Q1. नासा के “Gravity Recovery and Climate Experiment” का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है ?
A) स्वच्छ जल B) ओजोन लेयर C) भूकंप अनुमान D) समुद्री तल स्पष्टीकरण
A) स्वच्छ जल✅
Gravity Recovery and Climate Experiment नासा और जर्मन एयरोस्पेस सेंटर का संयुक्त मिशन था। इस उपग्रह ने मार्च 2002 में अपने लॉन्च से अक्टूबर 2017 में अपने विज्ञान मिशन के अंत तक पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र (स्वच्छ जल) विसंगतियों का विस्तृत माप लिया। इस परीक्षण के परिणाम स्वरुप नासा ने भारतीय जल संसाधनों के अत्यधिक उपयोग से ताजे जल की उपलब्धता में तेज गिरावट दर्ज की है। हमें ध्यान देना चाहिए कि यह प्रथम अवसर है जब वैज्ञानिकों ने जल की उपलब्धता का सही आकलन करने के लिए कई उपग्रहों से अवलोकन कार्य संपादित किया।
Q2. भारतीय वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग (CSTT) की स्थापना की गई थी ?
A) अगस्त 1965 B) दिसंबर 1960 C) जनवरी 1970 D) अक्टूबर 1975
B) दिसंबर 1960✅
सीएसटीटी की स्थापना 1960 में सभी भारतीय भाषाओं में वैज्ञानिक और तकनीकी शर्तों को विकसित करने और परिभाषित करने के उद्देश्य से संविधान के अनुच्छेद 344 (4) के प्रावधान के तहत भारत सरकार द्वारा जारी की गई थी। यह हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में वैज्ञानिक शब्दावली की समानता सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों के साथ समन्वय भी करता है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
Q3. 19 मई 2018 को भारतीय वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग (CSTT) द्वारा किस शब्द को अपनाया गया ?
A) आयुष B) आधार C) स्वरोजगार D) घूमर
A) आयुष✅
19 मई 2018 को भारतीय वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग (CSTT) द्वारा “आयुष” शब्द को अपनाया गया। यह शब्द आयुष मंत्रालय के प्रस्ताव के तहत अपनाया गया है। वर्तमान समय में आयुष शब्द चिकित्सा के पांच पारंपरिक और पूरक प्रणालियों, अर्थात् आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी के लिए संक्षिप्त नाम के रूप में लोकप्रिय है।
Q4. 19 मई 2018 को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अरब सागर में कम दबाव वाले चक्रवर्ती तूफान का नाम है ?
A) मुरा B) सागर C) वर्धा D) हुदहुद
B) सागर✅
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप द्वीपसमूह क्षेत्र में चक्रवर्ती तूफान ” सागर” से संबंधित सलाह का प्रसारण किया। यह भारतीय जल में विकसित होने वाला मौसम का प्रथम चक्रवर्ती तूफान है। यमन के एडन शहर के लगभग 390 किमी पूर्वोत्तर पूर्व और सोकोटा द्वीपों के 560 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में एडेन की खाड़ी पर चक्रीय तूफान बड़ा गया। यह तटीय सोमालिया में भूमिगत हो जाएगा।
Q5. केंद्रीय मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व कालीन अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए ?
A) अनिल कुमार झा B) आशुतोष वर्मा C) बृजमोहन यादव D) मनमोहन श्रीवास्तव
A) अनिल कुमार झा✅
20 मई 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अनिल कुमार झा को नियुक्त किया गया। हमें ध्यान देना चाहिए कि कोल इंडिया लिमिटेड विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है, जिसका मुख्यालय पश्चिमी बंगाल में स्थित है। यह भारत सरकार के साथ महारत्न कंपनियों में से एक है, जिसे वर्ष 2015 में भारत में की स्थिति प्रदान की गई थी।
Q6. वह राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश, जहां पानी की सुचारू वितरण हेतु कावेरी प्रबंधन योजना को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सहमति प्रदान की गई ?
A) कर्नाटक और तमिलनाडु B) कर्नाटक और पांडिचेरी C) केरल और तमिलनाडु D) उपरोक्त सभी
D) उपरोक्त सभी✅
19 मई 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने चार दक्षिणी रिपियन राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों जैसे कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के पानी के सुचारु वितरण के लिए केंद्र के मसौदे कावेरी प्रबंधन योजना को मंजूरी दे दी है। इसके अतिरिक्त सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नाटक के कावेरी जल को 14.75 टीएमसीएफटी तक बढ़ाया।
Q7. मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए ?
A) रामलिंगम सुधाकर B) नवीन कुमार चौधरी C) राकेश रंजन प्रसाद D) एम शांतनागौदार
A) रामलिंगम सुधाकर✅
20 मई 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर को मणिपुर के उच्च न्यायालय के पांच मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई। जिसके तहत संविधान के अनुच्छेद 219 के अनुपालन में मणिपुर के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी रामलिंगम सुधाकर को शपथ ग्रहण कराएंगे। इस नियुक्ति से पूर्व रामलिंगम सुधाकर जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
Q8. मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के नए कुलाधिपति के रूप में नियुक्त किया गया ?
A) फिरोज बख्त अहमद B) जफर अली खान C) रियाजुद्दीन मोहम्मद D) मोहम्मद सईद खान
A) फिरोज बख्त अहमद✅
प्रसिद्ध समाजशास्त्री और शिक्षाविद फिरोज बख्त अहमद को मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के नए कुलाधिपति के रूप में नियुक्त किया गया। वह इस पद पर 3 वर्ष तक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। श्री फिरोज बख्त अहमद हिंदी और उर्दू में मदरसा आधुनिकीकरण और उर्दू माध्यमिक विद्यालय उत्थान के लिए लिखे अपने बाल साहित्य के लिए प्रसिद्ध है।
Q9. नेपाल की ओर से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की सबसे कम उम्र की महिला पर्वतारोही है ?
A) मुग्धा मेहता B) अंशु जमशेन्पा C) पूर्णना मालवथ D) अनीता कुंडू
A) मुग्धा मेहता✅
नेपाल की ओर से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की सबसे कम उम्र की महिला पर्वतारोही 16 वर्षीय मुग्धा मेहता है। मुग्धा मेहता मुख्यता हिसार हरियाणा से संबंध रखती है। मुग्धा मेहता महिला सशक्तिकरण और बालिका शक्ति को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से माउंट एवरेस्ट फतह कर पाई है।
Q10. वह समिति, जिसे अटल बिहारी वाजपेई सरकार के दौरान जीएसटी का मॉडल तैयार करने के लिए गठित किया गया था ?
A) दीप्ति मुखर्जी समिति B) असिम दासगुप्ता समिति C) कमलेश पंत समिति D) राजीव अग्रवाल समिति
B) असिम दासगुप्ता समिति✅
जीएसटी की उत्पत्ति अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के तहत पिछली एनडीए सरकार के दौरान हुई थी, जब जीएसटी के लिए एक मॉडल तैयार करने के लिए असिम दासगुप्ता समिति की स्थापना हुई थी। जिसके उपरांत वर्तमान केंद्र सरकार में संविधानिक संशोधन के तहत जीएसटी बिल को मान्यता प्रदान की। हमें ध्यान देना चाहिए कि केंद्र सरकार 1 जुलाई 2017 से माल और सेवा कर (जीएसटी) को अधिसूचित किया , जिसके क्रम में केंद्र सरकार ने 30 जून की आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल में एक वित्तीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments