Current Affairs Quiz July 2023

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Online Current Affairs Quiz July 2023 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Current Affairs Quiz July 2023

Q.1 भारत ने किस देश के साथ मिलकर ऑपरेशन बॉर्डर स्वॉर्ड किया?

Q.2 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है? इस पुरस्कार का यह कौनसा संस्करण था?

Q.3 हाल ही में 34वें international Biology Olympiad 2023 किस देश में आयोजित किए गए?

Q.4 आईआईटी दिल्ली किस देश में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परिसर खोलेगी?

Q.5 Eat Right मोबाइल App लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है?

Q.6 हाल ही में खबरों में रहा FL 2027 किस फसल का एक प्रकार हैं?

Q.7 हाल ही में किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने मोबाइल दोस्त ऐप लॉन्च किया है?

Q.8 BRICS शिखर सम्मेलन 2023 का कौनसा संस्करण दक्षिण अफ्रीका देश में आयोजित किया गया?
 

Q.9 AI पर आधारित NotebookLM किस टेक्नोलॉजी कंपनी ने लॉन्च किया है?

Q.10 India Mobile Congress 2033 का कौनसा संस्करण नई दिल्ली में आयोजित किया गया?

Q.11 पुरुष एकल विंबलडन खिताब 2023 किसने जीता?

Q.12 नमदा शिल्प कला किस राज्य की कला है?

Q.13 हाल ही में नीति आयोग द्वारा Export Preparedness Index (EPI) 2022’ नामक रिपोर्ट का कौनसा संस्करण जारी किया है?

Q.14 भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ पर भारत के किस शहर में "ब्यूरो डी फ्राँस" का उद्घाटन किया?

Q.15 ज़ीरो FIR किस समिति की सिफारिश के बाद प्रस्तुत की गई थी?


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए 9015746713 पर मैसेज भेजें

नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅझुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Current Affairs Quiz July 2023 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website