Daily Current Affairs: 02 February 2019

Daily Current Affairs: 02 February 2019


नवीनतम समसामयिकी 


प्रश्न=01. भारत के उस पूर्व रक्षा मंत्री का क्या नाम है जिनकी अगुवाई में वर्ष 1974 में देश की सबसे बड़ी रेलवे हड़ताल आयोजित की गई थी तथा जिनका हाल ही में निधन हो गया है ?
A) शरद पवार
B) जसवंत सिंह
C) जॉर्ज फर्नांडिस ✔
D) अरुण जेटली

व्याख्या:- भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 29 जनवरी 2019 को नई दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे. जॉर्ज फर्नांडिस ने 08 मई, 1974 को देशव्यापी रेल हड़ताल का आह्वान किया था।

प्रश्न=02. हाल ही में लंदन की कंसल्टेंसी फर्म ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी रिपोर्ट में किस कम्पनी को भारत की सबसे मूल्यवान कम्पनी घोषित किया गया है ?
A) रिलायंस
B) टाटा ग्रुप ✔
C) इनफ़ोसिस
D) ज़ी मीडिया

व्याख्या:- लंदन की कंसल्टेंसी फर्म ब्रांड फाइनेंस द्वारा हाल ही में विश्व के मूल्यवान ब्रांड्स की सूची जारी की है. इस सूची में टाटा विश्व के 100 सबसे मूल्यवान ब्रांड्स में शामिल होने वाला देश का पहला ब्रांड बन गया है।

प्रश्न=03. वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा हाल ही में जारी एक वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार भारत स्टील उत्पादन की दृष्टि से विश्व में कौन से स्थान पर है?
A) पहले
B) दूसरे ✔
C) तीसरे
D) चौथे

व्याख्या:- वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा हाल ही में जारी एक वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया है. भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह रैंक हासिल किया है।

प्रश्न=04. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के 250 सरकारी स्कूलों में 11,000 नई कक्षाओं के निर्माण का उद्घाटन किया है ?
A) उत्तराखंड सरकार
B) उत्तर प्रदेश सरकार
C) बिहार सरकार
D) दिल्ली सरकार ✔

व्याख्या:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में लगभग 250 दिल्ली सरकारी स्कूलों में 11,000 नए कक्षाओं के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया है।

प्रश्न=05. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेज़ोस के एरोस्पेस स्टार्टअप का क्या नाम है जिसने अमेरिका में रॉकेट इंजन के अपने नए प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है ?
A) अल्ट्रा टेक
B) स्काई वाई
C) रेड रॉक्स
D) ब्लू ओरिजिन ✔

व्याख्या:- दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेज़ोस के एरोस्पेस स्टार्टअप ब्लू ओरिजिन ने अमेरिका में रॉकेट इंजन के अपने नए प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इसमें 'BE-4' इंजन बनाए जाएंगे जिनका इस्तेमाल लॉन्च व्हीकल न्यू ग्लेन और यूनाइटेड लॉन्च अलायंस के वल्कन सेंटोर के लिए किया जाएगा।

प्रश्न=06. भारत की क्रिकेट टीम ने हाल ही में किस देश की टीम के खिलाफ 10 वर्ष बाद उसके ही घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है ?
A) इंग्लैंड
B) श्रीलंका
C) वेस्टइंडीज़
D) न्यूज़ीलैंड ✔

व्याख्या:- टीम इंडिया ने लगातार तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया. इंडियन टीम न्यूजीलैंड में 10 साल बाद वनडे सीरीज जीती है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार 2009 में पांच वनडे की सीरीज 3-1 से जीती थी।

प्रश्न=07. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जनवरी 2019 को किस राज्य में 'नमक सत्याग्रह स्मारक' का उद्घाटन किया?
A) गुजरात ✔
B) दिल्ली
C) हरियाणा
D) महाराष्ट्र

व्याख्या:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जनवरी 2019 को गुजरात के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का उद्घाटन किया. भारत की स्वतंत्रता के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान दांडी में 110 करोड़ रुपये के खर्च से 15 एकड़ में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का निर्माण किया गया है।

प्रश्न=08. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा आयोजित स्वस्थ भारत यात्रा के तहत किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया?
A) हरियाणा
B) केरल
C) तमिलनाडु ✔
D) उत्तर प्रदेश

व्याख्या:- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने “इट राईट इंडिया पहल” के लिए स्वस्थ भारत यात्रा की शुरुआत की थी. इसमें ओवरआल सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार तमिलनाडु को दिया गया।

प्रश्न=09. डार्लिंग नदी किस देश में स्थित है जहां हाल ही में सूखे के कारण हज़ारों मछलियां मरी हुई पाई गईं?
A) जर्मनी
B) ऑस्ट्रेलिया ✔
C) श्रीलंका
D) दक्षिण कोरिया

व्याख्या:- ऑस्ट्रेलिया के सुदूरवर्ती पश्चिम न्यू साउथ वेल्स राज्य के एक छोटे से शहर मेनिन्डी में डार्लिंग नदी में सूखे के कारण हज़ारों मछलियां मरी हुई पाई गईं. यह क्षेत्र हजारों किलोमीटर फैले मुर्रे-डार्लिंग नदी तंत्र का हिस्सा है, जिसे देश के कृषि क्षेत्र की जीवनरेखा माना जाता है।

प्रश्न=10. हाल ही में आयोजित साहित्य अकादमी पुरस्कार समारोह में हिंदी भाषा के लिए किस साहित्यकार को पुरस्कृत किया गया ?
A) एस. रामकृष्णन
B) वीणा ठाकुर
C) चित्रा मुद्गल ✔
D) अनीस सलीम

व्याख्या:- हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुदगल सहित 24 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पचहत्तर वर्षीय चित्रा मुद्गल को उनकी रचना ‘पोस्ट बॉक्स नंबर 203 नाला सोपारा’ पर यह पुरस्कार दिया गया जो किन्नर के जीवन पर आधारित है।

प्रश्न=11. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की घोषणा की गई. इस एक्सप्रेस-वे का क्या नाम रखा गया है ?
A) श्रीराम एक्सप्रेस-वे
B) हनुमान एक्सप्रेस-वे
C) आर्यवर्त एक्सप्रेस-वे
D) गंगा एक्सप्रेस-वे ✔

व्याख्या:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत 600 किलोमीटर लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ बनाने के फैसले पर मुहर लगाई गई है।

प्रश्न=12. किस देश के नाविक ज़ॉन-लूक वैन डेन हीड ने 29 जनवरी 2019 को 212 दिन में बिना किसी अत्याधुनिक उपकरण की मदद से अकेले अपनी यॉट के ज़रिए समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने की रेस जीत ली?
A) फ्रांस ✔
B) नेपाल
C) चीन
D) रूस

व्याख्या:- फ्रेंच नाविक ज़ॉन-लूक वैन डेन हीड ने 212 दिन में बिना किसी अत्याधुनिक उपकरण की मदद से अकेले अपनी यॉट के ज़रिए समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने की रेस जीत ली।

प्रश्न=13. केंद्र सरकार ने सूखा प्रभावित इलाकों के लिए सहायता के तौर पर किस राज्य को अब तक का सबसे बड़ा 4714.28 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है ?
A) बिहार
B) झारखंड
C) महाराष्ट्र ✔
D) पंजाब

व्याख्या:- केंद्र सरकार ने सूखा प्रभावित इलाकों के लिए सहायता के तौर पर महाराष्ट्र को अब तक का सबसे बड़ा 4714.28 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है।

प्रश्न=14. किस आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष पी.सी. मोहनन और सदस्य जे.वी. मीनाक्षी ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
A) नीति आयोग
B) राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग ✔
C) चुनाव आयोग
D) योजना आयोग

व्याख्या:- राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष पी.सी. मोहनन और सदस्य जे.वी. मीनाक्षी ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

प्रश्न=15. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में किस देश को 78वें स्थान पर रखा गया है ?
A) नेपाल
B) चीन
C) रूस
D) भारत ✔

व्याख्या:- ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में भारत को 78वं पर रखा है। एशिया प्रशांत क्षेत्र में भ्रष्टाचार और प्रेस स्वतंत्रता के मामले में सबसे खराब स्थिति वाले मामले में देश का नाम रखा गया।

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

मुकेश पारीक ओसियाँ


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website