Daily Current Affairs: 02 January 2019

Daily Current Affairs: 02 January 2019


दैनिक समसामयिकी: 02 जनवरी 2019


प्रश्न-1. दृष्टिबाधितओं के लिए नोटों की पहचान आसान बनाने की दिशा में किस बैंक के द्वारा कार्य किया जा रहा है 

(अ)- SBI
(ब)- RBI ✔
(स)- Andhra Bank
(द)- ICICI

व्याख्या➖ RBI द्वारा दृष्टिबाधितओं के लिए नोटों की पहचान आसन बनाने की दिशा में इसके लिए मोबाइल फोन आधारित एप या अन्य डिवाइस विकसित करने के प्रयास में कार्य कर रहा है

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस कार्य की घोषणा जून 2018 में की गई थी यह डिवाइस/एप नोटों के मूल्य वर्ग की पहचान करने में सक्षम हो जब भी नोटों को इसके अंदर/ पास /सामने से गुजार आ जाए तो कुछ ही सेकंड में हिंदी/अंग्रेजी में मूल्य वर्ग की जानकारी मिलनी चाहिए अर्थात ज्ञात होना चाहिए कि नोट कितने का है

यह पूरी तरह से सॉफ्टवेयर आधारित हो सकता है जो मोबाइल फोन या हार्डवेयर की मदद से या दोनों के संयोजन से चलने में सक्षम हो देश में लगभग 80 लाख दृष्टिबाधित है जिन्हें केंद्रीय बैंक की नई पहल का फायदा प्राप्त हो सकता है

प्रश्न-2. 3 जनवरी 2019 को 30 से 35 किलोग्राम वजन लेकर बर्फ पर 111 मील की दुर्गम यात्रा कर दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने के किस भारतीय आईपीएस अधिकारी द्वारा अभियान प्रारंभ किया जायेगा ?

(अ)- अपर्णा कुमार ✔
(ब)- संजय कुमार
(स)- किरण बेदी
(द)- तनुश्री दत्ता

व्याख्या➖ 3 जनवरी 2019 को 30 से 35 किलोग्राम वजन लेकर बर्फ पर 111 मिल की दुर्गम यात्रा का दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने के लिए आईपीएस अफसर अपर्णा कुमार 30 दिसंबर 2018 को नई दिल्ली से इस अभियान को प्रारंभ करने के लिए अंटार्कटिका की यात्रा पर रवाना हुई

इनका अभियान 3 जनवरी को अंटार्कटिका में केंद्रीय बस कैम्प से शुरू होगा। ऐसा करने वाली अपर्णा कुमार देश की पहली वर्दी धारी महिला होंगी अपर्णा कुमार 2002 बैच की आईपीएस अफसर है जो वर्तमान में आईटीबीपी में उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं

अपर्णा कुमार देश की नामचीन पर्वतारोहियों में से एक है दक्षिण ध्रुव के अपने अभियान के लिए दुबई और सेंटियागो होकर चिल्ली के उन्ताज एरिनाँज के लिए वह रविवार को नई दिल्ली से रवाना हुई इनके साथ 10 सदस्य दल इस अभियान पर है अंटार्कटिका में 3 से 14 जनवरी तक यह अभियान चलेगा इसके बाद अपर्णा कुमार दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप के दक्षिण ध्रुव पर पहुंचेगी इस संपूर्ण अभियान को पूर्ण करने पर 20 जनवरी तक का समय लगेगा

प्रश्न-3. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पश्चात अब किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के लिए दो नई योजनाओं की घोषणा की गई?

(अ)- गुजरात
(ब)- अंडमान निकोबार
(स)- पश्चिम बंगाल ✔
(द)- बिहार

व्याख्या- 31 दिसंबर 2018 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किसानों के लिए दो नई योजनाओं की घोषणा की गई इन योजनाओं के तहत राज्य सरकार किसानों को प्रति एकड़ भूमि पर सालाना ₹5000 और कृषि कृषक बंधु योजना के तहत 18 से 60 साल की उम्र के बीच किसी किसान की मृत्यु होने पर उसके परिवार को ₹200000 का मुआवजा दिया जाएगा राज्य में कुल 7200000 किसान परिवार हैं

प्रश्न-4. अहमदाबाद में आयोजित होने वाले दो दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में किस देश को भाग लेने की मंजूरी प्रदान की गई ?

(अ)- पाकिस्तान ✔
(ब)- अफगानिस्तान
(स)- कजाकिस्तान
(द)- ब्लूचिस्तान

व्याख्या➖ 18 से 20 जनवरी 2019 को अहमदाबाद में आयोजित होने वाले दो दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट में पाकिस्तान देश को भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की गई भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद तनाव के चलते पिछले 2 शिखर सम्मेलन से पाकिस्तान को बाहर रखा गया था

इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के वाणिज्य और व्यापार निकायों का प्रतिनिधित्व करने वाले 52 प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं इस सम्मेलन की सबसे बड़ी उपलब्धि ग्लोबल कॉन्क्लेव ऑफ इंटरनेशनल चैंबर्स के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि करना है इससे पूर्व 2013 में कराची चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का 22 सदस्य प्रतिनिधि मंडल शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत पहुंचा था 

प्रश्न-5. 5 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस राज्य का दौरा किया जाएगा ?

(अ)- सिक्किम
(ब)- गुजरात
(स)- मेघालय
(द)- झारखंड ✔

व्याख्या- 5 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड राज्य का दौरा किया जाएगा इस अवसर पर पलामू में ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मंडल बांध की आधारशिला रखेंगे इस बांध का कार्य 1972 से रुका हुआ था

5 जनवरी 2019 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोन नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पलामू और गढ़वा में पेयजल और सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने वाली 1138 करोड़ रुपए की परियोजना का भी शिलान्यास किया जाएगा प्रधानमंत्री सुजलाम सुफलाम योजना के तहत 5000 तालाबों के निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे 

प्रश्न-6. किस देश के प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर विदेश मंत्रालय को सलाह देने के लिए सलाहकार परिषद का गठन किया गया?

(अ)- भारत
(ब)- पाकिस्तान ✔
(स)- अमेरिका
(द)- दक्षिण अफ्रीका

व्याख्या➖ 28 दिसंबर 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर विदेश मंत्रालय को सलाह देने के लिए सलाहकार परिषद का गठन किया गया। सलाहकार परिषद का गठन पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अध्यक्षता में किया गया

सलाहकार परिषद अपने विमर्श और सिफारिशों के जरिए पाकिस्तान की विदेश नीति से जुड़े मसलों को देखने में सहायता करेगी और विदेश नीति के लिए तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए सिफारिशें रखेंगे इस परिषद में विश्व प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉक्टर आदिल नजम को भी शामिल किया गया है साथ ही रणनीतिक अध्ययन संस्थान के महानिदेशक को परिषद का सदस्य बनाया गया

प्रश्न-7. इंग्लैंड के किस खिलाड़ी को न्यू ईयर्स ऑनर्स में नाइटहुड पुरस्कार देने की घोषणा की है?

(अ)- एलेस्टेयर कुक ✔
(ब)- जो रूट
(स)- जेम्स एंडरसन
(द)- जोस बटलर

व्याख्या➖ न्यू ईयर ऑनर्स की घोषणा में इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी एलेस्टेयर कुक को, ब्रिटिश सरकार के उच्च सम्मान नाइटहुड से सम्मानित करने की घोषणा की गई एलेस्टेयर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2018 में संन्यास लिया इन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में 147 रन की पारी खेली थी इंग्लैंड ने इस सीरीज को 4-1 से जीता था

एलेस्टेयर कुक का यह 33वां शतक था अपने पूरे केरियर में इन्होंने 161 टेस्ट मैच खेले जिसमें 12472 रन बनाए थे यह दोनों ही इंग्लैंड की ओर से सर्वोच्च रिकॉर्ड है उन्होंने 59 टेस्ट मैचों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कि इन्हें 2011 में MBE (सदस्य) और 5 साल बाद CBE(कमांडर) से नवाजा 2019 में नाइटहुड सम्मान प्राप्त करके यह इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर के एक एक्सक्लूसिव क्लब का हिस्सा बन गए सर इयान बॉथम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अंतिम खिलाड़ी थे जिन्हें 11 साल पहले इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था

नाइटहुड पुरस्कार  - 1917 से ब्रिटिश सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले ब्रिटिश नागरिकों को दे रही है किंग जॉर्ज पंचम के समय से यह पुरस्कार सिर्फ शीर्ष पदों पर बैठे लोगों या युद्ध के समय वीरता दिखाने वाले जवानों को दिया जाता था लेकिन अब इसे विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वालों को शामिल किया गया इसकी 5 अलग अलग रैंक है - नाइट एंड डेम ग्रैंड क्रॉस (GBE), नाइट एंड डेम कमांडर ( KBE, DBE), कमांडर(CBE), ऑफिसर(OBE) और सदस्य(MBE)

प्रश्न-8. चीन ने वर्ष 2018 में 200 मीटर की ऊंचाई वाली कितनी गगनचुंबी इमारतों का निर्माण किया जो कि एक ऐतिहासिक आंकड़ा है?

(अ)- 80 इमारतें
(ब)- 146 इमारतें
(स)- 88 इमारतें ✔
(द)-102 इमारतें

व्याख्या➖ इंफ्रास्ट्रक्चर पर नजर रखने वाली Council of Tall Building and Urban Habitat के अनुसार चीन ने वर्ष 2018 में 200 मीटर की ऊंचाई वाली 88 गगनचुंबी इमारतों का निर्माण किया है जो कि ऊंची इमारतों के निर्माण में एक ऐतिहासिक आंकड़ा है

चीन में अमेरिका की तुलना में 13 गुना स्काईस्क्रैपर्स बनाए गए हैं अर्बन हैबिटेट के अनुसार विश्व भर में वर्ष 2018 में 143 स्काईस्क्रैपर बनाए गए अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है, वर्ष 2017 में विश्व में 147 स्काईस्क्रैपर बनाए गए थे वर्ष 2018 में चीन में 61.5% नई इमारते बनी

इनमें से 14 दक्षिण चीन के शेनझेन में बनाई गई चीन का यह शहर लगातार तीसरे साल दुनिया के बेस्ट शहरों की रैंकिंग में टॉप है चीन यून को वाइन पोत के आकार में बनाया गया है यह 1731 फीट ( 528 मीटर ) की यह इमारत दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची इमारत है लेकिन वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार स्काईस्क्रैपर की बढ़ती संख्या से चीन की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है

प्रश्न-9. 28 दिसंबर 2018 को किन दो देशों के बीच पन बिजली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई ?

(अ)- नेपाल और जापान
(ब)- भारत और भूटान ✔
(स)- भूटान और नेपाल
(द)- भारत और नेपाल

व्याख्या➖ 28 दिसंबर 2018 को भारत और भूटान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटानी समकक्ष लोतेय शेरिंग के बीच बैठक का आयोजन हुआ जिसमें भूटान में पनबिजली परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई भारत भूटान का अग्रणी विकास सहयोगी है भारत और भूटान के बीच सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, व्यापार, अर्थव्यवस्था, पनबिजली ,विकास, सहयोग और जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में कई संस्थानिक तंत्र है भूटान में कुल 1416 मेगावाट क्षमता के साथ तीन पनबिजली परियोजनाओं को शुरू किया है जो कि संचालित है करीब तीन चौथाई ऊर्जा भारत को निर्यात की जाती है 

प्रश्न-10. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा जल्द ही किस देश में ग्राउंड स्टेशन ?

(अ)- मलेशिया
(ब)- फ्रांस
(स)- भूटान ✔
(द)- नेपाल

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार अंतरिक्ष विज्ञान दोनों देशों के बीच सहयोग का नया क्षेत्र है और दक्षिण एशियाई उपग्रह का फायदा उठाने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा भूटान में जल्द ही ग्राउंड स्टेशन स्थापित किया जाएगा

प्रश्न-11. RBI ने Traders and Progress of Banking इन 2017-18 शीर्षक से सालाना रिपोर्ट को कब जारी किया ?

(अ)- 25 दिसंबर 2018
(ब)- 28 दिसंबर 2018 ✔
(स)- 30 दिसंबर 2018
(द)- 1 जनवरी 2019

व्याख्या➖ 28 दिसंबर 2018 को RBI ने Traders and Progress of Banking इन 2017-18 शीर्षक से सालाना रिपोर्ट जारी की इसमें कर्ज पर डिफॉल्ट और संपत्ति की गुणवत्ता पर क्षणिक सवालों के चलते NBFC सेक्टर पर चालू वित्त वर्ष में दबाव बताया गया है।

NBFC सेक्टर का देश के वाणिज्यिक बैंकों की कुल बैलेंस शीट का लगभग 15 फ़ीसदी है यह सेक्टर घटते बैंक क्रेडिट के मौजूदा माहौल में कर्ज मुहैया कराने का दमदार विकल्प पेश करता है 

प्रश्न-12. RBI द्वारा किन कंपनियों की तरलता के संकट को दूर किया जाएगा ?

(अ)- सरकारी क्षेत्र के फाइनेंस कंपनियों को
(ब)- गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को ✔
(स)- घरेलू क्षेत्र की फाइनेंस कंपनियों को
(द)- उपरोक्त सभी को

व्याख्या➖ RBI की 28 दिसंबर 2018 की रिपोर्ट के अनुसार गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों ( NBFC ) सेक्टर में तरलता की के संकट को दूर किया जाएगा इसके साथ ही यह प्रयास भी होगा कि इन कंपनियों की विकास दर पर किसी प्रकार की कोई आंच ना आए

इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप और उसकी सहयोगी कंपनी द्वारा कर्ज पर भुगतान में डिफॉल्ट का सिलसिला वर्ष 2018 अगस्त के आखिरी सप्ताह से प्रारंभ हुआ था उसके बाद से गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां पर तरलता का संकट है क्योंकि कर्ज दाता इस सेक्टर को कर्ज देने से कतरा रहा है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का यह बयान उस समय आया जब बाजार इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप की वित्तीय चिंताओं और सेक्टर पर उनके नकारात्मक असर से उबरा नहीं है

प्रश्न-13. किस देश के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति और द्वितीय विश्व युद्ध के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन हुआ ?

(अ)- अमेरिका ✔
(ब)- भारत
(स)- फ्रांस
(द)- चीन

व्याख्या➖ अमेरिका देश के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति और द्वितीय विश्व युद्ध के सबसे बुजुर्ग भक्ति रिचर्ड ओवरटन का निधन 112 वर्ष की उम्र में 27 दिसंबर 2018 को हुआ रिचर्ड ओवर्टन 1942 में सेना में भर्ती हुए थे इन्होंने 188 वे एविएशन इंजीनियर बटालियन में अपनी सेवाएं दी यह पूरी तरह से अश्वेत इकाई थी जो प्रशांत के विभिन्न द्वीपों में सेवाएं देती है यह कॉफी में व्हिस्की मिलाकर पीने का शौक रखते थे

प्रश्न-14. मध्यप्रदेश आंनद विभाग शुरू करने वाला देश का कौन सा राज्य बना था ?

(अ)- पहला ✔
(ब)- दूसरा
(स)- तीसरा
(द)- पांचवा

व्याख्या➖ मध्य प्रदेश आंनद विभाग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है विभाग का निर्माण विभिन्न विभागों का विलय करके किया जाएगा इसमें धार्मिक, न्यास एवं धर्मस्व विभाग आनंद विभाग मध्यप्रदेश तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण तथा राज्य आनंद संस्थान का विलय कर के आध्यात्मिक विभाग का निर्माण किया जाएगा

प्रश्न-15. खालिस्तान लिबरेशन फोर्स हिंसात्मक गतिविधियों के द्वारा किस राज्य को भारत से अलग करके स्वतंत्र खालिस्तान की स्थापना करना चाहता है ?

(अ)- हरियाणा
(ब)- पंजाब ✔
(स)- जम्मू कश्मीर
(द)- हिमाचल प्रदेश

व्याख्या➖ खालिस्तान लिबरेशन फोर्स हिंसात्मक गतिविधियों के द्वारा पंजाब को भारत से अलग करके स्वतंत्र खालिस्तान की स्थापना करना चाहता है खालिस्तान लिबरेशन फोर्स 1986 में अस्तित्व में आई थी केंद्र सरकार द्वारा खालिस्तान लिबरेशन फोर्स पर अवैध गतिविधि अधिनियम के तहत या बम विस्फोट तथा आतंकवादी गतिविधियों के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया है खालिस्तान लिबरेशन फोर्स अवैध गतिविधि अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किए जाने वाला 40 वा संगठन है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website