Daily Current Affairs : 03 February 2019

Daily Current Affairs : 03 February 2019


नवीनतम समसामयिकी


01. निम्न में से किस राज्य में पहली स्वदेश दर्शन परियोजना का हाल ही में उद्घाटन किया गया है?
A) सिक्किम ✔
B) केरल
C) गोवा
D) उत्तराखंड

02. प्रतिवर्ष जनवरी माह के अंतिम रविवार को किस अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
A) विश्व वृद्धा दिवस
B) अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी मानवाधिकार दिवस
C) विश्व जल संरक्षण दिवस
D) विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस ✔

03. हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग नवोन्मेष सूचकांक (ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स) 2019 में भारत पहली बार शामिल हुआ है. इस सूचकांक में भारत की रैंकिंग हैं-
A) 54वां ✔
B) 58वां
C) 51वां
D) 72वां

04. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परीषद (आईसीसी) ने टी-20 क्रिकेट विश्वकप-2020 कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. यह विश्वकप खेला जायेगा-
A) भारत में
B) श्रीलंका में
C) न्यूजीलैंड में
D) ऑस्ट्रेलिया में ✔

05. विश्व इस्पात संघ ( WSA ) द्वारा हाल ही जारी रिपोर्ट के अनुसार इस्पात उत्पादन के मामले में विश्व के तीन सबसे बड़े उत्पादक देश क्रमशः हैं-
A) चीन, भारत और जापान ✔
B) अमेरिका, चीन और जापान
C) चीन, अमेरिका और दक्षिण कोरिया
D) चीन, अमेरिका और दक्षिण कोरिया

06. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस का हाल ही में निधन हो गया. निम्न में से किस प्रधानमंत्री ने उन्हें रक्षा मंत्री का दायित्व दिया था ?
A) विश्वनाथ प्रताप सिंह
B) अटल विहारी वाजपेयी ✔
C) पीबी नरसिम्हा राव
D) चंद्रशेखर

07. निम्न में से किस राज्य में उस राज्य के गैर-निवासी वासियों के लिए ‘प्रवासी लाभांश पेंशन योजना’ की शुरुआत की गयी है ?
A) कर्णाटक
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) केरल ✔

08. पूरी तरह से स्वदेश निर्मित ‘ट्रेन-18’ का नाम रखा गया है-
A) वंदे भारत एक्सप्रेस ✔
B) नमामि गंगे
C) गंगा-यमुना एक्सप्रेस
D) इनोवेशन यान

09. सरकार ने हाल ही में पद्म पुरस्कार 2019 की घोषणा की है. निम्न में किन्हें इस वर्ष का ‘पद्म विभूषण’ सम्मान दिया गया है ?
1) अनिल कुमार मणिभाई नाइक
2) इस्माइल उमर गुएल
3) तीजनबाई
4) बलवंत मोरेश्वर पुरंडारे
कूट:-
A) 2 और 3
B) 1 और 3
C) 1, 2 और 4
D) 1, 2, 3 और 4 ✔

10. शांति के समय दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित लांस नायक नजीर अहमद वानी किस राज्य के यह सम्मान पाने वाले पहले व्यक्ति है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) जम्मू कश्मीर ✔
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तराखंड

11. प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हज़ारिका को ‘भारत रत्न’ सम्मान देने की घोषणा हाल ही में की गयी है-
इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:-
1) प्रणब मुखर्जी यह सम्मान पाने वाले देश के पहले पूर्व-राष्ट्रपति हैं।
2) मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित नानाजी देशमुख ने चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना की थी।
3) मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित भूपेन हजारिका असम के एक संगीतकार और गायक थे।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केबल 1
B) केबल 2
C) 2 और 3 ✔
D) 1, 2 और 3

12. केंद्र सरकार की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए पांच राज्यों को सम्मानित किया गया है, ये राज्य हैं-
A) नागालैंड, राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश ✔
B) असम, राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश
C) नागालैंड, ओड़िसा, हरियाणा, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश
D) नागालैंड, राजस्थान, हरियाणा, केरल और छतीसगढ़

13. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित लेखिका कृष्णा सोबती जिनका हाल ही में निधन हो गया द्वारा लिखी गयी पुस्तक है-
1) जिंदगीनामा
2) डार से बिछुड़ी
3) मित्रो मरजानी
कूट:-
A) केबल 1
B) केबल 3
C) 1 और 3
D) 1, 2 और 3 ✔

14. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आये मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगनॉथ ने ‘ब्लू इकोनॉमी’ के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की है. ‘ब्लू इकोनॉमी’ है-
A) पेट्रोलियम उत्पादों के संतुलित दोहन से
B) सागर पारिस्थितिकी में सुधार के लिए समुद्री संसाधनों का सतत उपयोग से ✔
C) खाद्यान्न फसलों की जगह नगदी फसलों के उत्पादन से
D) अन्तरिक्ष उद्योग का वाणिज्यिक उपयोग से

15. 200 वनडे खेलने वाली विश्व की पहली महिला खिलाड़ी बनी ?
A) झूलन गोस्वामी
B) मिताली राज ✔
C) एमी सैथरवेट
D) सूजी बैट्स

 

Specially thanks to Quiz Creator 

मुकेश पारीक ओसियाँ


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website