Daily Current Affairs: 05 January 2019

Daily Current Affairs: 05 January 2019


दैनिक समसामयिकी: 05 जनवरी 2019


प्रश्न-1.. देश के किस राज्य के जंगल ट्रैकिंग को दुनिया के एडवेंचर स्पोर्ट में शामिल किया है?

(अ)- राजस्थान
(ब)- छत्तीसगढ़✔
(स)- मध्य प्रदेश
(द)- हिमाचल प्रदेश

व्याख्या➖ देश का छत्तीसगढ़ राज्य का जंगल ट्रैकिंग दुनिया के एडवेंचर स्पोर्ट्स में शामिल किया गया जल्दी यहां पर दुनिया भर के एडवेंचर प्रेमी का प्रवेश प्रारंभ होगा बेंगलुरु की प्रसिद्ध इंडिया हाई क्लब द्वारा 2 जनवरी 2018 को इस कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई इंडिया हाईक क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के जंगल में आधा दर्जन ट्रेक चिन्हित कर उसे अपनी वेबसाइट पर अपडेट किया गया था

छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावना है इसी के कारण छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने राज्य की जंगल ट्रैकिंग की संभावनाओं को तलाशने के लिए प्रसिद्ध इंडिया हाईक क्लब को आमंत्रित किया था इस टीम ने राजमेरगढ़ से भनवरटांक तक ट्रैकिंग कि थी, इंडिया हाईक क्लब के द्वारा इस मार्ग पर जनवरी में एक बार फिर ट्रैकिंग की जाएगी इसके पश्चात दीजिए एडवेंचर प्रेमियों के लिए खोल दिया जाएगा

प्रश्न-2.. दुनिया की पहली ड्राइवरलेस सोलर बस का निर्माण कहां किया गया है?

(अ)- जयपुर
(ब)- पुणे
(स)- जालंधर ✔
(द)- नई दिल्ली

व्याख्या➖ भारत के जालंधर में दुनिया की पहली ड्राइवरलेस सोलर बस तैयार की गई है इस बस का निर्माण लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया है जिसमें हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 जनवरी 2018 को 106 वी साइंस कांग्रेस के उद्घाटन के दौरान किया जाएगा। ड्राइवर लेस सोलर बस एक बार चार्ज करने पर 60 से 70 किलोमीटर तक चलेगी इसे मोबाइल से ऑपरेट किया जाएगा इस बस की सबसे महत्वपूर्ण बात की इस बस पहले यात्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।

भारत में इस प्रकार की बसें कुछ बड़ी कंपनियों द्वारा विकसित की जा चुकी है लेकिन भारत में बिना चालक वाली पहली पर 3 जनवरी को दुनिया के सामने प्रस्तुत होगी इस बस को तैयार करने में लगभग 2 साल लगे यह बस 30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सफर करेगी और इस बस में लगे आधुनिक सेंसर बस को दुर्घटनाग्रस्त नहीं होने देंगे इस बस में आगे और भी प्रोग्रेस की जाएगी जिसके माध्यम से पर्यावरण फ्रेंडली बनकर प्रदूषण मुक्त भारत के निर्माण में यह बस सार्थक पर साबित हो सके

प्रश्न-3.. 9 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव हेतु किस शहर की यात्रा पर रहेंगे?

(अ)- जयपुर
(ब)- वाराणसी
(स)- आगरा ✔
(द)- सिक्किम

व्याख्या➖ 9 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में लोकसभा चुनाव मिशन 2019 हेतु यात्रा करेंगे इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा जल परियोजना सुमित करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे इससे पूर्व भी विधानसभा चुनाव हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 नवंबर 2016 को आगरा में परिवर्तन रैली की गई थी माना जाता है कि भाजपा के लिए आगरा शुभ है

प्रश्न-4.. भारतवंशी किस व्यक्ति ने अमेरिका के टेक्सास राज्य की फोर्ट बेंड काउंटी में पहले भारत वंशी जज के रूप में शपथ ली?

(अ)- अमन लूथर
(ब)- केपी जॉर्ज ✔
(स)- संदीप गुप्ता
(द)- आरके सुब्रमण्यम

व्याख्या➖ 2 जनवरी 2018 को भारतवंशी केपी जॉर्ज ने अमेरिका के टेक्सास राज्य की फोर्ट बेंड काउंटी के जज के रूप में शपथ ली। के पी जार्ज केरल राज्य से संबंधित है केपी जॉर्ज अमेरिका की सबसे विविध आबादी वाली काउंटी में जज का पद संभालने वाले पहले भारतवंशी है केपी जॉर्ज के पिता एक ट्रक ड्राइवर थे और उन्होंने केरोसिन के दीए की रोशनी में पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया।

फोर्ट बेंड में 100 से अधिक भाषाएं बोलने वाले लोग रहते हैं इनमें भारतीय अमेरिकियों की बड़ी आबादी रहती है इसके अलावा यहां पर 30 फ़ीसदी एग्ंलो 24 फ़ीसदी हिस्पैनिक्स 21 फिसदी एशियाई और 20 फिसदी अफ्रीका अमेरिकी लोग रहते हैं हमारा प्रशासन इन सब का प्रतिनिधित्व करता है

प्रश्न-5.. मोबाइल सिम और बैंक खाता खोलने के लिए आधार के इस्तेमाल को स्वैच्छिक बनाने की प्रावधान वाले संशोधन विधेयक को सरकार द्वारा लोकसभा में कब प्रस्तुत किया गया?

(अ)- 1 जनवरी 2019
(ब)- 2 जनवरी 2019 ✔
(स)- 3 जनवरी 2019
(द)- 4 जनवरी 2019

व्याख्या➖ 2 जनवरी 2019 को मोबाइल सिम और बैंक खाता खोलने के लिए आधार के इस्तेमाल को शैक्षिक बनाने के प्रावधान वाले संशोधन विधेयक को सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किया गया इसका कारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा आधार संख्या को अनिवार्य बनाने से इंकार करने वाले फैसले के कारण सरकार द्वारा इसका उपयोग स्वैच्छिक कानूनी बुनियाद प्रदान करने की दिशा मैं यह कार्य किया गया है इस प्रकार के विधेयक से किसी की निजता के अधिकार का हनन नहीं होगा

इसके लिए सरकार द्वारा जल्द ही डाटा प्रोटक्शन कानून का विधेयक संसद में पेश किया जाएगा सरकार इस विधेयक के जरिए 3 कानून आधार( टारगेटेड डिलीवरी आफ फाइनेंशियल एंड अदर्स सब्सिडी, बेनिफिट एंड सर्विसेज) अधिनियम 2016 इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 और पीएमएलए एक्ट 2002 में संशोधन कर रही है

प्रश्न-6.. भारत को रूस से S-400 ट्रिफ एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति कब से शुरू की जाएगी?

(अ)- अक्टूबर 2020 से ✔
(ब)- जनवरी 2021 से
(स)- जुलाई 2022 से
(द)- अप्रैल 2023 से

व्याख्या➖ अक्टूबर 2020 से भारत को रूस से s-400 ट्रिफ एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति प्रारंभ की जाएगी दुनिया का यह आधुनिकतम एयर डिफेंस सिस्टम आकाश में दुश्मन की ओर से आने वाले हर तरह के विमान और मिसाइलों को रोक कर उन्हें बर्बाद करने में सक्षम है। इस सिस्टम के उच्च क्षमता वाले रडार 400 किलोमीटर की दूरी से भी खतरे को भाप लेते हैं भारत द्वारा रूस से इस सिस्टम को खरीदने के लिए अक्टूबर 2018 में 40000 करोड रुपए का सौदा किया गया था

s-400 डिफेंस सिस्टम एक विमान भेदी मिसाइल है यह रूस की नई वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का हिस्सा है जो 2007 में रूसी सेना में तैनात किया गया था यह मिसाइल 400 किलोमीटर तक मारक क्षमता रखती है इसके पास अमेरिका के सबसे एडवांस फाइटर जेट एफ 35 को गिराने की क्षमता है इस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके साथ तीन तीन मिसाइलें एक साथ दागी जा सकती है एयर डिफेंस सिस्टम एक तरह का मिसाइल शिल्ड है जो पाकिस्तान या चीन की न्यूक्लियर पावर्ड बैलेस्टिक मिसाइल से भी बचाएगा

प्रश्न-7.. शहीदों के सैनिकों के सम्मान में बनाए गए नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन कब किया जाएगा?

(अ)- 12 जनवरी 2019
(ब)- 20 जनवरी 2019
(स)- 25 जनवरी 2019 ✔
(द)- 30 जनवरी 2019

व्याख्या➖ 25 जनवरी 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहीदों के सैनिकों के सम्मान में बनाए गए नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन किया जा सकता है इसका उद्घाटन 15 अगस्त 2018 को किया जाना था नेशनल वॉर मेमोरियल को 60 साल पहले ही प्रस्तावित किया गया था नेशनल वाँर मेमोरियल का निर्माण नई दिल्ली में 176 करोड़ की लागत से बनाया गया है

इसका निर्माण राष्ट्रीय युद्ध स्मारक आजादी के बाद से विभिन्न युद्ध में शहीद होने वाले 22600 से अधिक सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है दुनिया के प्रमुख देशों में भारत ही शायद एकमात्र ऐसा देश था जिसके पास वॉर मेमोरियल नहीं था इससे पहले प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए 84000 भारतीय जवानों की स्मृति में अंग्रेजी शासकों ने इंडिया गेट बनवाया था इसके पश्चात 1971 के युद्ध में शहीद हुए 3843 सैनिकों के सम्मान में अमर जवान ज्योति बनाई गई थी

सैनिको द्वारा किए गए बलिदान को हमेशा याद रखा जाए इसके लिए इस स्मारक में अमर चक्र, वीर चक्र, त्याग चक्र और रक्षा चक्र के साथ शाश्वत लो भी जलती रहेगी यह स्मारक 40 एकड़ भूमि में फैला हुआ है इसके केंद्र में 15 मीटर ऊंचाई स्मारक स्तंभ बनाया गया है

प्रश्न-8.. केंद्र सरकार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक के विलय को मंजूरी कब प्रदान की गई ?

(अ)- 31 दिसंबर 2018
(ब)- 1 जनवरी 2019
(स)- 2 जनवरी 2019 ✔
(द)- 3 जनवरी 2019

व्याख्या➖ 2 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक के विलय को मंजूरी प्रदान की गई इसके तहत विजया बैंक के शेयरधारकों को प्रति 1000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा का 402 शेयर मिलेगा वही देना बैंक के शेयर धारकों को प्रति 1000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे। इस विलय के बाद SBI और ICICI के बाद प्रस्तावित बैंक देश का तीसरा बड़ा बैंक होगा तीनों बैंकों में सबसे कमजोर स्थिति देना बैंक की है जिसका NPA अनुपात 11.04 फीसदी है।

प्रश्न-9.. केंद्र सरकार द्वारा 1926 के ट्रेड यूनियन एक्ट में संशोधन का निर्णय कब लिया गया ?

(अ)- 4 जनवरी 2019
(ब)- 3 जनवरी 2019
(स)- 2 जनवरी 2019 ✔
(द)- 31 दिसंबर 2018

व्याख्या➖ 2 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 1926 के ट्रेड यूनियन एक्ट में संशोधन का निर्णय लिया गया इसके तहत केंद्र व राज्य स्तर पर श्रम संगठनों को मान्यता लेना जरूरी होगा क्योंकि इस सदन के बाद सरकार केवल मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों से ही बातचीत करेगी इससे बिना वजह के बढ़ते मुकदमों की संख्या में कमी के साथ साथ औद्योगिक अशांति के मामले में भी कमी आएगी

वर्तमान में मौजूद एक्टर में केवल ट्रेड यूनियन के पंजीकरण अधिकार और कर्तव्य के बारे में प्रावधान है उनकी मान्यता के लिए कोई व्यवस्था नहीं है इस संशोधन के बाद यूनियन के लिए मान्यता लेना जरूरी हो जाएगा संशोधन विधेयक संसद के पास होने के बाद त्रिपक्षीय समितियों में श्रमिक प्रतिनिधियों के नामांकन में पारदर्शिता आएगी

प्रश्न-10.. 2 जनवरी 2019 को भाजपा के किन पूर्व नेता द्वारा सुप्रीम कोर्ट में राफेल सौदे की जांच की मांग खारिज करने वाले फैसले के पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है?

(अ)- लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिंह, अरुण शौरी
(ब)- यशवंत सिंहा, दुष्यंत सिंह, प्रशांत भूषण
(स)- अरुण शौरी, यशवंत सिंहा, प्रशांत भूषण ✔
(द)- उपरोक्त में से कोई नहीं

व्याख्या➖ 2 जनवरी 2019 को भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा अरुण शौरी और वकील प्रशांत भूषण द्वारा सुप्रीम कोर्ट में राफेल सौदे की जांच की मांग खारिज करने वाले फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करते हुए फैसले को चुनौती दी गई है सुप्रीम कोर्ट द्वारा 14 दिसंबर 2018 को फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के किए गए सौदे पर सवाल उठाने और सोने की जांच की मांग वाली सारी याचिकाएं खारिज कर दी गई थी

2 जनवरी 2019 को दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका में कोर्ट के फैसले में कई तथ्यात्मक और कानूनी त्रुटियां पाई गई है साथ ही कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की सामग्री को किसी भी याचिकाकर्ता के साथ साझा नहीं किया गया नहीं याचिकाकर्ताओं को उन बिंदुओं पर बहस करने का मौका मिला इसी के साथ कोर्ट ने उन लोगों की ओर से दाखिल मुख्य मांग पर ध्यान नहीं दिया जिसमें उन लोगों को सीबीआई को उनकी शिकायत पर मामला दर्ज करने का आदेश मांगा गया था

प्रश्न-11.. 2 जनवरी 2019 को किस देश के राष्ट्रपति द्वारा ताइवान को नियंत्रण में लाने के लिए बल प्रयोग की धमकी दी गई ?

(अ)- अमेरिका
(ब)- जापान
(स)- चीन ✔
(द)- फ्रांस

व्याख्या➖ 2 जनवरी 2018 को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा ताइवान को नियंत्रण में लाने के लिए बल प्रयोग की धमकी दी गई लेकिन ताइवान के राष्ट्रपति साईं इंग-वेन ने चीन को लोकतंत्र अपनाने की सलाह दी क्योंकि ताइवान की जनता संप्रभुता में विश्वास रखती है दूसरी ओर चीन के लिए ताइवान बेहद संवेदनशील मामला है वह इससे क्षेत्र में अपना दावा करता है

चीन द्वारा इस लोकतांत्रिक द्वीपीय क्षेत्र पर 2016 में लोकतंत्र समर्थक डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी कि नेता साईं जब राष्ट्रपति चुनी गई थी तब से दबाव बनाना शुरू किया गया था चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग के अनुसार ताइवान का एकीकरण वन चाइना सिद्धांत के तहत होना चाहिए इस सिद्धांत के अनुसार ताइवान को चीन के हिस्से के तौर पर स्वीकार किया गया है

प्रश्न-12.. 1 जनवरी 2019 को अति दक्षिणपंथी नेताजी जेयर बोल्सोनारो ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की?

(अ)- ब्राज़ील ✔
(ब)- फिलिपिंस
(स)- मलेशिया
(द)- सऊदी अरब

व्याख्या➖ 1 जनवरी 2018 को अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का वादा करने वाले अति दक्षिणपंथी नेता जेयर बोल्सोनारो ने ब्रासीलिया में कांग्रेस के समक्ष ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की इसी के साथ पूर्व पैराट्रूपर(63) ने लातिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के संचालन के लिए 4 साल के कार्यकाल की शुरुआत करने पर संविधान का पालन करने की शपथ ली

प्रश्न-13. देश में पहली बार मुक्त विश्वविद्यालय के लिए होने वाली ग्रेडिंग का मानक किस विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया है?

(अ)- कोटा खुला विश्वविद्यालय द्वारा
(ब)- इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा ✔
(स)- राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा
(द)- ग्वालियर विश्वविद्यालय द्वारा

व्याख्या➖ देश की पहली बार मुक्त विश्वविद्यालय के लिए होने वाली ग्रेडिंग का मानक इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया इसमें 60 सदस्य समिति द्वारा तैयार मानक इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद को सौंपा

इसी के आधार पर देश के सभी मुक्त विश्वविद्यालय पर मानक लागू हो सकते हैं वर्तमान समय में मुक्त विश्वविद्यालय के लिए मानक का कोई आधार नहीं था मानक को लागू करने का मुख्य उद्देश्य गुणवत्ता के साथ संबंधित स्थान की छात्रों के प्रति जिम्मेदारी और ऑनलाइन कोर्स में भी सुधार होना 

विश्वविद्यालयों की ग्रेडिंग प्रारंभ होगी तो ना केवल पाठ्यक्रम सुधरेगा बल्कि पाठ्य सामग्री भी आसानी से उपलब्ध होगी और साथ ही छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा भी प्राप्त होगी इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए मानक 1000 अंकों में बांटे गए हैं इसमें सात मानकों में सबसे अधिक शिक्षण एवं मूल्यांकन परक आधारित किए गए हैं यह 7 मानक निम्न है---
1-करिकुलर एस्पेक्ट्स
2-टीचिंग लर्निंग एंड इवैल्युएशन 3-रिसर्च इनोवेशन एंड एक्सटेंशन 4-इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसोर्स
5-लर्नर सपोर्ट एंड प्रोग्रेसन
6-गवर्नेंस लीडरशिप एंड मैनेजमेंट 7-इंस्टीट्यूशन वैल्यू एंड बेस

प्रश्न-14.. न्यायमूर्ति चोलेन्द्र शमशेर जेबी राणा ने किस देश के उच्चतम न्यायालय के नए प्रधान न्यायाधीश पद के रूप में शपथ ग्रहण की?

(अ)- भारत
(ब)- नेपाल ✔
(स)- सऊदी अरब
(द)- तिब्बत

व्याख्या➖ 2 जनवरी 2019 को न्यायमूर्ति चोलेन्द्र शमशेर जेबी राणा ने नेपाल के उच्चतम न्यायालय के नए प्रधान न्यायाधीश पद के रूप में शपथ ग्रहण की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा न्यायाधीश जेबी राणा को शपथ दिलाई गई इनका कार्यकाल 4 वर्षों का होगा जेबी राणा ने नेपाल लाँ केंपस त्रिभुवन विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की

प्रश्न-15. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा स्टूडेंट्स के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई?

(अ)- छात्र ही भविष्य करता है
(ब)- छात्रों की कहानी छात्रों की जुबानी
(स)- छात्रों से संवाद ✔
(द)- छात्रों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण

व्याख्या➖ 1 जनवरी 2019 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के द्वारा स्टूडेंट के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका नाम छात्रों से संवाद रखा गया इस कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट्स को इसरो की अलग-अलग यूनिट और लांच सेंटर ले जाया जाएगा इसरो के द्वारा हर 3 साल में छात्रों के लिए ऐसे गाइडेड टूर आयोजित किए जाएंगे।इस टूर में देश भर के स्कूलों से 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट भाग ले सकते हैं छात्रों को इसरो की तिरुवंतपुरम और बेंगलूर इकाई में ले जाया जाएगा

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website