प्रश्न=01. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रमयोगी मान धन योजना की शुरुआत कहां से करेंगे ? (अ) राजस्थान (ब) पंजाब (स) गुजरात (द) तमिल नाडु
(स)✔ व्याख्या:- इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मेहसाणा से 5 मार्च 2019 को करेंगे।
प्रश्न=02. हाल ही में किस देश की रोबोट न्यूज एंकर चर्चा का विषय बनी हुई है ? (अ) भारत (ब) चीन (स) ऑस्ट्रेलिया (द) इंग्लैंड
(ब)✔ व्याख्या:- चीन मे दुनिया की ऐसी पहली महिला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट न्यूज़ एंकर पेश की गई पहली बार इसे सरकारी एजेंसी सिन्हुआ ने काम पर रखा है।
प्रश्न=03. वर्तमान में राजस्थान के ऊर्जा मंत्री कौन है ? (अ) डॉ सुभाष गर्ग (ब) डॉक्टर बी डी कल्ला (स) भंवर सिंह भाटी (द) श्री सुनील मेहता
(ब)✔
प्रश्न=04. वर्तमान में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री कौन है ? (अ) श्री परसादी लाल मीणा (ब) श्रीमती गंगा देवी (स) डॉ रघु शर्मा (द) श्री शांति कुमार धारीवाल
(स)✔
प्रश्न=05. वर्तमान में राजस्थान के स्वायत शासन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री कौन है ? (अ) श्री भंवर सिंह भाटी (ब) सचिन पायलट (स) अशोक गहलोत (द) श्री शांति कुमार धारीवाल
(द)✔
प्रश्न=06. वर्तमान में राजस्थान के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री कौन है ? (अ) श्रीमान अशोक गहलोत (ब) सचिन पायलट (स) राधा देवी (द) श्री परसादी लाल
(द)✔
प्रश्न=07. वर्तमान में भारतीय वायु सेना के प्रमुख कौन है ? (अ) बिपिन रावत (ब) अरूप राहा (स) बीरेंद्र सिंह धनोआ (द) इनमें से कोई नहीं
(स)✔
प्रश्न=8. हाल ही में भारत के किन दो राज्यों के मध्य रसगुल्ले के आविष्कार को लेकर बहस जारी है ? (अ) महाराष्ट्र तमिलनाडु (ब) राजस्थान महाराष्ट्र (स) पश्चिम बंगाल उड़ीसा (द) राजस्थान पश्चिम बंगाल
(स)✔ व्याख्या:- पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के बीच मीठी रसगुल्ले पर कड़वी खीस्तान खत्म नहीं हुई है 2017 में पश्चिम बंगाल को जीआई टैग मिलने के बाद अब ओडिशा ने अब इस पर आपत्ति जताई है जी आई रजिस्ट्री ने ओडिशा को 2 महीने का समय दिया है कि वह रसगुल्ले के आविष्कार के अपने दावे को साबित करें।
प्रश्न=09. झूलन गोस्वामी का संबंध किस खेल से है ? (अ) टेबल टेनिस (ब) रग्बी (स) क्रिकेट (द) इनमें से कोई नहीं
(स)✔ व्याख्या:- भारतीय महिला टीम के तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का संबंध क्रिकेट से है गोस्वामी 730 अंकों के साथ वन डे गेंदबाजी की रैकिंग में टॉप पर पहुंच गई है बे वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गई है तेज गेंदबाज शिखा पांडे 12 पायदान चढ़कर पांचवें नंबर पर आ गई है बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना टॉपर बनी हुई है।
प्रश्न=10. वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन है ? (अ) महेंद्र सिंह धोनी (ब) विराट कोहली (स) अजय जडेजा (द) सुरेश रैना
(ब)✔
प्रश्न=11. भारत 5 मार्च 2019 को होने वाले आस्ट्रेलिया के साथ वनडे क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करता है तो 500 वनडे जीतने वाला विश्व का कौन सा देश बनेगा ? (अ) दूसरा (ब) पहला (स) तीसरा (द) चौथा
(अ)✔ व्याख्या:- ऐसा करने वाला विश्व में पहला देश ऑस्ट्रेलिया है।
प्रश्न=12. राजस्थान के राजेश गुर्जर का संबंध किस खेल से है ? (अ) क्रिकेट (ब) टेबल टेनिस (स) पैरा तीरंदाजी (द) इनमें से कोई नहीं
(स)✔ व्याख्या:- राजस्थान के राजेश गुर्जर का संबंध पैरा तीरंदाजी से हैं इन्होंने हरियाणा में आयोजित नेशनल पैरा तीरंदाजी में 3 मेडल जीते हैं।
प्रश्न=13. राजस्थान में 9वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स तीसरी पैरा स्विमिंग दूसरी पैरा लिफ्टिग कहां शुरू होगी ? (अ) उदयपुर (ब) जयपुर (स) जोधपुर (द) जैसलमेर
(ब)✔
प्रश्न=14. वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कौन हैं ? (अ) नवाज शरीफ (ब) इमरान खान (स) मुसरा (द) बेनजीर भुट्टो
(ब)✔
प्रश्न=15. नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का संबंध किस देश से है ? (अ) ऑस्ट्रेलिया (ब) भारत (स) दक्षिण अफ्रीका (द) वेस्टइंडीज
(ब)✔
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments