1.बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री खालिदा जिया को 5 साल की सजा सुनाई गई
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई। खालिदा बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चीफ हैं। 72 साल की खालिदा उनके बेटे और बीएनपी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तारिक रहमान समेत 5 लोगों के खिलाफ 1.62 करोड़ रुपए के गबन का आरोप है। यह पैसा जिया ऑर्फनेज ट्रस्ट को विदेश से दान के रूप में मिली था।
2. 11 राज्य अब खुले में शौच मुक्त
सरकार ने आज कहा कि देश के 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रमेश चंदप्पा जिगजिनागी ने यह जानकारी दी। 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़, दमन एवं द्वीप, अरूणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मेघालय को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है।
3. पी. राधाकृष्णन ने तीसरे वैश्विक सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का उद्घाटन किया
नई दिल्ली में वित्त एवं शिपिंग राज्य मंत्री श्री पी. राधाकृष्णन ने राष्ट्रीय राजधानी में दो दिवसीय तीसरे वैश्विक सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का उद्घाटन किया इस सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए), विश्व बैंक और भारत सरकार ने किया है। सार्वजनिक खरीद का जीडीपी में करीब 20% योगदान है।
दो दिवसीय सम्मेलन की थीम ‘सार्वजनिक खरीद की मौजूदा बदलाव प्रक्रिया में नई चुनौतियों का सामना’ है। इस दौरान विचार-विमर्श का मुख्य विषय सार्वजनिक खरीद के स्वरूप एवं माहौल में बदलाव लाना है। वैश्विक सार्वजनिक खरीदारी सम्मेलन में दुनिया भर के 200 से ज्यादा खरीद अधिकारी भाग ले रहे हैं।
4. पीएमएवाई (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के लिए 1,86,777 किफायती मकानों को मंजूरी
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने 2797 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता के साथ 11,169 करोड़ रुपये के निवेश से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के हित में 1,86,777 और किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है। इस राशि को मंजूरी कल यहां केंद्रीय अनुमोदन और निगरानी समिति (सीएसएमसी) की 30वीं बैठक में दी गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) (शहरी) के लाभार्थी की अगुवाई वाले निर्माण (बीएलसी) घटक के तहत 1,08,095 नये मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई जिसके तहत तमिलनाडु में 26672, कर्नाटक में 16630, हरियाणा में 13663, बिहार में 11411, केरल में 9461, गुजरात में 8768, महाराष्ट्र में 7088, उत्तराखंड में 5698 और ओडिशा में 5133 मकानों का निर्माण प्रस्तावित है। साझेदारी में किफायती मकान (एएचपी) घटक के तहत हरियाणा में 36056, कर्नाटक में 16026, तमिलनाडु में 13951, गुजरात में 6246, महाराष्ट्र में 5035 और उत्तराखंड में 528 मकानों का निर्माण प्रस्तावित है। प्रस्तावित मकानों के साथ ही सीएसएमसी से अंतिम मंजूरी के बाद पीएमएवाई (शहरी) के तहत कुल मकानों की संख्या बढ़कर 37,83,392 हो जाएगी। यही नहीं, आरएवाई स्कीम की परियोजनाओं को मिलाने के बाद पीएमएवाई (शहरी) के तहत वित्त पोषित किये जा रहे मकानों की कुल संख्या बढ़कर 39,25,240 हो जाएगी।
5.फोर्ब्स ने जारी की पहली क्रिप्टोकरंसी अमीर सूची
फोर्ब्स ने पहली बार क्रिप्टोकरंसी रखने वाले अमीरों की सूची जारी की है। इस सूची में उन लोगों के नाम हैं जिनके पास मूल्य के हिसाब से करोड़ों अरबों डॉलर की क्रिप्टोकरंसी है। इस सूची में रिपल के सह- संस्थापक क्रिस लार्सन सबसे आगे हैं।
लार्सन की क्रिप्टो मुद्राओं का मूल्य 7.5 से 8 अरब डॉलर है।
बिना नियमन वाली क्रिप्टोकरंसी के मूल्य में हाल के समय में जोरदार तेजी आई है। क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन, एथेरियम और एक्सआरपी के औसत मूल्य में 2017 में 14,409 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया है। फोर्ब्स के अनुसार करीब 1,500 क्रिप्टोकरंसी इस समय चलन में हैं, जिनका कुल मूल्य 550 अरब डॉलर है।इस सूची में 1.5 अरब डॉलर के क्रिप्टोकरंसी मूल्य के साथ जोसेफ ल्यूबिन दूसरे स्थान पर हैं।
चांगपेंग चाओ 1 से 1.2 अरब डॉलर के साथ तीसरे, कैमरन एेंड टायलर विंकेलवास 90 करोड़ से 1.1 अरब डॉलर के साथ चौथे और मैथ्यू मेलन 90 करोड़ से 1.1 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
06. 2018 शीतकालीन ओलंपिक का उद्घाटन समारोह
दक्षिण कोरिया के शहर प्योंगचांग में आज से 2018 के शीतकालीन ओलंपिक की शुरुआत हो रही है. 9 से 25 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 92 देशों के करीब तीन हज़ार एथलीट हिस्सा लेंगे और इस दौरान सात खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. भारत की ओर से जगदीश सिंह और शिवा केशवन इसका हिस्सा बनेंगे. 36 साल के केशवन छठी बार विंटर ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं अमेरिका 242 एथलीटों के साथ शीतकालीन ओलंपिक 2018 में सबसे बड़े दल के तौर पर हिस्सा लेगा. पिछली बार 2014 में हुए शीतकालीन ओलंपिक में भारत के तीन एथलीटों ने भाग लिया था. पिछली बार रूस ने 11 गोल्ड सहित सबसे ज़्यादा 29 पदक हासिल किए थे. इन खेलों की केन्द्रीय थीम 'पीस’ होगी।
07. राजनाथ सिंह ने “मेरे सपनों का भारत” नामक किताब जारी की
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में एक समारोह में “मेरा सपनों का भारत” नामक एक पुस्तक जारी की। यह पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साक्षात्कारों का पूर्व तरुण सांसद विजय द्वारा किया गया एक संकलन है। गृह मंत्री ने वाजपेयी को एक विशिष्ट व्यक्तित्व के रूप में वर्णित किया। उन्हें सभी राजनीतिक दलों द्वारा सम्मान दिया जाता है।
08. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एमएसएमई विकास अधिनियम, 2006 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी 07 फरवरी 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल नेवर्गीकरण के मानकों को बदलने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम विकास अधिनियम, 2006 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम विकास (एमएसएमईडी) अधिनियम, 2006 की धारा 7 में संशोधन हो जाएगा और माल तथा सेवाओं के संबंध में वार्षिक कारोबार को ध्यान में रखते हुए इकाईयों को निम्नानुसार परिभाषित किया जाएगा:
0 Comments