Daily Current Affairs 10 SEPTEMBER 2018
प्रश्न 1 निम्न में से वह राज्य सरकार जिसने वृक्षारोपण के संदर्भ में आंकड़ों को रिकॉर्ड करने में मदद करने वाले मोबाइल ऐप माय प्लांट लॉन्च करने का निर्णय किया ?
A महाराष्ट्र ✔✔
B राजस्थान
C मध्य प्रदेश
D केरल
प्रश्न 2 चाइल्ड राइट टू यू (क्राई) द्वारा जून 2017 में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के किस राज्य में सर्वाधिक बाल मजदूर है?
A उत्तर प्रदेश ✔✔
B बिहार
C झारखंड
D छत्तीसगढ़
प्रश्न 3 इजराइल के विख्यात लेखक डेविड ग्रॉसमैन को 14 जून 2017 को लंदन में 2017 के प्रतिष्ठित मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया उन्हें यह पुरस्कार उनकी किस कृति के लिए दिया गया?
A गाॅड्स बैकर
B ए हॉर्स बॉक्स इन टु ए बार✔✔
C क्रिएटिंग गाॅड इन दी इंटरनेट एज
D मैंडेट विल ऑफ पीपुल
प्रश्न 4 गैर वर्गीकृत मर्चेंट नेवी जहाज आया कार्गो जहाज पर डेटा साझा करने में सुधार के लिए भारत ने किस देश के साथ वाइट शिपिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
A जर्मनी
B रूस
C इजराइल✔✔
D जापान
प्रश्न 5 भारतीय वायुसेना ने किस प्रदेश के पर्यटन विकास निगम के सहयोग से 12 17 जून 2017 तक संयुक्त बहू साहसी अभियान चलाया?
A उत्तर प्रदेश
B हिमाचल प्रदेश ✔✔
C केरल
D महाराष्ट्र
प्रश्न 6 वर्ष 2016 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे दिया गया?
A रघुवीर चौधरी
B शंख घोष✔✔
C विद्या देवी
D सी नारायण रेड्डी
प्रश्न 7 17 वां विश्व संस्कृत सम्मेलन 9 से 13 जुलाई 2018 को कहां पर आयोजित किया गया था?
A बैकूवर✔✔
B सैन फ्रांसिस्को
C जयपुर
D तिरुचिरापल्ली
प्रश्न 8 केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट नामक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ 21 जुलाई 2018 को कहां से किया था?
A गुरुग्राम हरियाणा ✔✔
B अमृतसर पंजाब
C नोएडा उत्तर प्रदेश
D शिमला हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 9 22 जुलाई 2018 को जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2018 में किस राज्य को सबसे बेहतर प्रशासित राज्य के रूप में शीर्ष स्थान प्रदान किया गया?
A केरल✔✔
B तेलंगाना
C हिमाचल
D तमिलनाडु
प्रश्न 10 भारत किस राज्य की विधानसभा ने अपने राज्य का नाम परिवर्तन करने संबंधी प्रस्ताव 26 जुलाई 2018 को पारित किया गया था?
A असम
B पश्चिम बंगाल✔✔
C केरल
D आंध्र प्रदेश
प्रश्न 11 किस अफ़्रीकी राष्ट्र में भारत का दूतावास शीघ्र ही खोले जाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस राष्ट्र की यात्रा के दौरान की थी?
A ट्यूनेशिया
B रवांडा ✔✔
C जिबूती
D अंगोला
प्रश्न 12 पुस्तक डेविल्स एडवोकेट द अनटोल्ड स्टोरी के लेखक कौन हैं जिस का लोकार्पण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया था?
A करण थापर✔✔
B रोमिला थापर
C रवीश कुमार
D अमिताभ घोष
प्रश्न 13 2 से 15 जुलाई 2015 को खेले गए विंबलडन चैंपियनशिप 2018 के पुरुष एकल के विजेता कौन रहे ?
A माइक ब्रायन
B जैक सॉक
C नोवाक जोकोविक✔✔
D रोजर फेडरर
प्रश्न 14 देश के किस राज्य की सरकार ने अपने छात्रों को डिजिटल प्रशिक्षण देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ 10 जुलाई 2018 को समझौता किया?
A राजस्थान✔✔
B उत्तर प्रदेश
C मध्य प्रदेश
D छत्तीसगढ़
प्रश्न 15 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सशस्त्र संघर्ष के दौरान बच्चों के संरक्षण अधिकार कल्याण तथा सशक्तिकरण के उद्देश्य से इस संकल्प को 9 जुलाई 2018 को अपनाया ?
A संकल्प 2347
B संकल्प 2500
C संकल्प 2427 ✔✔
D संकल्प 5100
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )