Daily Current Affairs 10th May 2019

Daily Current Affairs 10th May 2019


नवीनतम समसामयिकी


Q.1 हाल ही में WhatsApp ने भुगतान केन्द्र के रूप में किस शहर को चुना ?

A. सिंगापुर
B. न्यूयॉर्क
C. लंदन ✔
D. जयपुर 

Q.2 हाल ही में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया ?
A. रामचंद्र मेनन ✔
B. जगदीश मुखी
C. नागार्जुन भट्ट
D. दीपक मिश्रा 

Q. 3 हाल ही में किस की 158वी जयंती मनाई गई है ?
A. लाल लाजपत राय
B. बंकिम चन्द्र चटर्जी
C. रविन्द्र नाथ टैगोर ✔
D. इनमे से कोई नहीं 

Q. 4 अमेरिका में होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव का क्रम होगा
अ 58
ब 59 ✔
स 60
द 61

Q. 5 भारत सरकार के आवास व शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में राजस्थान के कौन से जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है

  1. जयपुर ✔

  2. झुंझुनूं

  3. कोटा

  4. उदयपुर 


व्याख्या - हाल ही में भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 जारी किया गया इसमें शीर्ष स्थान पर भारत के 3 राज्य छत्तीसगढ़ ,झारखंड और महाराष्ट्र रहे इस रैंकिंग में राजस्थान को 11 वा स्थान प्राप्त हुआ वह राजस्थान का जयपुर जिला ही एकमात्र ऐसा जिला है जिसने स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में राजस्थान के सभी जिलों की तुलना में पहला स्थान प्राप्त किया राजस्थान के जयपुर जिले को इस रैंकिंग में 44 वा स्थान प्राप्त हुआ

Q. 6 वरुण किन दो देशों के बीच नौसैनिक युद्धाभ्यास चल रहा है ?

【अ】 नेपाल फ्रांस
【ब】 फ्रांस अमेरिका
【स】 जर्मनी भारत
【द】 फ्रांस भारत✔

Q. 7 तेराकी दिवस कब मनाया जाता है

अ - 10 मई ✔
ब - 25 जुलाई
स - 2 अप्रैल
द - 3 जून

Q. 8 किस भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण बोर्ड का सदस्य चुना गया ?*
A संदीप बक्शी
B जगजीत पावडिया ✔
C ज्ञान प्रकाश मेहता
D शुभम desvaalw

Q. 9 निम्न मे से कौन 16th संयुक्त राष्ट्र दिवस वेसाक मे हिस्सा लेने के लिए वियतनाम की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर है ? 
A नरेंद्र मोदी
B प्रणव मुखर्जी
C एम. वेंकैया नायडू  
D सुषमा स्वराज

Q. 10  निम्न में से किसे 15वीं विधानसभा का अध्यक्ष 16 जनवरी,2019 को सर्वसम्मति से किसे चुना गया ?

[A] गुलाबचंद कटारिया
[B] हनुमान बेनीवाल
[C] आलोक बेनीवाल
[D] सीपी जोशी ✔ 

व्याख्या- सीपी जोशी का जन्म नाथद्वारा राजसमंद में 29 जुलाई 1950 को हुआ  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता सीपी जोशी 15वीं विधानसभा में नाथद्वारा सीट से निर्वाचित होकर आए हैं  वह इससे पूर्व 7वीं, 8वीं, 11वीं, ओर 12वीं विधानसभा सीट से सदस्य रह चुके हैं

Q.11 विश्व अस्थमा दिवस ( Word asthma day ) किस वर्ष मनाया जाता है ?
(अ) मई महीने के पहले मंगलवार को ✔
(ब) मई महीने के पहले रविवार को
(स) मई महीने के पहले बुधवार को
(द) मई महीने के पहले शनिवार को

व्याख्या -  हाल ही में, दुनियाभर में विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया यह दिवस प्रतेयक वर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को पूरे विश्व मे मनाया जाता है। इस बार विश्व अस्थमा दिवस 07 मई 2019 को विश्व स्तर पर मनाया गया।
अस्थमा विरोधी की जागरूकता एंड शिक्षा हेतु इस दिन को संपूर्ण विश्व मे मनाया जाता है वर्ष 2019 के लिये विश्व अस्थमा दिवस का विषय 'स्टॉप फॉर' अस्थमा है। इसे एक शब्द के रूप में नही, बल्कि एक विस्र्थात अभियान के तहत देखना चाहिए।

आप सभी को बता दे कि विश्व अस्थमा दिवस साल 1998 में पहली बार बार्सिलोना, स्पेन सहित 35 देशों में मनाया गया। विश्व अस्थमा दिवस का आयोजन प्रतेयक वर्ष ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा (जीआईएनए) द्वारा किया जाता है

Q.12 निम्न में से किस स्थान पर 15वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया था

[A] भोपाल
[B] वाराणसी ✔
[C] लखनऊ
[D] जयपुर 

व्याख्या- 15 वा प्रवासी भारतीय सम्मेलन 21 से 23 जनवरी 2019 को वाराणसी उत्तर प्रदेश में संपन्न हुआ "नए भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका" इस सम्मेलन की थीम थी

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website