Daily Current Affairs 11 August 2018

Daily Current Affairs 11 August 2018


 

दैनिक करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर
11 अगस्त 2018 


प्रश्‍न 1.हाल ही मे किसने जीएसटी कानून में संशोधन संबंधी चार विधेयकों को मंजूरी दी है?

क. वित मंत्रालय
ख. राज्यसभा
ग. लोकसभा ✅
घ. केंद्र सरकार

उत्तर: ग. लोकसभा

विवरण:– लोकसभा ने गुरुवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून में संशोधन संबंधी चार विधेयकों को मंजूरी दे दी. और वित्त मंत्री पीयूष गोयल के जवाब के बाद सदन ने ध्वनिमत से इन विधेयकों को मंजूरी दे दी गयी है.

प्रश्‍न 2.हाल ही मे किसने सुप्रीम कोर्ट से कहा है की पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्यारे को रिहा नहीं किया जा सकता है?

क. वित मंत्रालय
ख. राज्यसभा
ग. लोकसभा
घ. केंद्र सरकार ✅

उत्तर: घ. केंद्र सरकार

विवरण:– केंद्र सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड मामले में सात दोषियों की रिहाई का विरोध करते हुए कहा है की पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्यारे को रिहा नहीं किया जा सकता है. एक रिपोर्ट में केंद्र ने ये भी कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्या के वजह से चलते देश में लोकसभा व विधानसभा चुनाव भी टालने पड़े थे.

प्रश्‍न 3.हाल ही मे एससी/एसटी कानून पर किसके फैसले को पलटने वाला संशोधन विधेयक राज्यसभा से भी पारित हो गया है?

क. लोकसभा
ख. सुप्रीमकोर्ट ✅
ग. हाईकोर्ट
घ. नीति आयोग

उत्तर: ख. सुप्रीमकोर्ट

विवरण:– एससी/एसटी कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फिर राज्यसभा से भी एससी/एसटी कानून संशोधन विधेयक पारित हो गया है. लेकिन अब भी संशोधन विधेयक को कम से कम 15 राज्यों की विधानसभा से मंजूरी लेनी होगी.

प्रश्‍न 4.हाल ही मे फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर किसने 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?

क. दिल्ली हाईकोर्ट
ख. उत्तराखंड हाई कोर्ट ने ✅
ग. सुप्रीमकोर्ट
घ. केंद्र सरकार

उत्तर: ख. उत्तराखंड हाई कोर्ट ने

विवरण:-- सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर एक शख्स द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट की करने पर उत्तराखंड हाई कोर्ट ने दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. फेसबुक पर पोस्ट राज्य अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के सचिव जी. आर. नौटियाल के खिलाफ की गई थी.

प्रश्‍न 5.हाल ही मे दो हजार करोड़ के घोटाले के सिलसिले में किस कंपनी के पूर्व एमडी गिरफ्तार किया गया है?

क. ऑडी
ख. भूषण स्टील ✅
ग. टीसीएस
घ. विप्रो

उत्तर: ख. भूषण स्टील

विवरण:– हाल ही में सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन ऑफिस (SFIO) ने दो हजार करोड़ के घोटाले के सिलसिले में भूषण स्टील के पूर्व प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघल को गिरफ्तार किया है. नीरज सिंघल ने 80 एसोसिएट कंपनियों के माध्यम से सार्वजनिक बैंकों से करीब 2,000 करोड़ रुपये का लोन लिया है और एमडी सिंघल ने इस रकम को कहीं और लगा दिया गया.

प्रश्‍न 6.हाल ही मे वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही किस कंपनी का मुनाफा 67.2% बढ़ा है?

क. टीसीएस
ख. विप्रो
ग. जियो
घ. महिंद्रा एंड महिंद्रा ✅

उत्तर: घ. महिंद्रा एंड महिंद्रा

विवरण:– महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी को वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में 67.2 फीसदी बढ़कर 1,257 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की पहली वित्त वर्ष में महिंद्रा एंड महिंद्रा को 752 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

प्रश्‍न 7.हाल ही मे भारत में कब अगस्त क्रांति दिवस मनाया जाता है?

क. 2 अगस्त
ख. 5 अगस्त
ग. 7 अगस्त
घ. 9 अगस्त ✅

उत्तर: घ. 9 अगस्त

विवरण:– भारत में हर साल 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस मनाया जाता है. इस दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और भारत छोड़ो आंदोलन को याद किया जाता है.

प्रश्‍न 8.हाल ही मे रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के लिए किसने 11 विशेष ट्रेनों की घोषणा की है?

क. रेलवे ✅
ख. केंद्र सरकार
ग. राज्यसभा
घ. लोकसभा

उत्तर: क. रेलवे

विवरण: – आरआरबी के परीक्षा के लिए रेलवे ने 11 विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. रेलवे ने 11 विशेष ट्रेनों को रेलवे की परीक्षा देने वालो के लिए चलाने का निर्णय लिया है.

प्रश्‍न 9.हाल ही मे लोकसभा के बाद कहा पे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संशोधन विधेयक, 2018 पारित किया गया है?

क. संसद ✅
ख. केंद्र सरकार
ख. राज्यसभा
घ. सुप्रीमकोर्ट

उत्तर: क. संसद

विवरण: – लोकसभा के बाद संसद में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन विधेयक, 2018 पारित किया गया है. 6 अगस्‍त को लोकसभा में पारित होने के बाद अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन विधेयक 9 अगस्‍त को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विधेयक संसद में पारित किया गया है.

प्रश्‍न 10.हाल ही मे एक समिति ने किसे टेलीफोन वार्ता टैपिंग का अधिकार दिए जाने की सिफारिश की है?

क. सुप्रीमकोर्ट
ख. केंद्र सरकार
ग. लोकसभा
घ. सेबी ✅

उत्तर: घ. सेबी

विवरण:– सेबी की एक गठित एक समिति ने सेबी को टेलीफोन वार्ता टैपिंग का अधिकार दिए जाने की सिफारिश की है. जिससे सेबी को जांच में सहायता मिलेगी.

प्रश्‍न 11.हाल ही मे किसने कहा है की अब पुलिस को DL और गाड़ी के कागजात दिखाना जरूरी नहीं है?

क. संसद
ख. केंद्र सरकार ✅
ग. राज्यसभा
घ. सुप्रीमकोर्ट

उत्तर: ख. केंद्र सरकार

विवरण:– केंद्र सरकार ने कहा है की अब आपको यात्रा के दौरान हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस या फिर वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रखना जरूरी नहीं है. अब मोबाइल से ही आप जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल कर पाएंगे. जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए डिजिलॉकर या फिर परिवहन मंत्रालय के एमपरिवहन प्लेटफॉर्म पर अपनी डिटेल्स डालनी होंगी.

प्रश्‍न 12.हाल ही मे किस देश की संसद ने गर्भपात को वैध बनाने वाले विधेयक को ख़ारिज कर दिया है?

क. चीन
ख. जापान
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. अर्जेंटीना ✅

उत्तर: घ. अर्जेंटीना

विवरण:– अर्जेंटीना देश की संसद ने गर्भपात को वैध बनाने वाले विधेयक को ख़ारिज कर दिया है जिससे देश में अब भी गर्भपात अवेध रहेगा लेकिन अर्जेंटीना देश की संसद ने गर्भधारण के 14 हफ़्तों के अंदर गर्भपात की इजाज़त की बात कही गई थी.

Q13 देश का पहला राज्य जहां पर गाय मंत्रालय बनाया गया
A राजस्थान ✔
B उत्तराखंड
C हिमाचल प्रदेश
D उत्तर प्रदेश

Q14 हाल ही में गृह मंत्री ने सेंट्रल अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ कहां किया
A जयपुर ✔
B अजमेर
C दिल्ली
D कलकत्ता

Q 15 हाल ही में जून 2018 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कहां किया गया
A कोटा ✔
B जयपुर
C टोंक
D भीलवाड़ा

Q16 जून 2018 में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री में किस ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं
A सुंदर गुर्जर ✔
B शिवराज मीणा
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q17  राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा एवं मंत्रालयिक चयन बोर्ड का नाम कर दिया गया है
A राजस्थान चयन बोर्ड
B राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ✔
C राजस्थान मंत्रालय चयन बोर्ड
D कोई नहीं

Q18  जून 2018 को नई दिल्ली में आयोजित 52वें स्कॉच समिट वन नेशन वन प्लेटफार्म में किस राज्य के मुख्यमंत्री को चीज मिनिस्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया
A राजस्थान के ✔
B बिहार के
C उत्तर प्रदेश के
D हिमाचल प्रदेश के

Q19 हाल ही में भारत के किस शहर में गोलगप्पों पर प्रतिबंध लगाया गया है
A वड़ोदरा ✔
B गांधीनगर
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q20 किस राज्य में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना शुरू की गई है
A बिहार ✔
B मध्य प्रदेश
C केरल
D तमिलनाडु

Q21 केंद्र सरकार ने हिंसा के खिलाफ कानूनों का सुझाव देने के लिए किस उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है
A के समिति
B राजीव गौबा समिति✔
C भास्कर समिति
D इंद्रजीत सिंह समिति

Q22 वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी फखार जमान किस देश से संबंधित है
A बांग्लादेश
B ऑस्ट्रेलिया
C पाकिस्तान ✔
D दक्षिण अफ्रीका

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

लोकेश सम्राट सवाई माधोपुर, निर्मला कुमारी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website