Daily Current Affairs 11 SEPTEMBER 2018

Daily Current Affairs 11 SEPTEMBER 2018


दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 11 सितम्बर


 

प्रश्न 1 = आई एस एफ आर 2017 में राष्ट्रीय स्थिति के अनुसार वनों एवं वृक्षों से आच्छादित कुल क्षेत्रफल था ?

【अ】 800382 वर्ग किलोमीटर
【ब】 802088 वर्ग किलोमीटर
【स】703066 वर्ग किलोमीटर
【द】 909990 वर्ग किलोमीटर

【ब】 802088 वर्ग किलोमीटर ✔

प्रश्न 2 = देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र में कुल वृक्ष आच्छादन का 2017 के अनुसार कितने प्रतिशत है?

【अ】 25%
【ब】 26 पॉइंट 3%
【स】 24 पॉइंट 39 प्रतिशत
【द】 21 पॉइंट 30%

【स】 24 पॉइंट 39 प्रतिशत ✔

प्रश्न 3 = भारत वन सर्वेक्षण देहरादून द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा 12 फरवरी 2018 को जारी किया गया था इस रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला राज्य है ?

【अ】 केरल
【ब】 मध्य प्रदेश
【स】 उत्तर प्रदेश
【द】 नागालैंड

【ब】 मध्य प्रदेश ✔
77414 वर्ग किलोमीटर

प्रश्न 4 = 28 दिसंबर 2017 को लोकसभा में एक बिल पारित हुआ था उसका नाम था?

【अ】 भारतमाला परियोजना
【ब】 तलाक ए बिद्दत निषेध प्रकरण
【स】 नाबालिक बच्चों के साथ अपराधिक मामला
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं

【ब】 तलाक ए बिद्दत निषेध प्रकरण ✔

प्रश्न 5 = 24 अक्टूबर 2017 को केंद्र सरकार ने महत्वकांक्षी भारतमाला सहित विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं के लिए मंजूरी प्रदान की थी इसका मूल्य निर्धारण कितना किया गया?

【अ】 7 लाख करोड रुपए
【ब】 8 लाख करोड रुपए
【स】 9 लाख करोड रुपए
【द】 10 लाख करोड रुपए

【अ】 7 लाख करोड रुपए ✔

प्रश्न 6 = देश की आर्थिक गति को और तीव्र करने के लिए देश की सीमाओं और बंदरगाहों को भी राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़े जाने वाली इस परियोजना का नाम है?

【अ】 भारतमाला परियोजना
【ब】 सागरमाला परियोजना
【स】 बंदरगाह समेकन परियोजना
【द】 उक्त में से कोई नहीं

【ब】 सागरमाला परियोजना ✔

प्रश्न 7 = 25 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हर घर तक बिजली सुनिश्चित करने के लिए कौन सी नवीन योजना का शुभारंभ किया?

【अ】 प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना
【ब】 सौभाग्य योजना
【स】 उपरोक्त ए व बी
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं

【स】 उपरोक्त ए व बी ✔
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य , इसकी कुल लागत 16320 करोड रुपए हैं

प्रश्न 8 = रियल एस्टेट रेगुलेशन कानून के बारे में असत्य कथन है ?

【अ】 यह कानून 1 मई 2017 से लागू हो गया है
【ब】 यह एक्ट वर्ष 2016 में संसद द्वारा पारित किया गया था
【स】RERA के साथ पंजीकरण आवश्यक नहीं है
【द】 अपील न्यायाधिकरण के आदेशों के उल्लंघन पर प्रमोटरों के मामले में 3 वर्ष तक के कारावास और रियल एस्टेट एजेंट तथा खरीददारों के मामले में 1 वर्ष का कारावास दोनों का प्रावधान किया गया है

【स】RERA के साथ पंजीकरण आवश्यक नहीं है ✔

【स】RERA के साथ पंजीकरण आवश्यक है
प्रश्न 9 = 11 मई 2017 को भारत संयुक्त राष्ट्र के किस कार्यक्रम द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित हुआ है?

【अ】 डब्ल्यूएचओ का
【ब】 यूएन का
【स】 संयुक्त राष्ट्र संघ का
【द】 संयुक्त राष्ट्र संगठन की एक इकाई संयुक्त राष्ट्र पर्यावास का

【द】 संयुक्त राष्ट्र संगठन की एक इकाई संयुक्त राष्ट्र पर्यावास का ✔
भारत को 10 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद संयुक्त राष्ट्र संगठन की एक इकाई संयुक्त राष्ट्र पर्यावास का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुन लिया गया है भारत को इससे पहले वर्ष 1988 और वर्ष 2007 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावास का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था

प्रश्न 10 = एक वस्तु जिसका घनत्व जल के घनत्व के समान है जल पर तैर रही है इस वस्तु को जल के भीतर डूबा कर छोड़ दिया जाए तो?

【अ】 वस्तु तेजी से ऊपर आएगी और तैरने लगेगी
【ब】 वस्तु धीरे-धीरे नीचे चली जाएगी और तली पर बैठ जाएगी
【स】 वस्तु उसी स्थान पर रहेगी जहां उसे छोड़ा गया है
【द】 वस्तु ऊपर आकर तैरना प्रारंभ कर देगी

【स】 वस्तु उसी स्थान पर रहेगी जहां उसे छोड़ा गया है ✔

आर्किमिडीज के सिद्धांत अनुसार जब किसी वस्तु का घनत्व जल के घनत्व से अधिक होता है तब वस्तु जल पर तैरती है ऐसी वस्तुओं को नीचे डुबो देने पर मैं पुणे ऊपर आ जाती है जिस वस्तु का घनत्व जल के घनत्व से कम होता है उसे जल में डालते ही वह डूब जाती है परंतु यदि किसी वस्तु का घनत्व जल के घनत्व के समान है तो उसे जल में जिस स्थान पर रखा जाएगा वह वस्तु उसी स्थान पर रहेगी क्योंकि उसके द्वारा हटाए गए जल का भार उसके भार के समान होगा और उस पर लगने वाला उत्प्लावन बल उसके बाहर के समान होगा

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website