Daily Current Affairs 13 August 2018

Daily Current Affairs 13 August 2018


दैनिक करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर
13 अगस्त 2018


प्रश्‍न 1.हाल ही मे किस बैंक को पहली तिमाही में 130 करोड़ का लाभ हुआ है?

क. पीएनबी
ख. यूको बैंक
ग. एसबीआई
घ. यूनियन बैंक आफ इंडिया ✅

उत्तर: घ. यूनियन बैंक आफ इंडिया

विवरण: – सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक आफ इंडिया को चालू वित्त वर्ष की जून की पहली तिमाही में 130 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यूनियन बैंक आफ इंडिया ने 116.58 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था.

प्रश्‍न 2.हाल ही मे कौन जनधन खातों में ओवर ड्राफ्ट सुविधा को 10 हजार रुपये करने की घोषणा कर सकता हैं?

क. नरेंद्र मोदी ✅
ख. रामनाथ कोविंद
ग. अरुण जेटली
घ. स्मृती ईरानी

उत्तर: क. नरेंद्र मोदी

विवरण:– भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष 15 अगस्त को लाल किले पर अपने भाषण में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए देश के 32 करोड़ जनधन खातों के लिए ओवर ड्राफ्ट सुविधा को दोगुना कर 10 हजार रुपये करने की घोषणा कर सकते हैं. इस समय 5,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा है.

प्रश्‍न 3.हाल ही मे किस देश के नोबेल पुरस्कार विजेता और लेखक वीएस नायपॉल का निधन हो गया है?

क. अमेरिका
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. भारत ✅

उत्तर: घ. भारत

विवरण: – भारत के साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध लेखक वीएस नायपॉल का हाल ही में 85 वर्ष की उम्र में लंदन में निधन हो गया है. नायपॉल के निधन के बाद उनकी पत्नी नादिरा नायपॉल ने कहा, ‘उन्होंने रचनात्मकता और उद्यम से भरी जिंदगी जी है. आखिरी वक्त तक वे सब से प्यार करते थे.

प्रश्‍न 4.हाल ही मे किस सरकारी बैंक को 634 करोड़ का घाटा हुआ है?

क. पीएनबी
ख. यूको बैंक ✅
ग. एसबीआई
घ. कारपोरेशन बैंक

उत्तर: ख. यूको बैंक

विवरण: – देश के सरकारी क्षेत्र के बैंक में से यूको बैंक को चालू वित्त वर्ष की जून की पहली तिमाही में 634 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. हालांकि ये घाटा पिछले वर्ष की इसी तिमाही के घाटे से कम हुआ है.

प्रश्‍न 5.हाल ही मे किस मोटर्स कम्पनी की जुलाई में वैश्विक थोक बिक्री 5 फीसदी घटी है?

क. हीरो मोटर्स
ख. हौंडा मोटर्स
ग. ऑडी मोटर्स
घ. टाटा मोटर्स ✅

उत्तर: टाटा मोटर्स

विवरण: – टाटा मोटर्स ग्रुप की जुलाई महीने में वैश्विक थोक बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि जुलाई महीने में जैगवार लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री में भी गिरावट आयी है. टाटा मोटर्स ग्रुप के मुताबिक वैश्विक थोक बिक्री वर्ष 2017 की जुलाई की तुलना में घटकर 92,639 वाहनों की रही है.

प्रश्‍न 6.हाल ही मे किसने एक जनपद एक उत्पाद सम्मेलन का उद्घाटन किया है?

क. नरेंद्र मोदी
ख. रामनाथ कोविंद ✅
ग. अरुण जेटली
घ. स्मृती ईरानी

उत्तर: ख. रामनाथ कोविंद

विवरण: – भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ सम्मेलन का उद्घाटन किया है. राष्ट्रपति ने इस मौके पर ‘नयी उड़ान, नयी पहचान‘ के मूल नारे वाली ओडीओपी योजना के 4084 लाभार्थियों को ऋण वितरित किये है.

प्रश्‍न 7.हाल ही मे कौन सा पूर्व भारतीय कप्तान बीसीसीआई का अध्यक्ष बन सकता हैं?

क. महेंद्रसिंह धोनी
ख. कपिल देव
ग. सुनील गावस्कर
घ. सौरव गांगुली ✅

उत्तर: घ. सौरव गांगुली

विवरण: – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बन सकते है हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी की कुछ सिफारिशों को अलग रखकर बीसीसीआई के नए संविधान के मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी गई है.

प्रश्‍न 8.हाल ही मे कौन सा एजुकेशन बोर्ड रीजनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से एजुकेशन को बढ़ावा देगा?

क. एनआईओएस
ख. इग्नू
ग. दिल्ली यूनिवर्सिटी
घ. सीबीएसई ✅

उत्तर: घ. सीबीएसई

विवरण: – देश का एजुकेशन बोर्ड सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) रीजनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से एजुकेशन को बढ़ावा देगा. सीबीएसई बोर्ड ने डायरेक्ट मॉनिटरिंग और रीजनल लेवल पर स्कूलों में कॅरियर सेंटर बनाने के निर्देश दिए है सीबीएसई ने इसके लिए खास स्ट्रेटजी तैयार की है.

प्रश्‍न 9.हाल ही मे किस देश में पहली बार भारत की 16 महिलाएं बिना किसी पुरुष को साथ लिए हज पर गईं है?

क. चीन
ख. जापान
ग. सऊदी अरब ✅
घ. ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: ग. सऊदी अरब

विवरण: – सऊदी अरब के इतिहास में पहली बार भारत की 16 महिलाएं बिना किसी पुरुष को साथ लिए हज पर गईं है. हाल ही के कुछ दिनों में सऊदी अरब सरकार ने हज के नियम में ढील दी जिसके मुताबिक 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं अकेले हज पर जा सकेंगी.

प्रश्‍न 10.हाल ही मे किस शहर ने दुनिया का सबसे इनोवेटिव शहरों की सूची में पहला स्थान हासिल है?

क. नई दिल्ली
ख. वाशिंगटन डी.सी
ग. टोक्यो ✅
घ. गोवा

उत्तर: ग. टोक्यो

विवरण: – हाल ही में जारी की गयी दुनिया के सबसे इनोवेटिव शहरों की सूची में जापान के टोक्यो शहर को पहला स्थान मिला है. दुनिया के सबसे इनोवेटिव शहरों की सूची में टॉप-10 में चार शहर अमेरिका के हैं इस सूची में भारत के मुंबई को 92वीं, बेंगलुरू को 139वीं और दिल्ली को 199वीं रैंक मिली है.

?????

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

लोकेश सम्राट सवाई माधोपुर, राजस्थान


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website