उतार-चढ़ाव से भरपूर सिरीज़ के पांचवें मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका को 73 रनों से हरा दिया.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए द. अफ़्रीका के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन मेज़बान टीम महज़ 201 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत ने 4-1 से यह सिरीज़ अपने नाम की है और सिरीज़ का आख़िरी और छठा मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा.
09. अयोध्या, गोरखपुर और इलाहाबाद में बनेंगे संग्रहालय
केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश की तीन प्रमुख धार्मिक नगरियों अयोध्या, गोरखपुर और इलाहाबाद में तीन अलग-अलग संग्राहलय बनवाएगी अयोध्या में यह संग्रहालय भगवान राम पर आधारित होगा। इसी प्रकार इलाहाबाद में बनने वाला संग्रहालय कुंभ मेले पर केंद्रित होगा। गोरखपुर में बनने वाला संग्रहालय शहर की संस्कृति पर आधारित होगा जिसमें गोरक्षनाथ मंदिर भी शामिल होगा।
वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट में संस्कृति मंत्रालय के बजट आवंटन में 3.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दिल्ली में सुभाषचंद्र बोस और आईएनए के बारे में एक संग्रहाल बनाया जाएगा। इसके लिए डीडीए से जमीन के लिए बात की जा रही है। सरकार ने 490 करोड़ रुपए की योजना कल्चरल मैंपिंग ऑफ इंडिया शुरू की है। इसमें देश के किसी भी हिस्से में रहने वाला कोई भी कलाकार एक केन्द्रीय पोर्टल में अपना पंजीकरण करा सकता है।
10. अब्दुल हामिद फिर से बांग्लादेश के राष्ट्रपति निर्वाचित
बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद बुधवार को पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए फिर से इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. वह बांग्लादेश के ऐसे पहले राष्ट्रपति है जो लगातार दूसरा कार्यकाल संभालेंगे.
अवामी लीग का संसद में पूर्ण बहुमत है और यह निश्चित था कि हामिद फिर से निर्वाचित होंगे. 24 अप्रैल 2013 को हामिद ने बांग्लादेश के 20वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.
11. रमेश सिप्पी को मिलेगा पहला राज कपूर पुरस्कार
फिल्म 'शोले' और 'बुनियाद' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके दिग्गज फिल्मकार रमेश सिप्पी को पहला 'राज कपूर अवॉर्ड फॉर एक्सलेंस इन सिनेमा' प्रदान किया जाएगा।
विश्व बैंक, यूनिसेफ, यूएससी, एननबर्ग नॉर्मल लियर सेंटर, हॉलिवुड हेल्थ ऐंड सोसायटी, सिनेपोलिस फाउंडेशन और सीएमएस जैसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर एशियन सेंटर फॉर एंटरटेंमेंट एजुकेशंस (एसीईई) द्वारा स्थापित 'राज कपूर ट्रोफी' का अनावरण मुंबई में बुधवार को किया जाएगा।
एसीआईई की को-फाउंडर विंता नंदा ने कहा, 'स्वतंत्र भारत के सर्वोत्कृष्ट शोमैन, राज कपूर की याद में वैश्विक पुरस्कार शुरू किए जा रहे हैं। सिप्पी (71) को मुंबई में एसीईई के कार्यक्रम के सम्मेलन, 'इलेवेट 2के18' में सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। पद्मश्री से सम्मानित सिप्पी ने दूरदर्शन पर प्रसारित हुए धारावाहिक 'बुनियाद' (1987) और 'शोले' (1975) जैसी फिल्म दी है। '
12.स्टीव स्मिथ ने दूसरी बार जीता एलेन बॉर्डर मेडल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने करियर में दूसरी बार एलेन बॉर्डर मेडल हासिल किया। यह मेडल उन्हें सोमवार को मेलबर्न में हुए एक समारोह में प्रदान किया गया। स्मिथ को 246 वोट मिले जबकि दो बार यह मेडल जीत चुके डेविड वॉर्नर को 162 वोट मिले।उन्होंने यह मेडल 2015 में भी जीता था। पिछले साल स्मिथ के बल्ले से कुल 1754 रन 65 के ऐवरेज से 24 इंटरनैशनल मैचों में निकले। उन्होंने पिछले साल सात सेंचुरी और 7 ही हाफ सेंचुरीज जड़ीं।
स्मिथ की कप्तानी में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र मैच की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराने के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज पर भी कब्जा जमाया। स्मिथ को पिछले महीने आईसीसी का टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर भी चुना गया था।
0 Comments