Daily Current Affairs 13 SEPTEMBER 2018

Daily Current Affairs 13 SEPTEMBER 2018


दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 13 सितम्बर


 

प्रश्न-1. भारतवंशी की छात्रा को 2018 यंग स्कॉलर पुरस्कार के लिए चुना गया है ?

(अ)- जय श्री राजकुमार
(ब)- राजलक्ष्मी नंदकुमार ✅
(स)- जय लक्ष्मी गुप्ता
(द)- सरोज मीणा

व्याख्या- भारत में पैदा होने वाली महिला स्कॉलर राजलक्ष्मी नंदकुमार को स्मार्टफोन का उपयोग करके संभावित रुप से जीवन के लिए घातक वाले स्वास्थ्य समस्याओं का पता लगाने में मदद के लिए उनके काम के लिए अमेरिका में एक प्रतिष्ठित पुरस्कार 2018 मारकोनी सोसाइटी पोल बरन यंग स्कॉलर पुरस्कार के लिए चुना है नंदकुमार ने एक ऐसी तकनीक बनाई है जो एक सामान्य स्मार्टफोन को एक सक्रिय सोनार प्रणाली में बदल देती है जो शारीरिक संपर्क के बिना शारीरिक गतिविधियों जैसे मूवमेंट और शोषण का पता लगाने में सक्षम है राजलक्ष्मी वाशिंगटन विश्वविद्यालय में पढ़ रही है

प्रश्न-2. परिवर्तनीय आई के लिए अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना हेतु नीति आयोग, Intel और TIFR ने घोषणा कब की ?

(अ)- 5 सितंबर 2018
(ब)- 7 सितंबर 2018 ✅
(स)- 10 सितंबर 2018
(द)- 12 सितंबर 2018

व्याख्या- नीति आयोग, Intel और टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान ने 7 सितंबर को घोषणा की कि वह एआई और अनुप्रयोग आधारित शोध परियोजनाओं के विकास और क्रियान्वयन के लिए एक परिवर्तनीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता आदर्श अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना करेंगे

प्रश्न-3. देश के किस स्थान पर परिवर्तनीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता आदर्श अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना की जाएगी ?

(अ)- नई दिल्ली
(ब)- चेन्नई
(स)- जयपुर
(द)- बेंगलुरु ✅

व्याख्या- बेंगलुरु में स्थित परिवर्तनीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता आदर्श अंतर्राष्ट्रीय केंद्र ( ICTA ) देखभाल कृषि और स्मार्ट गतिशीलता क्षेत्र में एआई आधारित समाधान के अनुसंधान का संचालन करेगा इसमें इंटेल और टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान( TIFR ) की विशेषज्ञता का उपयोग किया जाएगा यह पहल नीति आयोग के कार्यक्रम कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए राष्ट्रीय रणनीति का एक हिस्सा है देश में इसकी स्थापना निजी क्षेत्र के सहयोग से की जाएगी प्रतिभाओं को आकर्षित करना जैसे क्षेत्र में यह संस्थान परीक्षण करेगा खोज करेगा और सर्वोत्तम अभ्यासों की स्थापना करेगा

प्रश्न-4. हाल ही में देश के रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने रेल से संबंधित किस वेब पोर्टल को लॉन्च किया ?

(अ)- रेल हमारी सारथी है
(ब)- हमारा सहयोग रेल सुरक्षा
(स)- रेल सहयोग ✅
(द)- रेल विकास

व्याख्या- रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने एक व्यपवर्तन रेल सहयोग लॉन्च किया है यह पोर्टल कारपोरेट सामाजिक दायित्व कोष के जरिए रेलवे स्टेशनों पर एवं एम के निकट सुविधाओं के सर्जन में योगदान के लिए एक प्लेटफार्म सुलभ कराएगा

प्रश्न-5. दूसरे भारत संयुक्त अरब अमीरात भागीदारी सम्मेलन की मेजबानी किस देश के द्वारा की जाएगी ?

(अ)- सऊदी अरब
(ब)- दुबई ✅
(स)- इजरायल
(द)- ईरान

व्याख्या- दो दिवसीय भारत संयुक्त अरब अमीरात भागीदारी शिखर सम्मेलन 30 अक्टूबर से दुबई में आयोजित किया जाएगा बिजनेस लीडर फोरम द्वारा दूसरा भारत संयुक्त अरब अमीरात भागीदारी शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है दुबई में भारत के काँन्सुल जनरल विपुल ने कहा मुझे खुशी है कि आईयूपीस का दूसरा संस्करण इस वर्ष भी बीएसएफ द्वारा वाणिज्य दूतावास के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है

प्रश्न-6. इजमिर अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी में कौन सा देश फोकस देश है ?

(अ)- अमेरिका
(ब)- भारत ✅
(स)- रूस
(द)- ब्रिटेन

व्याख्या- भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद की अगुवाई में 75 सदस्यों का भारतीय प्रतिनिधिमंडल तुर्की में आयोजित 87वें इजमिर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं इस प्रति मंडल ने अनेक बैठकों में भाग लिया और तुर्की के कारोबारी समुदाय के सदस्यों के साथ अनेक व्यवसाय गठबंधन किए भारत इस व्यापार प्रदर्शनी में फोकस देश है और सोर्स इंडिया के नाम से इसका स्वयं का अपना अकेला मंडप है

प्रश्न-7. तुर्की में आयोजित 87वें इजमिर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में भारतीय मंडप का अर्थ है ?

(अ)- विवाह का मंडप
(ब)- अनगिनत उत्पादों वाला मंडप ✅
(स)- अनुष्ठान करने वाला मंडप
(द)- नई नीतियों को दिशा देने वाला मंडप

व्याख्या- तुर्की में आयोजित 87 वे इजमिर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में भारतीय मंडप का अर्थ है अनगिनत उत्पादों वाला मंडप जिसमें कंपनियां मिट्टी के बर्तन अनाज और यांत्रिक उपकरण जैसे अनेक उत्पादों को भी प्रदर्शित कर रही है

प्रश्न-7. तुर्की में आयोजित 87वें इजमिर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में भारतीय मंडप का अर्थ है ?

(अ)- विवाह का मंडप
(ब)- अनगिनत उत्पादों वाला मंडप ✅
(स)- अनुष्ठान करने वाला मंडप
(द)- नई नीतियों को दिशा देने वाला मंडप

व्याख्या- तुर्की में आयोजित 87वे इजमिर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में भारतीय मंडप का अर्थ है अनगिनत उत्पादों वाला मंडप जिसमें कंपनियां मिट्टी के बर्तन अनाज और यांत्रिक उपकरण जैसे अनेक उत्पादों को भी प्रदर्शित कर रही है

प्रश्न-8. बिहार और नेपाल बस सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कब की गई ?

(अ)- 12 सितंबर 2018
(ब)- 11 सितंबर 2018 ✅
(स)- 8 सितंबर 2018
(द)- 5 सितंबर 2018

व्याख्या- बिहार और नेपाल बस सेवा की शुरुआत 11 सितंबर 2018 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई बिहार और नेपाल के बीच यह पहली बस सेवा को शुरू किया गया है यह सेवा बिहार में बोधगया और पटना को नेपाल में काठमांडू और जनकपुर से जोड़ती है भारत और नेपाल के बीच एक समझौते के बाद यह बस सेवा शुरू की गई

प्रश्न-9. भारत के पहले रेलवे विश्वविद्यालय ने किस स्थान से परिचालन शुरू किया ?

(अ)- जबलपुर
(ब)- बड़ोदरा ✅
(स)- मुंबई
(द)- भोपाल

व्याख्या- भारत के पहले रेलवे विश्वविद्यालय ने 11 सितंबर 2018 से बड़ोदरा में परिचालन शुरू किया देश का पहला रेलवे विश्वविद्यालय बड़ोदरा में कार्यरत है परिवहन क्षेत्रों पर देश में अपनी तरह के पहले विश्वविद्यालय राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान ने इस हफ्ते परिचालन शुरू किया है इस संस्थान में 103 छात्रों को पहले बीच में शामिल किया है इस साल यह दो यु जी पाठ्यक्रमों के साथ शुरू हुआ है

प्रश्न-10. एशिया के पहले अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा का परिचालन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के ट्राँम्बे परिसर में कब हुआ था ?

(अ)- जुलाई 1955
(ब)- जनवरी 1956
(स)- अगस्त 1956 ✅
(द)- फरवरी 1957

व्याख्या- एशिया के पहले अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा का परिचालन अगस्त 1956 में किया गया था शोधकर्ताओं को 5 दशक से अधिक समय तक समर्पित सेवा प्रदान करने के बाद इस वेक्टर को 2009 में बंद कर दिया गया था

प्रश्न-11. ट्राँम्बे में अप्सरा यू-रियेक्टर का परिचालन हाल ही में कब प्रारंभ किया गया ?

(अ)- 10 सितंबर 2018 ✅
(ब)- 11 सितंबर 2018
(स)- 12 सितंबर 2018
(द)- 13 सितंबर 2018

व्याख्या-- अप्सरा के अस्तित्व में आने के लगभग 62 सालों के पश्चात 10 सितंबर 2018 को ट्रॉम्बे में स्विमिंग पूल के आकार का एक शोध रिएक्टर "अप्सरा उन्नत" का परिचालन प्रारंभ हुआ उच्च क्षमता वाले इस रियेक्टर की स्थापना स्वदेशी तकनीक से की गई है इसमें निम्न परिष्कृत यूरेनियम से निर्मित प्लेट के आकार का प्रकीर्णन ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है उच्च न्यूट्रॉन प्रवाह के कारण यह रिएक्टर स्वास्थ्य अनुप्रयोग में रेडियो आइसोटोप के स्वदेशी उत्पादन को 50% तक बढ़ा देगा इसका उपयोग नाभिकीय भौतिकी भौतिक विज्ञान और रेडियोधर्मी आवरण के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किया जाएगा

प्रश्न-12. इंडो यूएस संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास 2018 उत्तराखंड के चौबटिया में कब आयोजित किया जाना है ?

(अ)- 12 सितंबर से 25 सितंबर 2018
(ब)- 15 सितंबर से 26 सितंबर 2018
(स)- 16 सितंबर से 29 सितंबर 2018 ✅
(द)- 18 सितंबर से 2 अक्टूबर 2018

व्याख्या- भारत-यूएस रक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में सेट सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास युद्ध अभ्यास 2018 उत्तराखंड के चौबटिया में 16 सितंबर से 29 सितंबर 2018 तक हिमालय की तलहटी में आयोजित किया जाना है यह दोनों देशों द्वारा वैकल्पिक रूप से आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास का 14 वां संस्करण होगा संयुक्त अभ्यास युद्ध अभ्यास 2018 एक ऐसे परिदृश्य का अनुकरण करेगा जहां दोनों राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत पहाड़ी इलाकों में विद्रोह और आतंकवाद के माहौल के खिलाफ संघर्ष करेंगे

प्रश्न-13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता ही सेवा आंदोलन की शुरुआत कब से की जा रही है ?

(अ)- 2 अक्टूबर 2018
(ब)- 15 सितंबर 2018 ✅
(स)- 18 सितंबर 2018
(द)- 30 सितंबर 2018

व्याख्या- 15 सितंबर 2018 को स्वच्छता ही सेवा आंदोलन शुरू हो रहा है आंदोलन का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती का आरंभ होगा इस देश स्वच्छ भारत अभियान भी अपने 4 साल पूरे करेगा यह अभियान एक ऐतिहासिक जनांदोलन है जिसका उद्देश्य स्वच्छ भारत के बारे में बापू के सपने को पूरा करना है 15 सितंबर को 9:30 पर स्वच्छता ही सेवा आंदोलन की शुरुआत की जाएगी

प्रश्न-14. सरकार की किसान अनुकूल पलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ अन्नदाता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों से संबंधित किस अभियान को मंजु री हाल ही में दी है ?

(अ)- प्रधानमंत्री किसान हमारा जीवन अभियान
(ब)- प्रधानमंत्री अन्नदाता सम्मान अभियान
(स)- प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान ✅
(द)- प्रधानमंत्री किसान अन्नदाता सुरक्षित अभियान

व्याख्या- कैबिनेट द्वारा प्रधानमंत्री अन्नदाता आई संरक्षण अभियान को 12 सितंबर 2018 को मंजूरी दी गई यह अभियान अन्नदाता के प्रति सरकार की कटिबद्धता का एक प्रतिबिंब है इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य दिलाना है जिसकी घोषणा वर्ष 2018 के केंद्रीय बजट में की गई है यह किसानों की आय के संरक्षण की दिशा में भारत सरकार द्वारा उठाया गया एक असाधारण कदम है जिस में किसानों के कल्याण में काफी हद तक सुमित होने की आशा है

प्रश्न-15. प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के घटक हैं ?

(अ)- मूल्य समर्थन योजना
(ब)- मुल्ले न्यूनता भुगतान योजना
(स)- निजी खरीद एवं स्टॉकिस्ट पायलट योजना
(द)- उपरोक्त सभी ✅

व्याख्या- इस योजना में किसानों के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करने की व्यवस्था शामिल है जिसके लिए उपरोक्त घटक निश्चित किए गए हैं धान गेहूं और पोषक अनाजों मोटे अनाजों की खरीद के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की अन्य मौजूद आई योजनाओं के साथ-साथ कपास और जूट की खरीद के लिए कपड़ा मंत्रालय की अन्य वर्तमान योजनाएं भी जारी रहेगी ताकि किसानों को इन फसलों की एमएसपी सुनिश्चित की जा सके कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया है की खरीद परिचालन में निजी क्षेत्र की भागीदारी भी प्रायोगिक तौर पर सुनिश्चित करने की जरूरत है ताकि इस दौरान मिलने वाली जानकारियों के आधार पर खरीद परिचालन में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाई जा सके

प्रश्न-16. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल किस क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने के लिए भारत और माल्टा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी गई ?

(अ)- दर्शनीय क्षेत्र में
(ब)- पर्यटन क्षेत्र में ✅
(स)- उद्योगिक क्षेत्र में
(द)- कृषि के क्षेत्र में

व्याख्या - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने के लिए भारत और माल्टा के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है इस समझोते ज्ञापन पर माल्टा के उपराष्ट्रपति कि आगामी यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाएंगे समझौता ज्ञापन से दोनों देशों में पर्यटन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की संस्थागत व्यवस्था करने में मदद मिलेगी इससे भारत को माल्टा से आने वाले विदेशी पर्यटकों के आगमन का लाभ मिलेगा फलस्वरुप आर्थिक विकास और रोजगार सृजन होगा समझौता ज्ञापन से सहयोग के व्यापक ढांचे और क्षेत्र के अंतर्गत सभी हितधारकों के पारस्परिक लाभ के लिए दीर्घकालिक पर्यटन सहयोग की अनुकूल परिस्थितियां बनेगी इससे उद्देश्य पूर्ति के लिए श्रेष्ठ व्यवहारों को शामिल करने की संभावना का पता लगेगा

प्रश्न-17. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पर्यटन क्षेत्र में सहयोग करने के उद्देश्य से भारत और माल्टा के मध्य समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य है ?

(अ)- पर्यटन में मानव संसाधन विकास और दोनों देशों में भ्रमण संबंधी उद्योगों को प्रसारित करना
(ब)- नए पर्यटन में योगदान करना
(स)- दोनों देशों में पूरे विश्व से पर्यटकों के आगमन को बढ़ाना
(द)- उपरोक्त सभी ✅

व्याख्या- दोनों देशों में पर्यटन उद्योग के गुण संपन्न गंतव्य को प्रोत्साहित करना दोनों देशों में पूरे विश्व से पर्यटकों के आगमन को बढ़ाना पर्यटन में मानव संसाधन विकास और दोनों देशों में भ्रमण संबंधी उद्योगों को प्रोत्साहित करना नए पर्यटन में योगदान करना प्राकृतिक और मूर्त तथा अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के माध्यम से पर्यटन प्रस्तुतीकरण करना सतत पर्यटन विकास और सूचना प्रौद्योगिकी उपयोग करना 2 देशों की जनता के बीच संबंधों को बढ़ाने के उपाय के तौर पर पर्यटन को मान्यता देना

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

Mamta Sharma Kota 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website