Daily Current Affairs 13th February 2019

Daily Current Affairs 13th February 2019


नवीनतम समसामयिकी




प्रश्न-1. सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा मीडिया इकाईयों का पहला वार्षिक सम्मेलन कब आयोजित किया जाएगा ?

(अ)- 12 फरवरी 2019
(ब)- 13 फरवरी 2019 ✔
(स)- 14 फरवरी 2019
(द)- 15 फरवरी 2019

व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में मीडिया इकाईयों का पहला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा इस सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न मीडिया इकाइयों के अंतर्गत कार्य कर रहे भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों को अखिल भारतीय स्तर पर एक स्थान पर लाने के लिए एक मंच प्रदान करना है साथ ही मीडिया इकाइयों के बीच मिलकर कार्य करने की भावना को मजबूत करना है

प्रश्न-2. किस मंत्रालय के लॉजिस्टिक विभाग द्वारा नई दिल्ली में कार्यशाला का आयोजन किया गया ?

(अ)- उड्डयन मंत्रालय द्वारा
(ब)- रेल व परिवहन मंत्रालय द्वारा
(स)- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा ✔
(द)- कपड़ा उद्योग मंत्रालय द्वारा

व्याख्या- 12 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के लॉजिस्टिक विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला को आयोजित करने का उद्देश्य इस क्षेत्र में उपलब्ध अवसर और चुनौतियों पर लॉजिस्टिक से जुड़े हित धारको के साथ विचार-विमर्श किया जा सके

भारत ने विश्व बैंक के लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में अपनी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है भारत के लॉजिस्टिक सेक्टर के तहत मुख्य उद्देश्य लॉजिस्टिक लागत को सकल घरेलू उत्पाद के मौजूदा 14% से घटाकर वर्ष 2022 तक 10% के स्तर से नीचे लाना है

प्रश्न-3. वस्त्र मंत्रालय द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन कब किया जाएगा ?

(अ)- 12 फरवरी 2019
(ब)- 13 फरवरी 2019 ✔
(स)- 14 फरवरी 2019
(द)- 15 फरवरी 2019

व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को वस्त्र उद्योग क्षेत्र के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों के लिए आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है हित धारको को समर्थन और सहयोग प्रदान करने के लिए 100 दिनों के परस्पर बातचीत कार्यक्रम की घोषणा की थी

2 नवंबर 2018 को सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग के लिए 100 दिनों के आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था 11 और 12 फरवरी को राज्य स्तर पर हैंडलूम हस्तशिल्प और पावर लूम उत्पादों पर प्रदर्शनी आयोजित की गई थी

प्रश्न-4. स्टेन लेस स्टील वायर और ऊर्जा ट्यूबलर उत्पादों के बारे में हिफाजत या सुरक्षा संबंधित जांच में भाग लेने के लिए हाल ही में कौन सा मंत्रालय का प्रतिनिधिमंडल कनाडा के दौरे पर था ?

(अ)- उद्योग मंत्रालय
(ब)- खनन मंत्रालय
(स)- इस्पात मंत्रालय ✔
(द)- रेल मंत्रालय

व्याख्या- इस्पात मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल अपर सचिव के नेतृत्व में स्टेनलेस स्टील वायर और ऊर्जा ट्यूबलर उत्पादों के बारे में हिफाजत या सुरक्षा संबंधित जांच में भाग लेने के लिए कनाडा के दौरे पर था कनाडा के द्वारा इस्पात की 7 उत्पादों के आयात के खिलाफ शुल्क दर कोटा के रूप में हिफाजत और सुरक्षा संबंधी अनंतिम उपाय किया गया था

कोरिया थाईलैंड मैक्सिको रोमानिया और ब्राजील की सरकारों द्वारा ईटीपी की हिफाजत संबंधित जांच में अपनी-अपनी मौखिक दलीलें पेश की गई थी न्यायाधिकरण 3 अप्रैल 2019 को अपनी सिफारिशों के साथ रिपोर्ट पेश कर देगा एसएसडब्ल्यू और ईटीपी में भारत निर्यातकों की व्यापक हिस्सेदारी है इस कारण इस्पात मंत्रालय द्वारा जांच में भाग लेने का निर्णय लिया गया

प्रश्न-5. सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का 83 वां संस्करण किस शहर में आयोजित किया जा रहा है ?

(अ)- जयपुर
(ब)- बेंगलुरु
(स)- गुवाहाटी ✔
(द)- चंडीगढ़

व्याख्या- सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का 83 वा संस्करण असम के गुवाहाटी शहर में आयोजित किया जा रहा है यह पहली बार है जब यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर नॉर्थ ईस्ट लौट रहे हैं क्योंकि गुवाहाटी ने आखिरी बार 2010 में इसकी मेजबानी की थी इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण गत चैंपियन साइना नेहवाल और उप विजेता पीवी संधू महिला एकल में होंगी

प्रश्न-6. असम के गुवाहाटी शहर में चलचितराम राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 का आयोजन कब किया जाएगा ?

(अ)- 18 फरवरी 2019
(ब)- 25 फरवरी 2019
(स)- 1 मार्च 2019 ✔
(द)- 8 मार्च 2019

व्याख्या- 1 मार्च 2019 को असम राज्य के गुवाहाटी शहर में चलचित्र राम राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूर्वोत्तर क्षेत्र की प्रविष्टियों के लिए एक विशेष पुरस्कार होगा यह आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक आयोजित किया जाएगा इस फ़िल्म महोत्सव का विषय है- "हमारी धरोहर और हमारा गौरव"

प्रश्न-7. किस देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनसंख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से 4 बच्चों वाली महिलाओं को जीवन भर आयकर टैक्स में छूट प्रदान की ?

(अ)- बैंकॉक
(ब)- हंगरी ✔
(स)- थाईलैंड
(द)- ऑस्ट्रेलिया

व्याख्या- हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान के द्वारा देश की जनसंख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से 4 बच्चों वाली महिलाओं को जीवन भर आयकर टैक्स में शूट करने की घोषणा की गई इनके अनुसार इमिग्रेशन के आधार पर हंगरी के भविष्य की रक्षा करने का यह एक बेहतर तरीका है प्रधानमंत्री द्वारा देश में प्रजनन दर बढ़ाने के लिए साफ-सुथरी योजनाओं की भी घोषणा की गई

प्रश्न-8. महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण अभियान के तहत देश में पोषण चुनौतियों पर राष्ट्रीय परिषद की चौथी बैठक का आयोजन कब किया गया ?

(अ)- 11 फरवरी 2019 को
(ब)- 12 फरवरी 2019 को ✔
(स)- 13 फरवरी 2019 को
(द)- 14 फरवरी 2019 को

व्याख्या- 12 फरवरी 2019 को महिला और बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान के तहत देश में पोषण चुनौतियों पर राष्ट्रीय परिषद की चौथी बैठक का आयोजन किया गया पोषण अभियान का उद्देश्य अगले कुछ वर्षों के दौरान विभिन्न निगरानी मानकों को प्राप्त करने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग व्यवहारिक परिवर्तन द्वारा सेवा आपूर्ति और हस्तक्षेप सुनिश्चित कराना है 36 राज्य केंद्र शासित प्रदेश और 718 जिलों को वर्ष 2020 तक चरणबद्ध रूप से इस अभियान के तहत शामिल कर लिया जाएगा पोषण अभियान की शुरुआत 8 मार्च 2018 को राजस्थान के झुंझुनू शहर से की गई थी

प्रश्न-9. 8-9 फरवरी 2019 को किस शहर में विशेष राष्ट्रीय मानक सम्मेलन का आयोजन किया गया ?

(अ)- कर्नाटक
(ब)- असम
(स)- कोलकाता
(द)- मुंबई ✔

व्याख्या- 8 और 9 फरवरी 2019 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग ने विशेष राष्ट्रीय मानक सम्मेलन का आयोजन किया गया वाणिज्य सचिव श्री अनूप वधावन द्वारा सम्मेलन का उद्घाटन किया गया गुणवत्ता युक्त पारिस्थितिकी को पाने के लिए नियामक नीति माहौल और कार्यान्वयन निकायों में हितों की लड़ाई रोकने के महत्व पर अधिक बल दिया जाए केवल निर्यात के लिए ही नहीं बल्कि उत्पादक को निर्माताओं और सेवा प्रदाताओं के खुद बचे रहने के लिए भी यह आवश्यक है

प्रश्न-10. सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2019 राज्यसभा में कब पेश किया गया ?

(अ)- 10 फरवरी 2019
(ब)- 11 फरवरी 2019
(स)- 12 फरवरी 2019
(द)- 13 फरवरी 2019

व्याख्या- 12 फरवरी 2019 को सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2019 राज्यसभा में पेश किया गया इस विधेयक के अनुसार सिनेमैटोग्राफ कानून 1952 के प्रावधानों में संशोधन की व्यवस्था है जिससे गैरकानूनी कैमकोडिंग और फिल्मों के डुप्लीकेशन के लिए दंड प्रावधानों को शामिल करके फिल्म पायरेसी को रोका जा सके

प्रश्न-11. जनवरी 2019 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर कितने फ़ीसदी रही ?

(अ)- 1.56%
(ब)- 2.05% ✔
(स)- 2.79%
(द)- 3.54%

व्याख्या- 12 फरवरी 2019 को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी किए गए जनवरी 2019 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर 2.05 फ़ीसदी रही। जो जनवरी 2018 में 5.07 फीस दी थी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1.29 फीसदी (2018-5.21)और शहरी क्षेत्रों के लिए 2.91 (2018-4.93) फीसदी रही

प्रश्न-12. दिसंबर 2018 में औद्योगिक विकास दर कितने प्रतिशत रही ?

(अ)- 5.3%
(ब)- 5.8%
(स)- 4.4%
(द)- 2.4%

व्याख्या-  दिसंबर 2018 में औद्योगिक विकास दर 2.4% रहा दिसंबर 2018 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 133.7अंक रहा जो दिसंबर 2007 के मुकाबले 2.4 फ़ीसदी ज्यादा है अप्रैल से दिसंबर 2018 में औद्योगिक विकास दर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4.6 फ़ीसदी प्राप्त हुई है

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


MAMTA SHARMA KOTA 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website