व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को मलेशिया सरकार ने मृत्युदंड को समाप्त करने का निर्णय लिया मलेशिया के संचार और मल्टीमीडिया मंत्री गोविंद सहदेव ने कहा कि सजा के प्रति देश में भारी विरोध को देखते हुए मलेशिया सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया मृत्युदंड समाप्त हो जाने के बाद मनीषा को दूसरे देशों में मौत की सजा का सामना कर रहे मलेशियाई लोगों के जीवन के लिए संघर्ष करने का नैतिक अधिकार मिल सकेगा
प्रश्न-2.. गंगा नदी को साफ सुथरा देखने के उद्देश्य से अनशन पर बैठे किस व्यक्ति का निधन 111 दिन के अनशन के बाद 11 अक्टूबर 2018 को हो गया?
व्याख्या➖ 11 अक्टूबर 2018 को देश की सबसे बड़ी नदी गंगा नदी को साफ सुथरा देखने की उद्देश्य से वर्तमान सरकार द्वारा अपनी मांगे मनवाने के लिए 22 जून 2018 से अनशन पर बैठे अपनी मांगे मंगवाने के दौरान 111 दिन के अनशन के बाद 86 वर्ष की उम्र में प्रोफेसर जीडी अग्रवाल का ऋषिकेश अस्पताल में निधन हो गया।
वर्तमान में गंगा नदी पर 24 बांध प्रस्तावित है इससे पूर्व भी प्रोफेसर जीडी अग्रवाल द्वारा मनमोहन सरकार के समय भी अनशन किया गया और उनकी बातों को माना गया उस समय लोहारी नागपाल आज ऐसे बड़े प्रोजेक्ट रद्द कर दिए थे जो 90 फेस भी बन गए थे
प्रश्न-3.. प्रोफेसर जी डी अग्रवाल गंगा नदी से संबंधित अपनी किन मांगों को लेकर 22 जून 2018 को अनशन पर बैठे?
(अ)- केंद्र सरकार गंगा सुरक्षा एक्ट 2012 बनाएं (ब)- गंगा पर बन रहे और गंगा पर बनाने के लिए प्रस्तावित सभी जल विद्युत परियोजना पर तुरंत रोक लगाई जाए (स)- गंगा की सुरक्षा के लिए और गंगा से जुड़े मुद्दों को देखने के लिए एक काउंसिल बनाई जाए (द)- उपरोक्त सभी ✔
व्याख्या➖ गंगा नदी की सफाई से संबंधित चार मांगों को लेकर 22 जून 2018 से अनशन पर बैठे प्रोफेसर जीडी अग्रवाल की मांगे निम्न थी
केंद्र सरकार गंगा सुरक्षा ऐक्ट 2012 बनाए.
गंगा पर बन रहे और गंगा पर बनाने के लिए प्रस्तावित सभी जल विद्युत परियोजनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए.
गंगा में बालू की खुदाई पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए.
गंगा की सुरक्षा के लिए और गंगा से जुड़े मुद्दों को देखने के लिए एक काउंसिल बनाई जाए.
प्रोफेसर जीडी अग्रवाल
प्रोफेसर जीडी अग्रवाल का जन्म मुजफ्फरनगर में हुआ था प्रोफेसर जी डी अग्रवाल आईआईटी के प्रोफेसर थे इन्होंने बर्कले केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद जीडी अग्रवाल ने बतौर डिजाइन इंजीनियर उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में अपनी नौकरी शुरू की थी
इन्होंने बर्कले यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पर्यावरण इंजीनियरिंग में पीएचडी की डिग्री हासिल की और पर्यावरण पर कई किताबें लिखी पर्यावरण को बचाने की मुहिम में जुटे प्रोफेसर जीडी अग्रवाल को 1979-80 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने केंद्र की प्रदूषण नियंत्रण इकाई सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का पहला सदस्य सचिव नियुक्त किया था
इन ए बेस्ट टीचर का अवार्ड भी दिया गया था नौकरी से संन्यास लेकर अपना पूरा जीवन गंगा को समर्पित कर दिया और मनमोहन सरकार को झुकाने पर इन्होंने मजबूर कर दिया लेकिन वर्तमान सरकार के काल में प्रोफेसर जीडी अग्रवाल की एक लंबे संघर्ष के बाद 11 अक्टूबर 2018 को मृत्यु हो गई
प्रोफेसर जीडी अग्रवाल को दुनिया स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद के नाम से जानती है दिल्ली में एक कंपनी खोली जिसका नाम एनवायरोटेक इंस्ट्रूमेंट प्राइवेट लिमिटेड रखा लेकिन उनका दुनिया से मोह भंग हो गया और 11 जून 2011 को गंगा दशहरे के दिन प्रोफेसर जीडी अग्रवाल ने उत्तराखंड में जोशीमठ में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को गुरु मान का संयास ले लिया और अपना नाम स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद रख लिया
प्रश्न-4.. भारत का तीसरा मुख्य सांख्यिकी विद नियुक्त किसे किया गया है?
(अ)- प्रवीण श्रीवास्तव ✔ (ब)- प्रवीण गुप्ता (स)- प्रवीन शर्मा (द)- प्रवीन जैन
व्याख्या➖ प्रवीण श्रीवास्तव को टीसीए अनंत के कार्यकाल छोड़ने के 8 महीने बाद वर्तमान सरकार ने इन्हें भारत का मुख्य सांख्यिकी विद नियुक्त किया है 31 अगस्त 2020 तक श्रीवास्तव का कार्यकाल 2 साल से थोड़ा कम का होगा वर्तमान समय में इनकी आयु 58 वर्ष है
प्रश्न-5.. भारतीय नौसेना अकादमी में दिल्ली C-POWER सेमिनार 2018 की शुरुआत कब से की गई है?
व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को भारतीय नौसेना अकादमी में C-POWER के भूगर्भ प्रभाव पर वार्षिक डिली सेमिनार का पांचवा संस्करण शुरू हुआ है दो दिवसीय इस सम्मेलन में कई सेवार्थ वरिष्ठ नौसेना अधिकारी प्रतिष्ठित शिक्षाविद और प्रतिष्ठित दिग्गज भाग लेंगे वाइस एडमिरल आरबी पंडित एवीएसएम कमांडेंट आइए ने ने उद्घाटन भाषण किया
प्रश्न-6.. तजाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन की होने वाली 17वीं सीएचजी बैठक में किस भारतीय मंत्री ने भाग लिया?
व्याख्या➖ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा 11 से 12 अक्टूबर 2018 को दुशांबे तजाकिस्तान में होने वाली संघाई सहयोग संगठन की शत्रु भी सरकार के प्रमुखों की बैठक सीएचजी में भाग लिया गया जून 2017 में भारत के शंघाई सहयोग संगठन का पूर्ण सदस्य बनने के बाद से यह दूसरी सीएचजी बैठक होगी इस बैठक में नेताओं द्वारा संघाई सहयोग संगठन के विकास के लिए संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर 1 विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा
प्रश्न-7. 11-12 अक्टूबर 2018 को किस देश में अर्जेनटाइन प्रेसिडेंसी 2018 के तहत अंतिम G-20 वित्त मंत्रियों की बैठक और सेंट्रल बैंक के गवर्नर की बैठक आयोजित की गई थी?
(अ)- थाईलैंड (ब)- मलेशिया (स)- चीन (द)- इंडोनेशिया ✔
व्याख्या➖ 11- 12 अक्टूबर 2018 को इंडोनेशिया की राजधानी बाली में अर्जेंनटाइन प्रेसिडेंसी 2018 के तहत अंतिम G-20 वित्त मंत्रियों की बैठक और सेंट्रल बैंक के गवर्नरो की बैठक आयोजित की गई थी ।
यह बैठके अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष/ फंडकोष की वार्षिक बैठकों के साथ-साथ आयोजित हुई है यह बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने की प्रमुख चुनौतियों एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना को बढ़ावा देने वित्त पोषण के लिए बुनियादी सुविधा का विकास करने अफ्रीकी देशों से संपर्क बढ़ाने के साथ ही जीपीएफआई प्रगति को सुसंगत बनाने के ऊपर केंद्रित थी
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव श्री सुभाष चंद्र गर्ग के अनुसार व्यापारिक तनाव वित्तीय कमजोरियों और तेल की कीमतों से संबंधित जोखिम के प्रभाव सामने आए और उभरते बाजार वाली अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव पड़ा इन्होने जी-20 देशों की ओर से समंवित कार्य करने की जरूरत पर बल दिया और इससे उभरते बाजारों वाली अर्थव्यवस्था पर मंडराते वैश्विक जोखिम के नकारात्मक प्रभाव में कमी लाना संभव हो
प्रश्न-8.. दक्षिण अफ़्रीकी चेयरमैनशिप 2018 के तहत अंतिम ब्रिक्स डिप्यूटियों की बैठक का आयोजन कब किया गया ?
व्याख्या➖ 11 अक्टूबर 2018 को दक्षिण अफ़्रीकी चेयरमैनशिप 2018 के अंतिम ब्रिक्स डिप्यूटियों की बैठक का आयोजन इंडोनेशिया की राजधानी बाली में किया गया । यह बैठक ब्रिक्स फोरम द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ ब्राजील के आगामी 2019 ब्रिक्स चेयरमैनशिप के कार्यक्रमों के तौर तरीकों के बारे में विचार विमर्श पर केंद्रित थी
वित्त मंत्रालय के अनुसार विचार विमर्श के मुख्य मुद्दों में न्यू डेवलपमेंट बैंक की सदस्य का विस्तार न्यू डेवलपमेंट बैंक के पेड-इन- कैपिटल के भुगतान का कार्यक्रम ब्रिक्स पीपीपी कार्यबल का कार्य और ब्रिक्स रेटिंग एजेंसी पर एक आम सहमति विकसित करने की संभावना का परीक्षण शामिल था।
प्रश्न-9.. उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू द्वारा किस स्थान पर जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के 9वे वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित किया गया?
(अ)- पुडुचेरी ✔ (ब)- कोलकाता (स)- पणजी (द)- पुणे
व्याख्या➖ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा पुडुचेरी में जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के 9वे वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित किया गया इस अवसर पर जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चिकित्सा शिक्षा और रोगी देखभाल में उत्कृष्टता का एक 200 वर्ष पुराना केंद्र है और भारत के शीर्ष पांच मेडिकल कॉलेज में से एक है
यह संस्था ने ऐसे अस्पताल का प्रबंधन भी करता है जो सबसे गरीब श्रेणी के लोगों को 90% चिकित्सा उपचार निशुल्क उपलब्ध कराता है इनके अनुसार देश का यह छठा सबसे बेहतर अस्पताल है यह संस्थान भारत और बिम्सटेक देशों के लगभग सभी मेडिकल कॉलेजों को जोड़ता है
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 1823 में फ्रांसीसी सरकार द्वारा पुडुचेरी में स्थापित किया गया था
प्रश्न-10. लिंकटेंस्टीन के राजकुमार एलोइस ने भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से राष्ट्र भवन में कब मुलाकात की?
व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को लिंकटेंस्टीन के राजकुमार एलोइस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की इस दौरान उनकी यात्रा विशेष महत्व रखती है क्योंकि दोनों देश अपने कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ मना रहे है
प्रश्न-11.. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना आयोग के 13वें सम्मेलन का उद्घाटन कब किया गया?
(अ)- 8 अक्टूबर 2018 को (ब)- 10 अक्टूबर 2018 को (स)- 12 अक्टूबर 2018 को ✔ (द)- 14 अक्टूबर 2018 को
व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना आयोग के 13 सम्मेलन का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा सूचना का मुक्त प्रवाह लोकतंत्र का मूल तत्व है स्वतंत्र भाव वाले देश के लोगों के लिए सूचना एक सकती है लोगों को यह जानने का अधिकार है कि वह किस तरह से शासित हो रहे हैं किस तरह से सार्वजनिक धन का खर्च हो रहा है सार्वजनिक और राष्ट्रीय संसाधन कैसे उपयोग में लाया जा रहे हैं किस तरह सार्वजनिक सेवाएं दी जा रही हैं और इस प्रकार सार्वजनिक कार्य और कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं
आदि की जानकारी प्राप्त हो राष्ट्रपति के अनुसार किस लोकतंत्र में अत्याधिक सूचना जैसी कोई चीज नहीं होती सूचना की अधिकता हमेशा सूचना की तुलना में बेहतर है राष्ट्रपति के अनुसार आरटीआई नागरिकों की सेवा और सार्वजनिक संसाधन और वित्त के उपयोग में क्षमता प्रदान करता है इसे पारदर्शिता में सुधार आता है और यह पक्षपात तथा दुरुपयोग संबंधी संदेशों को दूर करता है इसे राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल बनाने में मदद दी है इससे कार्य क्षमता बढ़ी और बर्बादी पर नियंत्रण हुआ है यह भ्रष्टाचार से बचाता है
प्रश्न-12.. कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को कब सम्मानित किया गया?
व्याख्या➖ जयपुर में आयोजित समारोह में 12 अक्टूबर 2018 को नीति आयोग व महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया
इस समारोह में ICDS की निदेशक और संयुक्त सचिव सुषमा अरोड़ा के नेतृत्व में बांसवाड़ा कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल श्रीगंगानगर के बाल विकास परियोजना अधिकारी शक्ति सिंह शेखावत थानागाजी के बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनेश शर्मा को कुशल नेतृत्व प्रदान करने की श्रेणी में सम्मानित किया इस अभियान में पोषण मेले नुक्कड़ नाटक पोषण रैली स्वास्थ्य व पोषण प्रतियोगिताएं समुदाय आधारित कार्यक्रम संगोष्ठी वादी का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में आशा संगिनी अंजू जाट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश जाट एएनएम चेना जैन को एएए श्रेणी में सम्मानित किया है
प्रश्न-13.. किस देश से रक्षा सौदे को लेकर अमेरिकी प्रशासन ने भारत को दूसरी बार धमकी दी है?
(अ)- अफगानिस्तान (ब)- रूस ✔ (स)- चीन (द)- बांग्लादेश
व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को रूस से रक्षा सौदे को लेकर अमेरिकी प्रशासन ने भारत को दूसरी बार धमकी दी है अमेरिका के अनुसार रूस के साथ s 400 एयर डिफेंस सिस्टम की डील और ईरान से तेल की सौदेबाजी भारत के लिए लाभदायक साबित नहीं होगी अमेरिका के अनुसार वह भारत के इन सौदों की बड़ी सावधानी पूर्व समीक्षा कर रहा है इससे पूर्व भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए यही कहा था
प्रश्न-14.. दुनिया की सबसे लंबी की दूरी नॉनस्टॉप फ्लाइट सिंगापुर से न्यूयॉर्क कब पहुंची ?
व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को दुनिया की सबसे लंबी दूरी की नॉनस्टॉप फ्लाइट SQ-22 सिंगापुर से न्यूयॉर्क पहुंची सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट ने 15000 किलोमीटर की दूरी 17 घंटे और 52 मिनट में तय की है इस फ्लाइट ने 11 अक्टूबर 2018 को उड़ान भरी थी इसमें 150 यात्री और 17 क्रू मेंबर मौजूद थे
5 साल पहले इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया था इसका बंद करने का कारण फ्यूल का महंगा होना तब कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गई थी वर्तमान समय में क्रूड $84 के ऊपर है लेकिन विमान में कुछ तकनीकी बदलाव के बाद से शुरू किया गया है सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट SQ-22 ने कतर एयरवेज की दोहा ऑकलैंड फ्लाइट का सबसे लंबी दूरी तय करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया कतर एयरवेज की दोहा ऑकलैंड फ्लाइट का 17 घंटे 50 मिनट का रिकॉर्ड था
प्रश्न-15.. केंद्र सरकार द्वारा मी टू अभियान के तहत सामने आ रहे मामलों की जन सुनवाई के लिए कितने रिटायर्ड जजों की कमेटी बनाई जाएगी?
(अ)- दो रिटायर्ड जजों की (ब)- चार रिटायर्ड जजों की ✔ (स)- सात रिटायर्ड जजों की (द)- 10 रिटायर्ड जजों की
व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मी टू अभियान के द्वारा आने वाली समस्याओं की सुनवाई के लिए कमेटी बनाने की बात कही इसका निर्णय इसलिए लिया गया केंद्रीय मंत्री अकबर पर अब तक 9 महिलाएं यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी ह वर्तमान में अकबर नाइजीरिया में हैं और मी टू अभियान के तहत सामने आ रहे इन मामलों की अच्छे से समीक्षा करने और उनकी तह तक जाने के लिए इनकी जन सुनवाई के लिए चार रिटायर्ड जजों की कमेटी बनाई जाएगी कमिटी के क्रियान्वयन के बारे में मेनका गांधी द्वारा कहा गया कि न्यायाधीशों का एक समूह कुछ मामलों की स्वतंत्र रूप से जांच करेगा और हम उन्हें सलाह देंगे इस कमेटी में कानूनी जानकारों को भी शामिल किया जाएगा
प्रश्न-16.. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर अपनी सरकार के घटक दलों से दिल्ली के एम्स में बैठक का आयोजन कब करेंगे?
व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर अपनी सरकार के घटक दलों से दिल्ली के एम्स में बैठक करेंगे मनोहर परिकर वर्तमान समय में एम्स अस्पताल में भर्ती हैं अस्पताल में भर्ती होने के बाद मनोहर परिकर की अध्यक्षता में यह पहली औपचारिक बैठक होगी इस बैठक में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर द्वारा अपने मंत्रियों को अतिरिक्त विभाग होते जाएंगे अमित शाह के अनुसार मनोहर परिकर मुख्यमंत्री बने रहेंगे
प्रश्न-17. 12 अक्टूबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के किन दो नेताओं की मतदाता सूची का मसौदा टेक्स्ट फॉरमैट में उपलब्ध कराने की चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया?
(अ)- अशोक गहलोत और सचिन पायलट (ब)- कमलनाथ और दिग्विजय सिंह (स)- सचिन पायलट और कमलनाथ ✔ (द)- कमलनाथ और अशोक गहलोत
व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ और सचिन पायलट की उन याचिकाओं को खारिज किया जिसमें दोनों नेताओं ने मतदाता सूची का मसौदा टेक्स्ट फॉरमैट में उपलब्ध कराने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की थी
इसके अनुसार इसमें उन्होंने मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव से पहले वीवीपैट मशीनों की औचक जांच करने की मांग की थी इस मामले में न्यायमूर्ति ए के सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण द्वारा 8 अक्टूबर 2018 को सुनवाई पूरी कर ली गई थी
इन के अनुसार चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाना चाहिए कि वह हर चुनाव क्षेत्र में 10 फ़ीसदी मतदान केंद्रों में ईवीएम में डाले गए वोटों का मिलान वीवीपीएटी परसों से उचक तौर पर किया जाना चाहिए
प्रश्न-18.. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किस रेलवे स्टेशन का नाम दलितों के प्रेरणा स्त्रोत बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखे जाने की मांग की है?
(अ)- पुणे रेलवे स्टेशन (ब)- अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (स)- छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशन (द)- मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन ✔
व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम दलितों के प्रेरणा स्त्रोत बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखे जाने की मांग की इनके अनुसार डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर ने बहुत सारा वक्त मुंबई में बिताया और अपने द्वारा प्रतिपादित अनेक सामाजिक अभियानों की अगुवाई की मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखना चाहिए
इससे पूर्व दलितों ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और विक्टोरिया टर्मिनस का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखने का स्वागत किया था
प्रश्न-19. भारत और अजरबैजान ने व्यापार आर्थिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर कब कीयेै?
व्याख्या➖11-12 अक्टूबर 2018 को भारत और अजरबैजान ने व्यापार आर्थिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए व्यापार और आर्थिक विज्ञान तथा टेक्नोलॉजी से योग पर भारत अजरबैजान अंतर सरकारी आयोग की पांचवी बैठक नई दिल्ली में 11 से 12 अक्टूबर 2018 को संपन्न हुई
केंद्रीय वाणिज्य उद्योग तथा नगर विमानन मंत्री श्री सुरेंश प्रभु और अजरबैजान के पर्यावरण तथा प्राकृतिक संसाधन मंत्री श्री मुख्तार बाबायेव ने संयुक्त रूप से इस बैठक की अध्यक्षता की दोनों देशों ने वर्तमान आर्थिक स्थिति पर चर्चा की और द्विपक्षीय व्यापार निवेश तथा आर्थिक विज्ञान तथा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की
दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश परिवहन ऊर्जा हाइड्रोकार्बन सूक्ष्म मध्यम और लघु उद्योग कृषि खाद्य सुरक्षा पर्यावरण संरक्षण संस्कृति स्वास्थ्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी शिक्षा और वैज्ञानिक शोध रसायन पेट्रो रसायन खनन क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने पर बल दिया भारत और अजरबैजान के बीच जनवरी 2018 से अगस्त 2018 तक 657.9 मिलियन डॉलर का कारोबार हुआ
प्रश्न-20. 12 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कौन से अंतरराष्ट्रीय दंत चिकित्सा छात्र और डेंटल सर्जनओं के सम्मेलन का उद्घाटन किया ?
(अ)- आठवीं और तीसरे (ब)- दसवीं और पांचवें (स)- 11 वाँ और चौथा (द)- 11 वाँ और 5 वाँ ✔
व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली में भारतीय दंत चिकित्सा छात्र कल्याण संघ और डेंटल सर्जन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 11 वे अंतरराष्ट्रीय दंत चिकित्सा छात्र और पांचवें डेंटल सर्जन के सम्मेलन का उद्घाटन किया
श्री अश्विनी कुमार चौबे ने देश में मुख्य स्वच्छता और संबंधित बीमारियों के बारे में और अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए सभी दंत चिकित्सा छात्रों और डेंटल सर्जन ओं का आह्वान किया 1 वर्ष में 15 दिन ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने के लिए सभी दंत चिकित्सा छात्रों को शपथ दिलाई सरकार देश में सरकारी डेंटल कॉलेजों की संख्या बढ़ाना चाहती है और साथ ही साथ निजी डेंटल कॉलेजों से गुणवत्ता युक्त सेवाएं प्रदान कर आना चाहती है
प्रश्न-21.. औद्योगिक उद्यमिता ज्ञापन पत्र और औद्योगिक लाइसेंस पाने के लिए आवेदन हेतु ऑनलाइन पोर्टल कब से उपलब्ध होगा ?
(अ)- 12 अक्टूबर 2018 से (ब)- 14 अक्टूबर 2018 से (स)- 16 अक्टूबर 2018 से ✔ (द)- 18 अक्टूबर 2018 से
व्याख्या➖ औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग ने वेबसाइट https://services.dipp.gov.in. पर शस्त्र अधिनियम के साथ ही उद्योग अधिनियम 1951 के तहत औद्योगिक उधमिता ज्ञापन पत्र और औद्योगिक लाइसेंस की प्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने में आसानी के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल 12 अक्टूबर 2018 को विकसित किया है
जो कि आवेदन दाखिल करने के उद्देश्य से लोगों के लिए 16 अक्टूबर 2018 से उपलब्ध होगा इसके बाद उपयुक्त अधिनियम के तहत ई-बिज पोर्टल के माध्यम से अथवा कार्य रूप से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे वर्तमान में उपयुक्त अधिनियम के तहत औद्योगिक उद्यमिता पत्रक और औद्योगिक लाइसेंस के लिए ई-बिज पोर्टल के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाते थे लेकिन शस्त्र अधिनियम के तहत रक्षा सामग्री के निर्माण के लिए कागजी रूप से आवेदन स्वीकार किए जाते हैं
प्रश्न-22. पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन विभाग द्वारा विश्व अंडा दिवस का आयोजन कब किया गया ?
व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को विश्व अंडा दिवस का आयोजन पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन विभाग द्वारा किया गया इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला ने मानव पोषण में उपयोगिता और मुर्गी पालन किसानों की आय बढ़ाने में अंडों के महत्व पर बल दिया
कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा राज इस आयोजन की मुख्य अतिथि थी किसान मुर्गी पालन संघों के सदस्य शोधार्थियों प्रशासन को और मुर्गी पालक किसानों सहित लगभग 700 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया तकनीकी सत्रों में प्रसिद्ध वक्ताओं को मानव पोषण में अंडों के महत्व से संबंधित विषय पर संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया श्री तरुण श्रीधर पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन विभाग के सचिव हैं
प्रश्न-23. अंतरराष्ट्रीय अंडा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के किस दिन को विश्व अंडा दिवस घोषित किया गया है?
(अ)- अक्टूबर माह के प्रथम सोमवार को (ब)- अक्टूबर माह के दूसरे शुक्रवार को ✔ (स)- अक्टूबर माह के दूसरे गुरुवार को (द)- अक्टूबर माह के तीसरे शनिवार को
व्याख्या➖ अंतरराष्ट्रीय अंडा आयोग प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के दूसरे शुक्रवार को विश्व अंडा दिवस घोषित किया है यह दिवस विश्व के सभी देशों में मनाया जाता है और अंडों के पोषक तत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद के लिए विशेष अवसर प्रदान करता है भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है लेकिन प्रति व्यक्ति उपलब्धता 69 अण्डे प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष अंडा अधिक पोषण घनत्व वाला संपूर्ण पोषक खाद्य है इसमें बहुत अधिक प्रोटीन होता है और यह विटामिन आवश्यक अमीनो एसिड्स और खनिज तत्वों से युक्त है जो शरीर के विकास और अच्छे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है
प्रश्न-24. भारत के रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा फ्रांस की अपनी पहली यात्रा पर कब गए?
(अ)- 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2018 ✔ (ब)- 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2018 (स)- 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2018 (द)- 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2018
व्याख्या➖ देश के रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण अपनी फ्रांस की पहली यात्रा पर 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रहेंगी उनकी यात्रा फ्रांस की रक्षा मंत्री सुश्री फ्लोरेंस पार्ली के निमंत्रण पर आयोजित की गई है
इस अवसर पर 12 अक्टूबर 2018 को पेरिस में द इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक रिसर्च में एक बहु ध्रुवीय विश्व में भारत फ्रांस रक्षा अनुबंध को संबोधित किया इनके अनुसार इनकी यात्रा खासतौर से रक्षा सोए के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फ्रांस के साथ रणनीतिक साझेदारी में भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है भारत में रक्षा उद्योग की नई रूपरेखा के अंतर्गत उम्मीद है कि अपनी रक्षा जरूरतों को संयुक्त निर्माण और टेक्नोलॉजी से युक्त साझेदारी के ढांचे के अंदर पूरा कर लिया जाएगा
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments