6. भारत-ऑस्ट्रेलिया-जापान के बीच चौथी त्रिपक्षीय बैठक संपन्न
भारत- ऑस्ट्रेलिया- जापान के बीच त्रिपक्षीय संबंधों की चौथी बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई। तीनों पक्षों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में उनके संबंधित देशों के हितों की बढ़ती उपयोगिता को उजागर किया और इस क्षेत्र में शांति, लोकतंत्र, आर्थिक विकास और नियम-आधारित आदेश के लिए उनकी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर ने इस बैठक की मेजबानी की। बैठक में ऑस्ट्रेलिया की विदेश सचिव फ्रांसिस एडमसन और जापान के विदेश मामलों के उप मंत्री शिंसुके जे सुगियामा ने हिस्सा लिया। वहीं जापान के विदेश उप-मंत्री ने अगली बैठक टोक्यो में आयोजित करने का निमंत्रण दिया।
0 Comments