Daily Current Affairs 14 August 2018

Daily Current Affairs 14 August 2018


 

Q1 चेनानी नाशरी (जम्मू कश्मीर) है.
A एक आतंकवादी संगठन
B 1 सैन्य गतिविधि
C एक प्रकार की सुरंग
D लोगों का अलगाववादी नजरिया

C एक प्रकार की सुरंग

देश की सबसे लंबी सुरंग जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में देश को समर्पित किया

प्रश्न=2- किस दिवस को भारत सरकार ने पहली बार संविधान दिवस के रुप में मनाया?
अ) 26 नवंबर 2015
ब) 26 जनवरी 2015
स) 26 नवंबर 2017
द) 26 नवंबर 2016

A 26 नवंबर 2015

अब प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रुप में मनाया जाएगा 26 नवंबर 1949 को हमारे देश का संविधान पारित हुआ था जिसे 2 माह बाद 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है इसमें अब 465 अनुच्छेद तथा 12 अनुसूचियां है जो 22 भागों में विभाजित है परंतु इसके निर्माण के समय मूल संविधान में 395 अनुच्छेद जो 22 भागों में विभाजित थे इसमें केवल 8 अनुसूचियां थी संविधान दिवस मनाए जाने से विद्यार्थियों में इसके प्रति जागरुकता आएगी( मेंस से संबंधित जानकारी)

प्रश्न=3- 7 मई 2015 को लोकसभा में 41 साल बाद भारत बांग्लादेश में बस्तियों की अदला-बदली संबंधित विधेयक पारित कर दिया यह किस संविधान संशोधन के तहत लागू हुआ?
अ) 120 वां संविधान संशोधन
ब) 118 वां संविधान संशोधन
स) 100 वा संविधान संशोधन
द) 119 वां संविधान संशोधन

D 119 वां संविधान संशोधन

6 मई 2015 को लैंड बाउंड्री बिल राज्यसभा में पास हुआ संशोधन था कि फिर 7 मई 2015 को लोकसभा ने भी इसे पारित कर दिया इस बिल के तहत 41 साल बाद भारत बांग्लादेश की बस्तियों को अदला-बदली की जाएगी 17 158 एकड़ की 111 बस्ती बांग्लादेश को सौंपेंगे भारत इसमें 37369 लोग रहते हो 7110 एकड़ की 51 बस्ती भारत को सोने का बांग्लादेश इसमें 14215 लोग रहते हैं

प्रश्न=4- केंद्र सरकार ने 9 सितंबर 2015 को 3 वर्ष की अवधि के लिए विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी है यह निम्न में से कौनसा विधि आयोग होगा?
अ) 21वां विधि आयोग
ब) 18 वां विधि आयोग
स) 20वें विधि आयोग
द) 19 वां विधि आयोग

A  21वां विधि आयोग

21 वे विधि आयोग की अवधि 1 सितंबर 2015 से 1 सितंबर 2018 होगी 1995 में प्रथम विधि आयोग गठित हुआ था ए पी शाह 20वें विधि आयोग के अध्यक्ष थे जस्टिस बलवीर सिंह चौहान 21वें विधि आयोग के अध्यक्ष हैं

प्रश्न=5- 16 अक्टूबर 2015 को सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए गठित किए आयोग को असंवैधानिक घोषित कर दिया है वह आयोग कौन सा है?
अ) विधि आयोग
ब) न्यायिक नियुक्ति आयोग
स) संविधान संशोधन
द) स्थगन आयोग

B  न्यायिक नियुक्ति आयोग

सर्वोच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति के दो दशकों पुराने कॉलेजियम प्रणाली के स्थान लेने वाले राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग को 16 अक्टूबर 2015 को असंवैधानिक घोषित कर दिया न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सर्वोच्च न्यायालय और 24 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति की 22 वर्ष पुराने कॉलेजियम सिस्टम को ही मान्य बताया संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल शामिल थे

प्रश्न=6- राजस्थान दिल्ली और हरियाणा 3 राज्यों से जुड़ी बांध परियोजना जैसे केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान की है वह है?
अ) किरोड़ीमल परियोजना
ब) थारपारकर परियोजना
स) बीसलपुर बांध परियोजना
द) लखवार परियोजना देहरादून

D लखवार परियोजना देहरादून

केंद्रीय जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने उत्तराखंड के देहरादून स्थित अखबार में 4000 करोड रुपए लागत वाली लखवार परियोजना के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है इससे राजस्थान दिल्ली और हरियाणा को पानी मिलने का रास्ता साफ हो गया है

प्रश्न=7- 27 जून 2016 को मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिसीव में शामिल होने वाला भारत इस समूह का कौन सा सदस्य देश बना है?
अ) 33वां
ब) 349
स) 35 वा
द) 36 वा

C 35

क्या है एमटीसीआर यह समूह दुनिया भर में मिसाइल तकनीक के प्रसार को रोकने का काम करता है मानव रहित हथियार पर रोक लगाने और मिसाइल की मारक क्षमता को 300 किलोमीटर के दायरे में रखने का काम भी इसके जिम्मे है इसकी स्थापना 1987 में की गई थी एमटीसीआर की सदस्यता भारत को यह फायदे होंगे भारत सदस्य देशों में अत्याधुनिक तकनीक हासिल कर सकेगा और उसके साथ मिलकर विकसित हासिल कर सकेगा रूस के साथ मिलकर विकसित ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात कर सकेगा अफगानिस्तान में तालिबान पर कहर बरपाने वाले प्रीडेटर ड्रोन की भारत को मिल सकेंगे चीन वर्ष 2004 में एमटीसीआर में शामिल होने का प्रयास कर रहा है भारत 2 जून 2016 को हरियाणा में बैलेंस चेक मिसाइल अप्रसार व्यवस्था में भी शामिल हो चुका है

प्रश्न=8- ई नाम क्या है?
अ) कंपनियों के लिए राष्ट्रीय कंपनी बाजार
ब) किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषि बाजार
स) ग्राहकों के लिए राष्ट्रीय ग्राहक बाजार
द) मजदूरों के लिए राष्ट्रीय मजदूर बाजार

ब) किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषि बाजार

14 अप्रैल 2016 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अखिल भारतीय व्यापार पोर्टल राष्ट्रीय कृषि बाजार कृषि उत्पादन के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार के रूप में डिजाइन किया गया एक कार्यक्रम के तहत है किसान नजदीकी बाजार से अपने उत्पादों को ऑनलाइन सूचीबद्ध करा सकते हैं तथा व्यापारी किसी भी स्थान से उस उत्पाद की बोली लगा सकते हैं यह योजना मुख्यता किसानों के लिए प्रारंभ की गई है

प्रश्न=9- एंडोस्कोपी में प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
अ) ताकि प्रकाश की पूर्ण किरण का परावर्तन हो सके
ब) प्रकाश के सामान्य परावर्तन में ऊर्जा का अवशोषण होता है जिससे वह शरीर के अंदर गर्म हो जाता है
स) इस से बनने वाली इमेज अधिक तीखी होती है
द) एंडोस्कोपी में प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का प्रयोग नहीं किया जाता

स) इस से बनने वाली इमेज अधिक तीखी होती है

एंडोस्कोपी में शरीर के आहारनाल को चित्रित किया जाता है इसीलिए इसकी तीखी इमेज बहुत आवश्यक होती है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website