Q.1. किस देश की महिला टेनिस खिलाड़ी को इंटरनेशनल फेडरेशन 2018 का अवार्ड दिया गया ?
A. आस्ट्रेलिया B. अमेरिका C. ब्रिटेन D. भारत
Ans- भारत व्याख्या - भारत की मणिका बत्रा इस साल की बेकतू टेबल टेनिस स्टार चुनी गई इन्होंने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने सम्मानित किया 30 साल की मणि का इंटरनेशनल फेडरेशन अवार्ड पाने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी है और मणिका ने इस साल कोमनवेल गैस में चार और एशियन गेम्स में एक मेडल जीता था मणिका ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला सिंगल में गोल्ड जीता था वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी है।
Q.2. राजस्थान में कौन सा अखबार सर्वाधिक प्रसारित अखबार बना ?
A. राजस्थान पत्रिका B. दैनिक भास्कर C. टाइम्स ऑफ इंडिया D. नई दुनिया
Ans- दैनिक भास्कर व्याख्या -अखबारों के सर्कुलेशन को प्रमाणित करने वाली देश की सर्वोच्च संस्था ऑडिट ब्यूरो आॅफ सर्कुलेशन ने अपनी जनवरी-जून 2018 की रिपोर्ट में दैनिक भास्कर को 15 लाख 94 हजार प्रतियों के साथ राजस्थान का सर्वाधिक प्रसारित अखबार घोषित किया है। दैनिक भास्कर ने 1996 में जयपुर से राजस्थान की यात्रा शुरू की थी और पहले ही साल में वह जयपुर का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला अखबार बन गया था।✅💐
Q.3. किस राज्य ने केगा ईकाइ के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ?
A. मध्यप्रदेश B. उत्तरप्रदेश C. राजस्थान D. कर्नाटक
Ans- कर्नाटक व्याख्या - पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिना रुके बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड कर्नाटक स्थित कैगा परमाणु बिजली घर में एक इकाई के नाम होगा इस इकाई में 941 दिन तक लगातार बिजली उत्पादन के दिन पूरे कर लिए नाभिकीय ऊर्जा विभाग एस के शर्मा ने के गा विद्युत उत्पादन केंद्र की इकाई 1 में 941 दिन तक का प्रचालन का विश्व कीर्तिमान बनाते हुए देश को गौरवान्वित किया
Q.4. यूरोपीय टूर "रुकी ऑफ द ईयर पुरस्कार "2018 जीतने वाले पहले भारतीय गोल्फर है
A. अर्जुन अटवाल B. शुभंकर शर्मा C. शिव कपूर D. सी मुनियप्पा
Ans-शुभंकर शर्मा व्याख्या - शुभंकर शर्मा यूरोपीय टूर सर हेनरी कॉटन रुकी ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय गोल्फर बन गए हैं उन्होंने 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 41 वां स्थान प्राप्त किया।
Q.5. बीते दिनों किस बैंक को RTI, CVC तथा राज्य विधानसभा के दायरे में लाया गया
A. जम्मू कश्मीर बैंक B. गुजरात राज्य सहकारी बैंक C. कोटक महिंद्रा बैंक D. नैनीताल बैंक
Ans-जम्मू कश्मीर बैंक व्याख्या - जम्मू कश्मीर बैंक को मुख्य सतर्कता आयुक्त सूचना का अधिकार अधिनियम 2009 तथा राज्य विधानसभा के दायरे में लाया गया जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में राज्य प्रशासनिक परिषद ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक को साजे क्षेत्र की इकाई घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी थी अब जम्मू एंड कश्मीर बैंक राज्य विधानसभा के प्रति जवाबदेह होगा।
Q.6. लक्ष्य सेन किस खेल से संबंधित हैं
A. फुटबॉल B. टेबल टेनिस C. badminton D. cricket
Ans-badminton व्याख्या - भारतीय शटलर लक्ष्य सैनी वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में कास्य पदक जीता
प्रश्न 07- हाल ही में संपन्न एडमिरल कप (नौका प्रतियोगिता), 2018 का खिताब किस देश की टीम ने जीता (a) इटली ✔ (b) सिंगापुर (c) भारत (d) अमेरिका
व्याख्या-एडमिरल कप नौका प्रतियोगिता, 2018 का 9वां संस्करण 3-6 दिसंबर, 2018 के मध्य केरल स्थित एझिमाला के एट्टिकुलम खाड़ी में संपन्न हुआ। इसमें 30 देशों से 62 प्रतियोगियों ने भागीदारी की जिसमें 9 महिलाएंशामिल थीं।
इस प्रतियोगिता का समापन 6 दिसंबर, 2018 को भारतीय नौसेना अकादमी (INA), एझिमाला के एट्टिकुलम समुद्रतट पर हुआ। नौसैनिक विनसेंजों रोक्को और अल्बर्टो केब्र्रास के नेतृत्व में इटलीकी टीम ने एडमिरल कप, 2018 जीत लिया।
इस नौका प्रतियोगिता में सेकंड लेफ्टिनेंट कोह यी कियान और डिल्लन हाऊके नेतृत्व में सिंगापुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। नौ सैनिक जेसिका मैकजोन्स और टाइलर फ्लोइंग के नेतृत्व में अमेरिका नेतीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बहरीन के फर्स्ट लेफ्टिनेंटअब्राहिम शोवेटर ने पहला स्थान प्राप्त किया। इटली के नौसैनिक विनसेंजो रोक्को दूसरे और सिंगापुर के सेकेंड लेफ्टिनेंटडिल्लन हाऊ तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में अमेरिका की नौसैनिक जेसिका मैक जोन्स पहले स्थान पररहीं। महिला वर्ग में पोलैंड की नौसैनिक पाउला कमिन्स्का दूसरा एवं पुर्तगालकी कैडेट फ्रांस्सिका मॉरिसियो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस वर्ष आयोजित एडमिरल कप नौका प्रतियोगिता विश्व की ऐसी सैन्य नौकाप्रतियोगिता बन गई है, जिसमें अभी तक आयोजित प्रतियोगिताओं की अपेक्षा सबसे अधिकसंख्या में प्रतियोगी शामिल हुए। यह प्रतियोगिता वर्ष 2010 में शुरू की गई थी। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता मे मेजबान टीम (भारतीय नौसेना अकादमी) चौथे स्थान पर रही।
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments