Daily Current Affairs 14 JULY 2018 ( नवीनतम समसामयिक )

Daily Current Affairs 14 JULY 2018


( नवीनतम समसामयिक )


 

प्रश्न-1 निम्नलिखित में से किस योजना का नाम हाल ही में बदला गया है
A मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना
B राज विकास योजना
C इंदिरा आवास योजना
D भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

C इंदिरा विकास योजना
व्याख्या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण आवास योजना इंदिरा आवास योजना को नया रूप दिया है इसका नाम अब प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया है

प्रश्न 2 राज्य के किस जिले में सर्वप्रथम बेटी गौरव उद्यान की स्थापना की गई जिसके तर्ज पर पूरे राज्य में इस तरह के उद्यान बनाए जाएंगे
A जयपुर
B जोधपुर
C उदयपुर
D पाली

C उदयपुर
व्याख्या उदयपुर में बन रहे देश के पहले बेटी गौरव उद्यान की तरह पूरे राज्य में इस तरह के उद्यान बनाए जाएंगे जहां बेटियों के जन्म को उत्सव की तरह मनाया जाएगा साथ ही बेटियों के लिए विभिन्न प्रकार की आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी इसके लिए राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बेटी गौरव उद्यान के निर्माण का निर्णय किया है
सरकार ने अभी विकास प्राधिकरण नगर विकास प्रन्यास के सचिवों को उद्यान के लिए 5 से 10 एकड़ तक जमीन उपलब्धता का चयन कर राज्य सरकार को सूचित कराने के आदेश जारी किए हैं

प्रश्न 3 प्रदेश की पहली लेडी पेट्रोलिंग टीम किस जिले में स्थापित की गई है
A जयपुर
B जोधपुर
C उदयपुर
D पाली

C उदयपुर
व्याख्या महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले की अब खैर नहीं उन की धरपकड़ के लिए लेडी पेट्रोलिंग टीम सड़कों पर घूमेगी 23 महिलाओं की टीम को पहली बार प्रदेश के उदयपुर शहर में तैनात किया गया है यह दो शिफ्टों में शहर का राउंड लगाएगी 8 घंटे की शिफ्ट के दौरान टीम शहर के व्यस्त चौराहों बाजार और स्कूल कॉलेजों के आसपास घूमेगी यह टीम थाने के अधीन नहीं होगी बल्कि SP और कंट्रोल रूम की सीधे जुड़ी होगी किसी घटना की तत्काल जानकारी कंट्रोल रूम को देगी

प्रश्न- 4 निम्नलिखित में से किस योजना को अगस्त 2016 में राष्ट्रीय पुरस्कार मिल गया है
A मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना
B राज विकास योजना
C प्रधानमंत्री आवास योजना
D भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

D भामाशाह योजना
व्याख्या -राज्य की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने 12 अगस्त 2016 को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में देश में तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य बीमा योजना के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया

प्रश्न 5 प्रदेश में गांव की विकास का आधार बने राजस्व गांव की संख्या कितनी है
A 46239
B 46229
C 47229
D 43200

B 46229
राज्य में राजस्व गांव की संख्या बढ़कर 46229 हो गई है जो पिछली बार से 131 ज्यादा है राजस्व गांव के मामले में अब बाड़मेर दूसरे नंबर पर है श्रीगंगानगर में 3060 राजस्व गांव है बाड़मेर में 2745 हो गए हैं तीसरे पायदान पर उदयपुर में 2453 राजस्व गांव है पिछले 10 साल में बाड़मेर जिले में करीब 800 राजस्व गांव बनाए गए हैं

प्रश्न 6 -10 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान से सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान का आगाज किया
A पानीपत हरियाणा
B सदर बाजार नई दिल्ली
C चौड़ा रास्ता जयपुर
D मोतिहारी बिहार

मोतिहारी बिहार
व्याख्या -महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी से 10 अप्रैल 2018 को सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान का प्रारंभ किया इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बिहार की 1186 करोड़ की 56 परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया

प्रश्न 7 -4 अप्रैल 2018 को केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई देशभर में शैक्षिक संस्थाओं को वर्ष 2018 की रैंकिंग में आरोही क्रम के आधार पर संस्थानों का क्रम है
A iisc बेंगलुरु, BHU वाराणसी ,एम्स नई दिल्ली
B आईआईएससी बेंगलुरु, जेएनयू, BHUवाराणसी
C ,आई आई सी बेंगलुरू, ए आई आई एम एस न्यू दिल्ली BHU वाराणसी
D उपरोक्त में से कोई नहीं

D उपरोक्त में से कोई नहीं
16 संस्थानों को वर्ष 2017 2018 की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है राजस्थान का बिट्स पिलानी ओवरऑल 26 में और वनस्थली विद्यापीठ 51 स्थान पर रहा है

प्रश्न 8) 8 मार्च 2017 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नारी शक्ति पुरस्कार 2016 किसे प्रदान किया
A राजस्थान
B हरियाणा
C उत्तर प्रदेश
D मध्य प्रदेश

A राजस्थान

प्रश्न 9- 11 अप्रैल 2018 को देश का दसवां डिफरेंट एक्सपो कहां शुरू किया गया
A बेंगलुरु
B मद्रास
C चेन्नई
D नई दिल्ली

C चेन्नई
व्याख्या- यह दूसरा मौका है जब डिफेंस एक्सपोर्ट दिल्ली से बाहर हो रहा है चेन्नई डिफेंस 100 में 701 फॉर्म्स ने हिस्सा लिया 2016 में यह गोवा में आयोजित हुआ था एक्सपो का शुभारंभ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया

प्रश्न 10 निम्न में से कौन सा देश कच्चे इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बन गया है
A भारत
B चीन
C श्रीलंका
D रूस

ऑप्शन ए भारत
व्याख्या -क्रूड स्टील अथवा कच्चा इस्पात उत्पादन करने के मामले में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है स्टील यूज़र्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने विश्व स्टील संघ के आंकड़ों के हवाले से यह जानकारी दी भारत का कोड स्टील उत्पादन अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 के दौरान 4 पॉइंट 4% बढ़कर 9 पॉइंट 36 करोड़ 10 पर पहुंच गया भारत 2015 में अमेरिका को पछाड़कर तीसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक बन गया था

 

Quiz Winner- PK नागोरी जी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website