Daily Current Affairs 14th February 2019

Daily Current Affairs 14th February 2019


नवीनतम समसामयिकी


प्रश्न-1. भारतीय मूल के शोधकर्ता के नेतृत्व में किस बीमारी का खतरा पहुंचाने वाले रोबोट को तैयार किया गया है?

(अ)- मिर्गी
(ब)- डिमेंशिया ✔
(स)- कैंसर
(द)- एड्स

व्याख्या- भारतीय मूल के शोधकर्ता अरधेंदु बेहरा के नेतृत्व में डिमेंशिया का खतरा पहुंचाने वाले रोबोट का निर्माण किया गया है यह रोबोट उन लोगों की मदद करेगा जो न्यूरोडीजेनरेटिव ( मस्तिष्क के न्यूरान प्रभावित होना) स्थिति में है

ब्रिटेन की एज हिल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा इस रोबोट को एक प्रसिद्ध ब्रिटिश धारावाहिक एम्मेर्डाल दिखाकर प्रशिक्षित किया गया है इस धारावाहिक में एशले थॉमस नामक पात्र को डिमेंशिया से पीड़ित दिखाया गया है यह रोबोट 4 भाव क्रोध अवसाद खुशी और न्यूटल को पहचानने में सक्षम है और डिमेंशिया के लक्षणों का पता लगाकर उसे संगीत सुना कर या वीडियो दिखा कर शांत कर सकेगा

प्रश्न-2. भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा 54 इजराइली किलर ड्रोन की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई इसे बॉर्डर पर नियुक्त किया जाएगा ?

(अ)- चीन व भारत बॉर्डर पर
(ब)- पाकिस्तान व भारत बॉर्डर पर
(स)- नेपाल व भारत बॉर्डर पर
(द)- चीन व पाकिस्तान बॉर्डर पर ✔

व्याख्या- भारतीय वायु सेना की ताकत बढ़ाने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय द्वारा वायुसेना युद्ध क्षमता को और मजबूत बनाने के लिए 54 इजराइली हारोप ( killer drones ) की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई है यह killer drones दुश्मन की High Value Military Target को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर सकता है

यह ड्रोन Electro Optical Sensor से लेंस होते हैं जो विस्फोट करने से पहले हाई वैल्यू वाले सैन्य ठिकानों जैसे निगरानी के ठिकाने और रडार स्टेशनों पर निगरानी भी कर सकते हैं इन ड्रोन को चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा

प्रश्न-3. किस राज्य सरकार द्वारा छात्रों को राहत देते हुए कक्षाओं के अनुसार स्कूली बच्चों का वजन तय किया गया ?

(अ)- तेलंगाना सरकार
(ब)- पश्चिम बंगाल सरकार
(स)- मेघालय सरकार ✔
(द)- मिजोरम सरकार

व्याख्या- मेघालय सरकार द्वारा छात्रों को बोझ से बड़ी राहत देते हुए कक्षाओं के अनुसार स्कूली बच्चों का वजन तय किया इसी के साथ कक्षा 1 और 2 के लिए गृह कार्य पर भी प्रतिबंध लगाया गया

अधिसूचना के अनुसार कक्षा 1 और 2 के बच्चों के बस्ते का वजन 1.5किलो और कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों का बैग का वजन 3 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए, कक्षा 6 और 7 के लिए 4 किलो और कक्षा 8 और 9 के लिए 4.5किलोग्राम इसी के साथ दसवीं के लिए 5 किलोग्राम वजन की सीमा तय की गई है

प्रश्न-4.. किस राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी रीना मित्रा को आंतरिक सुरक्षा मामलों की प्रदान सलाहकार नियुक्त किया है ?

(अ)- हिमाचल प्रदेश सरकार
(ब)- हरियाणा सरकार
(स)- बिहार सरकार
(द)- पश्चिम बंगाल सरकार ✔

व्याख्या- पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आईपीएस अधिकारी रीना मित्रा को आंतरिक सुरक्षा मामलों की प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है मध्य प्रदेश कैडर की 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी रीना मित्रा गृह मंत्रालय में विशेष सचिव के पद से 31 जनवरी 2019 को सेवानिवृत्त हुई हैं

प्रश्न-5. राज्य के स्वामित्व वाली बिजली कंपनी NTPC ने किस बैंक के साथ ₹5000 के ऋण पर हस्ताक्षर किए ?

(अ)- Bank of baroda
(ब)- State Bank of India ✔
(स)- Punjab National Bank
(द)- ICICI Bank

व्याख्या- राज्य के स्वामित्व वाली बिजली कंपनी NTPC ने SBI के साथ 5000 करोड़ रुपए के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं इस ऋण की अवधि 15 वर्ष है और इसका उपयोग NTPC के पूंजीगत व्यय का वित्त के लिए किया जाएगा

प्रश्न-6. केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया गया ?

(अ)- जयपुर
(ब)- कोलकाता
(स)- लखनऊ
(द)- नई दिल्ली ✔

व्याख्या- नई दिल्ली में केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा दो दिवसीय यूनानी चिकित्सा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन का उद्घाटन मणिपुर की सम्मानीय राज्यपाल डॉक्टर नजमा हेपतुल्ला द्वारा किया गया इस सम्मेलन में सी सी ई आर यू एम और जामिया हमदर्द नई दिल्ली के बीच यूनानी चिकित्सा में वैज्ञानिक सहयोग के लिए ज्ञापन समझौते का आदान-प्रदान भी किया गया

प्रश्न-7. 13 फरवरी 2019 को आयोजित विश्व रेडियो दिवस की थीम है ?

(अ)- संवाद सहिष्णुता और सहयोग
(ब)- संवाद सहिष्णुता और सहजता
(स)- संवाद सहजता और शांति
(द)- संवाद सहिष्णुता और शांति ✔

व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को आयोजित विश्व रेडियो दिवस की थीम संवाद से सहिष्णुता और शांति है विश्व रेडियो दिवस मनाने की घोषणा 3 नवंबर 2011 को यूनेस्को के 36 वे सम्मेलन के दौरान की गई थी इस वर्ष की थीम दुनिया के हर कोने के लोगों को एक साथ जोड़ती है

प्रश्न-8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस स्थान पर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का उद्घाटन किया गया ?

(अ)- झज्जर ✔
(ब)- पंचकूला
(स)- फरीदाबाद
(द)- पानीपत

व्याख्या- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा के झज्जर जिले में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की आधारशिला रखी गई साथ ही पानीपत की लड़ाई की स्मृति में संग्रहालय की नीव रखी गई साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला करनाल में की गई

प्रश्न-9. केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के किस जिले में डेरा बाबा नामक भूमि चेक पोस्ट को आव्रजन केंद्र के रूप में चिन्हित किया ?

(अ)- लुधियाना
(ब)- जालंधर
(स)- गुरदासपुर ✔
(द)- फिरोजपुर

व्याख्या- केंद्र सरकार द्वारा पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नामक भूमि चेक पोस्ट को पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में जाने के लिए निकास और प्रवेश के लिए एक अधिकृत आव्रजन चौकी के रूप में चिन्हित किया गया है

भारत के उपराष्ट्रपति एम वैज्ञानिकों द्वारा गुरदासपुर जिले के मानगांव में डेरा बाबा नानक करतारपुर साहिब कॉरिडोर की स्थापना 26 नवंबर 2018 को रखी गई थी केंद्र सरकार द्वारा चिन्हित की गई आव्रजन चौकी से वैध यात्रा दस्तावेज वाले यात्री प्रवेश कर सकते हैं और बाहर निकल सकते हैं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुख्य आव्रजन अधिकारी को सिविल प्राधिकरण भी नियुक्त किया

प्रश्न-10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में CREDAI YouthCon- 19 को संबोधित कब किया जाएगा ?

(अ)- 13 फरवरी 2019✔
(ब)- 14 फरवरी 2019
(स)- 15 फरवरी 2019
(द)- 16 फरवरी 2019

व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा CREDAI YouthCon- 19 को नई दिल्ली में संबोधित किया जाएगा इसका आयोजन Confederation of Real Estate Developers Association of India - CREDAI द्वारा किया जा रहा है इसका वार्षिक युवा सम्मेलन आयोजन करने का उद्देश्य भारत में रियल एस्टेट उद्योग की युवा पीढ़ी को एक मंच पर लाना क्रेडाई यूथकाँन की स्थापना वर्ष 1999 में हुई थी यह भारत के 200 से अधिक शहरों के रियल एस्टेट डेवलपरो का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था है

प्रश्न-11. पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू के भाषणों का संकलन कब जारी किया जाएगा ?

(अ)- 13 फरवरी 2019
(ब)- 14 फरवरी 2019
(स)- 15 फरवरी 2019 ✔
(द)- 16 फरवरी 2019

व्याख्या- 15 फरवरी 2019 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति श्री अंबे के नायडू के भाषणों का एक संकलन सिलेक्टेड स्पीचिस वॉल्यूम वन 15 फरवरी को नई दिल्ली में जारी किया जाएगा इस पुस्तक में श्री एम वेंकैया नायडू के 11 अगस्त 2017 को कार्यभार संभालने के बाद 400 से अधिक कार्यक्रमों में दिए गए चुनिंदा भाषण को शामिल किया गया है

जिस में बाढ़ में भाषा ने उन्हें 6 विस्तृत वर्गो- विधायिका के कामकाज, राष्ट्र और राष्ट्रवाद, राज्य व्यवस्था और शासन, आर्थिक विकास, मीडिया तथा भारत और विश्व में विभाजित किया गया है इस पुस्तक का प्रकाशन सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है

प्रश्न-12. आयुष राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाईक द्वारा आयुष औषधियों की ऑनलाइन लाइसेंस प्रणाली के लिए e aushadhi portal की शुरुआत कब से प्रारंभ की गई ?

(अ)- 13 फरवरी 2019 ✔
(ब)- 14 फरवरी 2019
(स)- 12 फरवरी 2019
(द)- 11 फरवरी 2019

व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को आयुष राज्य मंत्री श्री पद येसो नाईक द्वारा नई दिल्ली में आयुर्वेद यूनानी और होम्योपैथिक औषधियों की ऑनलाइन लाइसेंस प्रणाली के लिए e aushadhi नामक पोर्टल की शुरुआत की गई। e aushadhi पोर्टल का लक्ष्य पारदर्शिता बढ़ाना सूचना प्रबंधन सुविधाओं और डाटा के इस्तेमाल में सुधार लाना और उत्तरदायित्व बढ़ाना है।

प्रश्न-13. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाइयों का पहला सम्मेलन किस स्थान पर आयोजित किया गया ?

(अ)- मुंबई
(ब)- दिल्ली ✔
(स)- कोलकाता
(द)- जयपुर

व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा मीडिया इकाइयों का पहला सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री श्री राज्यवर्धन राठौर द्वारा इस सम्मेलन की अध्यक्षता की गई इस सम्मेलन का मुख्य बिंदु अपने दैनिक कार्य कलाप में मीडिया इकाइयों के बीच परस्पर समन्वय सुनिश्चित करना इस सम्मेलन में पूरे देश की विभिन्न मीडिया इकाइयों में कार्य कर रहे 125 अधिकारियों ने भाग लिया

प्रश्न-14. सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा किस विकास निगम को मिनी रत्न श्रैणी में विजेता घोषित किया गया ?

(अ)- राष्ट्रीय कृषि विकास निगम
(ब)- हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
(स)- राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ✔
(द)- राष्ट्रीय औद्योगिक विकास निगम

व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम को मिनी रत्न श्रेणी में विजेता घोषित किया गया राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड की स्थापना भारत सरकार द्वारा भारतीय फिल्म उद्योग के संगठित कुशल एकीकृत विकास का नियोजन करने के मुख्य उद्देश्य के साथ 1975 में की गई थी

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड में 100% सुमित केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम का है इसमें अब तक 300 से भी अधिक फिल्मों का वित्त पोषण और निर्माण किया है उनके द्वारा निर्माण की गई फिल्मों ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम का मुख्य कार्य फिल्मों का निर्माण करना नवोदित निर्देशकों के लिए शत प्रतिशत वित्त पोषण करना और विदेशी व भारतीय फिल्म निर्माताओं के साथ यह निर्माण करना विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव और देश विदेश के बाजारों में भारतीय फिल्मों का प्रचार प्रसार करना शामिल है

प्रश्न-15. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष पद से रिटायर हुए किस व्यक्ति को एयर इंडिया का चेयरमैन बनाया गया है ?

(अ)- अशोक लोहानी
(ब)- ए के मित्तल
(स)- अश्विनी शर्मा
(द)- अश्विनी लोहानी ✔

व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को अश्विनी लोहानी को एयर इंडिया का चेयरमैन बनाया गया है अश्विनी लोहानी 31 दिसंबर 2018 को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष पद से रिटायर हुए थे अश्विनी लोहानी अगस्त 2017 में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बने थे

प्रश्न-16. किस देश के रक्षा मंत्री अगले सप्ताह दो दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे 

(अ)- संयुक्त अरब अमीरात
(ब)- अफगानिस्तान
(स)- बलूचिस्तान
(द)- सऊदी अरब ✔

व्याख्या- 19 फरवरी 2019 को सऊदी अरब के युवराज और रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे इस अवसर पर दोनों देशों के बीच रक्षा कारोबार और ऊर्जा सुरक्षा पर प्रमुखता से वार्तालाप की जा सकती है उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत यात्रा पर रहेगा

प्रश्न-17. दुनिया की पहली जूनियर साइकिल मेयर किस देश कि 9 साल की बच्ची कहलाएगी ?

(अ)- अमेरिका
(ब)- मेक्सिको
(स)- नीदरलैंड ✔
(द)- टोक्यो

व्याख्या- नीदरलैंड की 9 वर्षीय बच्ची लाँटा क्रोक दुनिया की पहली जूनियर साइकिल मेयर कहलाएगी। एक छोटी सी बच्ची का उद्देश्य है कि रोज ज्यादा से ज्यादा बच्चे साइकिल चलाएं वह लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहती है कि बच्चों को साइकिल चलाने के दौरान किन किन परेशानियों से गुजरना पड़ता है एम्सटर्डम दुनिया की साइकिल राजधानी कल आती है यहां की 63% आबादी रोज साइकिल का उपयोग करती है

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


MAMTA SHARMA KOTA 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website