प्रश्न-1. किस बैंक द्वारा 1 दिसंबर 2018 तक अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर बैंक में लिंक नहीं करवाया तो नेट बैंकिंग की सुविधा ब्लॉक कर दी जाएगी?
(अ)- आईसीआईसीआई बैंक द्वारा (ब)- बैंक ऑफ इंडिया द्वारा (स)- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा (द)- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ✔
व्याख्या➖ 13 अक्टूबर 2018 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि अगर 1 दिसंबर 2018 तक अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर बैंक में लिंक नहीं करवाया गया तो नेट बैंकिंग की सुविधा ब्लॉक कर दी जाएगी
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बैंक में लिंक करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 6 जुलाई 2017 को एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें सभी बैंकिंग ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर करना जरूरी था
प्रश्न-2. देश के किस राज्य सरकार द्वारा देश का पहला राजनीति प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र खोला जा रहा है ?
(अ)- राजस्थान (ब)- छत्तीसगढ़ (स)- गुजरात (द)- उत्तर प्रदेश✔
व्याख्या➖ देश की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में देश का पहला राजनीतिक प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा जहां पर राजनीति की बारी क्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर 2018 को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया यह प्रशिक्षण केंद्र 7 बीघा क्षेत्र में 198 करोड रुपए की लागत से बनने वाला देश में अपनी तरह का पहला संस्थान होगा इस प्रशिक्षण केंद्र का संचालन नगर विकास विभाग द्वारा किया जाएगा इसमें विभिन्न राजनीतिक हस्तियां राजदूत और अन्य देशों के प्रतिनिधि तथा सियासी क्षेत्र के विशेषज्ञों को व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा
प्रश्न-3. बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति द्वारा मी टू अभियान के तहत किस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है?
व्याख्या➖ एक महिला पत्रकार द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं राहुल जोहरी 2016 में बीसीसीआई में आने से पहले डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पेसिफिक के कार्यकारी उपाध्यक्ष थे इन पर महिला लेखक ने नौकरी देने के बदले फायदा उठाने के इल्जाम का आरोप लगाया है
प्रश्न-4. 13 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किए गए एक वीडियो पर किन विशेष आवश्यकता वाली बालिकाओं द्वारा गरबा नृत्य किया गया?
(अ)- विकलांग बालिकाओं द्वारा (ब)- मानसिक रूप से ग्रसित बालिकाओं द्वार (स)- मुक बधिर बालिकाओं द्वारा (द)- नेत्रहीन बालिकाओं द्वारा ✔
व्याख्या➖ 13 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक वीडियो जारी किया गया यह वीडियो गुजरात के लोक नृत्य गरबा नृत्य पर आधारित था इस वीडियो पर अहमदाबाद के अंध कन्या प्रकाश गृह की नेत्रहीन लड़कियों द्वारा गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया गया
प्रश्न-5.. तूतीकोरिन में स्टरलाइट कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान फायरिंग में 13 लोगों के मारे जाने की मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के खिलाफ देश की कौन सी राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है ?
(अ)- आंध्र प्रदेश सरकार (ब)- पश्चिम बंगाल सरकार (स)- तमिलनाडु सरकार ✔ (द)- कर्नाटक सरकार
व्याख्या➖ 12 अक्टूबर 2018 को तूतीकोरिन में स्टरलाइट कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान फायरिंग में 13 लोगों के मारे जाने के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के विरुद्ध तमिलनाडु सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाई कोर्ट के जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश को चुनौती दी है
14 अगस्त को तमिलनाडु सरकार को बड़ा झटका देते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने 22 मई को तूतीकोरिन में स्टरलाइट कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान फायरिंग में 13 लोगों को मारे जाने के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी वेदांता कंपनी के तूतीकोरिन प्लांट पर पर्यावरण प्रदूषण का आरोप लगाया गया था
प्रश्न-6. बेंगलुरु में इस्कॉन के द्वारा आयोजित किस धार्मिक क्विज प्रतियोगिता में एक मुस्लिम लड़के ने पहला पुरस्कार जीता है ?
व्याख्या➖ बेंगलुरु में इस्कॉन द्वारा आयोजित भगवत गीता पाठ क्विज प्रतियोगिता में एक मुस्लिम लड़के शेख मोहिउद्दीन द्वारा पहला पुरस्कार जीता गया शेख मोहिउद्दीन कक्षा 9वी में पढ़ने वाला छात्र है इनके अनुसार सभी धर्म एक है सभी धार्मिक ग्रंथ सिखाते हैं कि माता पिता और गुरु का सम्मान करना चाहिए उसी से हमारी जिंदगी सफल होती है
प्रश्न-7. आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में तबाही के बाद अगले 24 घंटों में तितली तूफान किस राज्य की ओर आगे बढ़ रहा है?
(अ)- असम (ब)- मेघालय (स)- पश्चिम बंगाल ✔ (द)- नागालैंड
व्याख्या➖ ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तबाही मचाने के बाद कितने तूफान अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में पहुंचने की संभावना है फिलहाल तूफान की तीव्रता कम हो रही है कितनी तूफान से ओडिशा में लगभग 300000 लोग प्रभावित हुए हैं ओडिशा के गजपति जिले में मूसलाधार बारिश के बाद लैंडस्लाइड से 12 लोगों की मृत्यु है और आंध्र प्रदेश में तूफान से 8 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई है
प्रश्न-8. 13 अक्टूबर 2018 को किस राज्य के मंदिर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 10 से 50 आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के आदेश जारी किए गए हैं?
(अ)- केरल राज्य के सबरीमाला मंदिर में ✔ (ब)- महाराष्ट्र के महाबलेश्वर मंदिर में (स)- अयोध्या के राम मंदिर में (द)- उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी मंदिर में
व्याख्या➖ केरल राज्य के सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 10 से 50 आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश देने की अनुमति के आदेश जारी किए गए मुंबई की हाजी अली दरगाह समेत कई तीर्थ स्थलों के दरवाजे महिलाओं के लिए खोलने में तृप्ति देसाई ने प्रमुख भूमिका निभाई
प्रश्न-9. अजमेर में आयोजित अंतर महाविद्यालय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 80 किलो वजन में 450 किलो वजन को किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया?
(अ)- अजय राज शर्मा (ब)- अजय राज गुप्ता (स)- अजय राज मीणा (द)- अजय राज गुर्जर ✔
व्याख्या➖ अंतर महाविद्यालय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 80 किलो वजन में 450 किलो वजन को उठाकर अजय राज गुर्जर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया है इस प्रतियोगिता में अजय राज गुर्जर को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है अजय राज गुर्जर के शानदार प्रदर्शन के आधार पर फरवरी 2019 में केरला में होने वाली अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता आयोजन में चैंपियनशिप के लिए ने चुना गया है यह प्रतियोगिता प्रज्ञा महाविद्यालय विजय नगर की मेजबानी में संपन्न हुई
प्रश्न-10. किस देश में अफगान शरणार्थियों को वापस भेजने के फैसले का विरोध किया जा रहा है?
(अ)- फ्रांस (ब)- जर्मनी ✔ (स)- इटली (द)- इंग्लैंड
व्याख्या➖ जर्मनी देश में अफगान शरणार्थियों को वापस भेजने के फैसले का विरोध किया जा रहा है इस्लामिक स्टेट ने भी इराक और सीरिया में अपनी जमीन खोने के बाद अफगानिस्तान को अपना नया ठिकाना बनाया है इस साल लगभग 500 अफगान लोगों को उनके देश भेजा जा चुका है इस साल के अंत तक 800 अफगान लोग अपने देश पहुंच जाएंगे लेकिन मानवाधिकार संस्था इसका विरोध कर रही है क्योंकि अफगानिस्तान की हालत आज भी नहीं सुधरे हैं
प्रश्न-11. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ किस क्रिकेटर के बीच ट्विटर पर हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी मन्नान वानी की मौत पर तीखी बहस हुई?
(अ)- सचिन तेंदुलकर (ब)- महेंद्र सिंह धोनी (स)- विराट कोहली (द)- गौतम गंभीर ✔
व्याख्या➖ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और क्रिकेटर गौतम गंभीर के बीच टि्वटर पर जबरदस्त बहस हुई इस बहस का कारण ही जुबल मुजाहिदीन के आतंकी मन्नान वानी की मौत सेना के द्वारा एनकाउंटर में किया जाना था जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रमुख रविंद्र रैना के अनुसार अब उन लोगों को जन्म दिया जाएगा जो आतंक का समर्थन कर रहे हैं इनके अनुसार आतंकवादियों ने घाटी में कई निर्दोष लोगों और पुलिसकर्मियों की हत्या की है गौतम गंभीर के अनुसार युवाओं की आतंकवादी बनने की बढ़ती संख्या के लिए नेताओं को जिम्मेदार बताया है
प्रश्न-12. नोटबंदी जीएसटी के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा जल्द ही देश के हित में कौन सा फैसला लिया जाएगा?
(अ)- एक देश एक टैक्स (ब)- समान पद समान वेतन (स)- एक देश एक स्टांप ड्यूटी ✔ (द)- एक वेतन एक स्टांप ड्यूटी
व्याख्या➖ जल्द ही मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी जीएसटी के बाद एक और सुधार की ओर एक देश एक स्टांप ड्यूटी की योजना की तैयारी की जा रही है केंद्र सरकार भारत में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है
देश में अलग-अलग स्टांप ड्यूटी की वजह से लोग उन राज्यों को चुनते हैं ज्यादा रे कम होती है Bills of exchange check landing, bills letter of credit insurance policies and share transfer agreement जिसे वित्तीय साधनों पर स्टांप ड्यूटी संसद से तय होती है
Market Regulator Security and Exchange Board of India ने इससे पहले राज्यों को सलाह दी थी कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से होने वाले Financial transaction पर Stamp duty को एक समान बनाया जाए
प्रश्न-13. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ( United Nations Human Rights ) काउंसिल का सदस्य बनने के लिए भारत ने कितने वोट प्राप्त करके फिर से इसका सदस्य बन गया है?
व्याख्या➖ भारत फिर से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल का सदस्य बन गया ह्यूमन राइट्स काउंसिल के लिए 18 सदस्य देशों का चुनाव किया गया था जिसमें भारत 188 वोट के साथ सबसे आगे था। एक जनवरी 2019 से Human Rights Council 3 साल तक काम करती रहेगी भारत को एशिया पेसिफिक केटेगरी में चुना गया है
United Nation की सबसे बड़ी मानव अधिकार संस्थान हुमन राइट काउंसिल का सदस्य बनने पर भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र में अपने मित्र राष्ट्रों के आभारी हैं जिन्होंने हमें इतनी बड़ी मात्रा में वोट दिया संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार काउंसिल में भारत से पहले साल 2011 से 14 तक और फिर उसके बाद 2014 से 17 तक अपने दो कार्यकाल पूरे कर चुका है नियमों के चलते भारत लगातार तीसरी बार इस संस्था का सदस्य नहीं बन पाया था लेकिन फिर भारत ने इस महत्वपूर्ण संस्था में अपनी वापसी की है
प्रश्न-14. किस देश में भारतीय डॉक्टर करण जानी को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया ?
(अ)- ऑस्ट्रेलिया (ब)- इंग्लैंड (स)- फिलिपिंस (द)- अमेरिका✔
व्याख्या➖ अमेरिका में भारतीय डॉक्टर करण जानी को मंदिर में नहीं जाने दिया मंदिर में नहीं जाने के पीछे कारण बताया गया कि वह हिंदू नहीं लगते हैं और उनका सरनेम भी हिंदू जैसा नहीं लगता है पीड़ित डॉक्टर करण जानी के अनुसार वह अटलांट के शक्ति मंदिर में अपने दोस्तों के साथ गरबा खेलने गए थे लेकिन वहां उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया करण जाने के अनुसार उनकी आईडी पर भारतीय प्रतीक भी बना हुआ था लेकिन उस पर हमारा धर्म और जाति नहीं थी करण जानी यहां पर लगातार 6 वर्षों से गरबा देखने आते हैं
प्रश्न-15. किस भारतीय क्रिकेटर द्वारा बतौर कप्तान के रूप में एशिया के पिचों पर 69 पारियों में 4215 रन बनाकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज misbah-ul-haq का रिकॉर्ड तोड़ा गया?
(अ)- महेंद्र सिंह धोनी (ब)- विराट कोहली✔ (स)- पंकज शर्मा (द)- रोहित शर्मा
व्याख्या➖ India vs West Indies match में विराट कोहली द्वारा अर्धशतक तो नहीं बनाया गया लेकिन 45 रन बनाकर एशिया की पिचों पर 69 पारियों में 4215 रन बनाए गए जो कि एक रिकॉर्ड था विराट कोहली द्वारा 45 रनों की पारी खेलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज misbah-ul-haq का रिकॉर्ड तोड़ा गया misbah-ul-haq के 99 टेस्ट पारियों में कुल 4214 रन थे जबकि इसके विपरीत विराट कोहली के 59 पारियों में 4215 रन बने
प्रश्न-16. स्काईवॉक के उद्घाटन में किस राज्य के मंत्रियों को आमंत्रित नहीं किया गया है?
(अ)- असम राज्य के मंत्रियों को (ब)- गोवा राज्य के मंत्रियों को (स)- दिल्ली राज्य के मंत्रियों को✔ (द)- पश्चिम बंगाल के मंत्रियों को
व्याख्या➖ दिल्ली राज्य के मंत्रियों को आईटीओ में डब्लू बिंदु पर स्थित स्काईवॉक और फुट ओवर ब्रिज के उद्घाटन में आमंत्रित नहीं किया गया है इसका कारण केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच जारी अनुमान को बताया जा रहा है मंत्री आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा 15 अक्टूबर को स्काईवॉक का उद्घाटन किया जाएगा
प्रश्न-17. भारतीय रेल में क्रांति लाने की शुरुआत करने वाली कौन सी ट्रेन बिना इंजन के चलेगी ?
(अ)- ट्रेन 15 (ब)- ट्रेन 16 (स)- ट्रेन 17 (द)- ट्रेन 18 ✔
व्याख्या➖ ट्रेन 18 बिना इंजन के चलेगी इस ट्रेन का नाम ट्रेन 18 रखने का कारण साल 2018 में बनकर तैयार होना है भारतीय रेल में क्रांति लाने की शुरुआत करने वाली लग्जरी ट्रेन 18 जल्द ही शताब्दी को रिप्लेस करने जा रही है
यह ट्रेन बिना इंजन के चलेगी इस ट्रेन को हमारे देश में ही तैयार किया गया है यह पूरी तरह से इंडियन है यह ट्रेन 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी यह ट्रेन चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार की गई है इसे बनाने में 20 महीने का समय लगा है
प्रश्न-18. सेना द्वारा पुणे के खेड़ में पूर्व सैनिक रैली का आयोजन कब किया गया?
व्याख्या➖ सेना द्वारा पुणे के खेड़ में (राजगुरुनगर) एक पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया इस रैली में लगभग 250 पूर्व सैनिक और वीर नारियों ने भाग लिया इस रैली को देहू रोड कैंटोनमेंट के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर ओपी वैष्णव वीएसएम द्वारा संबोधित किया गया इस रैली का आयोजन राज्य प्रशासन और जिला सैनिक बोर्ड के सहयोग से किया गया
इस रैली का मुख्य उद्देश्य पेंशन के मामले पूर्व सैनिक और भी नागरिक के समक्ष आगे वाली भूमि कानूनी मामलों की चुनौती की समस्याओं के साथ दक्षिण महाराष्ट्र के क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के रिकॉर्ड के अद्यतन था
प्रश्न-19. किस राज्य की बेटी को इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर कनाडा का हाई कमिश्नर बनाया गया?
(अ)- बिहार ✔ (ब)- गोवा (स)- त्रिपुरा (द)- असम
व्याख्या➖ बिहार राज्य की जमुई जिले की बेबी को इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर 1 दिन के लिए कनाडा का हाई कमिश्नर बनाया गया बेबी का पूरा नाम बेबी कुमारी है इसकी उम्र 21 साल है इनके द्वारा अपने गांव और आसपास के इलाकों में बालिकाओं के शैक्षणिक आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए काम किया गया है य बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा है साल 2016 में बेबी कुमारी को भागलपुर गांव के समुदाय का नेता चुना गया था
प्रश्न-20. दिग्गज संगीतकार अन्नपूर्णा देवी का निधन कब हुआ ?
व्याख्या➖ 13 अक्टूबर 2018 को भारत रत्न से सम्मानित देवबंद सितार वादक पंडित रविशंकर की पूर्व पत्नी और दिग्गज संगीत का अन्नपूर्णा देवी का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया इनकी आयु 91 वर्ष थी
अन्नपूर्णा देवी हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध भारतीय सुरबहार वादक थी वह अलाउद्दीन खान की बेटी और शिष्य थे उन्होंने सितार वादक पंडित रविशंकर से शादी की थी लेकिन यह शादी जल्द ही टूट गई थी
प्रश्न-21. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल द्वारा प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पटियाला का उद्घाटन कब किया गया ?
व्याख्या➖ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल द्वारा 13 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पटियाला का उद्घाटन किया गया इस केंद्र में 1000 छात्र प्रतिवर्ष विभिन्न पाठ्यक्रम जैसे हेयर स्टाइलिस्ट मैनुअल, आर्क वेल्डिंग, प्लंबर फील्ड टेक्निशियन, कौशल विकास का प्रशिक्षण लेंगे
कौशल विकास का लक्ष्य युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारन्मुख हो सके भारत सरकार के केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा देशभर के 600 जिलों में इन केंद्रों को स्थापित करने की महत्वपूर्ण योजनाएं इन में से 400 जिलों में स्थापित और शुरू कर दिए गए हैं
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments