प्रियरंजन दासमुंशी ने भारतीय युवा कांग्रेस से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. वे 1971 में पहली बार दक्षिणी कोलकाता लोकसभा सीट से चुने गए. प्रियरंजन दासमुंशी को 1985 में पहली बार राजीव गांधी सरकार में मंत्री बनाया गया. वे लगभग 20 साल तक ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के अध्यक्ष भी रहे.
Source of the Current Affairs ( With Respect ) : Ndtv India, Ibn7, Dainik Bhaskar , Hindustan Times, India Govt News Portal, Aaj tak, Panjab Keshari , Amar Ujala, Dainik Jagran, Dainik Bhaskar, Rashtriya Sahara, The Hindu, BBC Portal, The Economic Times(Hindi& English), AAJ TAK, Nav Bharattimes & pic.nic press.
0 Comments