प्रश्न=01.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में देश के सबसे लम्बे रेल-रोड पुल “बोगीबील” का उद्घाटन किया? A) बिहार B) असम C) पंजाब D) अरुणाचल प्रदेश
(B)✔ व्याख्या:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में देश के सबसे लम्बे रेल-रोड पुल “बोगीबील” का उद्घाटन किया. इस पुल का निर्माण असम के धेमाजी और डिब्रूगढ़ जिले में किया गया है।
प्रश्न=02.निम्न में से किस शहर में खेलो इंडिया युवा खेल-2019 आयोजित किया जाएगा ? A) जयपुर B) पुणे C) दिल्ली D) रांची
(B)✔
प्रश्न=03.निम्नलिखित में से किसे हाल ही में टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर 2018 चुना गया है ? A) थेरेसा मे B) नरेंद्र मोदी C) डोनाल्ड ट्रम्प D) जमाल खाशोगी
(D)✔ व्याख्या:- प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम मैगज़ीन ने सऊदी पत्रकार जमाल खाशोगी को मरणोपरांत सम्मान देने के लिए उन्हें 2018 के 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' के लिए चुना है।
प्रश्न=04.अंग्रेजी के प्रतिष्ठित किस साहित्यकार को वर्ष 2018 के लिए 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है ? A) अमिताव घोष B) राहुल सचदेवा C) गोविंद शर्मा D) पीयूष गुलेरी
(A) ✔ व्याख्या:- अंग्रेजी के प्रतिष्ठित साहित्यकार अमिताव घोष को वर्ष 2018 के लिए 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित होने वाले वे अंग्रेजी के पहले लेखक हैं।
प्रश्न=05.पुस्तक ‘चेंजिंग इंडिया’ के लेखक कौन हैं जिन्होंने पुस्तक में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में लिखा है ? A) एच.डी. देवगौड़ा B) भैरोंसिंह शेखावत C) मनमोहन सिंह D) प्रणब मुखर्जी
(C) ✔ व्याख्या:- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘चेंजिंग इंडिया’ का 18 दिसंबर 2018 को दिल्ली में विमोचन किया गया. यह पुस्तक भारत के आर्थिक और राजनीतिक पहलुओं पर प्रकाश डालती है।
प्रश्न=06. किस राज्य सरकार ने संगीत के क्षेत्र में योगदान हेतु सितारवादक मंजू मेहता को ‘तानसेन पुरस्कार 2018’ से सम्मानित किया ? A) मध्य प्रदेश B) पंजाब C) बिहार D) राजस्थान
(A) ✔ व्याख्या:- मध्य प्रदेश सरकार ने संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए सितारवादक मंजू मेहता को ‘तानसेन पुरस्कार 2018’ से सम्मानित किया. मंजू मेहता को यह सम्मान ग्वालियर में तानसेन संगीत उत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदान किया।
प्रश्न=07. दिल्ली में हुई मिसेज इंडिया माई आईडेंटिटी ब्यूटी पेजेंट 2018 में किस को मिसेज इंडिया 2018 का खिताब मिला है ? A) मोहनी सचदेवा B) दिव्या पाटीदार जोशी C) प्रतिमा जोशी D) प्रतिभा अग्निहोत्री
(B) ✔ व्याख्या:- दिल्ली में हुई मिसेज इंडिया माई आईडेंटिटी ब्यूटी पेजेंट 2018 में रतलाम की दिव्या पाटीदार जोशी को मिसेज इंडिया 2018 का खिताब मिला है. दिव्या ने देश के विभिन्न राज्यों से सम्मिलित अंतिम 24 प्रतिभागियों को शिकस्त देकर मिसेस इंडिया का ताज हासिल किया।
प्रश्न=08. हाल ही में किस भारतीय जिले ने नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम की दूसरी डेल्टा रैंकिंग के तहत सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ? A) किफिर, नागालैंड B) विरुधुनगर, तमिलनाडू C) मल्कानगिरि, ओडिशा D) यादगीर, कर्नाटक
(B) ✔ व्याख्या:- नीति आयोग ने 27 दिसंबर 2018 को देश के सबसे ज्यादा पिछड़े जिलों की दूसरी डेल्टा रैकिंग जारी की. बता दें, कि इसे ‘आकांक्षी जिलों’ की रैंकिंग करार दिया गया है. आयोग के मुख्यट कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने इस रैंकिंग को जारी किया. इस सूची में विरुधुनगर, तमिलनाडु को शीर्ष स्थान दिया गया है।
प्रश्न=09.केंद्र सरकार ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को अपडेट किए जाने की प्रक्रिया पूरी होने की समयसीमा 31 दिसंबर 2018 से बढ़ाकर किस समय तक कर दी है ? A) 01 जून 2019 B) 30 मार्च 2019 C) 30 जून 2019 D) 30 जून 2020
(C) ✔ व्याख्या:- केंद्र सरकार ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को अपडेट किए जाने की प्रक्रिया पूरी होने की समयसीमा 31 दिसंबर 2018 से बढ़ाकर 30 जून 2019 कर दी है।
प्रश्न=10. हाल ही में स्थापित तेलंगाना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसे बनाया गया है ? A) थोट्टाथिल बी. राधाकृष्णन B) जी.वी. कृष्णमूर्ति C) आर.के. श्रीनिवासन D) अमृत राज पाठक
(A) ✔ व्याख्या:- न्यायमूर्ति थोट्टाथिल बी. राधाकृष्णन ने 01 जनवरी 2019 को तेलंगाना उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की।
प्रश्न=11. केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने जल संसाधन मंत्रालय की किस मासिक पत्रिका का हाल ही में विमोचन किया ? A) जल चर्चा B) पानी अमृत C) जल-जीवन D) अमृत-धारा
(A) ✔ व्याख्या:- केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में जल संसाधन मंत्रालय की मासिक पत्रिका ‘जल चर्चा’ का विमोचन किया।
प्रश्न=12. अयोध्या मामले की सुनवाई करने वाली संविधानिक पीठ से हटने वाले जस्टिस का क्या नाम है ? A) जस्टिस यू यू ललित B) जस्टिस ए के सिन्हा C) जस्टिस आर भोले D) जस्टिस दिनकर त्रिपाठी
(A) ✔
प्रश्न=13. केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को दिए जाने वाले 10% आरक्षण के आदेश के तहत संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया ? A) अनुच्छेद 12 और 13 B) अनुच्छेद 15 और 16 C) अनुच्छेद 7 D) अनुच्छेद 21
(B) ✔ व्याख्या:- आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों (सामान्य वर्ग) के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में 10% आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है. इसके लिए अनुच्छेद 15 व 16 में संशोधन किया जाएगा।
प्रश्न=14.निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में दोलाईथाबी बैराज परियोजना आरंभ की ? A) असम B) मणिपुर C) नागालैंड D) त्रिपुरा
(B) ✔ व्याख्या:- प्रधानमंत्री मणिपुर में अनेक योजनाओं का उद्घाटन किया तथा आधारशिला रखी. इन परियोजनाओं में मोरेह में एकीकृत चेक पोस्टा (आईसीपी), दोलाईथाबी बैराज परियोजना शामिल हैं।
प्रश्न=15. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में भारत का वित्त सचिव बनाया गया है ? A) अर्जुन सोबती B) कृष्णा कुमार पाण्डेय C) ए एन झा D) विमलेन्दु प्रकाश
(C) ✔
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments