Daily Current Affairs 15 JULY 2018 ( नवीनतम समसामयिक )
Daily Current Affairs 15 JULY 2018
( नवीनतम समसामयिक )
प्रश्न-1) 6 सितंबर 2017 को किसे /किन्हें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट पुरस्कार मथुरादास माथुर पुरस्कार से सम्मानित किया गया 1 महिपाल लोमरोर , 2 कमलेश नागरकोटी 3 करण लांबा A उपरोक्त सभी B केवल एक C 1 व 3 D दो व तीन
ऑप्शन A उपरोक्त सभी व्याख्या --6 सितंबर 2017 को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट पुरस्कार मथुरादास माथुर पुरस्कार से निम्न व्यक्तियों को सम्मानित किया गया सीनियर वर्ग महिपाल लोमरोर (ऑलराउंडर ) जूनियर वर्ग कमलेश नगरकोटी (ऑलराउंडर) सब जूनियर वर्ग करण लांबा (बल्लेबाज)
प्रश्न 2 फीकी द्वारा दिया जाने वाला बेस्ट प्रैक्टिसेज इन स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड वर्ष 2017 में किसे प्रदान किया गया A जयपुर कमिश्नरेट B लखनऊ कमिश्नरेट C केंद्रीय कमिश्नरेट D वसुंधरा राजे
ऑप्शन ए जयपुर कमिश्नरेट व्याख्या --25 मई 2017 को दिल्ली स्थित फिक्की ऑडिटोरियम में जयपुर कमिश्नरेट को यह अवार्ड प्रदान किया गया राजस्थान को यह पुरस्कार एल्डर सेफ्टी वह सर्विलांस एंड मॉनिटरिंग के 2 वर्ग? सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी है और हॉटस्पॉट विश्लेषण के लिए प्रदान किया गया
प्रश्न 3 24 अप्रैल 2017 को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर लखनऊ में आयोजित समारोह में राज्य के किन जनप्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया गया A 7 जन प्रतिनिधि मंडल B 4 सरपंच C दो प्रधान अथवा D केवल जिला प्रमुख को
A 7 जन प्रतिनिधि मंडल व्याख्या-- राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर राजधानी लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह में राजस्थान के चार सरपंच दो प्रधान एक जिला प्रमुख को राष्ट्रीय पंचायत प्राधिकरण पर पुरस्कार दिए गए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह पुरस्कार प्रदान किया पुरस्कार पाने वालों में श्री गंगानगर जिले की जिला प्रमुख 1 प्रियंका श्योराण पंचायत समिति संघ के प्रधान 2 ओमप्रकाश झींगर झुंझुनू पंचायत समिति की प्रधान 3 सुनीला देवी ग्राम पंचायत नेतड़वास के सरपंच 4 रामदेव सिंह ग्राम पंचायत नारी के सरपंच 5 नरेंद्र कुमार ग्राम पंचायत सावंतसर के सरपंच 6 गिरधारी लाल व ग्राम पंचायत रसूलपुर के सरपंच 7 छोटे लाल जांगिड़ शामिल है
प्रश्न 4 21 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के किस जिले को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया A बीकानेर B जयपुर C उदयपुर D जोधपुर
ऑप्शन ए बीकानेर व्याख्या -पुरस्कार स्वरूप एक ट्रॉफी 1000000 रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया राजस्थान का बीकानेर जिला देश का दूसरा एवं राजस्थान का प्रथम खुले में शौच मुक्त जिला है
प्रश्न 5 निम्न में से कौन गुरु वशिष्ठ पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षक नहीं है A वीरेंद्र पूनिया-- एथलेटिक्स B राजेश कुमार टेलर -वॉलीबॉल C धनेश्वर मईडा -तीरंदाजी D संदीप सिंह मान- एथलेटिक्स
ऑप्शन d संदीप सिंह मान एथलेटिक्स व्याख्या- संदीप सिंह मान महाराणा प्रताप पुरस्कार से सम्मानित एक खिलाड़ी हैं तथा शेष सभी प्रशिक्षक हैं जिन्हें गुरु वशिष्ठ पुरस्कार मिला है
प्रश्न 6 निम्न में से कौन-सा खिलाड़ी अर्जुन सम्मान से सम्मानित नहीं हुआ है A अभिजीत गुप्ता शतरंज B अपूर्वी चंदेला C रजत चौहान D अभिनव शर्मा
D अभिनव शर्मा व्याख्या- अभिनव शर्मा को पैरा बैडमिंटन में 2015 16 का महाराणा प्रताप पुरस्कार मिला है
प्रश्न 7 निम्न में से कौन से व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह राजस्थान के पद्मश्री पाने वाले व्यक्ति हैं 1 गुरु हनुमान रेसलिंग 2 श्रीराम सिंह एथलीट 3 भुवनेश्वरी कुमारी स्क्वैश 4 देवेंद्र झाझड़िया पैरालंपिक A केवल 1 3 4 B केवल 2 3 4 C केवल 3 4 D उपरोक्त सभी
D उपरोक्त सभी प्रश्न 8) 8 मार्च 2017 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नारी शक्ति पुरस्कार 2016 किसे प्रदान किया A राजस्थान B हरियाणा C उत्तर प्रदेश D मध्य प्रदेश
A राजस्थान व्याख्या- 8 मार्च 2017 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 33 महिलाओं और संगठनों को नारी शक्ति पुरस्कार 2016 दिया गया राजस्थान राज्य को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार राज्य की महिला एवं विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने ग्रहण किया
प्रश्न 9 गणतंत्र दिवस 2017 के अवसर पर किसे एलपी टैक्सीटोरी राजस्थानी गद्य अवार्ड प्रदान किया A लोकनाथ सर्राफ B श्री नरसिंह दास गुप्ता C श्री शिव रूप राम D मधु आचार्य
D मधु आचार्य
प्रश्न 10 निम्न में से किसे शिल्प गुरु अवार्ड प्रदान किया गया A विवान कपूर B गौरवी सिंघवी C इंदर सिंह कुंदरत D इनमें से कोई नहीं
C इंदर सिंह कुदरत व्याख्या -विश्व विख्यात कुंदन मीनाकारी के कार्य के लिए जयपुर के इंदर सिंह कुदरत को राष्ट्रपति पुरस्कार शिल्प गुरु अवार्ड के लिए चुना गया है कुदरत के अलावा अलग अलग श्रेणियों में जयपुर के ही अब्दुल गनी वासुदेव शर्मा और जुगल किशोर चंदेल का चुनाव भी किया गया है इंद्र सिंह के पिता कुदरत सिंह ने इसी कला में पद्म श्री अवार्ड भी प्राप्त किया है
Quiz Winner- महेन्द्र चौहान
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments