World, India and all State Current Affairs for IAS, IPS, SSC CGL, IBPS, RRB NTPC, Bank, Insurance, RBI, MPSC, RAS, NET, B.ED, CTET, AIRFORCE, RAILWAY, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, UPPSC, MPPSC, RPSC, DSSSB, IES/ ISS exams.
1. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने सेवानिवृत्त युद्धपोत आईएनएस विराट को म्यूजियम बनाने का निर्णय लिया ? a. गुजरात b. महाराष्ट्र ✔ c.मध्य प्रदेश d.उत्तर प्रदेश
2. केंद्र सरकार की बहु प्रत्याशित उज्जवला योजना की टैगलाइन है ? a.स्वच्छ ईंधन स्वच्छ जीवन b. स्वच्छ ईंधन स्वच्छ भारत c. स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन ✔ d. स्वस्थ ईंधन स्वच्छ भारत
3. हाल ही में नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन में मैटर के रूप में निम्न में से किसका चयन हुआ ? a. प्रकाश माथुर b.विकास माथुर ✔ c.अनुज शर्मा d.उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या - हाल ही में नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन में मैटर के रूप में जोधपुर के विकास माथुर का चयन हुआ,, इसमें उच्च स्कूल शिक्षा,, तकनीकी शिक्षा,, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान व नवाचार की परवर्ती को बढ़ावा दिया जाता है विकास माथुर पूर्व में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में कई समाज उपयोगी आविष्कार कर चुके हैं तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शब्दावली आयोग में विशेषज्ञ भी रह चुके हैं
4. हाल ही में इलाहाबाद का मुख्य न्यायाधीश किसे बनाया गया ? a. विकास माथुर b.करण शर्मा c.गोविंद माथुर ✔ d.उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या - राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके गोविंद माथुर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 1 नवंबर 2018 को इलाहाबाद का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया इनके साथ ही राष्ट्रपति ने न्यायाधीश डॉक्टर रवि रंजन को पटना हाई कोर्ट ,, न्यायाधीश एसके सेट को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ,, न्यायधीश सुभाष तालपात्रा को त्रिपुरा हाई कोर्ट का न्यायाधीश ,, न्यायाधीश AS दवे को गुजरात हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने का वारंट जारी करें
5. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया. इस मूर्ति की लम्बाई कितनी है? 【a】 282 मीटर 【b】 212 मीटर 【c】 183 मीटर ✔ 【d】 137 मीटर
व्याख्या :- विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का 31 अक्टूबर 2018 को गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया. इसकी उंचाई 183 मीटर है.
6. हाल ही में किस देश द्वारा घोषणा की गई कि वह दक्षिणी ध्रुव में देश के पहले स्थाई हवाई अड्डे का निर्माण करेगा 【a 】 भारत 【b 】 जापान 【c】 चीन ✔ 【d 】 जर्मनी
व्याख्या :- चीन द्वारा हाल ही में यह घोषणा की गई कि वह दक्षिणी ध्रुव में देश के पहले स्थाई हवाई अड्डे का निर्माण करेगा. चीन का कहना है कि वह दक्षिणी ध्रुव जैसे ठंडे प्रदेश में एयरपोर्ट बनाने में सक्षम है.
7. पीसीबी लोन इन 59 मिनट्स डॉट कॉम में गलत कथन का चयन कीजिए
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों के लिए योजना शुरू
जीएसटी पंजीकृत सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यमों को लोन पर ब्याज में 2% छूट
भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ✔
59 मिनट में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों को एक करोड़ तक लोन मिलेगा
8. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 4 के सर्वे में की गई रिपोर्ट में गलत कथन का चयन कीजिए
भारत का हर तीसरा बच्चा कुपोषित है
देश में 35.7% बच्चे कम वजनी है
देश में 38.4% बच्चे अविकसित हैं
देश में 15 से 49 वर्ष की आयु की 44% महिला रक्त अल्पता से पीड़ित हैं। ✔
9. किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 जारी की गई? a. यूनेस्को b. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ✔ c. विश्व बैंक d. ब्लूमबर्ग
व्याख्या :- वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा हाल ही में लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 जारी की गई. इस रिपोर्ट में वन्यजीवन पर मानवीय गतिविधियों के भयानक प्रभाव की चर्चा की गई है
10. किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया गया जो कि 700 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य भेद सकती है? a. पृथ्वी-4 b. आकाश-2 c. ब्रह्मोस d. अग्नि-1 ✔
व्याख्या :- स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण ओडिशा में मंगलवार को किया गया. यह मिसाइल 700 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को भेद सकती है
11. हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने समुद्र पर निर्मित विश्व के सबसे लंबे पुल का शुभांरभ किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है? (a) इस पुल की लंबाई 34 मील (54.78 किमी.) है। (b) यह पुल हांगकांग, मकाऊ और चीनी शहर झुहाई को जोड़ता है। (c) इस पुल की निर्माण लागत राशि लगभग 120 बिलियन डॉलर है। (d) पुल का लगभग 30 किमी. हिस्सा अमूर नदी के मुहाने पर निर्मित है। ✔
व्याख्या :- 23 अक्टूबर, 2018 को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने समुद्र पर निर्मित विश्व के सबसे लंबे पुल का शुभारंभ किया। इस पुल की लंबाई 34 मील (54.78 किमी.) है। यह पुल हांगकांग, मकाऊ और चीनी शहर झुहाई को जोड़ता है।
इस पुल के निर्माण हेतु हांगकांग ने 15.3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। इस पुल की निर्माण लागत राशि लगभग 120 बिलियन डॉलर है।पुल का लगभग 30 किमी. हिस्सा पर्ल नदी के मुहाने पर निर्मित किया गया है। पानी के नीचे 6.7 किमी. लंबी सुरंग भी निर्मित की गई है। इस पुल के बनने से हांगकांग, मकाऊ और चीन के मुख्य भूभाग के मध्य आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
12. वैज्ञानिकों को किस देश में शाकाहारी डायनासोर ('सॉरोपॉड्स' समूह) की एक नई प्रजाति के 11 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष मिले हैं? 【a】नेपाल 【b】अर्जेंटीना ✔ 【c】 रूस 【d】जापान
व्याख्या :- वैज्ञानिकों को अर्जेंटीना में शाकाहारी डायनासोर ('सॉरोपॉड्स' समूह) की एक नई प्रजाति के 11 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष मिले हैं
13. किस राज्य सरकार ने हाल ही में एयरोस्पेस तथा रक्षा निर्माण नीति 2019 को लांच किया? 【a】बिहार सरकार 【b】कर्नाटक सरकार 【c】ओडिशा सरकार ✔ 【d】इनमें से कोई नहीं व्याख्या :- ओडिशा सरकार ने हाल ही में एयरोस्पेस तथा रक्षा निर्माण नीति 2019 को लांच किया इस नीति के तहत पहले तीन ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) को न्यूनतम 1000 करोड़ रुपये के निवेश तथा 1000 स्थानीय लोगों को रोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए 100 करोड़ रूपए की पूंजीगत रियायत भी प्रदान की जाएगी
14. कितने किलोग्राम में बजरंग पुनिया नम्बर वन पहलवान बने है 1 55 kg 2 60 kg 3 65 kg ✔ 4 70 kg
15. कौन व्यक्ति हाल ही में, श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये है?
व्याख्या :- हाल ही में, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने एक नाटकीय घटनाक्रम में प्रधानमंत्री के पद पर वापसी की है। देश के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया जा रहा है।
राष्ट्रपति ने रानिल विक्रमसिंघे को अपदस्थ करके उनके स्थान पर महिंदा राजपक्षे को यह पदभार सौंपा है। इस फैसले से श्रीलंका में राजनितिक संकट गहराता हुआ लग रहा है। बर्खास्तगी के बाद विक्रमसिंघे ने संसद का आपात सत्र बुलाने की मांग की थी ताकि वह अपना बहुमत साबित कर सकें लेकिन राष्ट्रपति ने 16 नवंबर तक संसद को निलंबित कर दिया था।
16. हाल ही में चर्चित "मीटू अभियान"( MeToo Campaign ) के बारे में सही कथन हैं :-
MeToo अभियान के लिए ग्रहमंत्री राजनाथसिंह सिंह की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स बनाया गया है।
प्रतिष्ठित The Hindu पत्रिका ने MeToo शेयर करने वाली महिलाओं को 2017 में "देवी साइलेंस ब्रेकर्स" नाम से चुना था।
इस अभियान मे आंतरिक समिति को अपनी जाँच 120 दिनों को भीतर पूरी करनी होगी।
(A) केवल I ✔ (B) केवल II (C) I व II (D) II व III (E) उपरोक्त सभी
व्याख्या :- प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने MeToo शेयर करने वाली महिलाओं को 2017 में "द साइलेंस ब्रेकर्स" नाम से चुना था। इस अभियान मे आंतरिक समिति को अपनी जाँच 90 दिनों को भीतर पूरी करनी होगी।
17. सियोल शांति पुरस्कार 2018 का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जायेगा। 2014 का यह पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था?
(अ) बोरिस गेलफेंड को (ब) एंजेला मर्केल को ✔ (स) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को (द) मलाला युसुफजई को
व्याख्या :- जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को वर्ष 2014 का सियोल शांति पुरस्कार सितम्बर 2014 में दिया गया है। दो-दो वर्ष के अन्तराल पर दिए जाने वाले इस पुरस्कार की स्थापना सियोल ओलम्पिक्स (1988) की सफलता के उपलक्ष्य में 1990 में की गई थी। पुरस्कार के तहत् 2 लाख अमरीकी डाॅलर की राशि व्यक्ति् को प्रदान की जाती है।
एंजेला मर्केल यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली 13वीं हस्ती हैं व भारत के प्रधानमंत्री यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले 14वें सदस्य हैं। प्रथम पुरस्कार 1990 में भारतीय ओलिम्पिक संघ के तत्कालीन अध्यक्ष जुआन एंटोनियो समारांच को प्रदान किया गया था।
18. श्री हरिकोटा से आज उपग्रह ने उड़ान भरी है 1 GSAT 29 ✔ 2 GSAT 28 3 GSAT 27 4 GSAT 25
19. गज क्या है 1 अरब सागर में आया तूफान 2 बंगाल की खाड़ी में आया तूफान ✔ 3 भूमध्य सागर में आया तूफान 4 कच्छ की खाड़ी में आया तूफान
20. हाल ही में संचार उपग्रह GSAT-29 कहां से लांच किया गया है A) तमिलनाडु B) आंध्र प्रदेश ✔ c) केरल d) उड़ीसा
व्याख्या :- ग्रामीण एरिया में जो संचार की प्रॉब्लम आती है उसको सॉल्व करने के लिए इस उपकरण को लॉन्च किया गया है इसे इसरो ने लॉन्च किया है.
21. हाल ही में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया a) 12 nov b) 14 nov ✔ c) 19 nov d) 15 nov
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments