Daily Current Affairs 15 SEPTEMBER 2018

Daily Current Affairs 15 SEPTEMBER 2018


दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 15 सितम्बर


 

प्रश्न-1.. बीसवीं केंद्रीय रोजगार गारंटी परिषद की बैठक केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज और खान मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में देश के किस शहर में संपन्न हुई?

(अ)- दिल्ली
(ब)- मुंबई
(स)- भोपाल✔
(द)-रांची

व्याख्या➖ महानरेगा देश का सबसे बड़ा रोजगार सर्जन का कार्यक्रम है यह योजना मांग आधारित है और देश के 5.5 करोड़ से छह करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करता है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के आने से महा नरेगा की मजदूरी भुगतान में आ रही बैंकिंग संबंधी परेशानियां भी दूर की जाएगी इस योजना के तहत 260 प्रकार के काम शामिल किए गए हैं गांव के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में इस योजना की महत्वपूर्ण भूमिका है

मनरेगा मजदूरों को प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना जैसे योजनाओं से जोड़ने का भी महत्वपूर्ण सुझाव रखा गया इस कार्यक्रम में 19वीं बैठक में आए सुझाव पर उठाए गए कदमों और शिकायतों के निवारण के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की गई साथ ही एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा महानरेगा की उपलब्धियों को बताया गया

प्रश्न-2.. किस मंत्रालय को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया?

(अ)- शिक्षा मंत्रालय
(ब)- उद्योग मंत्रालय
(स)- रेल मंत्रालय✔
(द)- गृह मंत्रालय

व्याख्या➖ राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए रेल मंत्रालय को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है यह पुरस्कार भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में दिया गया इस पुरस्कार को सचिव रेलवे बोर्ड श्री रजनेश सहाय द्वारा ग्रहण किया गया, राजभाषा नीति के सर्वश्रेष्ठ कारण मैन के परिणाम स्वरुप राजभाषा के प्रयोग में बेहतर प्रगति दर्ज करने वाले कार्यालय को राजभाषा शील्ड देकर सम्मानित किया जाता है पुरस्कारों का निर्णय राजभाषा नीति के कारण वंश से संबंधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट के आधार पर किया जाता है यह समीक्षा राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा की जाती है

प्रश्न-3.. विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2016 समारोह का आयोजन कब किया जाएगा?

(अ)- 2 अक्टूबर 2018
(ब)- 28 सितंबर 2018
(स)- 20 सितंबर 2018
(द)- 17 सितंबर 2018✔

व्याख्या➖ इस कार्यक्रम में 28 विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार और 22 योजनाओं के तहत 128 राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे श्रम और रोजगार राज्यमंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार 17 सितंबर 2018 को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में डॉक्टर आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में प्रदर्शन वर्ष 2016 के लिए विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान करेंगे

इसलिए कैलेंडर वर्ष के दौरान किसी कर्मचारी अथवा कर्मचारियों के समूह द्वारा किए गए उल्लेखनीय सुझावों के लिए विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाता है जिन्हें प्रबंधन द्वारा क्रियान्वित किया जाता है इस में औद्योगिक उपक्रमों में गुणवत्ता उत्पादकता और कामकाज की स्थितियों जैसे की सुरक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण में सुधार होता है जहां सो जाओ योजनाएं अमल में लाई जा रही है

प्रश्न-4.. विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार पूर्व में किस नाम से जाना जाता था?

(अ)- मजदूर राष्ट्रीय पुरस्कार
(ब)- श्रम वीर राष्ट्रीय पुरस्कार✔
(स)- श्रमिक राष्ट्रीय पुरस्कार
(द)- कर्मचारी राष्ट्रीय पुरस्कार

व्याख्या➖ विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार पहले स्वयं भी राष्ट्रीय पुरस्कार के नाम से जाना जाता था श्रम एवं रोजगार मंत्रालय वर्ष 1965 से ही विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान करता रहा है एम पुरस्कार योजनाओं का संचालन मंत्रालय के तकनीकी प्रकोष्ठ मुंबई स्थित फैक्ट्री परामर्श सेवा एवं संस्थान महानिदेशालय द्वारा किया जाता है

जो श्रम और रोजगार मंत्रालय का एक संबंध कार्यालय है औद्योगिक प्रतिष्ठानों निर्माण स्थलों बंदरगाह और परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अधीनस्थ स्थापित प्रतिष्ठानों में उल्लेखनीय सुरक्षा व्यवस्था और प्रदर्शन को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं

प्रश्न-5.. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार किस कवि ने कहा कि भारतीय संस्कृति एक विकसित शतदल कमल की तरह है जिसकी प्रत्येक पंखुड़ी हमारी प्रादेशिक भाषाएं हैं किसी भी एक पंखुड़ी के नष्ट होने से कमल की शोभा नष्ट हो जाएगी मैं चाहता हूं कि प्रादेशिक भाषाएं रानी बनकर प्रांतों में विराजमान रहें और इनके बीच हिंदी मध्यम अनिल बनकर विराजती रहे ?

(अ)- महात्मा गांधी
(ब)- रवींद्रनाथ ठाकुर✔
(स)- बंकिम चंद्र चटर्जी
(द)- नरोत्तम दास उपाध्याय

व्याख्या➖ 14 सितंबर 2018 को हिंदी दिवस के अवसर पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कवि रविंद्र नाथ ठाकुर की हिंदी भाषा के प्रति सम्मान को व्यक्त किया गया हिंदी दिवस समारोह का आयोजन राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है जिसमें वर्ष भर के दौरान राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य हेतु राजभाषा गौरव और राजभाषा कीर्ति पुरस्कार के अंतर्गत विभिन्न वर्गों में पुरस्कार दिए जाते हैं

प्रश्न-6.. 14 सितंबर 2018 को हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा विभाग द्वारा सी-डेक के सहयोग से तैयार किए गए किस ऐप का लोकार्पण किया गया?

(अ)- लीला हिंदी धारा
(ब)- लीला हिंदी प्रवाह✔
(स)- लीला हिंदी आशा
(द)- लीला हिंदी किरण 

व्याख्या➖ 14 सितंबर 2018 को हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा विभाग द्वारा सीधे के सहयोग से तैयार द्वारा सी-डैक के सहयोग से तैयार किए गए लीला हिंदी प्रभाव के ऐप का लोकार्पण किया गया हिंदी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त कार्मिकों के साथ साथ जनसाधारण को भी हिंदी भाषा का उच्चतर ज्ञान कराने हेतु लीला हिंदी प्रभा तैयार किया गया है

इस एप से देशभर में विभिन्न भाषाओं के माध्यम से जन सामान्य को हिंदी सीखने में सुविधा और सरलता होगी तथा हिंदी भाषा को समझना सीखना और कार्य करना संभव हो सकेगा इस कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदी सम्मेलन मॉरीशस में उपस्थित हुए स्मृति आधारित टूल कंठस्थ की लघु फिल्म के माध्यम से दर्शकों को विस्तृत जानकारी दी गई

प्रश्न-7.. देश के अगले चीफ जस्टिस बनने जा रहे न्यायमूर्ति रंजन गोगोई इस पद पर पहुंचने वाले किस क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं?

(अ)- पश्चिमोत्तर
(ब)-उत्तरोत्तर
(स)-पूर्वोत्तर✔
(द)-दक्षिणोत्तर

व्याख्या➖ न्यायमूर्ति रंजन गोगोई का जन्म 18 नवंबर 1954 को हुआ था यह असम के पूर्व मुख्यमंत्री केशव चंद्र गोगोई के बेटे हैं इन्होंने 1978 में वकालत के लिए पंजीकरण कराया था इन्होंने संवैधानिक कराधान और कंपनी मामलों में गुवाहाटी उच्च न्यायालय में वकालत की है इन्होने डिब्रुगढ़ के डॉन बॉस्को स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा अर्जित की और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की न्यायमूर्ति रंजन गोगोई जनवरी में सुप्रीम कोर्ट के तीन अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों के साथ संवाददाता सम्मेलन कर और उसके चार महीने बाद अपने एक बयान से सुर्खियों में आए थे

उन्होंने कहा था "स्वतंत्र न्यायधीश और शोर मचाने वाले प्रत्रकार लोकतंत्र की पहली रक्षा रेखा है उनका यह भी कहना था कि न्यायपालिका के संस्थान को आम लोगों के लिए सेवा योग्य बनाए रखने के लिए सुधारने क्रांति की जरूरत है उन्होंने असम की राष्ट्रीय नागरिक पंजी सांसदों और विधायकों की विशेष तौर पर सुनवाई के लिए विशेष अदालतों के गठन राजीव गांधी हत्याकांड के मुजरिमों की उम्र कैद की सजा में कमी लोकपाल की नियुक्ति सहित विभिन्न विषयों पर फैसले दिए

प्रश्न-8.. देश के अगले चीफ जस्टिस के रूप में रंजन गोगोई कब शपथ लेंगे?

(अ)- 1 अक्टूबर 2018
(ब)- 2 अक्टूबर 2018
(स)- 3 अक्टूबर 2018✔
(द)- 4 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ देश के राष्ट्रपति ने जस्टिस रंजन गोगोई को देश का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने जस्टिस रंजन गोगोई का नाम अगले चीफ जस्टिस के लिए केंद्र सरकार को भी जाता जस्टिस गोगोई का देश का अगला चीफ जस्टिस बनना तय माना जा रहा है वर्तमान प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में जस्टिस रंजन गोगोई 3 अक्टूबर को शपथ लेंगे

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कानून और न्याय मंत्रालय को लिखे पत्र में अगले प्रधान न्यायाधीश के लिए वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति के नाम की सिफारिश की थी न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने न्यायपालिका के शीर्ष पद तक पहुंचने के लिए एक लंबा सफर तय किया है

चीफ जस्टिस के रूप में रंजन गोगोई का कार्यकाल 1 साल 1 महीने और 14 दिन का होगा वह 17 नवंबर 2019 को रिटायर होंगे जस्टिस रंजन गोगोई अभी सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे वरिष्ठ जज हैं

प्रश्न-9.. HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने किसे अपनी कंपनी का नया सीईओ बनाया है?

(अ) रूचि पडलकर
(ब)- विभा पाडलकर ✔
(स)- विद्या पडलकर
(द)- गीता पडलकर

व्याख्या➖ HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने विवाह पडलकर को कंपनी का नया सीईओ बनाया है इससे पहले अमिताभ चौधरी कंपनी के सीईओ थे अमिताभ चौधरी अब एक्सिस बैंक के सीईओ का पद संभालेंगे विभा पडलकर अभी HDFC लाइफ इंश्योरेंस की CFO है विभा को 3 साल के लिए कंपनी का एमडी और सीईओ बनाया गया है

12 सितंबर से 3 साल के लिए सीईओ नियुक्त की गई है इसके साथ ही बोर्ड ने सुरेश बदामी को 3 साल के लिए कंपनी का पूर्णकालिक डायरेक्टर बनाया है यह 17 सितंबर से पद संभालेंगे विभा पडलकर 10 साल पहले अगस्त 2008 में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से जुड़ी थी वह आईसीएआई की सदस्य भी हैं

2012 से विभा HDFC लाइफ की CFO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं इससे पहले विभा डब्लू एन एस ग्लोबल सर्विसेज ,कोलगेट पामोलिव और पीडब्ल्यूसी में भी काम कर चुकी है पाडल कर आईसीएई इंग्लैंड की सदस्य हैं इन्होंने मैक्स के साथ विलय के समय बड़ी भूमिका निभाई थी

प्रश्न-10.. देश के पहले स्वदेशी एंटी न्यूक्लियर मेडिकल किट के द्वारा किस बीमारी से प्रभावित मरीजों का इलाज किया जाएगा?

(अ)- वायरस जनित
(ब)- विकिरण से प्रभावित✔
(स)- वायुमंडलीय गैसों से प्रभावित
(द)- उपरोक्त में से कोई नही

व्याख्या➖ देश के पहले स्वदेशी एंटी न्यूक्लियर मेडिकल किट के माध्यम से विकिरण से प्रभावित मरीजों का इलाज किया जाएगा यश देश की सुरक्षा में तैनात अर्धसैनिक बलों और पुलिस की सुरक्षा के लिए वैज्ञानिकों ने पहली स्वदेशी एंटी न्यूक्लियर मेडिकल किट तैयार कर ली है

इसका निर्माण परमाणु चिकित्सा और योग विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने किया प्रमाण रेडियोधर्मी विकिरण की वजह से गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार किया जा सकेगा परमाणु चिकित्सा और सहयोगी विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने 20 वर्षों के निरंतर प्रयासों से इस किट को तैयार किया है इस गीत में करीब 25 सामग्री है

जिनका अलग-अलग इस्तेमाल किया जा सकता है स्वदेशी रूप से इस गेट का निर्माण पहली बार किया गया है इसे देश को काफी फायदा होगा अब तक भारत इस किट को सामूहिक रुप से उन्नत राष्ट्र जैसे रूस और अमेरिका से खरीदा था जिसके लिए बहुत भारी कीमत चुकानी होती थी यह किट सिर्फ अर्धसैनिक बलों और पुलिस वालों के लिए बनाई गई है

जिनको विकिरण का सबसे ज्यादा खतरा रहता है इसका उपयोग परमाणु रासायनिक हमले के दौरान या उसके बाद चलाए जाने वाले बचाओ अभियान के दौरान ही किया जाएगा इसमें एक एसिड का इंजेक्शन भी है जो परमाणु हमले के दौरान यूरेनियम को शरीर में फैलने से रोकता है

प्रश्न-11.. अगस्त 2018 में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर कितने प्रतिशत रही?

(अ)-3.63
(ब)-2.57
(स)-4.25
(द)-4.53✔

व्याख्या➖अगस्त, 2018 के दौरान ‘सभी जिंसों’ के लिए आधि‍कारिक थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष : 2011-12=100) पिछले महीने के 119.7 अंक (अनंतिम) से 0.3 प्रतिशत बढ़कर 120.0 अंक (अनंतिम) हो गया।

मुद्रास्‍फीति
मासिक थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर अगस्त, 2018 के दौरान (अगस्त, 2017 की तुलना में) 4.53 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि इससे पिछले महीने यह 5.09 प्रतिशत (अनंतिम) थी।

वहीं, पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 3.24 प्रतिशत रही थी। वित्‍त वर्ष में अब तक क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्‍फीति दर 3.18 प्रतिशत आंकी गई है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्‍फीति या महंगाई दर 1.41 प्रतिशत थी।

प्रश्न-12.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर 2018 को इस अभियान की शुरुआत की जाएगी?

(अ)- स्वच्छ भारत सुरक्षित भारत अभियान
(ब)- स्वच्छता ही हमारा पहला कर्म
(स)-स्वच्छता ही सेवा ✔
(द)- स्वच्छता जी समृद्ध भारत की रेखा

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर 2018 को स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे यह अभियान 15 दिन तक जारी रहेगा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री देश भर में 18 स्थानों पर भी लोगों के साथ संवाद करेंगे स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य स्वछता से जुड़े कार्यों में ज्यादा से ज्यादा जनसहभागिता सुनिश्चित करना

यह बयान 2 अक्टूबर 2018 को स्वच्छ भारत मिशन की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित किया जा रहा है इस अभियान को पूज्य बापू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों को दिए एक वीडियो संदेश में देशवासियों से इस प्यार का एक हिस्सा बनें और स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में हो रहे प्रयासों को मजबूत करने का अनुरोध किया था

प्रश्न-13.. राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन में HIV आकलन 2017 की रिपोर्ट कब जारी की?

(अ)- 12 सितंबर 2018
(ब)- 14 सितंबर 2018✔
(स)- 7 सितंबर 2018
(द)- 13 सितंबर 2018

व्याख्या➖ राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने 14 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में एचआईवी आकलन रिपोर्ट 2017 जारी किए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत HIV आकलन रिपोर्ट HIV श्रृंखला का 14 संस्करण है रिना को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय चिकित्सा सांख्यिकी संस्थान के सहयोग से जी वार्षिक HIV आकलन रिपोर्ट जारी करता है

भारत में एचआईवी आकलन का पहला संस्करण 1998 में आया था जबकि पिछला संस्करण वर्ष 2015 में जारी हुआ था रिपोर्ट में एड्स बचाव के साथ-साथ इलाज के मोर्चे पर राष्ट्रीय एड्स प्रतिक्रिया के महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई है रिपोर्ट में एड्स नियंत्रण को लेकर आत्मसंतोष के लिए कोई जगह नहीं रखी गई है क्योंकि यह देश वर्ष 2030 तक एड्स का खात्मा के महत्वकांशी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ चुका है

रिपोर्ट के अनुसार 2017 में भारत में एचआईवी पीड़ित लोगों की संख्या लगभग 21.40लाख थी और व्यस्क की संख्या 00.22 फिसदी थी । वर्ष 2017 में एचआईवी संक्रमण के लगभग सत्य से 8758000 नए मामले सामने आए और उन 6911000 लोगों की एड्स से संबंधित बीमारियों से मौत हुई है

भारत में एचआईवी महामारी के स्वरूप को लेकर HIV आकलन रिकॉर्ड 2017 पिछले संस्करण का समर्थन करता है इसका मतलब राष्ट्रीय स्तर पर इसकी गति कम गई लेकिन देश के कुछ भौगोलिक क्षेत्रों और कुछ खास समुदाय में यह महामारी बड़ी है

रिपोर्ट में बताया गया है कि 1995 में एड्स महामारी की अधिकता की तुलना में कार्यक्रम के प्रभाव में इसके संक्रमण में 80 फ़ीसदी से अधिक की कमी आई है यूएन एड्स 2018 की रिपोर्ट के अनुसार एड्स के नए संक्रमण और एड्स से संबंधित मुद्दों का वैश्विक औसत घटकर 47फिसदी और 51फिसदी तक आ गया है

Q.14 देश का प्रथम राज्य, जहां केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित जैव इंधन पर राष्ट्रीय नीति लागू की गई ?

A. राजस्थान ✔
B. मध्य प्रदेश
C. हिमाचल
D. हरियाणा

व्याख्या -  1 अगस्त 2018 को राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित जैवइंधन राष्ट्रीय नीति को लागू किया। उच्च शक्ति चयन प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित जैव इंधन नीति लागू करने वाला राजस्थान देश का प्रथम राज्य बन गया है।

इस नीति के तहत, राज्य सरकार वैकल्पिक ईंधन और ऊर्जा संसाधनों के क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए उदयपुर में तिलहन के उत्पादन में वृद्धि और उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने पर जोर देगी।

15. इनमें से कौन 26 मई 2018 को मिजोरम के नए राज्यपाल नियुक्त हुए ?
अ. सत्यपाल मलिक
ब. सुभाष चंद्र
स. प्रो. गणेशीलाल
द. कुंमनम राजशेखरन ✔

व्याख्या - कुमंनम राजशेखरन ने मिजोरम के राज्यपाल पद की शपथ 29 मई 2018 को ग्रहण की यह मिजोरम के 23 वें राज्यपाल बने उनसे पहले इस पद पर (रिटायर्ड) लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा थे जिनका कार्यकाल 28 मई 2018 को समाप्त हो गया

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website