प्रश्न-1. राजस्थान विधानसभा ने राज्य में गुर्जर सहित पाँच जातियों को सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में 5 फ़ीसदी आरक्षण देने संबंधी विधेयक को कब पारित किया ?
व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को राजस्थान विधानसभा ने राज्य में गुर्जर सहित पांच जातियों को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 5 फेस जी आरक्षण देने संबंधी विधेयक को पारित किया इसी के साथ केंद्र सरकार से आरक्षण की इस व्यवस्था को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की अपील की गई है राज्य द्वारा 5 जातियों में बंजारा/बाल दिया/लबाना/, गाड़िया लोहार/ गाडोलिया ,गुर्जर/ गुजर,रायका/ रेबारी/ देवासी ,गडरिया/ गाडरी /गायरी को शामिल किया गया है
प्रश्न-2. ऋण आधारित पूंजीगत सब्सिडी और प्रौद्योगिकी उन्नयन योजना को 12वीं योजना के बाद कितने वर्ष बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की गई ?
(अ)- 1 वर्ष (ब)- 2 वर्ष (स)- 3 वर्ष ✔ (द)- 4 वर्ष
व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऋण आधारित पूंजीगत सब्सिडी और प्रौद्योगिकी उन्नयन योजना को 12वीं योजना के बाद 3 वर्ष बढ़ाने के लिए मंजूरी प्रदान की इस नई योजना को 2017-18 से 2019-20 की अवधि के लिए जारी रखा जाएगा जिस पर 2900 करोड रुपए का कुल खर्च होगा इस योजना की शुरुआत कर कर सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम की प्रतिस्पर्धा में सुधार लाना योजना का लक्ष्य है
प्रश्न-3. 12-13 फरवरी 2019 को भारत की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण किस देश की यात्रा पर थे ?
(अ)- इंग्लैंड (ब)- जर्मनी ✔ (स)- कनाडा (द)- फिलीपींस
व्याख्या- भारत की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 12- 13 फरवरी 2019 को जर्मनी की सरकारी यात्रा पर थी। रक्षा मंत्री द्वारा India Defense Engagement In disorder World Principles, priority & Partnerships विषय पर सभा को संबोधित किया, जर्मन और भारत के रक्षा मंत्रियों द्वारा रक्षा और रक्षा उद्योग सहयोग बढ़ाने के बारे में प्रबंध को लागू करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर किए गए जिससे दोनों सेनाओं के साथ रक्षा उद्योग और अनुसंधान तथा विकास संबंधों को और अधिक मजबूत बनाया जा सके
प्रश्न-4. तीसरा भारत जर्मन पर्यावरण सम्मेलन का मूल विषय था ?
(अ)- स्वच्छ वायु स्वच्छ जीवन (ब)- स्वच्छ वायु हरा भरा वातावरण (स)- स्वच्छ हवा हरित जीवन (द)- स्वच्छ स्वच्छ वायु हरित अर्थव्यवस्था ✔
व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में तीसरा भारत जर्मन पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया जिसका मूल विषय स्वच्छ वायु हरित अर्थव्यवस्था था इस कार्यक्रम के तहत वायु प्रदूषण नियंत्रण कचरा प्रबंधन की चुनौतियों समाधान और आवश्यक कार्यक्रमों के साथ-साथ पेरिस समझौते तथा संत राष्ट्र का एजेंडा 2030 पर आधारित NDC और SDG के कार्यान्वयन पर बल दिया गया
सम्मेलन का आयोजन जर्मन बिजनेस की एशिया प्रशांत समिति और फिक्की के सहयोग से किया गया था इस सम्मेलन में मंत्रालय कारोबार और विज्ञान के सांसद गैर सरकारी संगठनों के लगभग 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था
प्रश्न-5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस जाति के विकास से संबंधित अंब्रेला प्रोग्राम की योजनाओं को 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2020 तक जारी रखने की मंजूरी प्रदान की गई ?
(अ)- अनुसूचित जनजाति ✔ (ब)- अनुसूचित जाति (स)- गाड़िया लोहार जाति (द)- अल्पसंख्यक जाति
व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों के मंत्री मंडल ने अनुसूचित जनजाति के विकास से संबंधित व्रत कार्यक्रम अंब्रेला प्रोग्राम की उपयोजना ओं को 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2020 तक जारी रखने की मंजूरी प्रदान की। इन योजनाओं पर ₹11900 का खर्च होगा
इस योजना में पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति मैट्रिक के बाद की छात्रवृत्ति आश्रम विद्यालय व्यवसाय शिक्षा लड़के और लड़कियों के छात्रावास जनजाति तोहार जनजाति शोध सूचना और व्यापक शिक्षा विशेषकर कमजोर जनजाति समूह का विकास आदि कार्य शामिल किए गए हैं इस योजना से अनुसूचित जनजाति की 10 करोड से अधिक की आबादी को लाभ प्राप्त होगा
प्रश्न-6. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस राज्य की अनुसूचित जनजातियों की सूची में संशोधन करने के लिए स्वीकृति प्रदान की ?
(अ)- झारखंड (ब)- राजस्थान (स)- गुजरात (द)- छत्तीसगढ़ ✔
व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जनजातियों की सूची में संशोधन करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक 2016 में संशोधन करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई इस संशोधन में प्रविष्टि पांच में भारी या भूमिया के बाद भुइयां भुइयान, भूयान को शामिल किया जाएगा प्रविष्टि 14 के लिए धनवार, धनुहर,धनुवार वार जोड़ा जाएगा
विदेश के कानून बन जाने के बाद छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजातियों की संशोधित सूची में नए सूचीबद्ध समुदायों के सदस्य सरकार की वर्तमान योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों के लिए निर्धारित लाभ को प्राप्त कर सकते हैं इसमें मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति राष्ट्रीय फेलोशिप राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त और विकास निगम से उच्च शिक्षा के लिए कम दरों पर ऋण आदि योजनाएं शामिल है
प्रश्न-7. केंद्र सरकार द्वारा बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के क्षेत्र में सहयोग के लिए किन दो देशों के बीच सहमति पत्र को मंजूरी प्रदान की ?
(अ)- भारत और ऑस्ट्रेलिया (ब)- भारत और चीन (स)- भारत और जापान (द)- भारत और फिनलैंड ✔
व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच सहमति पत्र को स्वीकृति प्रदान की गई इस सहमति पत्र पर 10 जनवरी 2019 को हस्ताक्षर किए जा चुके हैं
इस संधि के तहत पति के सुदूर संवेदन उपग्रह संचार उपग्रह आधारित नौवहन अंतरिक्ष विज्ञान और बाह्य अंतरिक्ष के अन्वेषण के क्षेत्र में अनुसंधान गतिविधियों और अनुप्रयोगों से जुड़ी संभावनाओं की तलाश को बढ़ाया जा सकेगा
प्रश्न-8. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस आयोग का कार्यकाल 31/03/2019 से अगले 3 साल और बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गई ?
(अ)- राष्ट्रीय शिक्षा आयोग (ब)- चुनाव आयोग (स)- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ✔ (द)- राष्ट्रीय कृषि विभाग
व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल 31 मार्च 2019 से अगले 3 साल के लिए बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गई राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की स्थापना 1993 में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अधिनियम 1993 के प्रावधानों के अनुसार 31 मार्च 2097 तक के लिए की गई थी
जिसे समय समय पर बढ़ाया गया और इसकी अवधि 29 फरवरी 2004 को खत्म होने वाली थी नीति आयोग के आदेश से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किए गए राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार 31 जनवरी 2019 तक हाथ से सफाई करने वाले व्यक्ति की संख्या 31 12 8 है
प्रश्न-9. किस समस्या से निपटने पर एक संयुक्त कार्य समूह की स्थापना के लिए भारत और मोरक्को के बीच समझौते को मंजूरी प्रदान की गई ?
(अ)- कुपोषण से (ब)- आतंकवाद से ✔ (स)- कुरीतियों से (द)- प्रदूषण से
व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को मंत्रिमंडल द्वारा आतंकवाद से निपटने के लिए एक संयुक्त कार्य समूह की स्थापना के लिए भारत और मोरक्को के बीच समझौते को मंजूरी प्रदान की गई इस समझौते से आतंकवादी हमले से संबंधित मामले सुलझाने और आतंकवादी गतिविधियों के बारे में सूचना प्राप्त करने अथवा आदान-प्रदान करने में यह समझौता एक आधार के रूप में कार्य करेगा
प्रश्न-10. NRI विवाह पंजीकरण विधेयक 2019 को पेश करने की स्वीकृति कब प्रदान की गई ?
व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को वर्तमान सरकार द्वारा NRI विवाह पंजीकरण विधेयक 2019 को पेश करने की स्वीकृति प्रदान की गई इस विधेयक का उद्देश्य ज्यादा जवाबदेही सुनिश्चित करने के साथ-साथ भारतीय नागरिकों विशेषकर एन आर आई जीवन साथियों द्वारा अपनी-अपनी पत्नियों का उत्पीड़न करने के खिलाफ उन्हें अपेक्षाकृत अधिक संरक्षण प्रदान करना है
प्रश्न-11. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा बालेश्वर जिले में 5000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला कब रखी गई ?
व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा बालेश्वर जिले में 5000 करोड़ रुपए की परियोजना की आधारशिला रखी गई इसमें एक बंदरगाह शामिल है तामुलिया में एक सड़क ओवरब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा
प्रश्न-12. केंद्र सरकार द्वारा किस राज्य में वायरल व्यक्ति निर्माण की नई इकाई की स्थापना के लिए Pasteur Institute of India के लिए 30 एकड़ भूमि, के आंबटन को मंजूरी प्रदान की ?
(अ)- तमिलनाडु ✔ (ब)- आंध्र प्रदेश (स)- गुजरात (द)- महाराष्ट्र
व्याख्या- 13 फरवरी 2019 को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायरल वैक्सिंग निर्माण की एक नई इकाई की स्थापना के लिए पाश्चर इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के लिए 30 एकड़ भूमि के आवंटन को मंजूरी प्रदान की गई परियोजना के तहत पीआईआई कुन्नूर में वायरल वैक्सीन (जैसे टीसीए खसरा रोधी टीका जापानी इंसेफेलाइटिस टीका( और एंटी सीरा( र सर्प विष रोधी और एंटी रेबीज सीरा )का उत्पादन किया जाएगा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इस परियोजना के लिए साल में आने वाली भूमि को लैंड यूज बदलकर औद्योगिक से संस्थागत भी किया जाएगा
प्रश्न-13. Central Board of Direct Taxation प्रमुख और IIT स्नातक 1980 बैच के किस IRS अधिकारी को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है ?
(अ)- सुनील कुमार चंद्रा (ब)- सुशील चंद्र ✔ (स)- प्रकाश चंद्र (द)- राम कुमार शर्मा
व्याख्या- फरवरी 2019 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेशन प्रमुख और आईआईटी स्नातक 1980 बैच के आईएएस अधिकारी सुशील चंद्र को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है
सुशील चंद्रा के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में इनके कार्यकाल को 1 वर्ष के लिए बढ़ाकर 31 मई तक किया गया था 1 नवंबर 2016 को आयकर विभाग की शीर्ष नीति का ए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेशन का अध्यक्ष बनने के बाद से उनका दूसरा सेवा विस्तार था
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments