Daily Current Affairs 16 April 2019 : नवीनतम समसामयिकी
Daily Current Affairs 16 April 2019
नवीनतम समसामयिकी
1. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कब मनाया गया ? A. 12 अप्रैल B. 11 अप्रैल ✔ C. 10 अप्रैल D. इनमे से कोई नहीं
2. दुनिया का सबसे बड़ा विमान किस देश ने उड़ाया हैं ?
[A] भारत [B] अमेरिका ✔ [C] जापान [D] चीन
3. हाल ही में राजस्थान के किस शहर में पहली बार राष्ट्रीय पुस्तक मेला लगा है ?
[A] कोटा [B] जयपुर [C] अजमेर ✔ [D] बीकानेर
4. दुनिया सबसे बङा विमान किस कंपनी ने बनाया है ? 1. Tata steel 2. Maruti 3. Stratolanch ✔ 4. Reliance
5. हाल ही में डिजिटल भुगतान सुरक्षा कम्पनी विम्बो का अधिग्रहण किसने किया है ?
[A] Paytm [B] PayU ✔ [C] Phone Pe [D] इनमे से कोई नही
6. हाल ही में आशाकिरण का विमोचन किया गया है यह किसकी आत्मकथा है ?
[A] डॉ एस चंद्रशेखर ✔ [B] गार्गी कौल [C] शिवदास [D] इनमे से कोई नही
7. भारत के पहले वोटर पार्क का उद्घाटन किस शहर में किया गया है A. दिल्ली B. मुंबई C. गुरुग्राम ✔ D. जयपुर
व्याख्या - गुरुग्राम इस पार्क में लोगों को चुनाव के इतिहास के अलावा मतदान संबंधी जानकारी मिल सकती है
8. किस राज्य की एक योजना सुबज साथी को संयुक्त राष्ट्र की संस्था World Summit on the Information Society द्वारा पुरस्कृत किया गया है A. पश्चिम बंगाल ✔ B. अरुणाचल प्रदेश C. छत्तीसगढ़ D. असम
व्याख्या - पश्चिम बंगाल की सुबज साथी योजना को संयुक्त राष्ट्र की संस्था World Summit on the Information Society द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
9. राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के CMD के रूप में किसने कार्यभार संभाला ?
[A] संदीप सिंह [B] राजेंद्र राजपूत [C] यश चोपड़ा [D] शिवदास मीना ✔
10. किस संगठन द्वारा एक नया क्लाउड प्लेटफॉर्म "Athos" लॉन्च किया गया ?
[A] Microsoft [B] Google ✔ [C] Facebook [D] Instagram
11. ग्रैंड कॉलर ऑफ स्टेट सम्मान नरेंद्र मोदी को किस देश ने दिया A. रशिया B. संयुक्त राज्य अमीरात C. जापान D. फिलिस्तीन ✔
व्याख्या - फिलिस्तीन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ स्टेट’
12. फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री कौन बने ? A Mahmoud Abbas B Rami Hamdallah C Mohammad Shtayyeh ✔ D None of these
व्याख्या - मोहम्मद इश्तये राष्ट्रपति के आदेश के बाद फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली
13. बालिकाओं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पद्माक्षी पुरस्कार कौन से राज्य द्वारा दिया जाता है? A राजस्थान ✔ B मध्य प्रदेश C गुजरात D हरियाणा
व्याख्या - बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार कक्षा 8 वीं से 12 तक बोर्ड कक्षाओं में अध्ययन करने वाली बालिकाओं के जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें पद्माक्षी' पुरस्कार से नवाजेगी तथा बालिकाओं के प्रथम श्रेणी में आने पर बालिकाओं को 'पद्माक्षी' पुरस्कार दिया जायेगा पद्माक्षी' पुरस्कार समारोह पूर्वक बसंत पंचमी के उत्सव पर जाते है
14. राजस्थान सिंधी अकादमी दारा सिंधु अवार्ड 2019 किसे प्रदान किया गया है ?
[A] अरुंधति चौधरी [B] तेजराज सिंह [C] जितेंद्र गंगवानी ✔ [D] दिलीप शिवपुरी
व्याख्या - राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर में स्थित है जितेंद्र गंगवानी का संबंध जयपुर जिले से है
15. हाल ही में प्रदीप चौबे का 69वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे क्या थे ?
[A] निर्देशक [B] प्रख्यात हास्य कवि ✔ [C] पत्रकार [D] क्रिकेटर
व्याख्या - रेल यात्रा पर उनकी रचना 'रेलपेल' काफी प्रसिद्ध हुईI हल्के-फुल्के,बाप रे बाप, बेस्ट ऑफ प्रदीप चौबे ,बहुत प्यासा है पानी, आलपीन, चले जा रहे है, शव यात्रा आदि उनकी प्रमुख रचनाएं थी भरत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा 'लोकप्रिय हास्य कवि' के रूप में सम्मानित किया था Iउन्हें 'काका हाथरसी पुरस्कार'भी मिला थाI
16. हाल ही में निम्न में से किस बैंक ने अपना 125 वां स्थापना दिवस मनाया है (1) State Bank of India (2) Punjab National Bank ✔ (3) Allahabad Bank (4) Axis Bank
व्याख्या - हाल ही में Punjab National Bank ने अपना 125 वां स्थापना दिवस मनाया है Punjab National Bank की स्थापना 1895 में अविभाजित भारत के लाहौर शहर में की गई थी पीएनबी भारत का पहला स्वदेशी बैंक है जिसे पूर्णतया भारतीयों द्वारा शुरू किया गया था Punjab National Bank का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है
PNB की स्थापना भारत के लाहौर शहर में की गई थी PNB भारत का पहला स्वदेशी बैंक है जिससे पूर्णता है भारतीयों द्वारा शुरू किया गया था PNB का प्रमुख संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को माना जाता है वर्तमान में PNB के 10 करोड से अधिक ग्राहक और 11 लाख करोड़ का कारोबार है
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments