Daily Current Affairs 16 August 2018

Daily Current Affairs 16 August 2018


दैनिक करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर
16 अगस्त 2018


प्रश्‍न 1.हाल ही मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जिनका निधन हो गया है वे किस वर्ष सिर्फ 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री के पद पर थे.

क. 1994✔
ख. 1996
ग. 1999
घ. 2002

विवरण➖ भारत के पूर्वे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जिनका हाल ही में निधन हो गया है वे वर्ष 1996 में सिर्फ 13 दिन के लिए भारत का प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत थे. हाल ही में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका निधन हो गया है. अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है. वे पहली वर्ष 1996, दूसरी बार 1998 से 1999 तक और फिर 1999 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं

?प्रश्‍न 2.हाल ही मे किस एयरलाइन्स को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 38.06 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है?

क. एयर इंडिया
ख. किंगफ़िशर
ग. स्पाइसजेट✔
घ. फ्रैंकलिन

विवरण➖ देश में सस्ती हवाई सेवा प्रदान करनी वाली स्पाइसजेट एयरलाइन को अपनी चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 38.06 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. स्पाइसजेट एयरलाइन को ये घाटा ईंधन की अधिक कीमत और रुपये की विनिमय दर में कमजोरी की वजह से हुआ है. पिछले वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में स्पाइसजेट को 175.2 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

?प्रश्‍न 3.हाल ही मे एसबीआई और एचडीएफसी के बाद किस बैंक ने ब्याज की दरो में बढ़ोतरी की है?

क. इंडियन बैंक
ख.आईसीआईसीआई बैंक✔
ग. बैंक ऑफ़ बडोदा
घ. यस बैंक

विवरण➖ प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं. इससे पहले एसबीआई और एचडीएफसी ने भी एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरें बढ़ा दी थी. आईसीआईसीआई बैंक ने 0.15 से 0.25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी अलग- अलग मैच्योरिटी के आधार पर की है. बैंक ने सामान्य औऱ सीनियर सिटीजन एफडी दोनों पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.

?प्रश्‍न 4.हाल ही मे देश के कितने शहरों में जियो कंपनी ने हाल ही में ब्रॉडबैंड रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है?

क. 1100 शहरों✔
ख. 1500 शहरों
ग. 2000 शहरों
घ. 1600 शहरों

विवरण➖ मुकेश अम्बानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में ब्रॉडबैंड रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू की है. लेकिन शुरुआत में भारत के 1100 शहरों में ब्रॉडबैंड रजिस्ट्रेशन सेवा का ऐलान किया गया है. ब्रॉडबैंड रजिस्ट्रेशन आप रजिस्ट्रेशन कंपनी की साइट या फिर एप पर जाकर कर सकते हैं.

?प्रश्‍न 5.हाल ही मे अमेज़न प्राइम के तरह सालाना सब्सक्रिप्शन सर्विस किस ई-कॉमर्स वेबसाइट ने लांच की है?

क. स्नेपडील
ख. फ्लिप्कार्ट✔
ग. शॉपक्लुएस
घ. टाटा क्लिक

विवरण➖ भारत की ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिप्कार्ट ने हाल ही में अमेज़न प्राइम के तरह सालाना सब्सक्रिप्शन सर्विस फ्लिप्कार्ट प्लस लांच की है. जिससे फ्लिप्कार्ट के ग्राहक फास्ट डिलिवरी और एक्स्क्लूसिव ऑफर्स का लाभ उठा सकते है. और ग्राहक को फ्लिपकार्ट प्लस के लिए कोई भी एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होंगे. यह सालाना सब्सक्रिप्शन 15 अगस्त 2019 तक चलेगा.

?प्रश्‍न 6.हाल ही मे विश्व के रहने योग्य सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची किस कंपनी ने जारी की है?

क. यूनेस्को
ख. मूडिज़
ग. इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट✔
घ. वर्ल्ड बैंक

विवरण➖ यूके की इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट कंपनी ने विश्व के 140 शहरों में से रहने योग्य सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची जारी की है? इससे पहले वर्ष 2004 में पहली बार रहने योग्य सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची जारी की गयी थी. हाल ही में जारी सूची में ऑस्ट्रिया देश के वियना शहर को पहला स्थान और सीरिया के दमिश्क शहर को आखिरी स्थान मिला है. इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा किये गए सर्वेक्षण में अपराध में कमी के कारण वियना 99.1 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर जबकि मेलबर्न 98.4 अंकों के साथ दूसरे स्थान दिया गया है.

?प्रश्‍न 7.हाल ही मे किस बैंक ने 200 बड़े कर्ज खातों की जांच शुरु कर दी है?

क. आरबीआई✔
ख. वर्ल्ड बैंक
ग. पीएनबी
घ. बैंक ऑफ़ बड़ोदा

विवरण➖ देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश में 200 बड़े कर्ज खातों की जांच करने शुरु की है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है की आरबीआई इस बात की जांच करेगा की बैंकों ने कर्ज देते वक्त सही तरीके से नियमों का पालन किया है या नहीं और आरबीआई ऋणों के संबंध में वर्गीकरण, प्रावधान और ऋण पुनर्गठन का आकलन भी करेगा.

?प्रश्‍न 8.हाल ही मे 2022 तक अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने और सशस्त्र बलों में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने की किसने घोषणा की है?

क. रामनाथ कोविंद
ख. स्मृति ईरानी
ग. अरुण जेटली
घ. नरेन्द्र मोदी ✔

विवरण➖ 15 अगस्त के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने से पहले भारत अंतरिक्ष में मानव मिशन के साथ गगनयान भेजने का ऐलान किया है. और ऐसा करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन जाएगा. साथ ही सशस्त्र बलों में महिलाओं को पुरुषों के समान स्थायी कमीशन दिया जाएगा.

?प्रश्‍न 9. हाल ही मे भारत सरकार द्वारा गठित किस संस्‍थान ने ‘पिच टू मूव’ प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है?

क. नीति आयोग✔
ख. निर्वाचन आयोग
ग. वित मंत्रालय
घ. हाईकोर्ट

विवरण➖ भारत सरकार द्वारा गठित नीति आयोग ने ‘पिच टू मूव’ प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्‍मेलन के अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्‍कार देने की घोषणा की है. पिच टू मूव’ प्रतियोगिता को शुरु करने का उद्देश्‍य स्‍टार्ट-अप्‍स को कारोबार से जुड़े नये विचार निर्णायक मंडल (जूरी) के सामने पेश करने का मौका देना है.

?प्रश्‍न 10.हाल ही मे क्रोएशिया नेशनल फूटबाल टीम के किस खिलाडी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया है?

क. फ़िलिप ब्रैड्रिक
ख. इवान रैकीटिच
ग. रोजर फेडरर
घ. मारियो मांडजुकिक✔

विवरण➖ क्रोएशिया के राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ ने कहा है की विश्व कप के हीरो और स्टार स्ट्राइकर मारियो मांडजुकिक ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. मारियो मांडजुकिक ने कहा है की ‘मुझे लगता है कि अब मेरे लिए समय आ गया है. मैंने क्रोएशिया के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और क्रोएशिया फुटबॉल की सबसे बड़ी सफलता में मैंने योगदान दिया है.

?प्रश्‍न 11.हाल ही मे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता का ___ निधन हो गया है?

क. अजित अगरकर
ख. विनोद काम्बली
ग. अजीत वाडेकर✔
घ. कपिल देव

विवरण➖ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता अजीत वाडेकर का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. विदेशी धरती पर सीरीज़ जीतने वाले अजीत वाडेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे. भारत सरकार ने वर्ष 1967 में अर्जुन अवॉर्ड और वर्ष 1972 में पद्मश्री पुरस्कार से अजीत वाडेकर को सम्मानित किया था.

???✨⚜⚜⚜✨???

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

 लोकेश सम्राट सवाई माधोपुर, राजस्थान


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website