1. सितंबर 2018 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया 2018 का उद्घाटन कहां किया? A जयपुर ✔ B नई दिल्ली C चंडीगढ़ D श्रीनगर
जयपुर के सीतापुरा स्थित जेसीसी में 6 से 28 सितंबर 2018 को स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया 2018 का आयोजन किया गया
2. 2 अक्टूबर 2018 को महात्मा गांधी की जयंती पर जयपुर फुट का प्रदर्शन कहां किया गया? A भोपाल B अहमदाबाद C जयपुर ✔ D नई दिल्ली
विश्व के विभिन्न देशों के समक्ष महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मानवता और भारत कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिसमें राजस्थान के जयपुर फुट को प्रदर्शित किया गया
3. एम एस धोनी राजस्थान के किन दो जिलों में क्रिकेट अकादमी खोलेंगे? A जयपुर जोधपुर B कोटा जयपुर C अजमेर जयपुर D अलवर जयपुर ✔
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान के 2 जिलो जयपुर तथा अलवर में क्रिकेट अकादमी खोलने की योजना बना रहे हैं
4. 7 दिसंबर 2018 को राजस्थान की 15 वी विधानसभा के मतदान में निर्वाचन विभाग द्वारा सिविल ऐप लॉन्च किया गया जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों का निवारण कितने समय में किया जा सकता था? A 90 मिनट B 120 मिनट C 60 मिनट D 100 मिनट ✔
राजस्थान में 15 वी विधानसभा के आम चुनाव में निर्वाचन विभाग द्वारा आमजन की शिकायतों को सीधा अपने पास पहुंचाने के लिए सिविल ऐप लॉन्च किया जिसमें आमजन आचार संहिता के उल्लंघन की सिद्धि शिकायत कर सकता था और इस शिकायत का निवारण 100 मिनट में किया जाता था
5. भारत व रूस की वायु सेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास कब संपन्न हुआ ? A अगस्त 2018 B सितम्बर 2018 C नवम्बर 2018 D दिसंबर 2018 ✔
एशिया के सबसे ताकतवर जोधपुर एयरबेस पर 10 से 22 दिसंबर 2018 के मध्य भारत व रूस की वायु सेना के बीच युद्ध "अविंद्रा* "का आयोजन किया गया*
6. वर्ष 2019 का प्रवासी सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा 1 जयपुर 2 गांधीनगर 3 वाराणसी ✔ 4 उदयपुर
वाराणसी ( 21से 23 जनवरी को )
7. मरु महोत्सव कहाँ मनाया जाता है। अ बीकानेर ब जोधपुर स जैसलमेर ✔ द बाड़मेर
मरु महोत्सव का आयोजन फरवरी माह 17 से 19 को किया जाएगा
8. हाल ही में SC में नियुक्त जज दिनेश महेश्वरी मूलतः किस राज्य से है 1 हरियाणा 2 कर्नाटक 3 राजस्थान ✔ 4 मेघालय
9. हाल ही में कौन से देश में ओपेक समूह छोड़ने की घोषणा की? A कतर✔ B इजरायल C ईरान D नॉर्थ कोरिया
ओपेक समूह तेल निर्यातक देशों का एक समूह है कतर विश्व में सर्वाधिक प्राकृतिक गैस का निर्यात करने वाला राष्ट्र है जिसने 2019 में ओपेक समूह को छोड़ दिया
10. हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कितने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की? A21वें B 23वें C 15 वें D 25 वें ✔
15 वीं विधानसभा के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 25 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली इसी के साथ अशोक गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली प्रदेश की चौथी मुख्यमंत्री बने
11. राजस्थान की 15 वी विधानसभा की मुख्य सचेतक कौन है ? A महेश जोशी ✔ B मुकेश भाकर C रघु शर्मा D शांतिलाल धारीवाल
विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी तथा उप मुख्य सचेतक मुकेश भाकर हैं
12. राजस्थान की 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष कौन बने? A हेमाराम चौधरी B विजेंद्र ओला C परसराम मदेरिया D सी पी जोशी✔
नाथद्वारा राजसमंद से विधायक सीपी जोशी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया
13. राजस्थान की 15 वीं विधानसभा के प्रतिपक्ष कौन बने ? A नरपत सिंह राजवी B वसुंधरा राजे C राजेन्द्र राठौड़ D गुलाबचंद कटारिया ✔
भाजपा के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया को नेता प्रतिपक्ष का पद दिया गया तथा साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को बनाया गया
14. राजस्थान की 15 वीं विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर कौन है? A हेमाराम चौधरी B महेंद्र जोशी C राजेन्द्र राठौड़ D गुलाबचंद कटारिया ✔
15. 33 वां आसियान शिखर सम्मेलन नवंबर 2018 में कहां आयोजित हुआ?
A. सिंगापुर ✔ B. पेरिस C. ब्यूनस आयर्स D. जॉन्सबर्ग
व्याख्या - सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की अध्यक्षता में 11 से 15 नवंबर 2018 को सिंगापुर में 33 वां आसियान शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में भाग लिया आसियान देशों के साथ भारत की सर्वोच्च शिखर बैठक का भी आयोजन हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में फिटनेस सम्मेलन को भी संबोधित किया
16. जनवरी 2019 में 15वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन कहां होगा ?
A. मुंबई महाराष्ट्र B. वडोदरा गुजरात C. वाराणसी उत्तर प्रदेश ✔ D. नई दिल्ली
व्याख्या - वाराणसी उत्तर प्रदेश में 15वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन जनवरी 2019 में होगा
17. सरदार पटेल ग्लोबल काउंटर टेररिज्म सेंटर की स्थापना कहां होगी ?
A. जयपुर ✔ B. जोधपुर C. कोटा D. टोंक
व्याख्या - आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए देश का पहला ग्लोबल काउंटर टेररिज्म सेंटर सांगानेर जयपुर में बनाया जाएगा जिसके बाय-बाय में केंद्र तथा राज्य की हिस्सेदारी 60 अनुपात 40 में रहेगी
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments