Daily Current Affairs 16 November 2018

Daily Current Affairs 16 November 2018


World, India and all State Current Affairs for IAS, IPS, SSC CGL, IBPS, RRB NTPC, Bank, Insurance, RBI, MPSC, RAS, NET, B.ED, CTET, AIRFORCE, RAILWAY, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, UPPSC, MPPSC, RPSC, DSSSB, IES/ ISS exams.


1. 38 वे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले 2018 का उद्घाटन कब किया गया ?

(अ)- 13 नवंबर 2018
(ब)- 14 नवंबर 2018 ✔
(स)- 15 नवंबर 2018
(द)- 16 नवंबर 2018

व्याख्या➖ 14 नवंबर 2018 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सीआर चौधरी द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में 38 वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले 2018 की शुरुआत की गई यह मेला 14 नवंबर से 27 नवंबर 2018 तक चलेगा

उत्पादों के प्रचार प्रसार में भ्रामक विज्ञापन देने वाले पर रोक लगाने के लिए उपभोक्ता संरक्षण संशोधन विधायक को आगामी शीतकालीन सत्र में पारित करने के प्रयास किए जाएंगे इस मेले में अफगानिस्तान को भागीदार देश और नेपाल को फोकस देश के रूप में शामिल किया गया है झारखंड राज्य को फोकस राज्य का दर्जा दिया गया है वर्तमान समय में भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है

38 से भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले 2018 की थीम भारत में ग्रामीण उद्योग रखी गई है इस मेले में ग्रामीण और लघु उद्योग पर विशेष जोर दिया गया है इस मेले में अफगानिस्तान से 48 कंपनियां भाग ले रही है जबकि अन्य देश विदेश की कुल कंपनी मिलाकर 800 अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं

2. वर्तमान सरकार का मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति के अनुसार संसद का शीतकालीन सत्र कब से प्रारंभ किया जा रहा है?

(अ)- 8 दिसंबर2018 से
(ब)- 9 दिसंबर 2018 से
(स)- 10 दिसंबर 2018से
(द)- 11 दिसंबर 2018 से ✔

व्याख्या➖ 14 जनवरी 2018 को मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति ने संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से 8 जनवरी तक चलाने की सिफारिश की गई है संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर माह में शुरू हो जाता है लेकिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के कारण इस सत्र को दिसंबर में आयोजित किया गया है

यह दूसरा वर्ष है जब शीतकालीन सत्र दिसंबर में शुरू किया जा रहा है इस बार के शीतकालीन सत्र के मुख्य विषय विपक्षी दल राफेल सौदा, किसानों के प्रदर्शन, कीमतों में बढ़ोतरी जैसे होंगे इससे पहले के मानसून सत्र में लोकसभा की 17 दिन की बैठक में 112 घंटे तक कार्यवाही चली थी जिसमें 21 विधेयक पारित किए गए थे 2000 के बाद इस मानसून सत्र में सबसे ज्यादा कार्यवाही की गई थी

3. राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति मैं कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को कितनी राशि प्रदान की जाएगी ?

(अ)- 18000
(ब)- 24000
(स)- 48000 ✔
(द)- 60000

व्याख्या➖ राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को ₹48000 दी जाएगी पहले यह राशि 24,000 सालाना थे छात्रवृत्ति में राशि बनाने का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्र जो आर्थिक रुप से कमजोर हुए अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे यह छात्रवृत्ति 2018-19 से लागू की जाएगी

दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल होते हैं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के तहत 11वीं और 12वीं के छात्रों को प्रतिमा 1250 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी इसके अतिरिक्त ग्रेजुएशन और पीजी की पढ़ाई करने के लिए हर महीने ₹2000 की राशि वितरित की जाएगी वर्तमान समय तक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के तहत 11वीं और 12वीं के छात्रों को ₹500 प्रति महीने दिए जाते थे

4. देश के सभी लॉन्च व्हीकलो में सबसे भारी और आकार में सबसे छोटा उपग्रह है ?

(अ)- पीएसएलवी-सी 42
(ब)- आई आर एन एस एस-1
(स)- जीएसएटी-6ए
(द)- जीएसएलवी मार्क 3 डी 2 ✔

व्याख्या➖ 14 नवंबर 2018 को जीएसएलवी मार्क 3 डी 2 रोकेट की सहायता से जीसैट 29 उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया यह रोकेट भारत की जमीन से लांच होने वाले सभी व्हीकलो में सबसे भारी और सबसे छोटा रॉकेट है इसका वजन 641 टन है

इस राकेट में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बूस्टर s200 का इस्तेमाल किया गया है इसके भारी-भरकम होने के कारण इसे बाहुबली नाम दिया गया इसे बाहुबली रॉकेट के नाम से जाना जाता है

10 साल की अवधि में यह पांचवीं पीढ़ी का जीएसएलवी मार्क 3 डी 2 रॉकेट की यह दूसरी उड़ान है यह लांच होने के बाद 10 साल तक काम कर सकेगा इस परियोजना को पूरा होने में 15 साल लगे इस राकेट की ऊंचाई 46 मीटर लगभग 13 मंजिल के बराबर है

इस रॉकेट में स्वदेशी तकनीक से तैयार क्रायोजेनिक इंजन है इसमें तरल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होता है बाहुबली राकेट देश के सभी लांच व्हीकलो में सबसे भारी और आकार में सबसे छोटा है यह 4 टन तक के उपग्रह को लॉन्च कर सकता है इस प्रकार के रॉकेट से भारत बिग बॉयज स्पेस क्लब वाले देशों में शामिल हो जाएगा चंद्रयान-2 ( 2019 )और 2022 से पहले जाने वाले गगन यान में भी इस रॉकेट का इस्तेमाल किया जाएगा

5. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा जीएसएलवी मार्क 3 डी 2 रॉकेट की सहायता से जीसैट 29 उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कब किया ?

(अ)- 13 नवंबर 2018
(ब)- 14 नवंबर 2018 ✔
(स)- 15 नवंबर 2018
(द)- 16 नवंबर 2018

व्याख्या - 14 नवंबर 2018 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा जीएसएलवी मार्क 3 डी टू रॉकेट की सहायता से जीसैट 29 उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया इससे जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर के दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने में सहायता मिलेगी इस उपग्रह को इसरो के सबसे ताकतवर रॉकेट जीएसएलवी MK3 डी 2 के जरिए श्रीहरिकोटा से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया गया यह उपग्रह भारत में दूरस्थ स्थान पर सेवाएं प्रदान करने जा रहा है

श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किए जाने वाला यह उपग्रह 76वाँ और स्वदेश निर्मित 33 वां संचार उपग्रह है। यह भारत की जमीन से लॉन्च सबसे भारी उपग्रह इसका वजन 3423 किलोग्राम है इसका उपयोग केवल भारत के लिए किया जाएगा इसे पृथ्वी से 36000 किलोमीटर दूर जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में स्थापित किया गया है इसमें का एवं कु बैंड के ट्रांसपोंडर लगे हुए हैं

इसे संचार जरूरतें पूरी होंगी यह भारत के दूरदराज के क्षेत्रों में हाई स्पीड डाटा को ट्रांसफर करने में मदद करेगा इस उपग्रह में यूनिक किस्म का हाई रेजोल्यूशन कैमरा लगा है इस उपग्रह में लगे हुए कैमरे को जियो आई का नाम दिया गया है इससे हिंद महासागर में जा जो पर निगरानी रखी जा सकेगी

6. ब्राउन टू ग्रीन 2018 की रिपोर्ट के अनुसार किस देश के समझौते के अनुरूप तापमान बढ़ोतरी को 1.5 डिग्री तक सीमित रखने के प्रयास में भारत असफल रहा?

(अ)- जापान
(ब)- पेरिस ✔
(स)- लंदन
(द)- अमेरिका

व्याख्या➖ नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने कही महत्व कांची लक्ष्य निर्धारित किए हैं लेकिन ब्राउन टू ग्रीन 2018 की रिपोर्ट के अनुसार भारत पेरिस समझौते के अनुरूप तापमान बढ़ोतरी को 1.5 डिग्री तक सीमित रखने के प्रयास में असफल रहा इस रिपोर्ट में जी-20 देशों द्वारा जलवायु परिवर्तन से निपटने के उपाय की समीक्षा की गई ब्यूनस आयर्स में 30 नवंबर से जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है भारत ने 2030 तक ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन की तीव्रता में 33 से 35 तक कमी लाने की घोषणा की थी

लेकिन पेरिस समझौते के अनुसार डेढ़ डिग्री के लक्ष्य के हिसाब से यह कम है क्लाइमेट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक भारत के ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में लगभग दुगनी की बढ़ोतरी होने की आशंका जताई गई है वर्तमान समय में यह 2454 मिलियन टन के करीब है जो 4570 मिलियन टन तक पहुंच जाएगी

7. 15 नवंबर 2018 को चुनाव से पहले भारी विरोध प्रदर्शन के कारण किस राज्य के शीर्ष निर्वाचन अधिकारी को हटा दिया गया है?

(अ)- मध्य प्रदेश
(ब)- राजस्थान
(स)- मिजोरम ✔
(द)- छत्तीसगढ़

व्याख्या➖ 15 नवंबर 2018 को चुनाव से पहले भारी विरोध प्रदर्शन के कारण मिजोरम के शीर्ष निर्वाचन अधिकारी शशांक को हटा दिया गया है इनके स्थान पर आशीष कुंद्रा राज्य के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की शिकायत पर प्रिंसिपल सेक्रेट्री ललनिनमाविया चुआंगो को हटाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया

मुख्य निर्वाचन अधिकारी संस्थान ने छुआ अंगों पर मिजोरम में ब्लू शरणार्थी की मतदाता सूची में रिवीजन को लेकर दखल देने का आरोप लगाया था ब्रू शरणार्थी 1997 में हुई जातिय हिंसा के बाद से ही त्रिपुरा के राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं राज्य सरकार समेत ज्यादातर मिजोरम के लोगों ने चुनाव आयोग के इस प्रस्ताव का विरोध किया जिसमें ब्रू को कैंप में ही वोट देने की इजाजत और उन्हें मिजोरम में वापसी चाहते थे

8. नवंबर 2018 में दो दिवसीय ग्लोबल कूलिंग इनोवेशन शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया?

(अ)- जयपुर
(ब)- नई दिल्ली ✔
(स)- कानपुर
(द)- मुंबई

व्याख्या➖ नवंबर 2018 में दो दिवसीय ग्लोबल कूलिंग इनोवेशन शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य एक ऐसे आवासीय शीतलन प्रौद्योगिकी के विकास में तेजी लाना है जिसका जलवायु पर असर मानक रूम एयर कंडीशनिंग की तुलना में न्यूनतम पांचवा ऐसा ही होगा

निरंतर गर्म हो रहे जलवायु को ध्यान में रखते हुए सरकार के लिए अब यह आवश्यक हो गया है कि वह अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए चिलचिलाती गर्मी से बचाव की सुविधा प्रदान करें यह सुविधा पर्यावरण अनुकूल ढंग से उपलब्ध करवानी होगी

9. आवासीय शीतलन प्रौद्योगिकी के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा ग्लोबल कूलिंग पुरस्कार की घोषणा कब की गई?

(अ)- 12 नवंबर 2018 ✔
(ब)- 13 नवंबर 2018
(स)- 14 नवंबर 2018
(द)- 15 नवंबर 2018

व्याख्या➖ 12 नवंबर 2018 को ग्लोबल कूलिंग इनोवेशन शिखर सम्मेलन के दौरान आवासीय शीतलन प्रौद्योगिकी के विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्लोबल कूलिंग पुरस्कार की घोषणा की गई इस पुरस्कार के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और इसके साझेदार संगठन जैसे विद्युत मंत्रालय, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो और पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत भारत सरकार के मिशन इनोवेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा है

इस पुरस्कार के तहत कूलिंग प्रौद्योगिकी से जुड़े अभिनव उत्पादों के विकास के लिए पुरस्कार के रूप में 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे इसका संचालन प्रमुख अनुसंधान संस्थान जैसे रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट कंजर्वेशन एक्स लैब्स रिलायंस फॉर एन एनर्जी एफिशिएंट इकोनामी और सीपीटी विश्वविद्यालय के गठबंधन द्वारा किया जाएगा इस पुरस्कार का शुभारंभ भारत से किया जाएगा और बाद में विश्व भर के अन्य देशों में इसका विस्तार किया जाएगा

इस प्रतिस्पर्धा में विजेता होने पर प्रौद्योगिकी की बदौलत वर्ष 2050 तक 100गीगाटन के समतुल्य कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन की रोकथाम हो सकेगी साथ ही दुनिया वर्ष 2100 तक ग्लोबल वार्मिंग में 0.5 डिग्री सेंटीग्रेड तक की कमी करने के मार्ग पर अग्रसर हो सकेगी

10. मिसेज एशिया इंटरनेशनल किसे चुना गया है
1 अनूपा सोनी
2 अनुपमा सोनी ✔
3 अनु सोनी
4 अनुष्का सोनी

व्याख्या:- जयपुर जिले से सम्बन्ध रेयान शहर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मिसेज इंडिया का खिताब भी जीत चुकी है

11. समुद्रों में प्लास्टिक फैलाने वाले नदियों में भारत की कितनी नदियां शामिल है 
【अ】2
【ब】3 ✔
【स】4
【द】1

व्याख्या: भारत समुद्रों में प्लास्टिक फैलाने वाले 20 देशों में 12वीं नंबर पर है 20 नदियों में भारत की 3 नदिया सिंधु , ब्रह्मपुत्र, गंगा शामिल है

12. निम्न में से सत्य कथन है 
【अ】 भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण रो रो सेवा असम में लांच करेगा
【ब】 मांजुली व निमती दीप के बीच शुरू होगा
【स】 मंजुली द्वीप विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है
【द】 सभी कथन सत्य है ✔

13. हाल ही में इसरो द्वारा किस राज्य में अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी 
【अ】 जम्मू कश्मीर ✔
【ब】 हिमाचल प्रदेश
【स】 उत्तर प्रदेश
【द】 आंध्र प्रदेश

व्याख्या: जम्मू कश्मीर में केंद्रीय जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय में इसरो द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र की स्थापना होगी जम्मू कश्मीर में ऐसा पहला संस्थान है इसमें विज्ञान की विभिन्न शाखाएं शामिल है इसका नाम वैज्ञानिक सतीश धवन के नाम पर रखा गया जो 1971 से 84 के बीच इसरो के चेयरमैन रहे

14. गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में किसने दिल्ली में इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी नामक पहल की शुरुआत की 
【अ】 नरेंद्र मोदी जी
【ब】 रामनाथ कोविंद जी
【स】 सुषमा स्वराज ✔
【द】 केके वेणुगोपाल

व्याख्या: इसका उद्देश्य दिव्यांगों को कृत्रिम अंग निशुल्क वितरित करवाना है

15. हाल ही में जारी आई सी सी विश्व क्रिकेट एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में भारत का कोनसा बल्लेबाज प्रथम स्थान पर है।
【a 】  रोहित शर्मा
【b 】 शिखर धवन
【c】  विराट कोहली ✔
【d 】 अजिंक्या रहाणे

व्याख्या:- नवम्बर माह में जारी एकदिवसीय आई सी सी क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग भारत के कप्तान विराट कोहली को पहला स्थान मिला है।

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA & SGGP TEAM


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website