प्रश्न-1. 16 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस राज्य के दौरे पर रहेंगे ?
(अ)- जम्मू कश्मीर (ब)- कर्नाटक (स)- छत्तीसगढ़ (द)- महाराष्ट्र ✔
व्याख्या➖ 16 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र राज्य के यवतमाल और धुले क्षेत्र में दौरे पर रहेंगे इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा नांदेड़ में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा प्रधान मंत्री महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा वित्तीय समावेशन के उद्देश्य के साथ महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सामाजिक बदलाव का काम करता है
प्रश्न-2. केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन कब से कब तक किया गया है ?
(अ)- 15 से 25 फरवरी 2019 (ब)- 16 से 28 फरवरी 2019✔ (स)- 17 से 4 मार्च 2019 (द)- 19 से 8 मार्च 2019
व्याख्या- केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान द्वारा नई दिल्ली में 15 फरवरी 2019 को मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 16 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के लिए स्वच्छता की शपथ दिलाई इस अवसर पर मंत्री द्वारा अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया उन्होंने अपने कृषि भवन के बाहर सफाई की और संदेश दिया की प्रति व्यक्ति को हर वर्ष 100 घंटे अथार्थ सप्ताह में 2 घंटे का समय स्वच्छता के लिए स्वयंसेवी कार्य को समर्पित करना चाहिए
प्रश्न-3. 1980 बेच के भारतीय राज्य सेवा के अधिकारी श्री सुशील चंद्र द्वारा नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार कब ग्रहण किया गया ?
व्याख्या- 15 फरवरी 2019 को 1980 बेच के भारतीय राज्य सेवा के अधिकारी श्री सुशील चंद्रा द्वारा ने चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया गया इनका जन्म 15 मई 1957 को हुआ था इन्होंने उत्तर प्रदेश राजस्थान दिल्ली गुजरात और महाराष्ट्र राज्य में काम किया इन्हें अंतरराष्ट्रीय कराधान और जांच के क्षेत्र में कई स्थानों पर काम करने का अनुभव है चुनाव आयुक्त नियुक्त होने के पहले श्री सुशील चंद्रा वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष थे
प्रश्न-4. भारत ने किस बैंक के साथ शिमला के लिए पहले व्यवहारिक जल आपूर्ति तथा सीवर सेवा डिलीवरी सुधार विकास नीति ऋण के लिए कानूनी समझौता पर हस्ताक्षर क्या है ?
(अ)-ICICI bank (ब)- RBI (स)- World Bank ✔ (द)- State Bank of India
व्याख्या- 16 फरवरी 2019 को भारत सरकार द्वारा World Bank के साथ शिमला के लिए स्वच्छ और विशेष नहीं पर जल उपलब्ध कराने में सहयोग करने हेतु 40 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए यह समझौता उस परिस्थिति में किया गया जहां ग्रेटर शिमला एरिया के लोग वर्तमान समय में गंभीर जल संकट और जल जनित बीमारियों से ग्रस्त हैं वर्तमान समय में शिमला की जलापूर्ति व्यवस्था की
प्रश्न-5. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय जलमार्ग के विस्तार पर उपलब्ध गहराई के बारे में वास्तविक जानकारी के लिए नए पोर्टल- "न्यूनतम उपलब्ध गहराई सूचना प्रणाली" का शुभारंभ कब किया ?
व्याख्या- 15 फरवरी 2019 को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय जलमार्ग के विस्तार पर उपलब्ध गहराई के बारे में वास्तविक जानकारी जानने और राष्ट्रीय जलमार्ग ओके इष्टतम उपयोग को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक नए पोर्टल न्यूनतम उपलब्ध गहराई सूचना प्रणाली का शुभारंभ किया
इस पोर्टल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि न्यूनतम उपलब्ध गहराइयों के बारे में वास्तु आंकड़ों को जहाज नौका और मालवाहक जहाजों के मालिकों को प्रसारित किया जाए बाकी राष्ट्रीय जल मार्ग पर अधिक नियोजित तरीके से परिवहन किया जा सके
प्रश्न-6. वर्ष 2018 19 में भारतीय नाविकों की रोजगार में कितने फीस दी वृद्धि हुई ?
(अ)- 25% (ब)- 35% ✔ (स)- 42% (द)- 35%
व्याख्या- शिपिंग क्षेत्र में भारतीय नाविकों कि वर्ष 2018 19 में भारतीय और विदेशी जहाजों पर रोजगार के क्षेत्र में 35% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है वर्ष 2017 में 154349 रोजगार के अवसर उपलब्ध से जो वर्ष 2018 में 208799 हो गए हैं साथ ही ऑनबोर्ड प्रशिक्षण के लिए छात्रों की संख्या में 37% की वृद्धि हुई है जो पिछले साल की तुलना में 19545 (2017-14307) है
प्रश्न-7. 18 फरवरी 2019 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा किस क्षेत्र में टैगोर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ?
(अ)- शिक्षा सहयोग के लिए (ब)- सांस्कृतिक सद्भाव के लिए ✔ (स)- आपसी भाईचारे के लिए (द)- सामाजिक कुर्तियों के अंत के लिए
व्याख्या- 18 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सांस्कृतिक सद्भाव के लिए श्री राजकुमार सिंघाजीत सिंह, छायानाँत और श्री राम सुतार वांजी को 2014,2015,2016 के लिए सांस्कृतिक सद्भाव टैगोर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
सांस्कृतिक सद्भाव के लिए टैगोर पुरस्कार की शुरुआत भारत सरकार द्वारा मानवता के प्रति गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर के योगदान की पहचान करते हुए 2012 में उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक सद्भाव मेरा के मूल्य को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी इस पुरस्कार में एक करोड़ रुपए नगद और एक प्रशस्ति पत्र धातु की मूर्ति और एक उत्कृष्ट पारंपरिक हस्तशिल्प वस्तुओं दी जाती है पहला टैगोर पुरस्कार 2012 में सितार वादक पंडित रविशंकर प्रसाद को और दूसरा 2013 में जुबिन मेहता को दिया गया था
प्रश्न-8. 17 से 20 फरवरी 2019 तक 15 वें वेतन आयोग का दल किस राज्य के दौरे पर रहेगा ?
(अ)- महाराष्ट्र (ब)- तमिल नाडु (स)- तेलंगाना ✔ (द)- कर्नाटक
व्याख्या- 17 से 20 फरवरी 2019 तक 15 वें वेतन आयोग का दल अध्यक्ष श्री एनके सिंह के नेतृत्व में तेलंगाना राज्य के दौरे पर रहेगा इस अवसर पर भू संपदा रिकॉर्ड और रिथ्यू बंधु के अध्ययन पर भी आयोग के सामने प्रस्तुति प्रदान की जाएगी इस दौरे के दौरान कल्लेश्वरम सिंचाई परियोजना मेडिगड्ढा बराज और राज्य में सुरक्षित पेयजल से जुड़े भागीरथ मिशन का मुआयना किया जाएगा उसके पश्चात पंचायती राज संस्थाओं और शायरी न स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत बैठक आयोजित होगी
प्रश्न-9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पटना रिवरफ्रंट स्थानीय लोगों को कब समर्पित किया जाएगा ?
(अ)- 15 फरवरी 2019 को (ब)- 16 फरवरी 2019 को (स)- 17 फरवरी 2019 को ✔ (द)- 19 फरवरी 2019 को
व्याख्या-17 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पटना रिवर फ्रंट स्थानीय लोगों को समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर जल शोधन के लिए विकसित की जाने वाली कई आधारभूत परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी गंगा नदी में गंदा पानी रोकने के उद्देश्य से जिन सीवेज आधारभूत संरचना परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा
प्रश्न-10. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली मध्यम तेज गति वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रेल गाड़ी को कब शुरू किया ?
(अ)- 15 फरवरी 2019 से ✔ (ब)- 16 फरवरी 2019 से (स)- 17 फरवरी 2019 से (द)- 18 फरवरी 2019 से
व्याख्या- 15 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली मध्यम तेज गति वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह गाड़ी दिल्ली से वाराणसी के बीच की दूरी को केवल 8 घंटों में तय करेगी यह ट्रेन गति मानक और सुविधा की पहचान के साथ-साथ Make in India की सफलता का एक उदाहरण होगी
वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलेगी ट्रेन में कार्बन फुटप्रिंट रोकने के लिए रेलगाड़ी में रीजेनरेटिव ब्रेक प्रणाली लगाई गई है जिससे 30% इलेक्ट्रिक ऊर्जा की बचत होगी
प्रश्न-11. 15 फरवरी 2019 को श्रम और रोजगार मंत्रालय के माध्यम से कौन सी योजना लांच की गई है ?
(अ)- प्रधानमंत्री श्रमिक धन योजना (ब)- प्रधानमंत्री श्रम मान योजना (स)- प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना ✔ (द)- प्रधानमंत्री मान धन श्रम योगी योजना
व्याख्या- 15 फरवरी 2019 को श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मान्य धन योजना लांच की गई इस योजना को अंतरिम बजट में अधिसूचित किया गया है देश के असंगठित क्षेत्र में 42 करोड़ श्रमिक काम करते हैं इस योजना के तहत प्रत्येक अभिदाता को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद प्रति महीने ₹3000 न्यूनतम निश्चित पेंशन दी जाएगी यदि पेंशन प्राप्ति के दौरान अभिदाता की मृत्यु होती है तो परिवार पेंशन के रूप में डाबर थे को मिलने वाले पेंशन का 50% लाभार्थी के जीवनसाथी को दिया जाएगा
प्रश्न-12. जनवरी 2019 के दौरान सभी जिंसों के लिए आधिकारिक थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष 2011-12=100) कितने अंक हो गया है ?
(अ)- 120.1 (ब)- 119.2 ✔ (स)- 131.4 (द)- 124.8
व्याख्या- जनवरी 2019 के दौरान सभी जिंसों के लिए आधिकारिक थोक मूल्य सूचकांक ( आधार वर्ष 2011-12=100) पिछले महीने के 120.1अंक से 0.7% से घटकर 119.2 अंक हो गया है मासिक थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जनवरी 2019 के दौरान 2.76% रही जबकि पिछले महीने 3.80% थी
खाद्य उत्पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 144.0 से 0.1% बढ़कर 144.1 अंक हो गया है अखाद्य पदार्थों के समूह का सूचकांक पिछले महीने के 124.5अंक से 0.8% बढ़कर जनवरी 2019 में 125 5 अंक हो गया है खनिज समूह का सूचकांक पिछले महीने के 140.4 अंक से 7 8% से बढ़कर 151.4 अंक हो गया है कच्चा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस का सूचकांक पिछले महीने के 91 7 अंक से 9.2% घटकर 83.3 हो गया है
प्रश्न-13. वाइस एडमिरल एसएन घोरमाडे एवीएसएम एनएम ने पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार कब ग्रहण किया ?
व्याख्या- 14 फरवरी 2019 को वाइस एडमिरल एसएन घोरमाडे एस एम एम एम ए विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार ग्रहण किया फ्लैग ऑफिसर 1 जनवरी 1984 को भारतीय नौसेना में कमीशन हुए थे इन्हें 35 वर्षों से अधिक की सेवा का अनुभव है 2012 में फ्लैग्रेंट में पदोन्नत होने पर फ्लैग ऑफिसर ने कार्मिक के सहायक प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था 26 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति द्वारा फ्लैग ऑफिसर को अति विशिष्ट सेवा पदक और 2007 में नौसेना पदक से सम्मानित किया गया इन्हें नौसेना प्रमुख द्वारा 2000 में प्रशस्ति पत्र दिया गया
प्रश्न-14. भारतीय वायु सेना के लिए पहली बार पश्चिम वायु कमान के आँटर्स स्क्वाड्रन ने ड्रोनियर 228 विमान मे संपूर्ण महिला चालक दल के साथ पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन का प्रारंभ कब किया ?
व्याख्या- 14 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के लिए पहली बार पश्चिम वायु कमान के आँटर्स स्क्वाड्रन ने ड्रोनियर 228 विमान में संपूर्ण महिला चालक दल के साथ पैरेलल टैक्सी ट्रेक ऑपरेशन प्रारंभ किया। यह उपलब्धि एयरो इंडिया 2019 के विषय को उजागर करती है एयरो इंडिया 2019 का आयोजन 23 फरवरी को होगा
इस में विमानन क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धि दिखाई जाती है पैरेलल ट्रेक टैक्सी ऑपरेशन बाधा रहित कार्रवाई के लिए चलाई जाती जब शत्रु कार्यवाही या किसी अन्य कारण से रनवे मे उपलब्ध नहीं होता है पैरेलल टैक्सी ट्रेक कार्रवाई चुनौतीपूर्ण होती क्योंकि चालक को टैक्सी ट्रैक से ही विमान की उड़ान भरनी होती है और विमान को टैक्सी ट्रैक पर ही उतारना पड़ता है
अभिमान की पायलट स्क्वाड्रन लीडर कमलजीत कौर और उनकी सह पायलट स्कवाड्रन लीडर राखी भंडारी ने सिरसा में सफलतापूर्वक पैरेलल टैक्सी ट्रक पर विमान को उड़ाया और उतारा
15. हाल ही में किसे विमान कंपनी Air India का CMD नियुक्त किया गया ? A. राहुल सचदेवा B. प्रदीप खरोला C. अश्विनी लोहानी ✔ D. अर्जून त्रिपाठी
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments