Q.1 जैव अंगों पर आधारित कार्यशाला का आयोजन कहां पर किया गया है A. विशाखापत्तनम B. दिल्ली C. रुड़की D. मद्रास
Ans- A व्याख्या- आंध्र प्रदेश मेडिकल टेकजोन ( AMTZ ) द्वारा विशाखापट्टनम के कलाम कन्वेंशन सेंटर में जैव अंगों की 3D प्रिंटिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया यह कार्यशाला भारत और ऑस्ट्रेलिया के सहयोग को मजबूत बनाने तथा दोनों देशों में 3D प्रिंटिंग उद्योग को विकसित करने के लिए आयोजित की गई थी
Q. 2 नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा बेसिन क्षेत्र में रुद्राक्ष के वृक्ष लगाने के लिए किस किस के बीच समझौता हुआ है A. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन B. HCL फाऊंडेशन C. Intex D. A or B E. उपरोक्त सभी
Ans - E व्याख्या- नमामि गंगे मिशन का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ बनाना तथा देश के 97 शहरों और 4465 गांव में स्वच्छ पारिस्थितिकी तंत्र स्थापना करना है इसके तहत उत्तराखंड में गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में स्थानीय समुदायों एवं कॉर्पोरेट सामाजिक हितकारकों के द्वारा 10000 रुद्राक्ष के वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, HCL फाऊंडेशन और Intex ने 14 मई 2019 को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं
Q.3 भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच के रूप में कौन बने हैं ? A. नेमार B. इगोर C. मेसी D. सभी
Ans- B व्याख्या :- यह कोच क्रोएशिया के है इगोर सिटमेक ने ब्राजील फीफा 2014 विश्व कप में क्रोएशिया को क्वालीफाई करने में अहम भूमिका निभाई थी। इन्हें 18 वर्ष कोचिंग का अनुभव है। इगोर ने डिफण्डर के रूप में खेलते हुए 19 गोल किये हैं क्लब स्तर पर 322 मैच ओर राष्ट्रीय स्तर पर 53 मैच टीम के लिए खेलें। 1998 के विश्व कप में तीसरे नंबर पर रही क्रोएशिया टीम के हिस्से थे।
Q.4 राजस्थान के वरिष्ठ न्यायधीश राघवेंद्र सिंह जादौन को किस उच्च न्यायलय मे मुख्य न्याधीश बनाने की घोषणा की गयी है ? A गुजरात B महाराष्ट्र C तेलंगाना D राजस्थान
Ans- C व्याख्या :- सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम के द्वारा राजस्थान के वरिष्ठ न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह जादौन को तेलंगाना उच्च न्यायलय मुख्य न्यायाधीश बनाने की घोषणा की है राघवेंद्र सिंह चौहान वर्तमान में तेलंगाना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं
Q.5 पहला अखिल राजस्थान आचार्य लक्ष्मीकांत जोशी साहित्य सम्मान किसे प्रदान किया गया है A ओमप्रकाश भाटिया B कृष्णकांत जोशी C हरिकृष्ण लोढा D जगदीश चंद्र अग्रवाल
Ans- A व्याख्या :-कला संस्कृति और शिक्षा विमर्श मंच "सर्जना" की ओर से कथा साहित्य का आचार्य लक्ष्मीकांत साहित्य सम्मान श्री ओम प्रकाश भाटिया को उनकी कृति "बुर्ज चांद ओर धुंआ" के लिए दिया गया
Q 6 हाल ही में अमित अग्रवाल ने किस कंपनी के CFO की पद से इस्तीफा दिया है ? अ. OLA ब. UBER स. JET AIRWAYS ✅ द. इनमें से कोई नहीं
Ans- C
Q.7 हाल ही में एशिया पेसिफिक डायमंड कप 2019 किसने जीता है ? अ. राहिल गंगजी ब. योसुक आसाजी स. विराज मड़प्पा द. इनमें से कोई नहीं
Ans- B
Q.8 हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है ? अ. Karnataka Bank ब. IDBI Bank स. Nainital Bank द. इनमें से कोई नहीं
Ans- C
Q.9 हाल ही में CCR अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों में इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर क पुरस्कार किसने जीता है ? अ. शिखर धवन ब. विराट कोहली स. रोहित शर्मा द. इनमें से कोई नहीं
Ans- B
Q.10 हाल ही में युविका 2019 का उद्घाटन कहां किया गया है ? अ. नई दिल्ली ब. मुंबई स. बेंगलुरु द. इनमें से कोई नहीं
Ans- C
Q.11 हाल ही में दूरदर्शन ने किसके साथ एक स्मारिक स्टोर शुरू किया है ? अ. Flipkart ब. Amazon स. Mantra द. इनमें से कोई नहीं
Ans- B
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments