Daily Current Affairs 17 August 2018

Daily Current Affairs 17 August 2018


 

1.वह देश जिसने अकेलापन दूर करने के लिए एक मंत्रालय का गठन किया?

【अ】ब्रिटेन
【ब】जापान
【स】भारत
【द】रुस【अ】ब्रिटेन✅?

2.भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का मुख्यालय चेन्नई से स्थानांतरित कर स्थापित किया

【अ】जैसलमेर
【ब】बाडमेर
【स】हरियाणा
【द】उतराखंड

【स】हरियाणा ✅?

प्रश्न3 . अन्नाद्रमुक कि एक नेता को फरवरी 2017 में आय के ज्ञात सूत्र से अधिक संपत्ति रखने के दो दशक पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 4 वर्ष का कारावास का फैसला बरकरार रखा?

【अ】 जयललिता
【ब】 शशि कला
【स】 वीके बालसुब्रमण्यम
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं

【B】 शशि कला
यह पूर्व नेता जयललिता की सबसे निजी रही थी तथा इनके पास भी आय से अधिक संपत्ति थी

प्रश्न 4. प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग्स 14 अगस्त 2018 को निधन हो गया वे कहां के थे?

【अ】 जर्मनी
【ब】 ब्रिटिश
【स】 यूएस
【द】 ब्राजील

【ब】 ब्रिटिश
स्टीफन हॉकिंस 1963 में 21 वर्ष की आयु में मोटर न्यूरॉन बीमारी से ग्रसित हो गए थे जिसके कारण उनके शरीर में कई हिस्से काम करना बंद कर चुके थे यह ब्रिटिश के भौतिकशास्त्री थे
प्रश्न 5. 24 जुलाई 2017 को देश के जाने-माने वैज्ञानिक जो कि 1986 से 91 तक यूजीसी के चेयरमैन रहे का निधन हो गया है?

【अ】 प्रोफेसर यशपाल
【 ब】 प्रोफेसर साहनी
【स】 प्रोफेसर भाभा
【 द】 उपरोक्त में से कोई नहीं

【अ】 प्रोफेसर यशपाल

प्रश्न 6. संपूर्ण बीमा ग्राम योजना के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें?
1 इसका शुभारंभ मनोज सिन्हा ने किया
2 इसका शुभारंभ 13 नवंबर 2017 को किया गया

【अ】 दोनों कथन असत्य हैं
【ब】 दोनों कथन सत्य है
【स】 केवल कथन एक सत्य है
【द】 केवल कथन को सत्य

【स】 केवल कथन एक सत्य है
केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने 13 अक्टूबर 2017 को ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किफायती जीवन बीमा योजनाएं प्रदान करने के लिए संपूर्ण बीमा ग्राम योजना का शुभारंभ किया योजना का प्राथमिक उद्देश्य संपूर्ण बीमा ग्राम के लिए चिन्हित गांव के सभी आवासों को कवर करना है

प्रश्न 7. भारत माला योजना के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें?
यह एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम है जिस पर 700000 करो रुपए की परि व्यय इसका अनुमोदन 24 अक्टूबर 2017 को किया गया

【अ】 दोनों कथन सत्य हैं
【ब】 केवल कथन एक सत्य है
【स】 केवल कथन दो सत्य
【द】 दोनों कथन असत्य है

【अ】 दोनों कथन सत्य हैं
आर्थिक विकास तथा रोजगार सृजन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से संघीय मंत्रिमंडल ने 24 अक्टूबर 2017 को 700000 करोड रुपए के परिवार वाली राजमार्ग विकास की मेगा परियोजना भारत माला को अनुमोदन प्रदान किया भारतमाला परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी राजमार्ग परियोजना है

प्रश्न 8. निम्न में से किस ताप पर जल का घनत्व सर्वाधिक होता है?

【अ】0 डिग्री सेंटीग्रेड
【ब】 4 डिग्री सेंटीग्रेड
【स】100 डिग्री सेंटीग्रेड
【द】 300 केल्विन पर

【ब】 4 डिग्री सेंटीग्रेड
हम सब जानते हैं कि बर्फ का घनत्व जल के घनत्व से कम होता है इस कारण बर्फ जल पर तैरती है जब बर्फ पिघलती है तो बर्फ का घनत्व बढ़ने लगता है क्योंकि यह जल में बदल जाती है जैसे-जैसे ताप बढ़ता है पानी सिकुड़ता जाता है और उसका घनत्व अधिक होता जाता है 4 डिग्री सेल्सियस पर जल सर्वाधिक सिकुड़ जाता है उसके बाद पुनः इसका घनत्व कम होने लगता है इसीलिए 4 डिग्री सेल्सियस के जल का घनत्व सर्वाधिक और आयतन सबसे कम होता है इसी को बहता जल भी कहते हैं जल अपने मूल स्वभाव में 4 डिग्री सेल्सियस पर ही रहता है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website