Daily Current Affairs 17 JULY 2018 ( नवीनतम समसामयिक )

Daily Current Affairs 17 JULY 2018


( नवीनतम समसामयिक )


 

प्रश्न 1 नदी न्यायाधिकरण गठन को मंजूरी कब मिली
A 20 फरवरी 2018
B. 6 फरवरी 2018
C 12 फरवरी 2018
D 27 मार्च 2018

ऑप्शन A 20 फरवरी 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 फरवरी 2018 को उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के बीच महानदी जल विवाद के समाधान के लिए न्यायाधिकरण गठित करने को मंजूरी दे दी थी

प्रश्न 2 तमिलनाडु की सियासत में किस अभिनेता ने मक्कल निधि मयम पार्टी लॉन्च की है
A नागार्जुन
B कमल हसन
C रजनीकांत
D उपरोक्त में से कोई नहीं

B कमल हसन

तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं रजनीकांत के सक्रिय राजनीति में आने के बाद कमल हसन भी राजनीति में सक्रिय हो गए हैं इसलिए उन्होंने यह है पार्टी बनाई

प्रश्न 3) 3 फरवरी 2018 को भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाला व्यक्ति कौन है
A अक्षय कुमार
B कमल हासन
C मुकेश खन्ना
D उपरोक्त कोई नहीं

C mukesh khanna
प्रश्न 4) 6 फरवरी 2018 को केंद्र सरकार ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर के लिए किस बॉलीवुड अभिनेता को चुना है
A मुकेश खन्ना
B. अमिताभ बच्चन
C. M राघवन
D अक्षय कुमार

D akshay Kumar
अक्षय कुमार लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक करेंगे साथ ही अक्षय कुमार स्वच्छता अभियान में भी जुड़े हैं

प्रश्न 5 सुखोई लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली देश की पहली रक्षा मंत्री कौन है
A इंदु मल्होत्रा
B निर्मला सीतारमण
C भावना कांत
D उपरोक्त उपरोक्त बी तथा सी

B nirmala sitaraman
व्याख्या देश की पहली महिला रक्षा मंत्री सीतारमण सुखोई लड़ाकू विमान में उड़ाने वाली पहली रक्षा मंत्री बन गई है 17 जनवरी 2018 को दोपहर 12:55 बजे पर उन्होंने जोधपुर एयरबेस से 2100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली सुखोई-30 एमकेआई से 8000 मीटर से ज्यादा ऊंची उड़ान भरी हुई करीब 45 मिनट आसमान में रही

प्रश्न 6 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के नए प्रमुख कौन हैं
A के सिवन
B चंद्रशेखरन
C सुदीप लखटकिया
D उपरोक्त में से कोई नहीं

A के सिवन
के सिवन ने इस पद पर ए एस किरण कुमार का स्थान लिया है इसरो ने हाल ही में अपने 100 प्रक्षेपण पूरे किए

प्रश्न 7 12 फरवरी 2018 को साहित्य अकादमी का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया
A डॉक्टर दिनेश अरोड़ा
B चंद्रशेखर कंबार
C प्रोफेसर जी एस राजपूत
D सुदीप लखटकिया

B चंद्रशेखर कंबार
व्याख्या कन्नड़ के मशहूर नाटककार कवि उपन्यासकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित लेखक चंद्रशेखर कंबार साहित्य अकादमी के नए अध्यक्ष बने उन्होंने विश्वनाथ प्रसाद तिवारी का स्थान लिया है

प्रश्न 8 26 निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1 आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष 26 जनवरी 2018 को भारत के 69 वे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में थे
2 आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष आसियान-भारत स्मृति शिखर बैठक में भाग लेने के लिए भारत आए थे
A दोनों कथन असत्य है
B दोनों कथन सत्य है
C केवल कथन एक सत्य है
D केवल कथन दो सत्य है

B दोनों कथन सत्य है

प्रश्न 9 इंडियन बैंक एसोसिएशन की पहली चेयरमैन कौन है
A विजय रुपाणी
B राजीव महर्षि
C दत्तात्रेय सालवी
D. उषा अनंत सुब्रमण्यम

D. उषा अनंत सुब्रमण्यम
इलाहाबाद बैंक की एमडी उषा अनंत सुब्रमण्यम इंडियन बैंक एसोसिएशन के चेयरमैन बनी भारतीय बैंक के इस शीर्ष संगठन में में पहली चेयर पर्सन है

प्रश्न 10 23 दिसंबर 2017 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी )के नए चेयरमैन कौन बने
A राजीव महर्षि
B डीपी सिंह
C ओम प्रकाश रावत
D अजय बिसारिया

B डीपी सिंह
8 माह से यूजीसी चेयरमैन का पद रिक्त चल रहा था

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website