Daily Current Affairs 17 November 2018

Daily Current Affairs 17 November 2018


World, India and all State Current Affairs for IAS, IPS, SSC CGL, IBPS, RRB NTPC, Bank, Insurance, RBI, MPSC, RAS, NET, B.ED, CTET, AIRFORCE, RAILWAY, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, UPPSC, MPPSC, RPSC, DSSSB, IES/ ISS exams.


1. 17 नवंबर 2018 को भारतीय प्रधानमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किस पड़ोसी मुल्क के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं ?

(अ)- अफगानिस्तान
(ब)- बांग्लादेश
(स)- मालदीव ✔
(द)- श्री लंका

व्याख्या➖ 17 नवंबर 2018 को एशिया के सबसे छोटे मुल्क और दक्षिण एशियाई मोहल्ले में भारत के सबसे छोटे पड़ोसी मालदीव में भारतीय प्रधानमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसी पड़ोसी मुल्क के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे

नए राष्ट्रपति के रूप में इब्राहिम सोलेह शनिवार को शपथ ग्रहण करेंगे मालदीव ही एक ऐसा पड़ोसी मुल्क था जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब तक कोई यात्रा नहीं हुई थी इससे पूर्व 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के कार्यक्रम को निवर्तमान अब्दुल्ला यामीन झंकार के रिश्तो में खटास के कारण को रद्द करना पड़ा था 

मई 2014 में शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशियाई मूल के प्रमुख खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया था और 2014 में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मालदीव राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम आए थे

02. चीन भारत युवा वार्ता नाम की संगोष्ठी का आयोजन किस देश में किया गया 

(अ)- भूटान
(ब)- वुहान ✔
(स)- न्यूयॉर्क
(द)- नई दिल्ली

व्याख्या➖ वुहान में आयोजित चीन भारत युवा वार्ता नाम की संगोष्ठी में चीन के नए राजदूत लाओ झाहुई ने भारत और चीन के रिश्ते वर्तमान समय में बेहतर स्थिति में बताएं वुहान की बैठक के बाद भारत की तरफ से भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं

वर्तमान समय में चीन भारत का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार देश है गत वर्ष दोनों देशों के बीच 84 अरब डॉलर का कारोबार किया गया वर्तमान में चीन की 1000 कंपनियां भारत में काम कर रही है जिसकी वजह से 100000 लोगों को रोजगार मिला है 20000 भारतीय छात्र अभी चीन में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं

03. भारतीय मूल के किस अमेरिकी नागरिक को 2018 की फॉर्चून बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर लिस्ट में शामिल किया गया है ?

(अ)- शांतनु नारायण ✔
(ब)- दीपक शर्मा
(स)- प्रकाश गुप्ता
(द)- अनिल महावर

व्याख्या➖ भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक शांतनु नारायण को 2018 की फॉर्चून बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर लिस्ट में शामिल किया गया है शांतनु नारायण टेक्नोलॉजी कंपनी Adobe के सीईओ हैं फार्च्यून बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर की लिस्ट में 20 लोगों के नाम है जिसमें शांतनु नारायण को 12वां स्थान प्राप्त हुआ है फॉर्च्यून द्वारा शांतनु नारायण के बारे में एक लंबे दौड़ के घोड़े से की गई है

इस लिस्ट में बीमा कंपनी प्रोग्रेसिव की सीईओ ट्रिशिया ग्रिफिथ को पहला स्थान मिला है 56 वर्षीय नारायण ने नवंबर में कंपनी में 11 साल पूरे किए हैं अमेरिकी कारपोरेट जगत में इतना लंबा कार्यकाल बहुत ही कम देखने को मिलता है  

4. आंध्र प्रदेश के पश्चात किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा छापे मारने और जांच के लिए सीबीआई को दी गई सामान्य समिति को वापस ले लिया गया है ?

(अ)- राजस्थान
(ब)- कर्नाटक
(स)- तमिलनाडु
(द)- पश्चिम बंगाल ✔

व्याख्या➖ 16 नवंबर 2018 को आंध्र प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार द्वारा राज्य में छापा मारने और जांच के लिए सीबीआई को दी गई सामने समिति को वापस ले लिया गया है

सीबीआई के अनुसार आंध्र प्रदेश में सी श्री दखलअंदाजी पर पाबंदी के संबंध में इनकार किया गया है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार एनडीए सरकार सीबीआई और भारतीय रिजर्व बैंक जैसे महत्वपूर्ण भारतीय संस्थानों को बर्बाद कर रही है

5. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला कर कत्लेआम करने वाले पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब का किस राज्य द्वारा मूल निवासी प्रमाण पत्र जारी किया गया है ?

(अ)- हरियाणा
(ब)- राजस्थान
(स)- उत्तर प्रदेश ✔
(द)- जम्मू कश्मीर

व्याख्या➖ उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला कर कत्लेआम मचाने वाले पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब का निवास प्रमाण पत्र जारी किया है जबकि अजमल कसाब को पूर्व में फांसी दी जा चुकी है

21 अक्टूबर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथा का फोटो लगाकर आवेदन कर दिया गया जिस पर लेखपाल की रिपोर्ट लगने के बाद एसडीएम ने निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया इस आवेदन में कसाब के पिता के स्थान पर मोहम्मद आमिर और मां के स्थान पर मुमताज बेगम लिखा हुआ है हालांकि संपूर्ण मामले की जांच करने के बाद एसडीएम ने प्रमाण पत्र निरस्त करने के आदेश के साथ ही लेखपाल को नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है

6. इंडियन एकेडमी ऑफ साइंस के जनरल करंट साइंस की रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक कमाई करने वाला संस्थान है 

(अ)- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस मुंबई
(ब)- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ✔
(स)- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस नई दिल्ली
(द)- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस मद्रास

व्याख्या➖ इंडियन अकैडमी आफ साइंस के जनरल करंट साइंस के रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक कमाई करने वाला संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु है इस संस्थान ने 2014 से 2017 के अंदर 3 साल में 1119 करोड रुपए कमाए सालाना आय लगभग 373 करोड रुपए रहे दूसरे नंबर पर आईआईटी बॉम्बे है जिसने 885 करोड रुपए प्रतिवर्ष 295 करोड़ कमाए तीसरे नंबर पर आईआईटी मद्रास है

जिसने 761 करोड रुपए कमाए और सालाना 253 करोड रुपए आईआईटी दिल्ली ने 3 साल में 402 करोड रुपए कमाए थे जनरल में प्रकाशित लेख में आंकड़ों का स्त्रोत मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क को बनाया गया था जिसके आधार पर 2018 में देश के टॉप 20 शीर्ष संस्थानों की घोषणा की गई थी

इसी के साथ देश के पांच प्रमुख आईआईटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु देश के ऐसे संस्थानों में शामिल है जो शोध कार्य से सालाना 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा रहे हैं लेकिन 100 करोड़ की कमाई करने वाले इस क्लब में देश का कोई विश्वविद्यालय शामिल नहीं हो पाया है

7. भारत और नेपाल के बीच ब्रांड गेज पर पहली यात्री ट्रेन कब से प्रारंभ होने की संभावना है 

(अ)- अक्टूबर 2018 से
(ब)- नवंबर 2018 से
(स)- दिसंबर 2018 से ✔
(द)- जनवरी 2019 से

व्याख्या➖ भारत और नेपाल के बीच ब्रांड गैस पर पहली यात्री ट्रेन दिसंबर 2018 से शुरू होने की संभावना है यह ट्रेन बिहार में जयनगर से नेपाल में जनकपुर जॉन के धनुषा जिले के कुर्ता तक चलेगी जयनगर कुर्था रेलखंड की लंबाई 34 किलोमीटर है

एक आव्रजन चेक नाका बनाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी ऑपरेशन ब्यूरो या राज्य सरकार की होगी इस रास्ते से आने जाने के लिए भारतीय और नेपाली नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं होगी यह सेक्शन 4 यात्राओं के लिए खुला रहेगा और 8 से 16 घंटे की शिफ्ट में काम करेगा इस रूट पर पहली ट्रेन यात्री गाड़ी होगी

8. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित इकाना क्रिकेट स्टेडियम अब किस नाम से जाना जाएगा 

(अ)- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम
(ब)- इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम
(स)- अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट✔
(द)- अब्दुल कलाम आजाद क्रिकेट स्टेडियम

व्याख्या➖ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित इकाना क्रिकेट स्टेडियम अब अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा इसी स्टेडियम में भारत और विंडीज के बीच 6 नवंबर को दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है

24 साल बाद इस स्टेडियम पर कोई मैच खेला गया है लखनऊ में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच जनवरी 1994 भारत और श्रीलंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया था इसके बाद सारे अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैच कानपुर में आयोजित किए गए

9. 16 नवंबर 2018 को किस राज्य की सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को राज्य में कानून के तहत शक्ति के इस्तेमाल के लिए दी गई सामान्य रजामंदी को वापस ले लिया गया है 

(अ)- आंध्र प्रदेश ✔
(ब)- गुजरात
(स)- तेलंगाना
(द)- महाराष्ट्र

व्याख्या➖ 16 नवंबर 2018 को आंध्र प्रदेश राज्य में केंद्रीय जांच ब्यूरो को राज्य में कानून के तहत शक्तियों के इस्तेमाल के लिए दी गई सामान्य स्वीकृति को वापस ले लिया है इसके तहत अब केंद्रीय जांच ब्यूरो आंध्र प्रदेश की सीमाओं के अंदर किसी मामले में सीधे दखल नहीं दे सकती है

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के अनुसार एक सरकारी आदेश के तहत दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम 1946 की धारा 6 के तहत दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सरकार दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के सभी सदस्य को आंध्र प्रदेश राज्य में इस कानून के तहत शक्तियों और क्षेत्राधिकार के इस्तेमाल हेतु दी गई सामान्य रजामंदी वापस लेती है

3 अगस्त 2018 को आंध्र प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत सामान्य रजामंदी आदेश जारी किया था केंद्रीय जांच ब्यूरो दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान कानून के तहत काम करती है वर्तमान में आंध्र प्रदेश में चंद्र बाबू नायडू मुख्यमंत्री हैं

10. गूगल ने डूडल बनाकर 44 साल पहले पहली बार धरती से भेजे गए अरसीबो मैसेज को कब सम्मानित किया 

(अ)- 15 नवंबर 2018
(ब)- 16 नवंबर 2018 ✔
(स)- 17 नवंबर 2018
(द)- 18 नवंबर 2018

व्याख्या➖ 16 नवंबर 2018 को पहली बार आज ही के दिन धरती से भेजे गए अरसीबो मैसेज कि 44 वी जयंती मनाई गई इस अवसर पर गूगल ने डूडल बनाकर पहली बार भेजे गए अरसीबो मैसेज का सम्मान किया पहली बार इंसान ने धरती से बाहर तारों को पहला रेडियो मैसेज भेजा था इंसान की इस उपलब्धि को सम्मान देने हेतु गूगल ने डूडल का निर्माण किया है

गूगल के अनुसार वैज्ञानिकों के समूह ने आज से 44 साल पहले 16 नवंबर को puerto rico के जंगलों से पहली बार अपने ग्रह पृथ्वी के बाहर रेडियो मैसेज भेजा था यह ब्रॉडकास्ट काफी शक्तिशाली था क्योंकि अरसीबो को 305 मीटर ऊंचे एंटीने में लगाया गया था पर इसका रिस्पांस मैसेज आज तक नहीं मिला वैज्ञानिकों के अनुसार इसका रेस्पॉन्स 25000 साल बाद तक प्राप्त हो सकता है

3 मिनट के इस रेडियो मैसेज में 1679 बाइनरी डिजिट्स था जिन्हें एक ग्रिड यानी 23 कॉलम और 73 पंक्तियों में व्यवस्थित किया जा सकता था नंबरों की इस सीरीज का लक्ष्य सितारों का वह समूह था जो पृथ्वी से M-13, 25000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित था इस ट्रांसमिशन का मुख्य उद्देश्य अरसीबो द्वारा हाल ही में अपग्रेड किए गए रेडियो टेलीस्कोप की क्षमताओं को प्रदर्शित करना था

11. हाल ही में किए गए 8 राजमार्ग और तीन रेल मार्गों पर स्वतंत्र कॉल ड्रॉप( बात करते करते कॉल काटना) परीक्षण में किस कंपनी ने कॉल ड्रॉप में रिकॉर्ड तोड़ा  

(अ)- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
(ब)- भारती एयरटेल
(स)- रिलायंस जियो ✔
(द)- वोडाफोन

व्याख्या➖ 15 नवंबर 2018 की सूचना के अनुसार हाल ही में किए गए कॉल ड्रॉप परीक्षण में भारतीय एयरटेल वोडाफोन आइडिया और सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के 3G ओर 2G नेटवर्क 4 राजमार्ग और तीन रेल मार्गों पर विफल रही है

कॉल ड्रॉप में विफल रही कंपनियों में रिलायंस जियो ने इन सभी कंपनियों को पछाड़ दिया भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने उनके द्वारा नियुक्त एजेंसी ने 8 राजमार्ग और तीन रेल मार्गों पर स्वतंत्र कॉल ड्रॉप (बात करते काल काटना )परीक्षण किया जिसमें जियो को छोड़कर सभी कंपनियां विफल रही

12. 15 नवंबर 2018 को केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान द्वारा किन वस्तुओं पर हॉल मार्क अनिवार्य करने का निर्णय लिया ?

(अ)- हीरे जवाहरात
(ब)- सोना चांदी के आभूषण ✔
(स)- कपड़ा उद्योग
(द)- प्लास्टिक से निर्मित वस्तुएं

व्याख्या➖ 15 नवंबर 2018 को केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान द्वारा केंद्र सरकार सोने चांदी के आभूषणों पर हॉलमार्क अनिवार्य करने की तैयारी में है इस बात की घोषणा नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मानक और चौथी औद्योगिक क्रांति विषय पर आयोजित

कार्यशाला में दी गई सोने चांदी के आभूषणों पर हॉल मार्क अनिवार्य करने के बाद देश के ज्वेलर्स को हॉलमार्क आभूषण भेजना अनिवार्य होगा हॉल मार्किंग आभूषण बेचने के लिए ज्वेलर्स को भारतीय मानक ब्यूरो में भी अपना पंजीकरण कराना होगा जिससे सोने और चांदी के बने हॉल मार्क आभूषणों की समय-समय पर गुणवत्ता की जांच की जा सके।

हॉलमार्किंग आभूषणों की जांच के लिए देशभर में करीब सात सौ लैब हैं। पिछले एक वर्ष में लैब की संख्या में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। नई योजना के ऐलान पर देश में कुछ और लैब बनाई जाएंगी।

13. 16 से 25 नवंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किस राज्य में विधानसभा चुनाव हेतु चुनावी सभाओं को संबोधित किया जाएगा ?

(अ)- राजस्थान
(ब)- छत्तीसगढ़
(स)- मिजोरम
(द)- मध्यप्रदेश ✔

व्याख्या➖ 16 से 25 नवंबर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के तहत मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव है इससे पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा भी 15 नवंबर 2018 को राज्य के विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित किया गया

14. सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसी भी व्यक्ति को जन्म लेने वाले राज्य के अतिरिक्त दूसरे राज्य में आरक्षण का लाभ नहीं दिए जाने का फैसला कब दिया गया ?

(अ)- 14 नवंबर 2018
(ब)- 15 नवंबर 2018 ✔
(स)- 16 नवंबर 2018
(द)- 17 नवंबर 2018

व्याख्या➖ 15 नवंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी व्यक्ति को दूसरे राज्य में आरक्षण का लाभ नहीं देने का निर्णय दिया चाहे उसका विवाह उस राज्य में क्यों ना हुआ हो व्यक्ति का आरक्षण का लाभ केवल उसके जन्म लेने वाले राज्य से संबंधित है वही वह आरक्षण का दावा कर सकता है

सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह फैसला पंजाब की वाल्मीकि समुदाय की रंजना की याचिका पर दिया गया पंजाब की रंजना ने उत्तराखंड के वाल्मीकि समुदाय के युवक से विवाह किया था यहां पर जिला सूचना अधिकारी के पद पर इन्होंने आवेदन किया लेकिन इनके आवेदन को खारिज कर दिया गया क्योंकि वह पंजाब राज्य से संबंधित ए और उत्तराखंड में उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं दिया सकता

इसके लिए रंजना ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी और कहां की किसी व्यक्ति का जन्म स्थान अर्थात मूल राज्य और विवाह करके वह दूसरे राज्य में जाए तो क्या उसे आरक्षण का लाभ मिलेगा या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय दिया कि आरक्षण का दावा जन्म से जुड़ा होना चाहिए इसके अतिरिक्त अन्य किसी कारण पर नहीं चाहे वह शादी करके आया हो या वहां पर बस गया हो उसे आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा

15. निजी क्षेत्र के उद्योगों के लिए जमीन अधिग्रहण में मुआवजे के तौर पर जमीन मालिक को कंपनी में हिस्सा देने की शुरुआत देश के किस स्थान से की जाएगी ?

(अ)- लक्षद्वीप ✔
(ब)- भोपाल
(स)- बाड़मेर
(द)- कानपुर

व्याख्या➖ 16 नवंबर 2018 की सूचना के अनुसार निजी क्षेत्र के उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण में मुआवजे के तौर पर जमीन मालिकों कंपनी में हिस्सेदारी दी जाएगी नीति आयोग ने यह प्रस्ताव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के साथ पी 4 मॉडल के तहत लिया है इस नए प्रस्ताव के तहत जमीन अधिग्रहण करने वाली कंपनी में जमीन मालिक का भी हिस्सा रखा जाएगा

इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत लक्ष्यदीप में आयरलैंड डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा लक्ष्यदीप में आयरलैंड डेवलपमेंट के लिए नीति आयोग द्वारा जनवरी से प्रक्रिया शुरू की जाएगी जब भी यहां पर निजी कंपनियां निवेश करेगी वह P4 मॉडल के तहत करेगी

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

Mamta Sharma Kota 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website