प्रश्न-1 राजस्थान राज्य के नये महाधिवक्ता कौन बने है? A नरपतमल लोढ़ा B जी एस सिंघवी C रौनक सिंघवी D महेंद्र सिंह सिन्घवी ✔
प्रश्न-2 नीति आयोग द्वारा 27 दिसंबर 2018 को जारी आकांक्षी जिलों के लिए दूसरी डेल्टा रैंकिंग में किस जिले को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है? A विरुधनगर (तमिलनाडु) ✔ B जयपुर (राजस्थान) C भरुच (गुजरात) D पुणे (महाराष्ट्र)
प्रश्न-3 भारतीय निर्वाचन आयोग ने पहली बार लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान किस प्रकार के मादक खाद्य उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी दिशा-निर्देश दिसंबर 2018 में जारी किए? A विस्फोटक पदार्थ B मद्य पदार्थ C मादक दवाइयां D तंबाकू उत्पादों ✔
प्रश्न 4 सतत जल प्रबंधन पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 10 से 11 दिसंबर 2018 को कहां पर आयोजित किया गया ? A मोहाली पंजाब ✔ B काठमांडू नेपाल C बीजिंग चीन D ढाका बांग्लादेश
प्रश्न 5 वर्ष 2022 में होने वाला g20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा? A भारत ✔ B अर्जेटिना C नीदरलैंड्स D सिंगापुर
वर्ष 2022 में भारत को आजाद हुए 75 वर्ष पूर्ण होंगे
प्रश्न 6 भारत और चीन के मध्य हैंड इन हैंड युद्ध अभ्यास 10 से 23 दिसंबर 2018 को कहां पर आयोजित किया गया? A चेंगदू चीन✔ B जियांगसू चीन C मगन भारत D कारेंग चापरी भारत
प्रश्न 7 मोरिसीयो मैक्री किस देश के राष्ट्रपति हैं जिन्होंने उनके देश में 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2018 को आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की? A बोलीविया B अर्जेंटीना✔ C पराग्वे D चिल्ली
प्रश्न 8 निम्न में वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जो कि वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीत ने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी? A पी ज्योतिषना B सानिया नेहवाल C पीवी सिंधु✔ D ज्वाला गुट्टा
वर्ल्ड टूर फाइनल्स का आयोजन 12 से 16 दिसंबर 2018 को तियांहे ग्वांगझू चीन मे हुआ
प्रश्न 9 एशिया क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2020 की मेजबानी किस देश के क्रिकेट बोर्ड को दिए जाने की घोषणा 13 दिसंबर 2018 को की? A पाकिस्तान ✔ B श्रीलंका C बांग्लादेश D भारत
प्रश्न 10 दिसंबर 2018 में नव चयनित मुख्यमंत्री व संबंधित राज्य के युग में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है? A मध्य प्रदेश - कमलनाथ B छत्तीसगढ़ - भूपेश बघेल C तेलंगाना - के चंद्रशेखर राव D मिजोरम - सचिन पायलट ✔
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोराम थंगा का है
प्रश्न 11 डॉ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम के संदर्भ में निम्न में से कौन सा तथ्य सही है? A उन्हें रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया गया B उन्हें दिसंबर 2018 में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया ✔ C वह सर्वोच्च न्यायालय में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किए गए हैं D फिक्की के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं
प्रश्न 12 1817 ई. के पाइका विद्रोह का संबंध किस राज्य से है जिसके 200 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक स्मारक सिक्का तथा डाक टिकट 24 दिसंबर 2018 को जारी किया? A ओडिशा ✔ B तेलंगाना C पश्चिम बंगाल D आंध्र प्रदेश
प्रश्न 13 भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा डिजाइन उद्योग कार्यक्रम नैटकाॅन 2018 का आयोजन 6 से 8 दिसंबर 2018 को कहां पर किया गया? A गोवा ✔ B उत्तराखंड C सिक्किम D असम
प्रश्न 14 वह प्रख्यात अंग्रेजी लेखक जिसे ज्ञानपीठ पुरस्कार 2018 के लिए चुने जाने की घोषणा की गई है? A हमीदी कश्मीरी B शशिकांत दास C श्वेता शेट्टी D अमिताभ घोष ✔
प्रश्न 15 जलवायु परिवर्तन पर 24 वां सम्मेलन कॉप 24 का आयोजन 3 से 14 दिसंबर 2015 को कहां किया गया? A पोलैंड ✔ B पेरिस C पोपुआ न्यूगिनी D कोपनहेगन
कॉप 24 का आयोजन पोलैंड के कैटोविस मे हुआ
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments