Daily Current Affairs 18 JULY 2018 ( नवीनतम समसामयिक )

Daily Current Affairs 18 JULY 2018


( नवीनतम समसामयिक )


 

प्रश्न 1) 9 अप्रैल 2018 को 21 में कॉमनवेल्थ गेम में राजस्थान के किन दो एथलेटिक्स ने कांस्य पदक जीते

A अपूर्वी चंदेला
B ओमप्रकाश मिठरवाल
C उपरोक्त दोनों
D ओम प्रकाश अग्रवाल
✔✔C उपरोक्त दोनों

व्याख्या जयपुर की अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल में तथा सीकर के ओम प्रकाश मिठरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता

प्रश्न 2) 4 अप्रैल 2018 को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मूक-बधिर विश्वविद्यालय कहां खोले जाने की घोषणा की गई है
A जयपुर
B सवाई माधोपुर
C कोटा अथवा
D किशनगढ़
Ans A जयपुर

प्रश्न 3 )11 अप्रैल 2018 से प्रदेश के किन 3 शहर से इंट्रा स्टेट हवाई कनेक्टिविटी का प्रारंभ हुआ है
A जयपुर कोटा उदयपुर
B उदयपुर सीकर कोटा
C सवाई माधोपुर कोटा किशनगढ़
D अजमेर जैसलमेर सवाई माधोपुर

उत्तर C सवाई माधोपुर कोटा किशनगढ़
व्याख्या सवाई माधोपुर को पहली बार हवाई सेवा से जोड़ा गया है जबकि किशनगढ़ से कोटा के लिए पहले ही जयपुर से हवाई सेवा शुरू हो चुकी है तीनों ही स्थानों से दिल्ली के लिए 9 सीटर विमान सेवा शुरू हुई है वर्तमान में राजस्थान देश का पहला स्थान है जो इस तरह की कनेक्टिविटी रखता है

प्रश्न 4 निम्न में से कौन बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के चीफ पद पर नियुक्त हुए हैं
A राहुल जौहरी
B अजीत सिंह शेखावत
C मदन लाल सैनी
D बालकृष्ण दोषी

उत्तर B अजीत सिंह शेखावत
व्याख्या अजीत सिंह शेखावत हाल ही में राजस्थान पुलिस के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं इसलिए इन्हें चीफ पद पर नियुक्त किया गया है जबकि राहुल जौहरी बीसीसीआई के सीईओ है तथा बालकृष्ण जोशी जयपुर के विद्यानगर को डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट है जिन्हें इस क्षेत्र में नोबेल प्राइज मिला था इन्होंने 1984 में विद्याधर नगर को डिजाइन किया था

प्रश्न 5 राजस्थान के लोकायुक्त जिनके कार्यकाल में 3 वर्ष की वृद्धि की गई है
A जस्टिस एस एस कोठारी
B जस्टिस बत्रा
C जस्टिस ओपी गोयल
D जस्टिस दीपिका चौधरी

उत्तर A जस्टिस एस एस कोठारी
व्याख्या 23 मार्च 2018 राज्य सरकार ने लोकायुक्त SS कोठारी का कार्यकाल 5 साल से बढ़ाकर 8 साल कर दिया गया है जस्टिस कोठारी का कार्यकाल 24 मार्च को समाप्त हो रहा था
लोकायुक्त का कार्यकाल बढ़ाने के लिए सरकार ने लोकायुक्त एक्ट की अनुसूची 5 में संशोधन किया है एक्ट में कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित है लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 वर्ष कर दिया गया है

प्रश्न 6) 2 जून 2017 को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आरसीए का अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं
A ललित मोदी
B रुचिर मोदी
C मोहम्मद इकबाल
D सीपी जोशी
उत्तर D सी पी जोशी
डॉक्टर सीपी जोशी आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी को हराकर अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद इकबाल तथा सचिव राजेंद्र सिंह नंदू को चुना गया है

प्रश्न 7 फरवरी 2018 में राज्य चुनाव आयोग ने किस पैरा एथलेटिक्स को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है
A अवनी चतुर्वेदी
B देवेंद्र झाझड़िया
C गोपी मल्होत्रा
D उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर B देवेंद्र झाझरिया
Expla. देवेंद्र झाझरिया को वर्ष 2017 का सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार" राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार" से सम्मानित किया जा चुका है और 2018 में इन्हें ब्रांड अंबेसडर बनाया गया

प्रश्न 8 लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन अकेले उड़ाने वाली देश की पहली महिला फ्लाइंग ऑफिसर बनी है
A दीपिका चौधरी
B अवनी चतुर्वेदी
C हर्षा पाठक
D उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर B अवनी चतुर्वेदी
व्याख्या अवनी चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी 2010 में बीटेक वनस्पति विद्यापीठ में प्रवेश लिया था अवनी मूलतः मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली है लड़ाकू विमान मिग 21 को भी निर्भीक अवनी ने अकेले ही उड़ाया था

प्रश्न 9 27 मार्च 2018 को राजस्थान में किसकी अध्यक्षता में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है
A श्रीमती वसुंधरा राजे
B किरोड़ी लाल मीणा
C बालकृष्ण जी दोषी
D घनश्याम तिवाड़ी
उत्तर a श्री वसुंधरा राजे
व्याख्या व्यापारियों उद्यमियों के कल्याण सामाजिक सुरक्षा या बीमा की योजनाएं बनाने लागू करने व्यापारियों की समस्याओं शिकायतों के निस्तारण के सुझाव देने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा 10 करोड़ रुपए से व्यापारी कल्याण निधि की स्थापना की जाएगी

प्रश्न 10 मार्च 2018 में राज्य अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष बने हैं
A बीएल जाटावत
B राम खिलाड़ी मीणा
C रामअवतार मीणा
D बालकृष्ण दोषी
उत्तर a बी एल जाटावत

व्याख्या राम खिलाड़ी मीणा बोर्ड के पहले अध्यक्ष थे फिलहाल जाटावत बोर्ड के दूसरे अध्यक्ष बने हैं

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website