प्रश्न-1. किस राज्य सरकार द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र में बच्चों को पाठ्य पुस्तक में शहीदों के शौर्य के बारे में जानकारी देते हुए गौरव गाथाएं पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा ?
(अ)- गुजरात (ब)- दिल्ली (स)- उत्तर प्रदेश (द)- राजस्थान ✔
व्याख्या- आगामी सत्र में राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों में बच्चों को शहीदों के चोरी की जानकारी देते हुए शहीदों की गौरव गाथाएं पाठ्यक्रम मे शामिल किया जाएगा इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि शहीदों की गौरव गाथा ओं को पाठ्यक्रम में उस तरीके से वर्णन किया जाए कि लोग उसे प्रेरित हो और शहीदों का सम्मान करें
प्रश्न-2. देश के 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में अब हर समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए किस इमरजेंसी नंबर की शुरुआत की जा रही है ?
(अ)- 109 (ब)- 110 (स)- 112 ✔ (द)- 116
व्याख्या- 19 फरवरी 2019 को देश के 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में हर समस्या का समाधान ( किसी भी प्रकार की आपातकालीन सुविधा के लिए) प्राप्त करने के लिए इमरजेंसी नंबर के रूप में 112 नंबर को जारी किया जा रहा है इसी के साथ इन सभी राज्यों को भारतीय नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा अर्थात किसी भी प्रकार की आपातकालीन सेवा की आवश्यकता होने पर केवल 112 नंबर डायल करने से सेवा उपलब्ध हो जाएगी, इस नंबर को डायल करने से पुलिस फायर हेल्थ महिला हेल्पलाइन नंबर आदि की सुविधा प्राप्त होगी
112 नंबर से सेवा प्राप्त करने के लिए स्मार्ट फोन का पावर बटन तीन बार जल्दी-जल्दी दबाना होगा सामान्य फोन में इसके लिए 5 या 9 बटन को देर तक दबाना होगा 19 फरवरी को शुरू होने वाली इस व्यवस्था में राजस्थान उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और पंजाब राज्य भी शामिल है इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश तमिलनाडु केरल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी यह योजना शुरू की जा रही है इससे पूर्व यह योजना हिमाचल प्रदेश और नागालैंड में प्रारंभ की जा चुकी है अमेरिका में भी एक ऐसी सेवा उपलब्ध है अमेरिका में भी किसी भी इमरजेंसी के लिए 911 नंबर डायल किया जाता है
प्रश्न-3. 19 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस शहर का दौरा करेंगे ?
(अ)- वाराणसी ✔ (ब)- छत्तीसगढ़ (स)- उदयपुर (द)- कोलकाता
व्याख्या- 19 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दौरा करेंगे इस दौरे के तहत 2200 करोड़ रुपए की कई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी डीरेका मैं परिवर्तित लोकोमोटिव का लोकार्पण किया जाएगा काशी में टाटा कैंसर अस्पताल का शुभारंभ किया जाएगा इस अवसर पर भाभा कैंसर अस्पताल लहरतारा को मरीजों के उपचार के लिए समर्पित किया जाएगा किसी के साथ पुलवामा में शहीद हुए रमेश यादव और अवधेश यादव के परिजनों से मुलाकात की जाएगी
प्रश्न-4. वर्तमान समय में T20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर कौन से खिलाड़ी हैं ?
(अ)- राशिद खान (ब)- महेंद्र सिंह धोनी (स)- कुलदीप यादव ✔ (द)- पंकज शर्मा
व्याख्या- Indian Express के नाम से जाने जाने वाले कुलदीप यादव वर्तमान समय में T20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है प्रथम नंबर पर अफगान क्रिकेट खिलाड़ी राशिद खान है कुलदीप यादव ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू कर अपने कैरियर की शुरुआत की थी 2018 में 19 वनडे मैचों में 45 विकेट प्राप्त किए
प्रश्न-5. पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान को व्यापार में सबसे तरजीह वाले देश का दर्जा Most Favoured Nation -MFN वापस लेने की घोषणा कब की गई ?
व्याख्या- 15 फरवरी 2019 को भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को व्यापार में सबसे तरजीह वाले देश का दर्जा Most favoured nation वापस लेने की घोषणा की अब भारत ने पाकिस्तान से आयात होने वाले सामान पर सीमा शुल्क 200 फ़ीसदी तक बढ़ा दिया Most favoured nation से तात्पर्य है बिना किसी भेदभाव के व्यापार करना वर्ष 2018 में इन दोनों देशों के बीच व्यापार 2.40 billion-dollar रहा था जो कि भारत के कुल व्यापार का सिर्फ 0.4 फ़ीसदी है
प्रश्न-6. आईसीसी रैंकिंग के अनुसार दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज कौन बना ?
व्याख्या- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 878 अंकों के साथ ICC रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया में यह खिताब ग्लेन मैकग्रा का था 2006 में ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर ग्लेन मैक्ग्रा थे उसके बाद आज तक इस पोजीशन पर आस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंचा
2009 में टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में मिचेल जॉनसन केवल दूसरे स्थान पर पहुंचे थे ICC की वर्तमान रैंकिंग के अनुसार पहले नंबर पर रहने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा अब तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन है वहीं 794 अंकों के साथ भारत के गेंदबाज रविंद्र जडेजा ICC टेस्ट रैंकिंग में अपनी जगह बनाए हुए हैं इसी के साथ भारत के सीनियर स्पिनर आर अश्विन 763 अंकों के साथ टॉप टेन की सूची में आज भी बने हुए हैं
प्रश्न-7. बेंगलुरु स्थित गैर सरकारी संगठन अक्षय पात्र द्वारा आने वाले समय में किन राज्यों के स्कूली बच्चों तक अपने अक्षय पात्र की थाली पहुंचाना चाहते हैं ?
(अ)- दिल्ली गुजरात राजस्थान (ब)- दिल्ली बिहार पश्चिम बंगाल ✔ (स)- पश्चिम बंगाल असम मेघालय (द)- हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा
व्याख्या- बेंगलुरु स्थित गैर सरकारी संगठन अक्षय पात्र द्वारा आने वाले समय में दिल्ली बिहार और पश्चिम बंगाल के स्कूली छात्रों तक भी अक्षय पात्र की थाली पहुंचाना चाहते हैं इस संस्था के द्वारा 2021 तक 5 अरबवी थाली परोस ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस संस्था द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से वृंदावन में 3 अरबवी थाली परोसी गई थी अक्षय पात्र दुनिया का सबसे बड़ा गैर-लाभकारी मध्यान भोजन कार्यक्रम है
प्रश्न-8. 16 फरवरी 2019 को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किस देश की यात्रा पर थी ?
(अ)- सऊदी अरब (ब)- कजाकिस्तान (स)- बुल्गारीया ✔ (द)- भूटान
व्याख्या- 16 फरवरी 2019 को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुलगारी की विदेश यात्रा पर थी किसी भारतीय विदेश मंत्री द्वारा बुलाया की पहली यात्रा थी इस यात्रा के पश्चात 17 और 18 फरवरी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा मोरक्को का दौरा किया जाएगा इस यात्रा के दौरान आतंकवाद के खिलाफ तीन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे
प्रश्न-9. किस देश की सरकार द्वारा भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आर्डर ऑफ़ सिविल मेरिट से सम्मानित किया जाएगा ?
(अ)- मोरक्को सरकार (ब)- स्पेनिश सरकार ✔ (स)- अमेरिकन सरकार (द)- बुल्गारीया सरकार
व्याख्या- भारत की विदेश मंत्री 18 और 19 फरवरी को स्पेन की यात्रा पर रहेंगे इसी यात्रा के समय इस पर ने सरकार द्वारा भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ऑपरेशन मैत्री के लिए प्रतिष्ठित सम्मान आर्डर ऑफ़ सिविल मेरिट से सम्मानित किया जाएगा
प्रश्न-10. चौथा एग्री लीडरशिप सम्मिट का आयोजन किस स्थान पर किया गया ?
व्याख्या- गन्नौर सोनीपत में चौथा एक दिलबर सिर्फ सबमिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस का समापन 17 फरवरी 2019 को हुआ इस अवसर पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा हरियाणा किसान रत्न पुरस्कार और हरियाणा कृषि रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments