Q.1 29 जनवरी 2019 को केंद्रीय साहित्य अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किया गया है A राजेश कुमार व्यास B धीरज कुलश्रेष्ठ C अंबिका व्यास D नीरज आंधियां
Ans - A व्याख्या- डॉ व्यास को उनके काव्य कृति 'कविता देवे दीठ' के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है
Q. 2 दैनिक भास्कर की कमर्शियल प्रॉपर्टी एंड बिजनेस एक्सपो 2019 का शुभारंभ कहां होगा ? A उदयपुर B जयपुर C सीकर D बीकानेर
Ans - B व्याख्या- जयपुर के रामबाग कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय आयोजन होगा 18 मई से इसका प्रारंभ होगा कमर्शियल पहलू इसमें साझा करेंगे नामी ग्रुप इसमें हिस्सा लेंगे जिनमें भूमिका ग्रुप आदि ऐसे ग्रुप होंगे
Q. 3 गांधी आर्ट गैलरी नई दिल्ली में 22 मई तक चलने वाली विस्तार प्रदर्शनी में डॉक्टर संदीप कुमार मेघवाल की गवरी थीम पर फोटो प्रदर्शित की गई इन का संबंध किस जिले से है ? A उदयपुर B जयपुर C जैसलमेर D जोधपुर
Ans - A व्याख्या- इस फोटो में उदयपुर की आदिवासी जीवन व संस्कृति के चित्र शामिल किए गए हैं
Q.4 2018-2019 की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा जिला अस्पताल 18 मापदंडो पर खरा उतरने पर प्रथम स्थान पर है A. अलवर B. श्रीगंगानगर C. जयपुर D. बाड़मेर
Ans - A व्याख्या- वित्तीय वर्ष 2018-19 की जारी रिपोर्ट कार्ड के तहत क्लिनिकल केयर,मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण तथा परिवार नियोजन जैसे 18 मानदंडों पर खरा उतरने पर अलवर जिला अस्पताल प्रथम स्थान पर रहा।
Q. 5 राजस्थान में पहली बार राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया जाएगा 1. जयपुर 2. कोटा 3. बीकानेर 3. झुंझुनू
Ans - A व्याख्या- राजस्थान के जयपुर जिले में 18 से 20 मई तक पहली बार दृष्टिबाधित किक्रेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है इसका आयोजन लुई ब्रेल दृष्टिहीन विकास संस्थान की तरफ से किया जा रहा है
Q. 6 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में कुल कितने राज्यों के लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे
A 7 राज्यों की 59 सीटों पर B 5 राज्यों की 50 सीटों पर C 13 राज्यों की 61 सीटों पर द 7 राज्यों की 72 सीटों पर
Ans - A व्याख्या- उत्तर प्रदेश से 13 सीटें हैं पंजाब से 13 सीटें पश्चिम बंगाल से 9 सीट है बिहार से 8 सीट है मध्य प्रदेश से 8 सीटें हिमाचल प्रदेश से 4 सीट है झारखंड से 3 सीट है चंडीगढ़ से 1 सीट है सभी 59 सीटों पर खड़े हुए 918 उम्मीदवारों को कुल मतदाता 10 करोड़ 175000 अपना मतदान करेंगे
Q. 7 30 मई से शुरू होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम को कितने रुपए मिलेंगे
A 25 करोड़ B 28 करोड़ C 23 करोड़ D 30 करोड़
Ans - B व्याख्या- पुरुष्कार राशी इसप्रकार प्रकार होगी विजेता टीम को करीब 28 करोड़ यानी कि 4000000 डॉलर उपविजेता को करीब 14 करोड रुपए यानी कि 2000000 डोलर सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 5,6 करोड़ $800000 सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को करीब ₹7000000 एक लाख डॉलर 45 लीग मैचों में जीतने वाली टीम को करीब ₹2800000 40000 डॉलर
Q. 8 केंद्र सरकार द्वारा किये गये स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 मे राजस्थान का देशभर मे कौनसा स्थान दिया गया है ?
A 1 B 2 C 3 D 4
Ans - C व्याख्या- स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार ने देश के 685 जिलों के 6786 गांवो को शामिल किया गया था। चितौड़गढ़ देश के 43वें और राज्य के पहले स्थान पर रहा ।
Q.9 आस्ट्रेलिया में किस वर्ष से अनिवार्य मतदान का नियम बनाया ? A. 1925 B. 1924 C. 1928 D. 1930
Ans - B
Q.10 16 मई को भारत के किस राज्य की स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
A. हिमाचल प्रदेश B. उत्तराखंड C. नागालैंड D. सिक्किम
Ans - D व्याख्या- 16 मई को पूर्वोत्तर भारत का सिक्किम राज्य अपना स्थापना दिवस मनाता है । यह 16 मई 1975 को भारतीय संघ का राज्य बना था ।इसकी राजधानी गंगटोक है । यहां तीन जातीय समूह पाए जाते हैं जिनके नाम है- भूटानी, लेप्चा ,नेपाली । कंचनजंगा नेशनल पार्क यहां के प्रमुख आकर्षणों में से एक है।
Q.11 विश्व उच्च रक्तचाप दिवस कब मनाया जाता है ?
A. 16 मई B. 17 मई C. 18 मई D. 19 मई
Ans - B व्याख्या- विश्व उच्च रक्तचाप दिवस यानी ( World Hypertension Day ) हर साल 17 मई को मनाया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम है - Know youn numbers
इसका लक्ष्य है उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता को बढ़ाना। 2017 में पूरे भारत में लगभग 22.5 मिलियन लोगों की जांच करने वाले नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार हर 8 में से एक भारतीय हाइपरटेंशन से पीड़ित है । इसे आम तौर पर हाई ब्लड प्रेशर के नाम से भी जाना जाता है ।
17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस भी मनाया जाता है। पहले यह दिवस 2 रूपो में मनाया जाता था- पहला विश्व दूरसंचार दिवस और दूसरा विश्व सूचना समाज दिवस । विश्व दूरसंचार दिवस 1969 से हर साल 17 मई को मनाया जाता था। जबकि 17 मई 2005 को विश्व सूचना समाज दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। नवंबर 2006 में इन दोनों को जोड़कर विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था।
Q. 12 टीबीजेड की ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है A. सारा अली खान B. एश्वर्या राय C. सुस्मिता सेन D. प्रियंका चोपड़ा
Ans - A व्याख्या- 150 साल पुरानी ज्वेलरी ब्रांड टीबी जेड ने अपना ब्रांड एम्बेसडर अभिनेत्री सारा अली खान को बनाया है टीबी जेड ने अपने पहले स्टोर की शुरुआत हजरतगंज में मार्च 2019 में की थी
Q. 13 दुनिया का पहला प्लास्टिक मुक्त देश बनेगा A. ईरान B. ईस्ट तोमर C. मलेशिया D. चीन
Ans - B
Q. 14 हाल ही में मित्रा के पहले ब्रांड अंबेडकर किसे बनाया गया ? A.विराट कोहली B.अनुष्का शर्मा C.रोहित शर्मा D.रितिका सजदेह
Ans. A & B
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments