Daily Current Affairs 1st May 2019 : नवीनतम समसामयिकी

Daily Current Affairs 1st May 2019


नवीनतम समसामयिकी




Q 1. राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर सबसे लंबा पुल किस ट्रेक पर बनाया गया है ?
(A) जयपुर-दिल्ली
(B) जयपुर-रिगस ✔
(C) जयपुर-कोटा
(D) जयपुर - उदयपुर

Q 2. श्रीमती सरोजिनी कुलश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया है?
(A)जगदीश तोमर
(B) आशा शर्मा ✔
(C) बजरंग लाल
(D) अखिलेश

Q 3. हाल ही में अंतराष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया गया?
A. 20 अप्रैल
B. 29 अप्रैल ✔
C. 19 अप्रैल
D. 26 अप्रैल 

Q 4. विश्व में हनुमानजी की 156 फीट की सबसे ऊँची मूर्ति किस राज्य में बनाई गई हैं जिसका अनावरण उस राज्य के CM 21 जून को करेंगे ?
(1) राजस्थान
(2) UP
(3) हिमाचल प्रदेश  ✔
(4) केरल

Q 5. हाल ही चर्चा मे रही 'The Girl in the Pink Room ' नामक पुस्तक किसने लिखी ? 
A चेतन भगत
B नरेंद्र मोदी
C l. K. आडवाणी
D सिमोन नुराली  ✔

यह पुस्तक मानव तस्करी से संबंधित है 

Q 6. हाल ही मे SCO के मंत्रियों का सम्मेलन हुआ ? 
A बिश्केक ✔
B डाका
C दिल्ली
D काठमांडू

भारत की तरफ से इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने भाग लिया इस बैठक का मुद्दा - आतंकवाद 

Q 7. निम्न मे से किसे राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया गया ? 
A बजरंग पुनिया
B विनेश फोगाट
C दोनों ✔
D कोई नहीं

Q 8. बीजिंग मे सम्पन्न अंतराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ ISSF World Cup 2019  मे भारत ने कितने पदक प्राप्त किए ?  
A 3
B 2
C 4 ✔
D 5

भारत ने कुल 4पदक प्राप्त कर पदक तालिका मे 1st स्थान प्राप्त किया ( 3 स्वर्ण 1 रजत  )

Q 9. हाल ही मे किसे वायु सेना का नया वॉइस चीफ नियुक्त किया गया ?  
A VS dhnoa
B राकेश कुमार सिंह ✔
C तेजपाल
D अनिल खोसला

Q 10. हाल ही मे प्रकाशित पुस्तक 'पॉलिटिक्स ऑफ जुगाड़' किसने लिखी ? 
A सबा नकवी ✔
B जसप्रीत सिंह
C संदीप माहेश्वरी
D वरुण मेहता

Q 11. हाल ही मे केंद्र सरकार ने गेहूं के आयात पर सीमा शुल्क 30% से बढ़ा कर कितना कर दिया है ?
A 35%
B 40% ✔
C 50%
D 45%

Q 12. "विश्व प्रयोगशाला पशु दिवस" कब मनाया जाता है ?
A. 24 अप्रैल ✔
B. 23 अप्रैल
C. 27 अप्रैल
D. 28 अप्रैल  

Q 13. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया है ?

  1. प्रमोद चंद्र जोशी

  2. डी के जैन ✔

  3. अभिजीत

  4. आयुष्मान 


व्याख्या - डी.के. जैन की नियुक्ति नए संविधान के तहत की गई है । -डी.के.जैन को बीसीसीआई ने उठ रहे प्रशासनिक मुद्दों को संभालने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। -पूर्व न्यायाधीश डी.के. जैन को सर्वोच्च न्यायालय ने 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड' का पहला लोकपाल नियुक्त किया है।

Q 15. राजस्थान की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को 10 मीटर एयर राइफल कैटेगिरी में दुनिया की नंबर 1 निशानेबाज बनी इनका सम्बन्ध किस जिले से हैं ?

【अ】जयपुर ✔
【ब】सीकर
【स】झुंझुनू
【द】उदयपुर

Q 16. हाल ही में सयुक्त राष्ट्र संघ ने किस आतंकवादी को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया

【अ】मसूद अजहर ✔
【ब】हाफिज सईद
【स】 अ&ब
【द】दाऊद इब्राहिम

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website