विश्व , भारत, राजस्थान समसामयिकी for IAS, IPS, SSC CGL, IBPS, RRB NTPC, Banking, Insurance, RBI, MPSC, RAS, NET, B.ED, CTET, AIRFORCE, RAILWAY, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, UPPSC, MPPSC, RPSC, DSSSB, IES/ ISS exams
प्रश्न-1. 29 अक्टूबर 2018 को राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा किस राज्य में टेक्नोलॉजी सुविधा केंद्र की आधारशिला रखी गई?
(अ)- नैनीताल उत्तराखंड (ब)- जोरहट असम✔ (स)- कोलकाता पश्चिम बंगाल (द)- जबलपुर मध्य प्रदेश
व्याख्या➖ क्षेत्र के लिए एक पहल करते हुए केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास प्रधानमंत्री कार्यालय कार्मिक चल शिकायत और पेंशन परमाणु और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा 29 अक्टूबर 2018 को असम के जोरहाट जिले में सीएसआईआर पूर्वोत्तर विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में टेक्नोलॉजी सुविधा केंद्र की आधारशिला रखी गई केंद्र की स्थापना का संपूर्ण खर्च पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा वाहन किया जाएगा इसके लिए ₹400000000 आवंटित किए गए हैं
प्रश्न-2. केवीएस राष्ट्रीय एकता संघ एक भारत श्रेष्ठ भारत का उद्घाटन किस स्थान पर किया जाएगा?
(अ)- जयपुर (ब)- पंजाब (स)- गुजरात (द)- नई दिल्ली✔
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर द्वारा नई दिल्ली में केवीएस राष्ट्रीय एकता शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत का उद्घाटन किया जाएगा यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2018 तक आमजन के लिए क्रियान्वित रहेगा
इस शिविर में केवीएस के 25 क्षेत्र भारत के 25 राज्य और 25 देशों की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया जाएगा समारोह में केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को अपनी रचनात्मकता मौलिकता कलात्मक कला आदि को प्रदर्शित करने का अवसर दिया जाएगा सम्मेलन का उद्देश्य केवल मंची कलाओं को समेटने का नहीं बल्कि सीखने और ज्ञान हासिल करने के लिए प्रक्रियाओं की झलक प्रदर्शित करना है
प्रश्न-3. मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के केवडिया में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को राष्ट्र को कब समर्पित किया ?
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के केवड़िया में 182 मीटर ऊंची विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेचू ऑफ यूनिटी को राष्ट्र सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर को समर्पित किया जाएगा इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वॉल ऑफ यूनिटी का उद्घाटन किया जाएगा इसी अवसर पर दर्शक दुर्गा का अवलोकन किया जाएगा 153 मीटर ऊंची इस दर्शक दीर्घा में एक समय में 200 आगंतुक उपस्थित हो सकते हैं
प्रश्न-4. 30 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किन दो देशों के प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन को संबोधित किया गया?
(अ)- भारत और जापान (ब)- भारत और इटली✔ (स)- भारत और फ्रांस (द)- भारत और ब्रिटेन
व्याख्या➖ 30 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन को संबोधित किया गया इस अवसर पर भारत इटली औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास योग कार्यक्रम के अगले चरण का शुभारंभ करने की घोषणा की गई सरकार देश के नागरिकों में वैज्ञानिक समझ के साथ साथ तकनीकी समझ विकसित करने पर भी विशेष बल दे रही है
इससे संबंधित अटल नवाचार मिशन एवं उमंग एप के साथ साथ देश भर में फैले 300000 साझा सेवा केंद्रों का उल्लेख किया गया लाइफ़स्टाइल एसेसरीज डिजाइन के क्षेत्र में भारत और इटली के बीच सहयोग बढ़ने पर सराहना की गई चमड़ा क्षेत्र और परिवहन व ऑटोमोबाइल डिजाइन पर विशेष बल दिया गया
प्रश्न-5. दिल्ली हवाई अड्डा राष्ट्र का गौरव दिल्ली हवाई अड्डे की इकोनामिक इंपैक्ट रिपोर्ट और कॉफी टेबल बुक का विमोचन कब किया गया ?
व्याख्या➖ 30 अक्टूबर 2018 को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा दिल्ली हवाई अड्डे पर जीएमआर ग्रुप के संचालन के 12 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इकोनामिक इंपैक्ट रिपोर्ट और कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक विकास के लिए संपर्क को अधिक सुदृढ़ और मजबूत बनाना है
क्योंकि उड़न उद्योग में विकास की अपार संभावनाएं मौजूद है उड़न क्षेत्र के विकास से भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है योजना के कारगर कार्यान्वयन से क्षेत्रीय संपर्क विकसित होगा और क्षेत्रीय मार्गों पर सस्ती उड़ानें संभव हो गया
प्रश्न-6. अमेरिका के एक अग्रणी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर नेटवर्क पर साइबर हमला करने के मामले में किस भारतीय मूल के व्यक्ति को $8600000 का हर्जाना भरना पड़ा?
(अ)- पारस गुप्ता (ब)- पारस झा ✔ (स)- पारस शर्मा (द)- पारस चौधरी
व्याख्या➖ अमेरिका के एक अग्रणी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर नेटवर्क पर साइबर हमला करने के मामले में भारतीय मूल के 22 वर्षीय पारस झा को $8600000 का हर्जाना और 6 महीने घर में कैद रहने की सजा दी गई वर्तमान में पारस झा न्यूजर्सी में रहते हैं
पारस झा ने अमेरिकी जिला न्यायधीश माइकल शिव के समक्ष कंप्यूटर धोखाधड़ी और उसका दुरुपयोग अधिनियम का उल्लंघन करने के अपराध को कबूल किया नवंबर 2014 और दिसंबर 2016 के बीच पारस झा ने न्यू जर्सी स्थित रूटर विश्वविद्यालय के नेटवर्क पर डिसटीब्युटेड denial-of-service हमले किए
इससे विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्रमाणीकरण सभा को प्रभावी ढंग से बंद किया गया जो कि अन्य चीजों के साथ गेटवे पोर्टल को चालू रखता था दिसंबर 2017 में पारस झा ने अलास्का जिले में अपराधिक जानकारी के लिए गुनाह कबूल किया है जिसमें उन पर मिराई बाँटनेट का संचालन करके कंप्यूटर धोखाधड़ी और दुर्व्यवहार अधिनियम का उल्लंघन करने की साजिश का आरोप लगाया गया था
प्रश्न-7. 27 अक्टूबर 2018 को किस देश की निजी कंपनी लैंडस्केप का अंतरिक्ष में रॉकेट भेजने का सपना साकार नहीं हो सका?
(अ)- अमेरिका (ब)- इंग्लैंड (स)- चीन ✔ (द)- भारत
व्याख्या➖ 27 अक्टूबर 2018 को चीन की निजी कंपनी लैंडस्केप का अंतरिक्ष में रॉकेट भेजने का सपना साकार नहीं हो सका इस कंपनी द्वारा अपना पहला राकेट जेडक्यू-1 शनिवार को पहले परीक्षण में विफल हो गया नेटस्कैप कंपनी जो कि बीजिंग में स्थित है
इसके अनुसार जेड क्यों रॉकेट अपनी पहले और दूसरे चरण में सामान्य गति मेरा लेकिन तीसरे चरण की शुरुआत में किसी तकनीकी समस्या के कारण वह अपनी उड़ान पूरी नहीं कर सका पहली बार इस कंपनी द्वारा तीन चरणों वाले रॉकेट का निर्माण किया जाता है रोकेट के साथ एक सेटेलाइट भी भेजा गया था इस रॉकेट की लंबाई 19 मीटर है
प्रश्न-8.. भारत अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था में 3 साल के लिए कब चुना गया?
व्याख्या➖ 26 अक्टूबर 2018 को भारत संयुक्त राष्ट्र की शीश मानवाधिकार संस्था में 3 साल के लिए चुना गया भारत को एशिया प्रशांत श्रेणी में 188 वोट मिले भारत का कार्यकाल 1 जनवरी 2019 से शुरू होगा परिषद के लिए चुने जाने के लिए कम से कम 97 वोटों की आवश्यकता होती है
एशिया प्रशांत सैनी की सीट के लिए भारत के अतिरिक्त बहरीन बांग्लादेश सीजी और फिलीपींस ने अपना दावा प्रस्तुत किया था संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष मानवाधिकार संस्था में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन हैं भारत इससे पहले 2011 से 2014 और 2014 से 2017 की अवधि के लिए जेनेवा स्थित मानवाधिकार परिषद के लिए चुना जा चुका है भारत का पिछला कार्यकाल 31 दिसंबर 2017 को खत्म हुआ नियमों के अनुसार भारत को तत्काल उसी सीट के लिए नहीं चुना जा सकता था
प्रश्न-9. 30 अक्टूबर 2018 को अमेरिका की किस अंतरिक्ष एजेंसी के मंगल मिशन 2020 के लिए बनाए गए सुपरसोनिक पैराशूट ने विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(अ)- ब्लू ओरिजन एयरोस्पेस कंपनी (ब)- स्पेस एक्स कंपनी (स)- ओरियन स्पान (द)- नासा ✔
व्याख्या➖ अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मंगल मिशन 2020 के लिए बनाए गए सुपरसोनिक पैराशूट ने 30 अक्टूबर 2018 को एक विश्व रिकॉर्ड बनाया अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार रॉकेट लॉन्च होने के बाद यह पैराशूट सेकंड के 40 से हिस्से में एक्टिव हो गया और से 30000 किलो भार को रखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
नासा के अत्यंत महत्व काशी 2020 मंगल मिशन में यह सुपरसोनिक पैराशूट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिसमें युवकों मंगल ग्रह की सतह पर उतारने का काम करेगा 177 मीटर लंबे ब्लैंक ब्रेट 9- साउंडिंग रॉकेट के लॉन्च होने के केवल 2 मिनट से भी कम समय में उसका एक पेलोड अलग होगा पृथ्वी के वायुमंडल से होते हुए वापस आ गया पैराशूट की खुलने की गति के हिसाब से देखा जाए तो यह इतिहास की सबसे तेज प्रक्रिया थी यह पैराशूट नायलॉन टेकनोरा और केवलर फाइबर से बनाया गया है
जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी कर एडवांस्ड सुपरसोनिक पैराशूट इन्फ्लेशन रिसर्च परियोजना परियोजना के एक श्रृखला मे साउंडिंग रॉकेट का परीक्षण किया जा रहा है जिनका उपयोग मंगल मिशन 2020 में किया जाने वाले पैराशूट को तैयार कर रहा है मंगल 2020 मिशन के दर्द भारी उपकरणों को मंगल पर उतारा जाएगा जिसमें इस पैराशूट का उपयोग किया जाएगा
प्रश्न-10. सूर्य के रहस्य को उजागर करने के अभियान पर निकले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पार्कर यान ने सूर्य से 4.27 करोड किलोमीटर की दूरी से गुजरने का रिकॉर्ड कब बनाया?
व्याख्या➖ 29 अक्टूबर 2018 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पार कर या द्वारा सूर्य के रहस्य का पता लगाने के उद्देश्य से पार कर यार सूर्य से 4.27 करोड़ किलोमीटर की दूरी से गुजरा जोकि अब तक की किसी यान की यह सूर्य से निकटतम दूरी है इससे पहले सूर्य के इतने करीब से अप्रैल 1976 में जर्मन अमेरिकी यान हेलियस-2 पहुंचा था
इस यान को लॉन्च किये हुए महज 78 दिन ही हुए हैं 31 अक्टूबर 2018 को पार्कर यान का सूर्य से सीधा संपर्क होगा और यह 5 नवंबर को अपने पहले पेरी हेलियन पर पहुंचेगा
प्रश्न-11. 31 अक्टूबर 2018 को पाँवर फॉर ऑल नामक संगठन के द्वारा न्यू एनर्जी एस्सेस जॉब्स रिपोर्ट के आधार पर भारत में वर्ष 2022 तक कितने गीगा वाट सौर और वायु ऊर्जा उत्पादित करने का लक्ष्य है?
(अ)- 175 गीगा वाट सौर और वायु उर्जा ✔ (ब)- 190 गीगा वाट सौर और वायु ऊर्जा (स)- 240 गीगा वाट सौर और वायु ऊर्जा (द)- 272 गीगा वाट सौर और वायु ऊर्जा
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को पाँवर फॉर ऑल नामक संगठन की न्यू एनर्जी एसे जॉब्स रिपोर्ट के आधार पर भारत में वर्ष 2022 तक 175 गीगा वाट सौर और वायु ऊर्जा उत्पादित करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान समय में भारत का अक्षय ऊर्जा क्षेत्र वर्तमान आवश्यकताओं के आधार पर केवल सौर ऊर्जा में ही 300000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा सकता है
रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण भारत में स्वच्छ ऊर्जा आधारित आजीविका उपकरणों का बाजार $50000 का है इसमें 30 अरब डॉलर का सोलर वाटर पंप का बाजार शामिल नहीं किया गया है रिपोर्ट के अनुसार भारत के वी केंद्रीय अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के लिए घरेलू सौर ऊर्जा प्रणालियों हरित मीनिंग गरीब और ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका संबंधी उपकरणों की बड़े पैमाने पर स्थापना का अवसर है इसका मुख्य उद्देश्य महिला और युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा अवसर और अधिक बिजली उत्पादन करना है
प्रश्न-12. देश में किस कार्यक्रम के तहत 50000 टेक्निशियन को सोलर पैनल लगाने और उसका रखरखाव करने का प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है?
(अ)- सौर ऊर्जा कार्यक्रम के तहत (ब)- पवन ऊर्जा कार्यक्रम के तहत (स)- सूर्य मित्र कार्यक्रम के तहत ✔ (द)- वायु मित्र कार्यक्रम के तहत
व्याख्या➖ सूर्य मित्र कार्यक्रम के तहत 50000 टेक्निशियंस को प्रशिक्षण रिपोर्ट के आधार पर सोलर पैनल लगाने और उनका रखरखाव करने का प्रशिक्षण दिया जाने का लक्ष्य तय किया गया है स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स के गठन की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है
प्रश्न-13.. किस देश के पूर्व राष्ट्रपति को सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 साल की कैद की सजा से निलंबित किया?
(अ)- मालदीव ✔ (ब)- म्यांमार (स)- जर्काता (द)- इटली
व्याख्या➖ 29 अक्टूबर 2018 को मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 साल की कैद की सजा से निलंबित किया गया यह सजा तभी तक के लिए स्थगित है जब तक की सरकारी वकील की अपील पर उनके दोस्त की समीक्षा नहीं की जाती है मोहम्मद नशीद पर आरोप है कि 2012 में राष्ट्रपति पद पर रहते हुए
इन्होंने सेना कोशिश अदालत के एक जज को हिरासत में लेने के आदेश दिए थे देश के साथ आतंकवाद निरोधक कानून के तहत दोषी करार देने के फैसले की समीक्षा के लिए 28 अक्टूबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई थी नशीद के खिलाफ मुकदमे में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर पूरी प्रक्रिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना की गई थी
प्रश्न-14. 30 अक्टूबर 2018 को किस कंपनी ने न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट में आईपैड प्रो 2018 के साथ नया मेक मिनी भी लॉन्च किया है?
एप्पल✔
विवो
ओप्पो
एमआई
व्याख्या➖ 30 अक्टूबर 2018 को एप्पल ने न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट में आईपैड प्रो 2018 के साथ नया मेक मिनी लॉन्च किया 2014 के बाद पहली बार मेक मिनी डिजाइन में कंपनी द्वारा परिवर्तन किया गया है यह पहले के मुकाबले 5 गुना तेज होगा इसमें 6 कोर प्रोसेसर हैं 64 जीबी रैम वेरिएंट को चुनने का अवसर मिलेगा
लेकिन भारत में यह 8GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध होगा भारत में मेक मिनी की कीमत ₹75000 के लगभग होगी जबकि अमेरिका में नए मेक मिनी की शुरुआती कीमत ₹58800 है अमेरिका में इसकी बिक्री 7 नवंबर 2018 से शुरू की जाएगी और हिंदुस्तान में यह वर्ष 2018 के अंत तक उपलब्ध हो जाएगा
प्रश्न-15. भारत में पैदा की जा रही किस फसल ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपनी पहचान बनाए?
शकरकंद
मटर
मशरूम✔
परमल
व्याख्या➖ मशरूम उद्योग ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है वर्तमान समय में मशरूम की खेती ज्यादा प्रचलन में है मशरूम उत्पादन को कृषि को उद्योग दोनों ही क्षेत्र में महत्व दिया गया है भारत में लगभग 6000 मेट्रिक टन मशरूम का उपयोग किया जाता है वर्तमान समय में जितना मशरूम भारत में उगाया जाता है उसमें से 60% अन्य देशों में निर्यात किया जाता है
इसके अतिरिक्त सूखा मशरूम भी विदेशों में निर्यात किया जाता है राष्ट्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र चंबाघाट सोलन एस के लिए रेडी टो फ्रूट पैक तैयार किया है जिसके कारण से इसे रसोई में भी तैयार किया जा सकता है इसके लिए विशेष कमरे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी 25 से ₹30 के मूल्य के इस बेक से लगभग 20 दिन में 800 ग्राम मशरूम का उत्पादन किया जा सकेगा मशरूम बेग को किसी भी जलवायु स्थान पर प्रयोग किया जा सकता है
प्रश्न-16. स्वतंत्रता के बाद पहली बार भारत सरकार द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में किस अधिकार को लागू करने के बाद गवर्नर उर्जित पटेल द्वारा इस्तीफा दिए जाने की बात कही गई?
सेक्शन 5
सेक्शन 7✔
सेक्शन 9
सेक्शन 10
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सेक्शन 7 लागू करने का विवाद रिजर्व बैंक और सरकार के बीच कम नहीं हो रहा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल के अनुसार अगर भारत सरकार रिजर्व बैंक का सेक्शन 7 लागू करती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं रिजर्व बैंक का सेक्शन 7 क्या है
इसके तहत भारत सरकार रिजर्व बैंक के गवर्नर से बात करके सोने सोने पर जनता के हित में रिजर्व बैंक को आदेश दे सकती है जबकि उर्जित पटेल के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक स्वतंत्र संस्था के तौर पर काम करती है और इसका मुख्य काम महंगाई को नियंत्रित करना और बैंक नोट जारी करना है आरबीआई एक्ट का सेक्शन 7 भारत सरकार को एक पावर देता है जिसके अनुसार सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर को निर्देश दे सकती है और उसके काम में हस्तक्षेप किया विचार-विमर्श कर सकती है
इसके पीछे सरकार का तर्क है कि देश की जनता उन्हें चुनौती है इसलिए वह देश की जनता के लिए करना चाहते हैं स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से लेकर अब तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट के सेक्शन 7 का उपयोग नहीं किया गया है पिछले कुछ दिनों से सरकार द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को सेक्शन 7 के अधिकार के तहत पत्र भेजे गए जिसमें एनबीएफसी के लिए नगदी कमजोर बैंकों के लिए पूजा और एस एम ई लोन जैसे मुद्दे शामिल थे
प्रश्न-17. किस देश द्वारा उन देशों के लिए प्रतिबंध पर छूट देने पर विचार किया जा रहा है जिन्होंने ईरान के तेल की खरीद में महत्वपूर्ण कटौती की है?
अमेरिका ✔
भारत
रूस
अफगानिस्तान
व्याख्या➖ 30 अक्टूबर 2018 को अमेरिका द्वारा उन देशों के लिए प्रतिबंध पर छूट देने पर विचार किया गया जो ईरान के तेल की खरीद में महत्वपूर्ण कटौती कर रहे हैं अमेरिका ईरान के तेल की अंतरराष्ट्रीय खरीद को सुनने करना चाहता है
अमेरिका उन देशों के साथ काम करने के लिए तैयार है जो ईरान से तेल आयात को कम कर रहा है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2015 में ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने का फैसला करने के बाद ईरान के तेल क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाए थे
प्रश्न-18. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हावर्ड विश्वविद्यालय द्वारा कब सम्मानित किया जाएगा?
14 नवंबर 2018 को
22 नवंबर 2018 को
1 दिसंबर 2018 को
6 दिसंबर 2018 को ✔
व्याख्या➖ 6 दिसंबर 2018 को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हावर्ड विश्वविद्यालय द्वारा 2018 के ग्लेट्स्मैन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। ग्लेट्स्मैन पुरस्कार के तहत दुनिया भर में लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए काम करने वालों को $125000 की राशि पुरस्कार में दी जाती है
इससे पूर्व सबसे कम उम्र में 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार पाने का गौरव प्राप्त किया लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने के कारण पाकिस्तान में तालिबान आतंकियों ने इन पर हमला किया था जिसके कारण यह है में आकर रहने लगे वर्तमान समय में मलाला यूसुफजई इंडियन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की छात्रा है
प्रश्न-19. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस देश के राष्ट्रपति को मोदी जैकेट उपहार में दी गई?
(अ)- फ्रांस (ब)- ब्रिटेन (स)- जापान (द)- दक्षिण कोरिया ✔
व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन को विशेष सद्भाव के तहत बहुत बारीकी से तैयार किए गए मोदी जैकेट उपहार में दिए गए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति जुलाई में भारत दौरे पर आए थे उस समय उन्होंने अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान मोदी जैकेट के प्रति अपनी पसंद जाहिर की थी
प्रश्न-20. 31 अक्टूबर 2018 aircel-maxis मामले में किस पूर्व कांग्रेस नेता को को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की प्रवर्तन निदेशालय ने मांग की है?
(अ)- मनमोहन सिंह (ब)- पी चिदंबरम ✔ (स)- दिग्विजय सिंह (द)- हामिद अंसारी
व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका का प्रवर्तन निदेशालय द्वारा विरोध किया गया और मांग की गई थी उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार पी चिदंबरम द्वारा इस मामले में कोई स्पष्ट जवाब नहीं देना और जांच में सहयोग नहीं करने का है पी चिदंबरम की याचिका पर 1 नवंबर 2018 को सुनवाई की जाएगी
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments