प्रश्न-1.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंजार मुद्रा परियोजना का उद्घाटन 30 सितंबर 2018 को किस राज्य में किया गया?
(अ)- राजस्थान (ब)- गुजरात✔ (स)- हरियाणा (द)- मध्य प्रदेश
व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंजार परियोजना मुद्रा एलएनजी टर्मिनल और अंजार में पालनपुर पाली बाड़मेर पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन 30 सितंबर 2018 को किया गया एलएनजी टर्मिनल का उद्घाटन आज के कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता थी इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 3 एलएनजी टर्मिनल ओ का उद्घाटन किया गया
जल्द ही गुजरात राज्य को चौथा एलएनजी टर्मिनल प्राप्त होने वाला है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार गुजरात अब भारत के एल एन जी हब के रूप में उभर रहा है
प्रश्न-2.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आंणद में आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण सुविधा केंद्र का उद्घाटन कब किया गया?
व्याख्या➖ 30 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आणंद में अमूल के अत्याधुनिक चॉकलेट संयंत्र सहित आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है वह सहकारी संघ के लिए बहुत ही लाभदायक और शुभ है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार सहकारी संघों के जरिए सरदार पटेल ने एक ऐसा रास्ता दिखाएं जिसमें न तो किसी सरकार और नहीं किसी उद्योगपति का कोई अधिकार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार भारत दुग्ध क्षेत्र में भी अच्छी प्रगति कर रहा है लेकिन यह कार्य और भी अच्छा हो सकता है इनके अनुसार नव अन्वेषण और मूल्य संवर्धन को महत्व दिया जाए इसी के साथ इस उद्घाटन में शहद के उत्पादन पर भी विचार-विमर्श किया गया
प्रश्न-3.. भारतीय वायु सेना द्वारा अपना 86 वा वायु सेना दिवस कब मनाया जाएगा?
व्याख्या➖ भारतीय वायु सेना द्वारा 8 अक्टूबर 2018 को अपना 86 व वायु सेना दिवस मनाया जाएगा इस दौरान विभिन्न आयोजनों द्वारा हैरतअंगेज हवाई करतब प्रदर्शित किए जाएंगे यह समारोह एयर फोर्स स्टेशन हिडन गाजियाबाद में आयोजित किया जाएगा इस समारोह में प्रस्तुत की जाने वाले हवाई करतब के लिए अक्टूबर 2018 से रियल प्रारंभ की जाएगी
8 अक्टूबर 2018 को सामान्य रूप से वायुयान नीचे के स्तर से जिन क्षेत्रों के ऊपर से गुजरेंगे वह वजीरपुर पुल करावल नगर ,अफजलपुर हिंडन, शामली जीवाना चंडी नगर हिंडन, हापुड पिलखुवा गाजियाबाद हिडन।
प्रश्न-4.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के किस शहर में पराक्रम पर्व का उद्घाटन किया गया?
व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के जोधपुर स्थित कोणार्क स्टेडियम में 28 सितंबर 2018 को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से पराक्रम पर्व का उद्घाटन किया गया प्रधानमंत्री ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा है कि देश को सशस्त्र बलों पर गर्व है जो मातृभूमि की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित और प्रतिबंध है
प्रधानमंत्री द्वारा शहीदों के बलिदान को याद करते हुए भी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जोधपुर स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर तीनों सेनाओं के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया गया इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त कमांडर सम्मेलन में जो कि जोधपुर में आयोजित था मैं भी भाग लिया गया
प्रश्न-5.. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने किस मिशन के तहत गूगल में पर सार्वजनिक शौचालयों का मूल्यांकन और समीक्षा करने हेतु शौचालय समीक्षा अभियान शुरू करने के उद्देश्य से गूगल के साथ साझेदारी की है?
(अ)- स्वच्छता ही सेवा अभियान (ब)- स्वच्छ भारत मिशन अभियान (स)- खुले में शौच मुक्त भारत अभियान (द)- स्वच्छता ही देश की सेवा है
व्याख्या➖ आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत गूगल में पर सार्वजनिक शौचालयों का मूल्यांकन और समीक्षा करने हेतु शौचालय समीक्षा अभियान शुरू करने के लिए 28 सितंबर 2018 को गूगल के साथ साझेदारी की यह अभियान लोगों को अपने-अपने शहरों में गूगल मैप सर्च और असिस्टेंट पर सार्वजनिक शौचालय का पता लगाने के लिए दी जाने वाली सुविधा का एक हिस्सा होगा
भारत में 500 से अधिक शहरों में गूगल मैप्स पर एसबीएम टॉयलेट नाम से 30,000 से अधिक शौचालय देखे जा चुके हैं खुले में शौच से मुक्ति का स्थान पाने के लिए भारत के शहरों में सार्वजनिक शौचालय सुविधा के जरिए स्वच्छता हासिल करना स्वच्छ भारत मिशन शहरी के उद्देश्यों में से एक है
प्रश्न-6.. भारत में अब तक कितने शहरों को खुले में शौच मुक्त का दर्जा प्राप्त हो चुका है?
(अ)-3058 (ब)-3147 (स)-3400✔ (द)-3500
व्याख्या➖ भारत में अब तक 3400 शहरो को खुले में शौच मुक्त का दर्जा प्राप्त हो चुका है भारत में अब यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि साल में शौचालय के उचित रखरखाव और उनकी नियमित इस्तेमाल कीजिए कि खुले में शौच से मुक्ति का दर्जा बनाए रखा जा सके
अक्टूबर और नवंबर 2018 में चलाए जाने वाले संयुक्त अभियान लोगों में जागरूकता फैलाने और देशभर में सार्वजनिक शौचालयों का आसानी से पता लगाने की एक पहले गूगल मैप पर शौचालय का मूल्यांकन और समीक्षा करने के लिए गूगल स्थानीय गाइड के सोशल चैनल पर समीक्षा के लिए लो रिव्यू का इस्तेमाल किया जाएगा स्थानीय गाइडलाइन वेल हो गए जो लोग गूगल पर मैप समीक्षा और तस्वीरें और जानकारी साझा करते हैं शौचालय का पता लगाने और उसकी समीक्षा के लिए गूगल मैप पर पब्लिक टॉयलेट नियर मी से सर्च किया जा सकता है
प्रश्न-7.. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह द्वारा देश के किस शहर में भ्रूण हस्तांतरण प्रौद्योगिकी केंद्र का शिलान्यास किया गया?
(अ)- मुंबई (ब)- पुणे✔ (स)- अहमदाबाद (द)- भोपाल
व्याख्या➖ 28 सितंबर 2018 को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह उरली कंचन पुणे स्थित बेफ में भ्रूण हस्तांतरण प्रौद्योगिकी केंद्र के शिलान्यास किया भ्रूण हस्तांतरण प्रौद्योगिकी केंद्र योजना के अंतर्गत देश में 20 भ्रूण हस्तांतरण प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं अब तक 19 केंद्रों के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है
इन केंद्रों में 3000 देसी नस्लों के उच्च आनुवंशिक क्षमता वाले सांड तैयार किए जाएंगे इनमें से दो केंद्रों की स्थापना महाराष्ट्र के नागपुर और पुणे में किया जाना निश्चित है इन केंद्रों का उद्देश्य उत्पादन बढ़ाने और नस्ल सुधार में प्रगति करना है देसी नस्लों की जिनोमिक चयन हेतु विकसित किया गया इंडसचिप उत्तराखंड के ऋषिकेश में लिंग चयनित वीर्य केंद्र का शिलान्यास जून 2018 में किया जा चुका है
प्रश्न-8.. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह द्वारा पुणे स्थित वेम्निकोम में किस मिशन के अंतर्गत 28 सितंबर 2018 को पोषक अनाज पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया?
(अ)- अन्नपूर्णा योजना के तहत (ब)- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत✔ (स)- राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत (द)- अंत्योदय योजना के तहत
व्याख्या➖ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 28 सितंबर 2018 को पुणे स्थित वेम्निकोम में पोषक अनाज पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया इस अवसर पर इनके अनुसार गेहूं धान मक्का आदि की अपेक्षा पोषक अनाज ज्वार बाजरा रागी का विशेष महत्व है क्योंकि यह अनाज स्वास्थ्य और पोषण की दृष्टि से अति उत्तम है देश में वर्ष 2016-17 से ही लगातार विभिन्न फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है
2017- 18 में चावल गेहूं पोषक अनाज सहित मोटे अनाज और दलहन का कुल खाद्यान्न 284.83 मिलियन का हुआ जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3.53% अधिक है इन के अनुसार पोषक अनाज उप मिशन में शामिल किए गए हैं जैसे प्रथम पंक्ति प्रदर्शन क्लस्टर प्रदर्शन हाइब्रिड और उच्च पैदावार किस्मों का वितरण प्रमाणित बीजों का उत्पादन आदि मक्का सहित पोषक अनाजों के विकास के लिए सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन मोटे अनाज के अंतर्गत 2014-15 से 28 राज्य के 265 जिलों को शामिल किया था
प्रश्न-9.. देश के सभी जिलों में एक अक्टूबर 2018 से कौन सी पशु गणना आयोजित की जाएगी?
व्याख्या➖ 1 अक्टूबर 2018 से देश के सभी जिलों में 20 वी पशुगणना आयोजित की जाएगी इस पशु गणना में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भाग लेंगे 20 वीं पशुधन गणना के तहत विशेष जोर टेबलेट कंप्यूटर के जरिए डाटा संग्रहण पर होगा जिसका लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के उद्देश्य की पूर्ति करना है टेबलेट के जरिए डाटा संग्रहण से आंकड़ों की प्रोसेसिंग और रिपोर्ट्स अर्जित करने में लगने वाला समय घट जाएगा
प्रश्न-10.. नीति आयोग और भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर ने सतत विकास फ्रेमवर्क 2018-22 पर हस्ताक्षर कब किये है?
व्याख्या➖ नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कांत और संयुक्त राष्ट्र के भारत में रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर यूरी अफनासीव ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में 5 वर्षीय सतत विकास फ्रेमवर्क 2018-22 पर हस्ताक्षर किए यह करार सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में भारत द्वारा किए गए प्रयासों और उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है डॉ कुमार के अनुसार 2018 से 22 का समय भारत की विकास यात्रा का अहम हिस्सा होगा
क्योंकि 2022 में देश अपनी आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाएगा 2022 तक गरीबी से मुक्त और सबके लिए समान अवसर वाले न्यू इंडिया के निर्माण के मुद्दे पर यह समझौता महत्वपूर्ण साबित होगा संयुक्त राष्ट्र भारत सरकार को विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर दक्षिण दक्षिण सहयोग में भी मदद करेगा 2018 से 22 की अवधि में यू एन एस डी एफ के क्रियान्वयन के लिए लगभग 11000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है जिसका 47% हिस्सा कार्यक्रम को लागू करने के दौरान सरकार निजी क्षेत्र और विभिन्न स्तरों सर से प्राप्त करेगा
प्रश्न-11 हाल ही में कचरा प्रबंधन पर जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छत गंगा अभियान का नेतृत्व कौन करेगी
(अ) हिमा दास (ब) बचेंद्री पाल ✔ (स) साइना नेहवाल (द) कोई नहीं
व्याख्या- 1 महीने तक चलेगा यह जागरूकता अभियान,
5 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा, इसमें बछेंद्री पाल राफ्टिंग करेगी
यह अभियान बिजनौर से शुरू होगा उसके बाद फरक्का, बाद कानपुर ,इलाहाबाद, वाराणसी ,बक्सर, और पटना पर खत्म होगा यह अभियान इससे स्वच्छता अभियान में जागरूकता चलेगी
बछेंद्री पाल माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला है और यह TSAM की अध्यक्ष भी है
TSAM - टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन
प्रश्न-12 हाल ही में चुनाव शुरू होने से पहले कौन से राज्य में आदर्श आचार संहिता लगाई गई है
(अ) तेलंगाना ✔ (ब) आंध्र प्रदेश (स) राजस्थान (द) कोई नहीं
व्याख्या- हाली में तेलंगाना में चुनाव शुरू होने से पहले आदर्श आचार संहिता लगाई गई है और यह भारत में पहली बार हुआ है तेलंगाना ने अपनी विधानसभा को भंग कर दिया और इसी वजह से तेलंगाना में ने पहले चुनाव होंगे इसी वजह से चुनाव आयोग ने उसने पहले आचार संहिता लगा दी
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments