प्रश्न=01.आस्ट्रेलिया में खेली गई भारत-आस्ट्रेलिया एकदिवसीय श्रृंखला 2019 में मैन ऑफ द सीरिज का खिताब किसे दिया गया ? (a) विराट कोहली (b) शॉन मार्श (c) महेंद्र सिंह धोनी (d) रोहित शर्मा
(C) ✔
प्रश्न=02.रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 18 जनवरी, 2019 को किस राज्य में चिपु नदी पर डिफो पुल का उद्घाटन किया ? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) मणिपुर (c) नगालैंड (d) मेघालय
(A) ✔
प्रश्न=03. लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामित होने वाला प्रथम खिलाड़ी कौन है ? (a) महेंद्र सिंह धोनी (b) सायना नेहवाल (c) विनेश फोगट (d) लिएंडर पेस
(C) ✔
प्रश्न=04. भारतीय मूल के किस अमेरिकी को इंटेलीजेंस पर कांग्रेस (अमेरिकी संसद) कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया ? (a) आदित्य बामजाई (b) बिमल पटेल (c) राजा कृष्णमूर्ति (d) रीता बरनवाल
(C) ✔
प्रश्न=05.सभी महादेशों की सात सर्वोच्च चोटियों एवं ज्वालामुखी चोटियों को फतह करने वाला विश्व का सबसे युवा व्यक्ति कौन बना है ? (a) सत्यरूप सिद्धांत (b) विश्वास निगम (c) अभिलाष टॉमी (d) अभिनव शॉ
(A) ✔
प्रश्न=06. हाल में किस राज्य की दो जनजातियों लिम्बू एवं तमांग के लिए राज्य विधानसभा में सीटें आरक्षित करने हेतु सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है ? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) मेघालय (c) पश्चिम बंगाल (d) सिक्किम
(D) ✔
प्रश्न=07. लिंचिंग के खिलाफ विधेयक पारित कर कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है ? (a) कर्नाटक (b) केरल (c) मणिपुर (d) पश्चिम बंगाल
(C) ✔
प्रश्न=08. प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों की संख्या 14 जनवरी, 2019 को एक करोड़ पहुंच गई। यह योजना कब शुरू हुयी थी ? (a) 7 अगस्त, 2015 (b) 7 अगस्त, 2016 (c) 7 अगस्त, 2017 (d) 7 अगस्त, 2018
(B) ✔
प्रश्न=09.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है ? (a) माइकल होल्डिंग (b) मनु सॉह्ने (c) सनत जयसूर्या (d) एलन विल्किंस
(B) ✔ व्याख्या:-ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक मनु सॉह्ने को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति डेविड रिचर्डसन के स्थान पर हुयी है।
प्रश्न=10. वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ? (a) अक्षय पात्र फाउंडेशन (b) सुलभ इंटरनेशनल (c) योहेइ ससकावा (d) एकल अभियान ट्रस्ट
(C) ✔
प्रश्न=11. भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले गांधी शांति पुरस्कार के तहत पुरस्कारस्वरूप कितनी राशि प्रदान की जाती है ? (a) 20 लाख रुपए (b) 50 लाख रुपए (c) एक करोड़ रुपए (d) दो करोड़ रुपए
(C) ✔
प्रश्न=12. केंद्र सरकार ने 16 जनवरी, 2019 को खान, परीक्षण और अनुसंधान केंद्र में सुरक्षा (SIMTARS) के जरिए किस देश के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी है ? (a) आस्ट्रेलिया (b) जर्मनी (c) दक्षिण अफ्रीका (d) यूएसए
(A) ✔
प्रश्न=13. ‘सांझी-मुझ में कलाकार’, जो हाल में खबरों में रहा, क्या है? (a) राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का कार्यकर्म (b) फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे का प्र्रतिभा खोज अभियान (c) संगीत नाटक अकादमी का वेब अभियान (d) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय स्कूल नाट्य मंचन अभियान (C) ✔
प्रश्नः=14. महाराष्ट्र सरकार द्वारा 14 जनवरी, 2019 को आरंभ ‘महा एग्रीटेक’ परियोजना का क्या उद्देश्य है? (a) कृषि में ऑर्गेनिक तत्वों को बढ़ावा देना (b) कृषि में पारंपरिक पद्धतियों को बढ़ावा देना (c) कृषि में फसल चक्र को अपनाना (d) खेती का उपग्रह व ड्रोन से निगरानी
(D) ✔
प्रश्न=15. किस राज्य ने 15 जनवरी, 2019 को ‘किसानों की कर्ज माफी के लिए पांच खरब रुपए की ‘जय किसान ऋण मुक्ति योजना’ का शुभारंभ किया ? (a) छत्तीसगढ़ (b) महाराष्ट्र (c) राजस्थान (d) मध्य प्रदेश
(D) ✔
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments