Daily Current Affairs 20 JULY 2018 ( नवीनतम समसामयिक )

Daily Current Affairs 20 JULY 2018


( नवीनतम समसामयिक )


Que1 नासा की ओर से भारतवंशी है महिलाओं के अंतरिक्ष में जाने का सही क्रम है
A शावना पंड्या कल्पना चावला सुनीता विलियम्स
B कल्पना चावला शावना पंड्या सुनीता विलियम्स
C केवल दो कल्पना चावला सुनीता विलियम्स
D कल्पना चावला सुनीता विलियम्स शावना पंड्या

D कल्पना चावला सुनीता विलियम्स शावना पंड्या
कनाडा में रहने वाली भारतवंशी न्यूरो सर्जन डॉक्टर सावन पंड्या अगले साल अंतरिक्ष में जाने वाली तीसरी भारतीय महिला बनेंगी नासा ने 2018 के अपने सिटीजन साइंस एस्ट्रोनॉट प्रोग्राम के तहत सावना को शॉर्टलिस्ट किया है कनाडा में जन्मे शावना अलवर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में जनरल फिजिशियन के तौर पर काम कर रही हैं इससे पहले भारतवंशी कल्पना चावला और सुनीता विलियम अंतरिक्ष में जा चुकी है

प्रश्न-2 4 सितंबर 2016 को रघुराम राजन का 3 वर्ष का भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का कार्यकाल समाप्त हुआ वह कौन से गवर्नर थे
☆25
☆23
☆22
☆24

B 23
उर्जित पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर थे 4 सितंबर को रघुराम राजन का 3 वर्ष का कार्यकाल समाप्त हुआ इसलिए उन्हें 23वां गवर्नर माना जाएगा

प्रश्न-3 दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्यरत व्यक्ति जिन्होंने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में स्थान प्राप्त किया है
☆ अनिल सिन्हा
☆ आलोक वर्मा
☆ अमित वर्मा
☆ नंद कुमार साई

B आलोक वर्मा
आलोक वर्मा को सीबीआई के नए डायरेक्टर बनाए गए हैं आलोक वर्मा इससे पूर्व दिल्ली पुलिस के कमिश्नर पद पर रहे हैं वर्मा अगले 2 वर्ष तक सीबीआई चीफ रहेंगे वर्मा ने अनिल सिन्हा का स्थान लिया है जबकि राकेश अस्थाना को सीबीआई का विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है
प्रश्न- 4 21 वे विधि आयोग का वर्तमान अध्यक्ष कौन है
☆ जस्टिस अनिल घोष
☆ जस्टिस एन एन घोष
☆ जस्टिस बलवीर सिंह चौहान
☆ जस्टिस बिंदेश्वरी चौहान

C जस्टिस बलवीर सिंह चौहान

21 वे विधि आयोग का कार्यकाल 1 सितंबर 2015 से सितंबर 2018 तक रहेगा जिसकी अध्यक्षता जस्टिस बलवीर सिंह चौहान कर रहे हैं

प्रश्न- 5)23 फरवरी 2016 को भाभा परमाणु संस्थान केंद्र का नया निदेशक नियुक्त किया गया है
☆ शेखर बसु
☆ एच एल दत्तू
☆ के एन व्यास
☆ आर के माथुर

C के एन व्यास

प्रश्न-6 2014 का भारत रत्न दो महान व्यक्तियों को दिए जाने की घोषणा की गई थी उनके नाम है अथवा
प्रश्न-6 2015 का भारत रत्न दो महान व्यक्तियों को दिया गया था उनके नाम है

☆ सी एन राव सचिन तेंदुलकर
☆ सचिन तेंदुलकर पंडित मदन मोहन मालवीय
☆ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय
☆ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई तथा सी एन राव

C पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय

व्याख्या 25 दिसंबर 2014 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का 90 वां जन्मदिन था साथ ही पंडित मदन मोहन मालवीय की 153 वी जयंती भी थी दोनों को अप्रैल 2015 में भारत रत्न प्रदान किया गया पंडित मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी तथा वे चार बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं श्री अटल बिहारी बाजपेई सांसद विदेश मंत्री और तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए आम सहमति की राजनीति का सूत्रपात भी किया भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है इसका प्रारंभ 1954 में हुआ था पंडित मालवीय 44 में तथा वाजपेई 45 में भारत रत्न है वर्ष 2013 में वैज्ञानिक सी एन राव तथा सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न प्रदान किया गया था

प्रश्न- 7 निम्न में से कौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है
☆ अजीत डोभाल
☆ प्रमोद महाजन
☆ सुमित्रा महाजन
☆ मदन सिंह

A अजीत डोभाल
जासूसी दुनिया के नायक माने जाते हैं यह केरल कैडर के 1968 बैच की आईपीएस अधिकारी भी है इन्हें कीर्ति चक्र से भी नवाजा गया है

प्रश्न- 8: 31 दिसंबर 2016 को इंटेलिजेंस ब्यूरो का निदेशक नियुक्त किया गया है
☆ अजीत सिंह को
☆ राजीव जैन को
☆ दिनेश्वर शर्मा को
☆ अजीत डोभाल

B राजीव जैन
राजीव जैन ने दिनेश्वर शर्मा का स्थान लिया है राजीव जैन की नियुक्ति आगामी 2 वर्षों के लिए हुई है अजीत डोभाल पूर्व आईबी निदेशक रह चुके हैं

प्रश्न- 9 देश की बाहरी जांच एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग(raw) का निदेशक नियुक्त किया गया है
☆ अनिल कुमार धस्माना
☆ राजेंद्र खन्ना
☆ दिनेश्वर शर्मा
☆ राजीव चतुर्वेदी

A अनिल कुमार धस्माना
IPS अधिकारी अनिल धस्माना अगले 2 वर्ष तक रॉ के प्रमुख रहेंगे

प्रश्न- 10 वायु सेना के नए अध्यक्ष
☆ बिपिन रावत
☆ बीएस धनोआ
☆ सुनील लांबा
☆ आर के धवन

B बीएस धनोआ
धनोआ ने अरूप राहा का स्थान लिया है बीएस धनोआ ने करगिल युद्ध के दौरान कई अभियानों का नेतृत्व किया था

प्रश्न- 11:ICBC क्रेडिट सुइस इंडिया मार्केट फंड क्या है-

A) जापान द्वारा भारत के लिए समर्पित देश का पहला निवेश फंड
B) चीन द्वारा भारत के लिए समर्पित देश का पहला निवेश फंड
C) इन्डस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ओफ चायना (ICBC) द्वारा भारत में खोली गई पहली शाखा
D) भारत के निजी क्षेत्र द्वारा भारत के सार्वजनिक क्षेत्र में निवेश के लिए स्थापित फंड

B) चीन द्वारा भारत के लिए समर्पित देश का पहला निवेश फंड ✔⚜

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website