Daily Current Affairs 20 SEPTEMBER 2018

Daily Current Affairs 20 SEPTEMBER 2018


दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 20 सितम्बर


 

प्रश्न-1.. किस देश ने विवादित दक्षिण चीन सागर में अपना पहला पनडुब्बी अभ्यास आयोजित किया?

(अ)- बीजिंग
(ब)- फिलीपींस
(स)- जापान✔
(द)- मलेशिया

व्याख्या➖ जापान ने विवादित दक्षिण चीन सागर में अपना पहला पनडुब्बी अभ्यास 18 सितंबर 2018 को शुरू किया इस पनडुब्बी अभ्यास से बिजींग उत्तेजित हो सकता है क्योंकि सागर के अधिकांश विवादित जल पर बिजींग अपना दावा पेश करता है जापान द्वारा इस पनडुब्बी अभ्यास का उद्देश्य रणनीतिक तकनीकों को बेहतर बनाने के लिए इस क्षेत्र में पनडुब्बी-भेदी अभ्यास आयोजित किया गया

प्रश्न-2.. मुताज मूसा अब्दुल्ला किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?

(अ)- सूडान✔
(ब)- दक्षिण अफ्रीका
(स)- ताइवान
(द)- मलेशिया

व्याख्या➖ 51 वर्ष के मुताबिक मूसा अब्दुल्ला सूडान के नए प्रधानमंत्री बने सूडान की राजधानी खार्तूम स्थित राष्ट्रपति भवन में 21 सदस्य मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण की इससे पहले मूसा अब्दुल्लाह सिंचाई और विद्युत मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं मूसा अब्दुल्ला देश की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से वित्त मंत्री का पोर्टफोलियो भी देख रहे हैं

प्रश्न-3.. प्रसिद्ध पहलवान गणपत राव अंदलकर का 83 वर्ष की उम्र में कब निधन हुआ?

(अ)- 15 सितंबर 2018
(ब)- 16 सितंबर 2018
(स)- 17 सितंबर 2018✔
(द)- 18 सितंबर 2018

व्याख्या➖ प्रसिद्ध पहलवान गणपतराव अंदर कर का 83 वर्ष की उम्र में 17 सितंबर 2018 को पुणे के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी गणपतराव ने 1964 के टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया और वर्ष 1960 में प्रतिष्ठित हिंद केसरी की उपाधि प्राप्त की थी इन्होंने 1962 के जर्काता एशियाई खेलों में दो अलग-अलग भार वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक जीता अंदलकर को कुश्ती में उनके योगदान के लिए वर्ष 1964 में अर्जुन पुरस्कार और महाराष्ट्र सरकार के शिवछत्रपती पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया

प्रश्न-4.. भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी अन्ना राजम मल्होत्रा का निधन कब हुआ?

(अ)- 16 सितंबर 2018
(ब)- 17 सितंबर 2018✔
(स)- 18 सितंबर 2018
(द)- 19 सितंबर 2018

व्याख्या➖ भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी (स्वतंत्रता के बाद) अन्ना राजम मल्होत्रा का 91 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया अन्ना राजम मल्होत्रा 1951 में सिविल सेवाओं में शामिल हुए और तत्कालीन मुख्यमंत्री सी राजगोपालाचारी के तहत मद्रास केडर में नियुक्त की गई इसके बाद में आरएन मल्होत्रा से विवाह किया

जिन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक (1985 से 1990 तक के समय) में गवर्नर के रूप में कार्य किया था इनका जन्म केरल के एर्नाकुलम जिले में हुआ था यह पूर्व में अन्ना राजम चार्ज के रूप में जानी जाती थी कोझिकोड में अपनी स्कूली शिक्षा अर्जित करने के बाद मद्रास विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा के लिए चेन्नई चले गए

प्रश्न-5.. चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जिसका शुभारंभ 18 सितंबर 2018 को चांगझोउ में किया गया इस टूर्नामेंट में पुरस्कार की राशि कितनी है?

(अ)- 10,000 अमेरिकी डॉलर
(ब)- 1 लाख अमेरिकी डॉलर
(स)- 1000000 अमेरिकी डॉलर✔
(द)- 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर

व्याख्या➖ 18 सितंबर 2018 को चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का चांगझाउ जियांग्सू चीन में ओलंपिक सपोर्ट सेंटर शिनचेन जिम्नेजियम में आरंभ हुआ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुरुष महिला और मिश्रित युगल श्रेणी में खेलेंगे

2018 एक बैडमिंटन टूर्नामेंट है जो चीन के जियांग्सू में चांगझाऊं मैं 18 से 23 सितंबर 2018 तक आयोजित किया गया है इसकी कुल पुरस्कार राशि 1000000 अमेरिकी डॉलर है यह टूर्नामेंट चीन बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित और बीडब्ल्यूएफ द्वारा स्वीकृत किया गया है

प्रश्न-6.. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 12 सितंबर 2018 को बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया है?

(अ)- प्रदीप कुमार
(ब)- प्रकाश कुमार
(स)- प्रशांत कुमार✔
(द)- प्रवीण कुमार

व्याख्या➖ एसबीआई ने प्रशांत कुमार को बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है प्रशांत कुमार ने वित्तीय अधिकारी के रूप में 17 सितंबर 2018 को अपना पदभार संभाला प्रशांत कुमार इससे पहले अंशुला कांत सीएफओ थे जिन्हें एसबीआई के प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है

सरकारी बैंक SBI की लेखा परीक्षा समिति ने प्रशांत कुमार को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है प्रशांत कुमार इससे पहले भारत के सबसे बड़े बैंक के प्रबंधक निदेशक और कारपोरेट विकास अधिकारी के रूप में नामित किए गए थे प्रशांत कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 1983 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में जुड़े थे

प्रश्न-7.. दुनिया की मशहूर टाइम मैगजीन को कितने रुपए में बेचा गया है?

(अ)- 10अरब
(ब)-12अरब
(स)-14अरब✔
(द)-16अरब

व्याख्या➖ अमेरिकी मीडिया कंपनी मेरेडिथ काँर्प अपने दुनिया की मशहूर टाइम मैगजीन को बेच दिया है मेरेडिथ कारपोरेशन ने 16 सितंबर 2018 को इसकी घोषणा की इस मैगजीन को सेल्स फोर्स के को-फाउंडर मार्क बेनाँफ और उनकी पत्नी ने इस मैगजीन को 190 मिलियन डॉलर (करीब 13.17 अरब रुपए) में खरीदा,बेनाँफ दंपति टाइम मैगजीन को निजी सोदेे के तौर पर ले रहे हैं

इसका सेल्स फोर्स डॉट कॉम से कोई संबंध नहीं है सेल्स फोर्स डॉट कॉम में बेनाँफ चेयरमैन को -सीईओ और को-फाउंडर हैं मेरेडिथ के अनुसार बेनाँफ संपति टाइम मैगजीन के रोजाना के पत्रकारिता संबंधी कार्य और फैसलों में शामिल नहीं होंगे इस के फैसले टाइम कि मौजूदा एग्जिक्यूटिव लीडरशिप हि लेगी

प्रश्न-8.. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने 18 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में किस बीमारी पर 2 दिन के राष्ट्रीय प्रसार कार्यशाला का उद्घाटन किया?

(अ)- मलेरिया मुक्त भारत और सुरक्षित बच्चे
(ब)- डायरिया मुक्त भारत और स्वस्थ बच्चे
(स)- एनीमिया मुक्त भारत और घर पर बच्चों की देखभाल✔
(द)- एड्स मुक्त भारत और सुरक्षित जीवन

व्याख्या➖ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने 18 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में एनीमिया मुक्त भारत और घर में बच्चे की देखभाल पर 2 दिन के राष्ट्रीय प्रसार कार्यशाला का उद्घाटन किया उद्घाटन समारोह में नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पोल भी मौजूद थे इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इन कार्यक्रमों को लागू करने के लिए राज्य के कार्यक्रम प्रबंधकों को अनुकूल बनाना है यह कार्य नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है

इन दोनों कार्यक्रम से देश में अपनी आबादी के पोषाहार परिणाम में सुधार लाने के लिए पोषण अभियान के प्रति हमारी वचन बनता है एनीमिया मुक्त भारत तीव्र आयरन का उद्देश्य वर्तमान व्यवस्था को मजबूत बनाना और 6 उपायों तथा 6 संस्थागत माध्यमों से 6 लक्षित लाभार्थी समूह पर फोकस करके एनीमिया से निपटने के लिए नवीनतम रणनीतियां लागू करना

जिससे पोषण अभियान के अंतर्गत निर्धारित किए गए लक्ष्य प्राप्त किए जा सके घर में बच्चे की देखभाल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोषाहार की स्थिति सुधारने और बच्चे का प्रारंभिक विकास करके शिशु मृत्यु दर बीमारी में कमी लाना यह कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से आशा कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है

प्रश्न-9.. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अनुसार भारत कितने प्रतिशत की विकास दर के बल पर दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है?

(अ)- 7%
(ब)- 8%✔
(स)- 10%
(द)- 11%

व्याख्या➖ उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू के अनुसार 8% की विकास दर के बल पर भारत भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है उपराष्ट्रपति के अनुसार भारत वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रतिबद्ध है

इस के बल पर भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बन जाएगा उनके अनुसार सामाजिक सुधार को लागू करने की दृष्टि से यह विकास अत्यंत आवश्यक है भारत सरकार ने अनेक आर्थिक सुधार लागू किए हैं जिनमें अर्थव्यवस्था का डिजिटलीकरण वित्तीय समावेश कर सुधार जैसे वस्तु और सेवा कर आदि शामिल है

प्रश्न-10.. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अनुसार किस विजन के दम पर भारत निवेश की दृष्टि से और ज्यादा सुरक्षित देश बन जाएगा?

(अ)- महत्वकांशी और आर्थिक विजन
(ब)- परिवर्तनकारी और उद्योगिक विजन
(स)- महत्वकांशी और आयात विजन
(द)- महत्वकांशी और परिवर्तनकारी विजन✔

व्याख्या➖ उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू के अनुसार महत्वाकांक्षी और परिवर्तनकारी विजन के कारण भारत भी दुनिया के सर्वाधिक पसंदीदा निवेश देशों में शामिल हो जाएगा और ज्यादा सुरक्षित देश बन जाएगा उपराष्ट्रपति वैकेया नायडू ने 18 सितंबर 2018 को माल्टा की राष्ट्रपति सुश्री मेरी लुईस कोलेरो प्रेका की गरिमामय उप उपस्थिति में माल्टा के वैलेटा में माल्टा चेंबर ऑफ कॉमर्स और भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित भारत माल्टा बिजनेस फॉर्म को संबोधित किया

प्रश्न-11.. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मनाए जा रहे स्मरणोत्सव को कितने वर्षों तक मनाया जाएगा?

(अ)- 1 वर्ष
(ब)- 2 वर्ष✔
(स)- 3 वर्ष
(द)- 4 वर्ष

व्याख्या➖ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बनाए जा रहे स्मरणोत्सव को सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2018 से 2 अक्टूबर 2020 तक 2 वर्ष तक मनाया जाएगा इस उत्सव को मनाने के लिए मई 2018 को राष्ट्रपति की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समिति की एक बैठक हुई जिसमें 92 सुझाव दिए गए थे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश और दुनिया भर में उत्सव आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कार्यकारी समिति ने इन 92वे सुझाव में से 33 सुझाव मंजूर किए

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के स्मरणोत्सव को मनाने के लिए लोगों और वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया यह लोगों संस्कृति राज्य मंत्री और पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा और संस्कृति सचिव श्री अरुण गोयल की मौजूदगी में जारी किया गया दिस लोगों को आम नागरिकों से मगाया गया है वास्तविक प्रारूप में इन लोगों इस्तेमाल के लिए एक ही रंग में लोगों

हल्के और तेज पृष्ठभूमि के साथ उल्टे प्रारूप में लोगों
काले पृष्ठ के साथ उल्टे प्रारूप में लोगों
जो पोर्टल लॉन्च किया गया है इसमें अद्वितीय फीचर गांधी पीडिया है जिसमें गांधी से जुड़ी जानकारियों का खजाना है जो समय के साथ बढ़ता जाएगा

प्रश्न-12.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में एक जनसभा में 550 करोड रुपए से अधिक की अनेक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का उद्घाटन कब किया गया?

(अ)- 16 सितंबर 2018
(ब)- 17 सितंबर 2018
(स)- 18 सितंबर 2018✔
(द)- 19 सितंबर 2018

व्याख्या➖ 18 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में एक जनसभा में 550 करो रुपए से अधिक की अनेक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का उद्घाटन और आधारशिला रखी गई प्रधानमंत्री द्वारा पुरानी काशी के लिए एकीकृत विद्युत विकास योजना और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अटल इंक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान केंद्र की आधारशिला रखी गई

प्रश्न-13.. देश के किस वेरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर में मेडिकल साइक्लोट्रॉन सुविधा साइक्लोन 30 का परिचालन शुरू किया है?

(अ)- मुंबई
(ब)- कोलकाता✔
(स)- चेन्नई
(द)- पश्चिम बंगाल

व्याख्या➖ 19 सितंबर 2018 को कोलकाता के वेरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर में देश के चिकित्सीय उपयोग के लिए सबसे बड़े मेडिकल साइक्लोट्रॉन सुविधा साइक्लोन 30 का परिचालन शुरू किया है जब इस से निकली 30mb ऊर्जा किरण पिछले सप्ताह पहली बार फैराडे कप पहुंची इसके बाद इस सुविधा से इस किरण का उपयोग 18एफ(फ्लूराइन-18 आइसोटोप) के उत्पादन के लिए किया गया था

यह सुविधा पूरे देश के लिए विशेष रूप से पूर्वी भारत के लिए किफायती रेडियो आइसोटोप और संबंधित रेडियोफार्मास्यूटिकल्स प्रदान करेगी और गेलियम-68 और पैलेडियम-103 आइसोटोप के इन-सीटू उत्पादन के लिए जर्मे नियम- 68/गेलियम-68 जनरेटर के लिए निर्यात क्षमता भी उपलब्ध कराएगी जो स्तन कैंसर निदान और प्रोस्टेट कैंसर उपचार में मददगार होंगे

साइक्लोट्रॉन का उपयोग कैंसर की बीमारी के निदान चिकित्सकीय उपयोग के लिए रेडियो आइसोटोप के उत्पादन के लिए किया जाता है

प्रश्न-14.. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के किस अधिकारी की नियुक्ति केंद्रीय सतर्कता आयोग के सचिव पद पर की है?

(अ)- अमित गुप्ता
(ब)- सुशील शर्मा
(स)-अनिंदो मजूमदार✔
(द)- विमल मजूमदार

व्याख्या➖ मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय प्रशासनिक सेवा 1985 बेच के अधिकारी श्री अनिंदो मजूमदार की केंद्रीय सतर्कता आयोग के सचिव पद पर नियुक्ति की मंजूरी 19 नवंबर 2018 को दी गई

प्रश्न-15.. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव तथा परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया है?

(अ)- कमलेश नीलकंठ शर्मा
(ब)- कमलेश नीलकंठ व्यास✔
(स)- सुनील कुमार गुप्ता
(द)- पवन कुमार शर्मा

व्याख्या➖ मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक कमलेश नीलकंठ व्यास को परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव तथा परमाणु ऊर्जा आयोग के पद पर नियुक्ति की मंजूरी दी है श्री कमलेश नीलकंठ विभाग 64 वर्ष की आयु तक( 3-5-2021) या अगले आदेश तक तब तक इस पद पर बने रहेंगे

प्रश्न-16.. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय आर्थिक समिति ने कितने करोड़ रुपए की संशोधित लागत पर बांध पुनर्स्थापना और सुधार परियोजना के संशोधित लागत अनुमान को अपनी मंजूरी दे दी है?

(अ)- 5480 करोड़
(ब)- 4640 करोड
(स)- 3558 करोड़
(द)- 3466 करोड़ ✔

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने 3466 करोड़ रुपए की संशोधित लागत पर बांध पुणे स्थापना और सुधार परियोजना को संशोधित लागत अनुमान की मंजूरी 19 अप्रैल 2018 को दे दी है 198 बांधों की सुरक्षा और संचालन प्रदर्शन में सुधार तथा व्यापक प्रबंधन प्रणाली के साथ संस्थागत मजबूती के लिए विश्व बैंक वित्तीय सहायता देगा

3466 करोड रुपए की परियोजना में 2628 करोड़ रुपए विश्व बैंक और 747 करोड रुपए d r i p राज्य/ क्रियान्वन एजेंसी और से 91 करोड रुपए केंद्रीय जल आयोग देगा

मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने 1 जुलाई 2018 से 30 जून 2020 तक 2 वर्ष के समय विस्तार की स्वीकृति भी दी है यह परियोजना चयनित वर्तमान बांधों की सुरक्षा और संचालन प्रदर्शन में सुधार लाएगी और जाकिर मिटाकर निचले इलाके की आबादी और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी

यह परियोजना भारत के 7 राज्य केरल मध्य प्रदेश ओडिशा तमिलनाडु कर्नाटक झारखंड (दामोदर घाटी निगम) तथा उत्तराखंड (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड )में है

बांध पुन:स्थापन और सुधार परियोजना के उद्देश्य-

  • बांध तथा उसके आसपास के ढांचे का पुन:स्थापन

  • संस्थागत मजबूती

  • परियोजना प्रबंधन


प्रश्न-17.. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 19 सितंबर 2018 को मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने बुधनी से इंदौर (मांगलिया गांव) के बीच कितने किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दी है?

(अ)-203.5 किलोमीटर
(ब)-205.5 किलोमीटर✔
(स)-307.4 किलोमीटर
(द)-356.2 किलोमीटर

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने बुधनी से इंदौर मांगलियावास के बीच 205.5 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दी है

इस परियोजना की कुल लागत 3261.82 करोड रुपए है इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े क्षेत्रों का विकास और इंदौर से जबलपुर के बीच यात्रा समय में कमी इस योजना से जबलपुर और इंदौर के बीच की दूरी 68 किलोमीटर कम हो जाएगी इस परियोजना से निर्माण के दौरान लगभग 49.32 लाख मानव दिवसों का प्रत्यक्ष रोजगार सृजन होगा

प्रश्न-18.. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 31 मार्च 2019 तक कितने प्रतिशत आशा कर्मियों और आशा सहायिका ओं को पंजीकृत किया जाना है?

(अ)- 60%
(ब)- 65%✔
(स)- 75%
(द)- 100%

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 31 मार्च 2019 तक 65% आशा कर्मियों और आशा संहिताओं को पंजीकृत किया जाना है इस योजना के तहत 30 अक्टूबर 2019 तक सो प्रतिशत आशा कर्मियों और आशाओं को पंजीकृत किया जाना तय किया गया है नियमित गतिविधियों और राशि के रूप में आशा कर्मियों को अक्टूबर से बढ़ी हुई दर से प्रतिमाह ₹2000 का भुगतान किया जाएगा

प्रश्न-19.. राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान के तेल से फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से भेंट कब की थी?

(अ)- 18 सितंबर 2018
(ब)- 19 सितंबर 2018✔
(स)- 20 सितंबर 2018
(द)- 21 सितंबर 2018

व्याख्या➖ राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान के तीसरे फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ने 19 सितंबर 2018 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मुलाकात की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने विभिन्न भूमिकाओं के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए तैयार करने के उद्देश्य से फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज हमारी सरकार की प्राथमिकता है

प्रश्न-20.. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विशेष पैकेज लागू करने की मंजूरी दी?

(अ)- झारखंड
(ब)- छत्तीसगढ़
(स)- मेघालय
(द)- जम्मू कश्मीर✔

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू और कश्मीर राज्य के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत विशेष पैकेज लागू करने के लिए 2018-19 के दौरान 1 वर्ष की अवधि के लिए समय सीमा विस्तार को मंजूरी दी है

इस योजना के तहत राज्य को आवश्यकता आधार पर गरीबी अनुपात से जुड़े बिना को सावन टंकी भी स्वीकृति दे दी गई है इस योजना से वित्तीय खजाने पर कोई भार नहीं आएगा क्योंकि मूल रूप से स्वीकृत 755.32 करोड़ रुपए के वित्तीय आवंटन के अंतर्गत राज्य में दो-तिहाई कमजोर परिवारों को कवर करने के लिए समय सीमा विस्तार को स्वीकृति दे दी गई है इस योजना से जम्मू कश्मीर में कमजोर ग्रामीण परिवारों को प्रोत्साहन मिलेगा

प्रश्न-21.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में विश्व स्तरीय कन्वेशन सेंटर की आधारशिला कब रखी जाएगी?

(अ)- 20 सितंबर 2018✔
(ब)- 22 सितंबर 2018
(स)- 25 सितंबर 2018
(द)- 2 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 सितंबर 2018 को नई दिल्ली के द्वारिका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर की आधारशिला रखी जाएगी यह सेंटर विश्व स्तरीय एग्जिबिशन कन्वेशन सेंटर होगा जिसमें वित्तीय अतिथि तथा खुदरा सेवाओं जैसी सुविधाएं होंगी

इस परियोजना की लागत ₹25700करोड होगी यह परियोजना औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग द्वारा स्थापित शत-प्रतिशत सरकारी कंपनी इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर एंड एग्जिबिशन सेंटर लिमिटेड द्वारा लागू की जा रही है

प्रश्न-22.. तालचर फर्टिलाइजर लिमिटेड, गेल राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड और FCI एल का गठन कब किया गया था?

(अ)- नवंबर 2013
(ब)- नवंबर 2015✔
(स)- नवंबर 2016
(द)- नवंबर 2017

व्याख्या➖ तालचर फर्टिलाइजर लिमिटेड( FTL),  गेल (GAIL), राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कोल इंडिया लिमिटेड( CIL) और एफसीआईएल ( FCIL ) का संयुक्त उपक्रम है इसका गठन नवंबर 2015 में किया गया था इसमें GAIL, RCF और CIL में से प्रत्येक की 29.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि 10.99% हिस्सेदारी एफसीआईएल की है

यह कंपनियां मिलकर TFL को फिर से खड़ा करना चाहती हैं TFL का गठन ओडिशा के अंगुल जिले में गैस आधारित उर्वरक संयंत्र लगाने के लिए किया गया है गेल और CIL महाराष्ट्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों है। इन कंपनियों के बोर्ड को TFL में इक्विटी निवेश की मंजूरी देने का पूरा अधिकार है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website