व्याख्या- 16 वर्षीय आर्यन भटिया टो परीक्षण में नाकाम रहने वाले पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी नोएडा ने पुलिस 2018 अक्टूबर में फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियन के दौरान आर्यन भाटिया के नमूने लिए थे जिसकी जांच के बाद आज यह सूचना दी गई इसी के साथ मध्यम दूरी की धाविका मोनिका चौधरी पर डोपिंग रोधी अनुशासन पर लेने 4 साल के लिए निलंबित किया है आर्यन भटिया को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है
प्रश्न-2. भारत के अतिरिक्त Institute of Chartered Accountants of India के unique document identification number - UDIN कितने पड़ोसी देश जारी कर रहे हैं ?
(अ)- 5 देश (ब)- 7 देश ✔ (स)- 9 देश (द)- 12 देश
व्याख्या- 1 फरवरी 2019 को भारत के अलावा 7 अन्य पड़ोसी देश Institute of Chartered Accountants of India के unique document identification number - UDIN जारी करने वाले हैं व्यवस्था जारी करने का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट के प्रमाण पत्रों का फर्जीवाड़ा रोकना है, व्यवस्था के अनुसार कोई भी प्रमाण पत्र जारी करेगा तो ICAI की वेबसाइट से UDIN जनरेट करेगा
उसे मिले नंबर को प्रमाण पत्र पर लिखा जाएगा जिससे सत्यता की पुष्टि होगी यह व्यवस्था जारी करने वाले 7 पड़ोसी देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान, मालदीव और नेपाल शामिल है भारत और यह सातों देशों के अकाउंटेंट्स मिलकर South Asian Federation of Accountants - SAFA बोर्ड बनाया हुआ है
प्रश्न-3. साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराकर कौन सी बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महिला सिंगल्स का खिताब प्राप्त किया ?
(अ)- 83 वी योनेक्स सनराइज सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप ✔ (ब)- 82वी योनेक्स सनराइज सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप (स)-81वी योनेक्स सनराइज सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप (द)-78वी योनेक्स सनराइज सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप
व्याख्या➖83वीं योनेक्स सनराइज सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में साइना नेहवाल ने पीवी संधू को हराकर महिला सिंगल्स का खिताब प्राप्त किया साइना नेहवाल 3 बार इस इस किताब को प्राप्त कर चुकी है जबकि पीवी सिंधु दो बार विजेता रही
गत वर्ष नागपुर में खेले गए टूर्नामेंट में भी 2012 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराया इसी के साथ 2016 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराया था
प्रश्न-4. वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा RBI के केंद्रीय बोर्ड की बजट के बाद होने वाली पारंपरिक बैठक को संबोधित कब किया ?
(अ)- 16 फरवरी 2019 को (ब)- 18 फरवरी 2019 को ✔ (स)- 19 फरवरी 2019 को (द)- 20 फरवरी 2019 को
व्याख्या- 18 फरवरी 2019 को भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा RBI के केंद्रीय बोर्ड के बजट के बाद होने वाली पारंपरिक बैठक को संबोधित किया इस बैठक में अंतरिम बजट के मुख्य बिंदु पर चर्चा की
सरकार चालू वित्त वर्ष में अंतरिम लाभांश के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से 28000 करोड रुपए मिलने की आशा रखती हैं पिछले वर्ष रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सरकार को ₹10000 करोड रुपए का लाभांश दिया था
प्रश्न-5. सुप्रीम कोर्ट द्वारा National Green Tribunal का आदेश रद्द करते हुए किस राज्य में स्टरलाइट प्लांट खोलने पर रोक लगाई ?
(अ)- कर्नाटक (ब)- आंध्र प्रदेश (स)- तमिल नाडु ✔ (द)- तेलंगाना
व्याख्या- सुप्रीम कोर्ट द्वारा National Green Tribunal का आदेश रद्द करते हुए वेदांता कंपनी के तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइट संयंत्र को खोलने पर रोक लगाई राज्य सरकार और मारुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम के नेता वायको ने वेदांता के इस प्लांट को खोलने का विरोध किया था इसका विरोध करने का कारण प्रदूषण संबंधी प्रावधानों पर अमल नहीं करना था
प्रश्न-6. Air India Express द्वारा गुजरात के सूरत शहर से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरुआत कब की गई ?
व्याख्या- 16 फरवरी 2019 को Air India Express द्वारा गुजरात के सूरत शहर से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की गई पहली उड़ान शारजाह से 75 यात्रियों को लेकर पूरी हुई सूरत देश में 20वां डेस्टिनेशन हो गया है जहां से उसने अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन किया है सूरत शारजहां भारत और खाड़ी क्षेत्र के डेस्टिनेशन के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस का 47 वां नॉनस्टॉप डायरेक्ट कनेक्शन है भारत खाड़ी रूट
प्रश्न-7. स्वदेश दर्शन योजना के तहत किस राज्य में इको सर्किट का विकास परियोजना की शुरुआत की जाएगी ?
(अ)- पश्चिम बंगाल (ब)- केरल ✔ (स)- राजस्थान (द)- महाराष्ट्र
व्याख्या- 17 फरवरी 2019 को केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के जे अल्फोंस द्वारा पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के तहत केरल के वागामोन में इको सर्किट विकास परियोजना की शुरुआत की जाएगी इस अवसर पर पठनमथिट्टा गवी वागामोन थेक्कडी परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा।
दिसंबर 2015 में इनको सर्किट परियोजना को मंजूरी दी गई थी स्वदेश दर्शन योजना पर्यटन मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं में से एक है जो देश में योजनाबद्ध और प्राथमिकता के साथ विषय गत सर्किट का विकास करती है यह योजना 2014 15 में शुरू की गई थी अब तक 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 6131.88 करोड़ रुपए की लागत वाली 77 परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी
प्रश्न-8. कोर ऑफ सिंगल्स की 208 वीं वर्षगांठ का आयोजन कब किया गया ?
व्याख्या- 15 फरवरी 2019 को कोर ऑफ सिग्नल्स की 208 वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया था इसकी स्थापना 1911 में हुई थी कोर ऑफ सिंगल फेज आधुनिकरण तथा मजबूत सुरक्षित अखिल भारतीय सेना संचार के लिए समकालीन संचार चुनौती के अनुरूप बना हुआ है यह सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी साइबर तथा इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रकाश स्तंभ बन गया है
प्रश्न-9. पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के तहत राजस्थान के किस जिले में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर जिला छोड़ने के आदेश दिए गए ?
व्याख्या- 18 फरवरी 2019 को राजस्थान के बीकानेर के जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद वहां उपस्थित पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर जिला छोड़कर जाने के आदेश दिए इसी के साथ बीकानेर की सीमा क्षेत्र में बने होटल में पाकिस्तानी नागरिकों को पनाह देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया या आदेश अगले 2 महीने के लिए लागू किया गया है
प्रश्न-10. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जेंटीना के अपने समकक्ष माँरिशियो मैक्री से मुलाकात कब की गई ?
व्याख्या- 18 फरवरी 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जेंटीना के अपने समकक्ष माँरिशियो मैक्री का स्वागत करते हुए आतंकवाद का नाश करने हेतु दोनों देशों में सहयोग की बात कही इस अवसर पर रामनाथ कोविंद द्वारा गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की 1924 में उनकी अर्जेंटीना यात्रा के दौरान लेखिका विक्टोरिया अकोंपो से हुई मुलाकात का जिक्र किया
जिसमें अर्जेंटीना में महात्मा गांधी को जो आदर सम्मान दिया जाता है वही सम्मान सान मार्टिन का भारत में है इसी अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा आतंकवाद और मानवता के सामने सबसे बड़ा खतरा है इससे खत्म करने हेतु दृढ़ता पूर्वक और निर्णायक तरीके से हमें साथ रहते हुए कार्य करना है जिससे हमारा वर्तमान और भविष्य सुरक्षित हो सके
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments