Daily Current Affairs 21 December 2018

Daily Current Affairs 21 December 2018


विश्व & भारत समसामयिकी for IAS, IPS, SSC CGL, IBPS, RRB NTPC, Bank, Insurance, RBI, MPSC, RAS, NET, B.ED, CTET, AIRFORCE, RAILWAY, POLICE, High Court,  Teacher, UPPSC, MPPSC, RPSC, DSSSB, IES/ ISS exams 


प्रश्न-1. 21 और 22 दिसंबर 2018 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस राज्य का दौरा किया जाएगा ?

(अ)- महाराष्ट्र
(ब)- गुजरात ✔
(स)- पंजाब
(द)- मध्य प्रदेश

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 और 22 दिसंबर 2018 को गुजरात का दौरा किया जाएगा इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस प्रमुखों के सालाना सम्मेलन में भाग लिया जाएगा यह सम्मेलन नर्मदा जिले में स्टेचू ऑफ यूनिटी के पास आयोजित किया जा रहा है इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 20 दिसंबर 2018 को किया गया

प्रश्न-2. किस राज्य सरकार द्वारा परमाणु भौतिक शास्त्री होमी जहांगीर भाभा के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया ?

(अ)- दिल्ली सरकार
(ब)- कर्नाटक सरकार
(स)- तेलंगाना सरकार
(द)- महाराष्ट्र सरकार ✔

व्याख्या➖ महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिष्ठित परमाणु भौतिक शास्त्री होमी जहांगीर भाभा के नाम पर एक विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया इस विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स इकोनॉमिक और एलफिंस्टन कॉलेज एंड गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन( B.Ed कॉलेज )को शामिल किया जाएगा इसमें छात्रों को विकल्प दिया जाएगा कि वह पसंद आधारित क्रेडिट प्रणाली का चयन कर सके

प्रश्न-3.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?

  1. अफगानिस्तान पत्रकारों के लिए पांचवा सबसे खतरनाक देश बना

  2. दुनिया के सबसे असुरक्षित देशों में अमेरिका की एंट्री पहली बार हुई

  3. भारत और अमेरिका इस रिपोर्ट में एक ही पायदान पर हैं

  4. रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्डर्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस साल 6 पत्रकार मारे गए


(अ)- कथन 1,2,3 सही
(ब)- कथन 1,3,4 सही
(स)- कथन 2,3 ,4 सही ✔
(द)- कथन 1,2,3,4 सही

व्याख्या➖ रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्डर्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत पत्रकारों के लिए पांचवा सबसे असुरक्षित और खतरनाक देश बना इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के अतिरिक्त अमेरिका मैक्सिको यमन सीरिया और अफगानिस्तान देश भी शामिल है इस रिपोर्ट में अमेरिका देश को पहली बार शामिल किया गया है

इसी के साथ भारत और अमेरिका दोनों एक ही पायदान पर हैं इस रिपोर्ट के अनुसार इन सभी देशों में पत्रकारों को तब मारा गया जब या ना कोई युद्ध था और ना ही किसी प्रकार का विवाद चल रहा था रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्डर की रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस साल 6 पत्रकार मारे गए और कई पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया गया

प्रश्न-4.. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए?

(अ)- दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा ऑपरेशन मिनिमम वेज शुरू किया गया ✔
(ब)- श्रम मंत्री गोपाल राय द्वारा 19 दिसंबर 2018 को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ऑपरेशन मिनिमम वेज के तहत छापेमारी की गई
(स)- ऑपरेशन मिनिमम वेज के तहत शिवालिक हाउसकीपिंग सर्विसेज और एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड कंपनी के काम में कमियां पाई गई
(द)- यह कंपनी काम करने वाले लोगों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दे रही

व्याख्या➖ दिल्ली राज्य में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा ऑपरेशन मिनिमम वेज शुरू किया गया जिसके तहत 19 दिसंबर 2018 को श्रम मंत्री गोपाल राय द्वारा दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में छापेमारी की गई

जिसके तहत अस्पताल में सफाई कर्मचारी सुरक्षा गार्ड और डाटा एंट्री ऑपरेटर को सैलरी दिए जाने लेकर काफी गंभीर गड़बड़ियां पाई गई इसी के साथ हाउसकीपिंग नर्सिंग अर्दली में काम करने वाली दो कंपनी शिवालिक हाउसकीपिंग सर्विसेज और एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के काम में कमियां पाई गई कंपनी के द्वारा काम करने वाले लोगों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही जिसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए

प्रश्न-5.. निम्न में से सत्य कथन का चयन कीजिए ?
1-18 दिसंबर 2018 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया
2-बल्लेबाज डब्ल्यू वी रमन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया
3-भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कोच की दौड़ में भारतीय खिलाड़ी एम एस धोनी और वेस्टइंडीज खिलाड़ी ब्रायन लारा भी शामिल थे
4-भारतीय महिला टीम के कोच के रूप में दक्षिण अफ्रीका के गैरी क्रिस्टन बीसीसीआई की पहली पसंद है

(अ)- कथन 2, 3, 4 सही
(ब)- कथन 1, 3 सही
(स)- कथन 2, 4 सही ✔
(द)- कथन 1, 2, 4सही

व्याख्या➖ 20 दिसंबर 2018 को डब्ल्यू वी रमन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच बनाया गया वर्तमान समय में डब्ल्यू वी रमन बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन पहली पसंद थी

लेकिन गैरी क्रिस्टन द्वारा आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपना पद नहीं छोड़ना चाहते थे इन्हीं के साथ भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद भी कोच के लिए चयन किए गए थे डब्ल्यू वी रमन ने देश के लिए 11 टेस्ट और 27 वनडे खेले हैं वर्तमान समय में यह देश के सबसे योग्य कोच में से एक है यह तमिलनाडु और बंगाल जैसी बड़ी रणजी ट्रॉफी टीम को कोचिंग दे चुके हैं और भारत अंडर-19 टीम के साथ भी यह काम कर चुके हैं

प्रश्न-6.. निम्न में से सत्य कथन का चयन कीजिए ?

(अ)- फ्रांस की एक संस्था सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ चेतावनी जारी करते हुए राजस्थान जाने से बचने की सलाह दी
(ब)- 12 दिसंबर 2018 को राजस्थान सरकार ने जीका वायरस को पूरी तरह नियंत्रण करने का दावा किया
(स)- राजस्थान में 28 अक्टूबर के बाद जी का का कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया✔
(द)- राज्य में पाए गए जीका वायरस स्ट्रेन के फीटल माइक्रो केफेली नामक जटिलता की संभावना बहुत ही अधिक है

व्याख्या➖ 20 दिसंबर 2018 को राजस्थान सरकार द्वारा जिका वायरस को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है और लगभग 2 महीने में इसका कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया इसका दावा किया गया राजस्थान सरकार द्वारा यह दावा अमेरिका की एक संस्था सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य चेतावनी जारी करते हुए

उन्हें राजस्थान जाने से बचने की सलाह देने पर किया जबकि राज्य सरकार के अनुसार 28 अक्टूबर के बाद जी का का कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे के अध्ययन के अनुसार राज्य में पाए गए जीका वायरस स्ट्रेन कैफिटल माइक्रोकैफली नामक जटिलता की संभावनाएं बहुत ही कम है और राज्य में गर्भवती महिलाओं को जीका वायरस प्रभावित जी का संक्रमण की

प्रश्न-7.. किस राज्य मैं कांग्रेस की सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा?

(अ)- छत्तीसगढ़ सरकार
(ब)- मध्य प्रदेश सरकार ✔
(स)- राजस्थान सरकार
(द)- कर्नाटक सरकार

व्याख्या➖ मध्य प्रदेश कि कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा अब तक केवल भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता था

24 दिसंबर से पूरे मध्यप्रदेश में सुशासन सप्ताह शुरू किया जाएगा कांग्रेस सरकार द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य देश के विकास के लिए अटल जी के जो आदर्श हैं हम सब को उसका पालन करना चाहिए

प्रश्न-8.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आईआईटी भुवनेश्वर का उद्घाटन कब किया जाएगा?

(अ)- 22 दिसंबर 2018
(ब)- 23 दिसंबर 2018
(स)- 24 दिसंबर 2018 ✔
(द)-25 दिसंबर 2018

व्याख्या➖ 24 दिसंबर 2018 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आईआईटी का उद्घाटन किया जाएगा इसके सा 24 दिसंबर 2018 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आईआईटी का उद्घाटन किया जाएगा इस अवसर पर ओड़िशा में 14523 करोड़ रुपए वाली अन्य परियोजना का भी शुभारंभ

किया जाएगा मौजूदा निवेश प्रधानमंत्री मोदी की पूर्वोदय के माध्यम से सरकार का लक्ष्य उड़ीसा जैसे राज्यों का तेजी से सामाजिक आर्थिक विकास करना और उन्हें देश के सबसे विकसित राज्य के बराबर लाना है इस परियोजनाओं में 3800 करोड रुपए की इंडियन आयल कारपोरेशन की पारादीप हैदराबाद पेट्रोलियम उत्पाद पाइप लाइन का शिलान्यास भी किया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बरहमपुर में 1583 करो रुपए की लागत से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च कीवी आधारशिला रखेंगे

प्रश्न-9.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
1-अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस पाकिस्तान में अमेरिकी फौज के रुके रहने के पक्षधर थे
2-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से खफा अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस्तीफा दिया
3-अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सीरिया में मौजूद अपने 2000 सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया गया

(अ)- कथन 1,2,3 सही
(ब)- कथन 1,2 सही
(स)- कथन 2,3 सही ✔
(द)- कथन 1,3 सही

व्याख्या➖ 20 दिसंबर 2018 को सीरिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लिए गए फैसले से नाराज होकर अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस्तीफा दिया जिम मैटिस का कार्यकाल फरवरी 2019 में खत्म होने वाला था

अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस का इस्तीफा देने का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीरिया में आईएसआईएस पर जीत का दावा कर सीरिया में मौजूद अपने 2000 सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश देना था जबकि रक्षा मंत्री जिम मैटिस सीरिया में अमेरिकी फौज के रुके रहने के पक्षधर थे जिम मैटिस ने सीरिया से खोज हटाने के फैसले को एक ब्लेंडर बताया था

जिम मैटिस ने रक्षा मंत्री पद पर रहते हुए मेक्सिको में बड़ी संख्या में पहुंचकर तैनात होने का आदेश दिया था और पाकिस्तान को समय-समय पर लगने वाली फटकार का श्रेय भी इन्हीं दिया जाता है

प्रश्न-10.. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?

(अ)- 21 दिसंबर 2018 को चीन के विदेश मंत्री भारत दौरे पर रहेंगे
(ब)- विदेश मंत्री तीसरे भारत-चीन उच्च स्तरीय मीडिया फोरम के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगे
(स)- 22 दिसंबर को चीन के विदेश मंत्री औरंगाबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे
(द)- भारत-पाकिस्तान संबंधों को मजबूती देने के लिहाज से इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है ✔

व्याख्या➖ 21 दिसंबर 2018 को चीन के विदेश मंत्री वांग यी तीन दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे इस यात्रा को भारत-चीन संबंधों को मजबूती देने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है 21 दिसंबर को दोनों देशों के बीच पीपुल्स टू पीपुल एक्सचेंज के लिए बनाए गए उच्च स्तरीय तंत्र की पहली बैठक का आयोजन किया जाएगा विदेश मंत्री वांग यी तीसरे भारत-चीन उच्च स्तरीय मीडिया फोरम के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे,

22 दिसंबर को वांग यी द्वारा औरंगाबाद के कार्यक्रम में भाग लिया जाएगा। 23 दिसंबर को मुंबई के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 24 दिसंबर 2018 को चीन के विदेश मंत्री वापस अपने देश लौट जाएंगे इस यात्रा के दौरान भारत चीन के साथ व्यापार घाटे के मुद्दे को मुख्यतः चर्चा का विषय बनाया जाएगा साथ ही भारत व चीन सीमा विवाद से जुड़े जटिल मुद्दों पर बातचीत की जाएगी भारत के द्वारा चीन घाटे को कम करने के प्रयास किए जाएंगे

प्रश्न-11.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
1-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से पहले आजादी की चिंगारी भड़काने वाले पाइक विद्रोह के 200वर्ष पूर्ण होने पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया जाएगा
2-यह स्मारक सिक्का और डाक टिकट 25 दिसंबर 2018 को अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर जारी किया जाएगा
3-पाइक समुदाय ने भगवान शिव को उड़िया एकता का प्रतीक मानकर बख्शी जगाबंधु के नेतृत्व में 1817 में यह विद्रोह शुरू किया था
4-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1817 की पाइक विद्रोह की स्मृति में उत्कल विश्वविद्यालय में एक पीठ की स्थापना की जाएगी

(अ)- कथन 1 4 सही ✔
(ब)- कथन 2 4 सही
(स)- कथन 1 3 4 सही
(द)- कसम 2 3 4 सही

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ब्रिटिश राज में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से पहले आजादी की चिंगारी भड़काने वाले पाइक विद्रोह के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 24 दिसंबर 2018 को उड़ीसा में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया जाएगा इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस विद्रोह की स्मृति में उत्कल विश्वविद्यालय में एक पीठ की स्थापना की जाएगी

इस अवसर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर के एक नए परिसर का भी उद्घाटन किया जाएगा स्वतंत्रता सेनानी बक्शी जग बंधु के नेतृत्व में 1817 में खुर्दा में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ आजादी की पहली चिंगारी भड़की थी इस दिन पाइक समुदाय में भगवान जगन्नाथ को उड़िया एकता का प्रतीक मानकर यह विद्रोह शुरू किया था उड़ीसा में इस विद्रोह को आजादी के पहले स्वतंत्रता संग्राम का दर्जा दिया जाता है

प्रश्न-12.. राजस्थान की तीसरी और भारत की सातवीं महिला फाइटर पायलट बनी है ?

(अ)- प्रिया शर्मा ✔
(ब)- मोहना
(स)- प्रतिभा
(द)- तनवी गुप्ता

व्याख्या➖ राजस्थान से तीसरी महिला फाइटर और भारत की 7 महिला फाइटर पायलट प्रिया शर्मा बनी प्रिया शर्मा हैदराबाद की एयर फोर्स अकैडमी से बतौर फ्लाइंग ऑफिसर ग्रैजुएट में कोटा के IIIT अध्यन किया शर्मा के अतिरिक्त मोना और प्रतिभा भी महिला फाइटर पायलट है जो राजस्थान से संबंधित है

 प्रश्न-13.. राजस्थान के किस जिले में जल्द ही क्रुकोडाइल सेंचुरी विकसित की जाएगी?

(अ)- जयपुर
(ब)- अलवर ✔
(स)- कोटा
(द)- धौलपुर

व्याख्या➖ राजस्थान के अलवर जिले में जल्द ही क्रोकोडाइल सेंचुरी विकसित की जाएगी पर्यटन विभाग द्वारा सिलीसेढ़ झील में क्रोकोडाइल सेंचुरी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है

वर्तमान समय में यहां एक साथ 50 से अधिक मगरमच्छ दिखाई देते हैं अलवर से 15 किलोमीटर दूर सिलीसेढ़ झील एक बड़ा पर्यटन केंद्र है पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण पर्यटन विभाग द्वारा क्षेत्र में क्रोकोडाइल सेंचुरी विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है

प्रश्न-14.. देश में पहली बार महिलाओं की प्रतिनिधित्व वाली राष्ट्रीय महिला पार्टी कब लांच की गई?

(अ)- 17 दिसंबर 2018
(ब)- 18 दिसंबर 2018 ✔
(स)- 19 दिसंबर 2018
(द)- 20 दिसंबर 2018

व्याख्या➖ 18 दिसंबर 2018 को देश में पहली बार महिलाओं की राजनीतिक पार्टी लांच की गई यह पार्टी केवल महिलाओं के प्रतिनिधित्व वाली राजनीतिक पार्टी थी संसद और अन्य जगह पर महिलाओं के लिए 50 फ़ीसदी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला पार्टी लांच की गई

राष्ट्रीय महिला पार्टी द्वारा अपना बुनियादी काम 2012 में शुरू किया गया था पार्टी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में महिला प्रत्याशी के लिए 50 फ़ीसदी आरक्षण हासिल करना है साथ ही महिलाओं की समस्याओं को एक मंच पर किसी भी समय हल करने के लिए इस पार्टी को लॉन्च किया गया है

प्रश्न-15.. निम्न में से सही कथन का चयन कीजिए ?
1-जलवायु परिवर्तन की वजह से हिमालय के ग्लेशियर काफी तेजी से पिघल रहा है
2-ग्लेशियर के पिघलने से भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश में हो सकता है जल संकट
3-ग्लेशियर पिघलने संबंधी अध्ययन अमेरिका के ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में किया गया
4- यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार सन 2300 तक जलवायु परिवर्तन की वजह से एंडीज पहाड़ और तिब्बती पठार पर विनाशकारी प्रभाव पड़ सकता है

(अ)- कथन 1, 3 सही ✔
(ब)- कथन 1, 4 सही
(स)- कथन 1, 2 सही
(द)- कथन 2, 4 सही

व्याख्या➖ अमेरिका के ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के अध्ययन के तहत जलवायु परिवर्तन की वजह से हिमालय के ग्लेशियर से काफी तेजी से पिघल रहे हैं जिसके कारण जल्द ही भारत पाकिस्तान और नेपाल के कुछ समय पानी की कमी का संकट उभर सकता है इसी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार सन् 2100 तक जलवायु परिवर्तन की वजह से एंडीज पहाड़ और तिब्बती पठार पर विनाशकारी प्रभाव पड़ सकता है

वर्ष 2016 में चीन और भारत के शोधकर्ताओं ने तिब्बती पठार पर इसी तरह के शोध करने के लिए एक पल की थी जिसमें हजारों ग्लेशियर शामिल थे जो अफगानिस्तान भूटान चीन भारत नेपाल पाकिस्तान और कजाकिस्तान के कुछ हिस्सों में लोगों को पानी की आपूर्ति कर सकते हैं समस्याओं के चलते अंतरराष्ट्रीय शोध दल ने तीसरे ध्रुव पठार को सवारना शुरू कर दिया है यहां से उत्तर और दक्षिण ध्रुव में उपयोग करने दो पानी का सबसे बड़ा भंडार है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website